Pages

Ads 468x60px

25.10.11





चुनाव हारे लेकिन उद्देश्य में सफल रहे-चौटाला
आदमपुर, 25 अक्तूबर :इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस, भाजपा व हजकां ने मिल कर हिसार उपचुनाव में उन्हे तकनीकी रूप से भले ही हरा दिया हो लेकिन ये पार्टियां अपने उद्देश्य में फिर भी सफल नहीं रही । वहीं  जनता की ताक़त से इनेलो ने इस उपचुनाव में जात - पात की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है । वे मंगलवार  को आदमपुर  में  कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आंकड़ों के माध्यम से सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि 13  अक्टूबर,2011 को पहली बार देखने को मिला कि  कांग्रेस, भाजपा व हजकां ने मिल कर इनेलो के खिलाफ चुनाव लड़ा। डा. चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया था कि इस उपचुनाव में उनका प्रत्याशी हार रहा है इसलिए  कांग्रेसी नेताओं ने  हजकां को वोट ट्रांसफर करवाने  के लिए 10 अक्टूबर को सीएम हुड्डा व कुलदीप बिश्रोई  के बीच  जिंदल गेस्ट हाउस में एक  गुप्त समझौता हुआ और फिर  कांग्रेस के वोट हजकां को  ट्रांसफर करवा। उन्होने कहा कि इसका एकमात्र मकसद उन्हे संसद में जाने से रोकना था क्योंकि कांग्रेस को डर था कि यदि हिसार से इनेलो जीत गयी तो केंद्र में तीसरा मोर्चा खड़ा हो जाएगा ।इनेलो नेता ने आरोप  लगाया कि भजनलाल परिवार ने हमेशा ही परिवारवाद की राजनीति की है। टोहाना उपचुनाव में भजनलाल ने राजस्थान से बुलाकर अपने एक रिश्तेदार हनुमान बिश्रोई को चुनाव लड़वाया, वहीं फतेहाबाद उपचुनावमें अपने भतीजे दूड़ाराम को टिकट दी। इसी प्रकार कालका में अपने बेटे चंद्रमोहन को चुनाव मैदान में उतारा। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए अब कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर उपचुनाव में अपने पत्नी को चुनाव उतारने का मन बना लिया है। यदि ऐसा नहीं है तो कुलदीप बिश्रोई अपने परिवार को छोड़ कर किसी अन्य नेता को आदमपुर उपचुनाव में टिकट दे।  इनेलो नेता ने कुलदीप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब वे कुलदीप को सन्यास दिलाने तक यहीं डटे रहेंगे ।उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने इस प्रदेश को अपने खून व पसीने से सींचा है। इनेलो कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर प्रदेश में जातिवाद पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हर बिरादरी ने अपने समर्थन देकर ऐसी ताकतों को करारा जवाब दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि रतिया व आदमपुर के उपचुनाव फिर से सिर पर हैं और कार्यकर्ता सामाजिक सोहार्द बनाए रखते हुए ऐसे दलों को सबक सीखाने के लिए अभी से मुश्तैदी से जुट जाएं । इस से पूर्व डा. चौटाला ने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनका आभार जताया और दीपावली पर्व की शुभ कामनाएँ दी । इस अवसर पर  उमेद लोहान ,रमेश गोदारा,राजेश गोदारा,रणपत राम नूनियाँ,यशपाल गोदारा,महाबीर सुंडा,रमेश बेरवाल,बलराज बैनीवाल,माँगे राम सिंगला,रामप्रसाद गढवाल,अशोक यादव,भरत बैनीवाल,राजकुमार जांगड़ा,सुरेश गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

चौटाला ने  दीपावली की बधाई दी 
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर : इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने देश व प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि यह पावन पर्व हमें मानवता व पे्रम-प्यार की शिक्षा देता है और हमें आपस में खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है।श्री चौटाला ने लोगों से दीपावली को आपसी मेलजोल व भाईचारे से मनाने और भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सच्चाई, त्याग व समर्पण की भावना अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह त्यौहार देश व प्रदेश के लोगों के लिए खुशियां, तरक्की आपसी प्यार व एकता लेकर आए। उन्होंने लोगों से पटाखों से दूर रहकर प्रदूषण फैलाने से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें इस अवसर पर पर्यावरण की रक्षा करने का भी प्रण लेना चाहिए। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा व पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी प्रदेशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।



कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है-कुलदीप
हिसार, 25 अक्तूबर :हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष व नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को हिसार लोकसभा क्षेत्र से कितनी हमदर्दी है, यह बात जनता के सामने साफ हो चुकी है। हांसी में गुंडागर्दी मचाने के बाद असामाजिक तत्व हिसार शहर में लूटपाट, फिरौती व चौथ मांगने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद सरकार ने इन असामाजिक तत्वों पर नकेल नहीं कसी जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हिसार के अति व्यस्त बाजार में आपराधिक तत्वों ने न केवल चौथ वसूली का प्रयास किया बल्कि फायरिंग भी की। बदमाश बाजार में आतंक फैलाने के बाद मोटर-साइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए और पुलिस की तमाम चाक-चौबंद प्रबंध धरे रह गए। पुलिस की इसी नाकामी की बदौलत आज आम आदमी अपने घर व प्रतिष्ठान में भी सुरक्षित नहीं रहा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जाए। यदि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को बहाल करने में नाकाम रहती है तो भूपेंद्र हुड्डा इस नाकामी के लिए त्याग-पत्र दें ।

अजय ने यशोदा माथुर के निधन पर शोक व्यक्त किया
हिसार,  25 अक्टूबर। इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने शिक्षाविद् यशोदा माथुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिसार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश ने यशोदा माथुर के रूप में एक उच्चकोटि की शिक्षाविद् व समाजसेवी खो दी है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यशोदा माथुर नारी शिक्षा व उच्च कोटि की शिक्षा के लिए जीवन भर याद की जाती रहेंगी।डा. चौटाला आज प्रात: यशोदा माथुर के सेक्टर 13 स्थित उनके आवास पर गए और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। डा. चौटाला ने कहा कि उन्हें कई मौकों पर यशोदा माथुर से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके व्यक्तित्व व सेवाभाव की छाप हमेशा उनके दिल में रहेगी।

24.10.11

वे जनता के प्रति कैसे वफादार हो सकते हैं.........
बरवाला , 24 अक्टूबर। कांग्रेसी नेता दोहरे चरित्र व  स्वार्थी प्रवृत्ति के लोग हैं। ऐसे नेताओं ने न केवल अपनी पार्टी को धोखा दिया बल्कि जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। जो कांग्रेसी नेता अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं हो सकते, वे जनता के प्रति कैसे वफादार हो सकते हैं। यह बात इस उपचुनाव में प्रमाणित हो चुकी है। ये शब्द इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे सोमवार को बरवाला में डा. अनंतराम बरवाला के योगाश्रम में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर डा. अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। डा. चौटाला ने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनका आभार जताया और दीपावली पर्व की शुभकामनाएंदी। पार्टी महासचिव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा में जरा भी नैतिकता है तो वह अपनी नैतिक हार स्वीकारे और दूसरों पर इल्जाम लगाने की बजाय जनता के बीच जा कर कांग्रेस प्रत्याशी की हुई जमानत जब्त की जिम्मेवारी स्वयं लें और सीएम पद से तुरंत त्यागपत्र दें। क्यों कि हिसार संसदीय सीट का उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने संभाली थी और इसे उन्होंने अपना चुनाव कहा था। उन्होंने कहा यह इनेलो कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम था कि मतदान से पूर्व ही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इनेलो की जीत सुनिश्चित मान कर कांग्रेसी नेताओं ने अपना वोट बैंक हजकां-भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ट्रांसफर करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की हाल ही हुई बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने स्वयं यह बात प्रमाणित की है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों ने हजकां के पक्ष में मतदान करवाया। मुख्यमंत्री हुड्डा की कांग्रेसी नेताओं द्वारा हजकां के पक्ष में मतदान करवाने की स्वीकारोक्ति के बाद सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया है कि हजकां प्रत्याशी की जीत किसके दम पर हुई है। डा. अजय चौटाला ने आह्वान किया कि दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे जात-पात के जहर से आपसी भाईचारा समाप्त न करें क्योंकि ऐसे राजनीतिक दलों के मंसूबे प्रदेश में अमन व शांति भंग सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने इस प्रदेश को अपने खून व पसीने से सींचा है। इनेलो कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर प्रदेश में जातिवाद पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हर बिरादरी ने अपने समर्थन देकर ऐसी ताकतों को करारा जवाब दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि रतिया व आदमपुर के उपचुनाव फिर से सिर पर हैं और कार्यकर्ता सामाजिक सोहार्द बनाए रखते हुए ऐसे दलों को सबक सीखाने के लिए अभी से मुश्तैदी से जुट जाएं। बैठक को जिला प्रधान उमेद लोहान, पूर्व मंत्री कंवल सिंह, राज्यसभा सांसद रणबीर प्रजापति, किसान प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष पूर्ण सिंह डाबड़ा, शीला भ्याण, डा. अनंतराम बरवाला सत्यवान बिचपड़ी, वेद नारंग ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

रंगोली में राधेकृष्णा ग्रुप प्रथम रहा 
आदमपुर, 24 अक्टूबर। मदर्स प्राइड कान्वेंट स्कूल में दीवाली पर रंगोली, कार्ड मेकिंग, दीया व थाली सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक कलाकृति बनाकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डायरेक्टर धर्मबीर जांगड़ा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को जहां हमारे त्योहारों की जानकारी मिलती है वहीं उनकी बोद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। अध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता में राधेकृष्णा ग्रुप ने पहला, सिमरन ग्रुप ने दूसरा तथा शेखर ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। विभिन्न प्रतियोगिता में मुस्कान, रंजना, अंकिता, भूमिका, विनय, किरण, अभिषेक, हर्षित, पारस, खुशबू, भूमिका, कनिका, रजत व साक्षी प्रथम रहे। इस मौके पर हेमलता शर्मा, गुरप्रीत, गोविंद गोयल, प्रकाश शर्मा, मनीषा जांगड़ा, सुमन, पूजा, रूचिका, ज्योति, रेखा, मंजू, तनु, रेणु, शारदा, सीता, विक्रम, कांता आदि मौजूद थे।


प्रदूषण रहित दीवाली मनाएं: पपेंद्र 
आदमपुर,, 24 अक्टूबर।शांति निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल में दीवाली पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, रंगोली, दीया व थाली सजाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्रबंधक पपेंद्र ज्याणी ने विद्यार्थियों से प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का आह्वान किया। सोलो डांस में निर्मला व हार्दिक प्रथम, मुस्कान व नेंसी द्वितीय तथा हर्षिता व अशीष ने तीसरा स्थान पाया। फैंसी डे्रस में प्रिंसी व अंजलि शर्मा ने पहला, श्रुति व आस्था ने द्वितीय तथा आयुषी, अर्पित व चंचल तृतीय रहे। थाली सजाओं में रजनी व दीप्ती ने पहला, वीनू ने दूसरा नेंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दीया सजाओं में पवन प्रथम, मंजीत ने द्वितीय नेहा व उन्नति तृतीय रही। कार्ड मेकिंग में मुनीष प्रथम रजनी द्वितीय, रंगोली में सुनीता ने पहला, आरजू, सलोनी, दीप्ती, सोनम, प्रियंका ने दूसरा तथा लक्ष्मी, नेंसी, ज्योति, दीपिका, अदीति, अल्का, ईशा ने सयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्य ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

शिविर 100 युनिट रक्त एकत्रित
आदमपुर,, 24 अक्टूबर। फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस, रेडक्रास व रेड रिबन क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ओपी डारा ने विद्यार्थियों को स्वैछिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक विपिन बब्बर सहित एक सौ विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। एनएसएस अधिकारी दिविजा कुमारी, गुरनामचंद, विजय वर्मा, रेड रिबन इंचार्ज आत्मप्रकाश एनसीसी इंचार्ज आजाद कुमार के निर्देशन में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर आरके गोदारा, बीएस कुंडू, कर्मवीर, कौरसिंह, अमित, रोहतास, सुनील कुमार, डॉ.निर्मल राठी, सीमा, सुमन, रूबी व दिलबाग सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे।

स्लोगन में पारूल रही प्रथम
आदमपुर,24 अक्टूबर।विश्वास पब्लिक स्कूल में दीवाली पर्व पर प्राचार्य ज्योति बैंदा के निर्देशन में स्लोगन व दीया सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि भगवान राम के वनवास के लौटने की खुशी में अध्योध्या वासियों ने घी के दीए जलाकर भगवान राम का स्वागत किया था तब से लेकर इस त्योहार को दीवाली के रूप में मनाते आ रहे है जो हमारी आस्था का प्रीतक है। स्लोगन में पारूल ने प्रथम, रितू ने द्वितीय व पूजा ने तीसरा स्थान पाया।  शीरत व अतुल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दीया सजाओं में हिमांशी प्रथम, मनदीप ने दूसरा व अतुल ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में आरची ने प्रथम, सुनील ने द्वितीय व अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रदूषण रहित दीवाली का लिया संकल्प 
आदमपुर,24 अक्टूबर। व्यापार मंडल विश्वास स्कूल में प्राचार्य डॉ. साध्वी सलिलेश विश्वास के निर्देशन में दीवाली पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम ना ही पटाखों का प्रयोग करेंगे और ना ही बाजारी मिठाई खरीदेंगे। छात्रों ने ग्लोबल वार्मिंग के कारण पीने के पानी की हो रही कमी को दूर करने के लिए अनेक उपाए बताए साथ पानी को उबाल व छानकर पीने का संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि आज पानी की कमी है और हमें एक-एक बूंद बचानी चाहिए।

गांव में चलाया सफाई अभियान
आदमपुर, 24 अक्टूबर। गांव भोडिया बिश्नोईयान में डॉ. भीमराव अंबेदकर युवा क्लब द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। प्रधान रोहतास टाक ने कहा कि दीवाली के अवसर पर सभी लोग अपने घरों की सफाई कर कुड़ा-कर्कट गलियों में फैंक देते है जो सरासर गलत है जितनी घरों की सफाई आवश्यक है उतनी ही गांव की भी सफाई होनी आवश्यक है। गंदगी से अनेक बीमारियों का भय बना रहता है।


कोहली में यूएनओ दिवस मनाया
आदमपुर, 24 अक्टूबर। गांव कोहली के राजकीय उच्च विद्यालय में सयुंक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्याध्यापक राजबीर सिंह ने विस्तार से इसकी महता व उद्देश्य को बताया। प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापक राजीव शर्मा ने किया। उधर गांव मोडाखेड़ा में भी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोडाखेड़ा ने पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहब्बतपुर दूसरे स्थान पर रहा। गुरु द्रोणाचार्य स्कूल में भी यूएनओ दिवस पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

23.10.11


तो हम बड़े अंतर से यह चुनाव जीतते............
नारनौंद,बवानीखेड़ा, हांसी  23 अक्टूबर। हिसार संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने इस उपचुनाव में मुझे जो स्नेह, सहयोग व समर्थन दिया, उसके लिए मैं आपका जीवन भर आपका आभारी रहूंगा और मौका मिलने पर इस कर्ज को सवाया करके अदा करूंगा। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे रविवार को नारनौंद ,बवानीखेड़ा व हांसी  में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पार्टी महासचिव ने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं के अनथक परिश्रम व कर्मठता-निष्ठा के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हम जीत की दहलीज तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस, भाजपा व हजकां मिलकर इनेलो के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते तो हम बड़े अंतर से यह चुनाव जीतते। पार्टी महासचिव ने स्पष्ट कहा कि हम यह चुनाव हारे नहीं है बल्कि नैतिक रूप

22.10.11

हिसार के मतदाताओं के आभारी हैं- चौटाला
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं जिसके चलते कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इनेलो राज्य कार्यकारिणी की शनिवार को 11 मीना बाग, नई दिल्ली में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि हिसार के लोकसभा उपचुनाव में लोगों ने जात-पात का जहर फैलाने वालों को पूरी तरह से नकारते हुए इनेलो प्रत्याशी को जो सहयोग, समर्थन और प्यार दिया है उसके लिए वे हिसार के मतदाताओं के आभारी हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को भी हिसार में जी तोड़ मेहनत करने और इनेलो को पहले के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा वोट दिलाने के लिए आभार जताते हुए पार्टी संगठन में जल्द ही व्यापक फेरबदल किए जाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मेहनती, लगनशील व समर्पित कार्यकत्र्ताओं को संगठन में अहम् पद दिए जाएंगे। उन्होंने पार्टी की युवा शाखा और छात्र शाखा (इनसो का भी) पुनर्गठन किए जाने और इसे मजबूत बनाए जाने पर भी जोर दिया। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला, ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी, रामपाल माजरा, सांसद रणबीर प्रजापत, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह, आरएस चौधरी, विधायक सरोज मोर व शीला भ्यान, पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू, विधायक हरिचंद मिड्ढा, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह बरवाला, पूर्व मंत्री जगदीश नैयर, विधायक बिशन लाल सैनी व पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल सहित पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला हलका व शहरी अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश व जिला संयोजकों ने भी हिस्सा लिया। श्री चौटाला ने कहा कि इनेलो जात-पात की राजनीति में यकीन नहीं रखती और हिसार लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को 36 बिरादरी का सहयोग मिला है। इस उपचुनाव में सही मायने में कांग्रेस की हार और इनेलो की जीत हुई है और हिसार में कांग्रेस का दोगला चरित्र भी सामने आ गया है। इनेलो ने अपने पार्टी संगठन के बलबूते न सिर्फ हिसार में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि लोगों के दिलों में भी विशेष जगह बनाई। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से 31 अक्तूबर तक मतदाता सूची संशोधन कार्य की तरफ विशेष ध्यान देने और जिन लोगों के अभी तक वोट नहीं बन पाए हैं, उनके वोट बनवाने और गलत वोट कटवाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी देश के सामने अहम् मुद्दे हैं और कांग्रेस पार्टी जिसकी प्रदेश व केंद्र में न सिर्फ सरकार है बल्कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के छह विधायक होते हुए पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश की जमानत जब्त होना यह दर्शाता है कि लोग कांग्रेस के कुशासन से बेहद दुखी और परेशान हैं और जल्द से जल्द कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जिस तरह के मौजूदा हालात हैं उनमें अगले ढाई सालों तक सरकार नहीं चल सकती और इसी के चलते मध्यावधि चुनाव की सम्भावना बन रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं व प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभ कामनाएं भी दी। हिसार के इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं व हिसार वासियों का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र को लोगों ने देख लिया है और अगले चुनाव में कांग्रेस की हालत इससे भी ज्यादा खराब होगी। इनेलो के वोट प्रतिशत में ओवरआल दस फीसदी की बढ़ौतरी होना और पिछले चुनाव के मुकाबले एक तरफ इनेलो को 45 फीसदी वोट ज्यादा मिलना और दूसरी तरफ कांग्रेस की जमानत जब्त होना यह दर्शाता है कि लोगों ने इनेलो को आने वाली सरकार के लिए चुन लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सांसद बेटे व पूरी केबिनेट सहित 20 दिन तक हिसार में डेरा डाले रहे, उसके बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत नहीं बचा पाए, इससे साफ है कि उन्हें प्रदेश की सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं रह गया है।इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने लोगों को जात-पात का बंधन तोड़ इनेलो के झण्डे तले एकत्रित करके हिसार उपचुनाव में जो अहम् भूमिका निभाई उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो के पक्ष में हवा चल रही है। श्री अरोड़ा ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान पार्टी प्रत्याशी अजय चौटाला ने कांग्रेस-भाजपा और हजकां के नापाक गठजोड़ की जो पोल खोली थी उस पर कल चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस की बैठक में पुष्टि कर दी गई है जिसमें कांग्रेस ने माना है कि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी की बजाय भाजपा-हजकां गठबंधन के पक्ष में वोट डलवाए। इनेलो कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। रादौर के विधायक बिशनलाल सैनी ने सरकार द्वारा बाजरे की खरीद के लिए उचित प्रबंध न करने और उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद न किए जाने पर दुख जताते हुए सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने सरकार द्वारा बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किए जाने और धान के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने सहित बासमती का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने और इसके लिए सरकार से नीति बनाए जाने की भी मांग की। सफीदों के विधायक कली राम पटवारी ने डीएपी व यूरिया खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने और इसे 467 से बढ़ाकर 905 रुपए किए जाने की निंदा करते हुए डीएपी व यूरिया खाद की कीमतों में की गई बढ़ौतरी वापिस लिए जाने की मांग की। दोनों प्रस्तावों को बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। पार्टी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में रतिया से इनेलो विधायक रहे ज्ञानचंद ओढ व मशहूर पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए गए।


समारोह में गुरु और शिष्यों को किया सम्मानित
आदमपुर, 22 अक्टूबर।भारत विकास परिषद् शाखा आदमपुर द्वारा शनिवार को मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कस्बे के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के श्रेष्ठ 30 शिक्षकों व 60 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाविप के प्रांतीय सचिव महिपाल यादव ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों का अहम योगदान है एवं राष्ट्र के भावी निर्माता के रूप में अध्यापक ही विद्यार्थी को तराशने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में हर क्षेत्र में प्रतिभा होनी चाहिए ताकि वह आगे जाकर अच्छे समाज का निर्माण कर सके। सरपंच सुभाष अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक स्कूल को प्रण लेना चाहिए कि वह एक कक्षा में एक निर्धन विद्यार्थी को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाए। सरपंच की बात को स्वीकारते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि वे प्रत्येक कक्षा में एक निर्धन विद्यार्थी को निशुल्क शिक्षा व सामग्री मुहैया करवाएगें। समारोह को परिषद् के अध्यक्ष एचसी गोयल, पपेंद्र ज्याणी, ज्योति बैंदा, धर्मबीर जांगड़ा, राकेश शर्मा, सतीश गोयल व बलराम गोयल ने संबोधित किया। विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रिटायटर्ड डीईओ रणपतराम नूनियां, गुलाब शर्मा, मांगेराम सिंगला, जेपी पाहवा, रजनीश गर्ग, इंद्रवती झूरिया, विनोद चावला, पवन गर्ग, मुनीष ऐलावादी, राजीव शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, शमशेर सिंह, अशोक कथूरिया आदि मौजूद थे।    

रंगोली में नंदिनी ग्रुप रहा अव्वल 
आदमपुर, 22 अक्टूबर।एवर ग्रीन हाई स्कूल में शनिवार को दीपावली पर रंगोली व दीपक सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक अपनी सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभारंभ करते हुए निदेशक सुरेंद्र नागपाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में छुपी हुए भावनाए उजागर होती है तथा उलकी कला में भी निखार आता है। रंगाली में नंदिनी सलोनी व मनीषा की टीम ने प्रथम, एकता, शशि व गरीमा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीपक सजाओं के सीनियर वर्ग में पूजा जांगड़ा प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व ज्ूनियर वर्ग में पूजा ने प्रथम तथा समरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रचार्य सज्जन गर्ग ने सम्मानित किया।

खाद के लिए मचाया बवाल
आदमपुर, 22 अक्टूबर।अनाज मंडी स्थित हैफेड के सहकारी बीज केंद्र पर डीएपी को लेकर किसानों ने जमकर बवाल काटा तथा अधिकारियों पर सस्ते रेट की खाद पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगाया। वहीं केंद्र पर बैठे कर्मियों ने किसानों के आरोपों को बेबुनियाद  बताया। केंद्र पर डीएपी लेने आए किसान आदमपुर गांव निवासी जगदीश, इंद्र सिंह, रामस्वरूप, सदलपुर निवासी कैलाश, भादर, जवाहरलाल, कालीरावण निवासी भलेराम, मांगेराम, बंसीलाल, प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले तो उन्हें राशन कार्ड को लेकर अधिकारी बरगलाते है राशन कार्ड  दिखाने के बाद उनकी कितनी एकड़ जमीन है पूछी जाती है।  इसके बाद भी उनसे कम कीमत की खाद के ज्यादा पैसे वसूलते है। समिति के पास 600 रुपए वाले बैग भी पड़े लेकिन वे किसानों से 910 रुपए वसूल रहे है। यहीं नही पुराने रेट की खाद का स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद नई खाद दी जा रही है। इसी बात को लेकर कार्यालय में शनिवार को लेकर किसानों व वहां बैठे कर्मियों तू तड़ाक हो गई। जब इस संबंध में समिति के सेल्जमेन ओमप्रकाश से बात की तो ओमप्रकाश ने बताया कि नियमानुसार एक राशन कार्ड पर पांच बैग दिए जा रहे है। जो बैग दिए जा रहे है उन्ही के प्रिंट रेट के हिसाब से पैसे लिए जा रहे है किसानों का आरोप गलत है।

माइनर में मिले शव की हुई पहचान
अवैध संबधों के चलते की गई हत्या 
आदमपुर, 22 अक्टूबर।गांव सारंगपुर-कालीरावण मार्ग पर स्थित खैरमपुर माइनर में बह कर आए युवक शव की पहचान हो गई है। युवक नरवाना के गांव अमरगढ़ निवासी कृष्ण पुत्र महेंद्र है जो 16 अक्टूबर से घर से लापता था। जिसकी नरवाना पुलिस ने गुमशुदगी की रपट भी दर्ज कर रखी। मृतक के पिता महेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके लडक़े कृष्ण का गांव के ही राजकुमार के घर आना-जाना था। महेंद्र ने बताया कि कृष्ण 16 अक्टूबर को घर से गया था तथा वापस नहीं आया जिस पर उन्होंने नरवाना थाने में इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शनिवार सुबह नरवाना पुलिस से उन्हें सूचना मिली की युवक की लाश आदमपुर के गांव सारंगपुर की एक माइनर में मिली है। जब वे हिसार पहुंचे तो उनके पुत्र के शव की शिनाख्त की।
अवैध संबंधों के कारण की गई थी कृष्ण की हत्या
नरवाना के कृष्ण के माइनर में मिले शव को पुलिस पहले ही हत्या मानकर चल रही थी। जब कृष्ण के परिजनों ने पुलिस को पूरी मामले की जानकारी दी तो यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण के पिता महेंद्र के अनुसार गांव के ही राजकुमार के घर कृष्ण का आना-जाना था। कृष्ण पर राजकुमार के लडक़ों को गलत शक हो गया इसी आधार पर राजुकमार के पुत्रों अनिल व सुनील ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कृष्ण की हत्याकर कर उसके शव को कंबल से लपेट कर प्लास्टिक के कट्टे में रस्सी से बांधकर नहर में फैंक दिया। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
आदमपुर में दीवाली मेला रविवार को
आदमपुर, 22 अक्टूबर।फ्रेंडस युवा क्लब के तत्वावधान में मॉडल टाऊन स्थित ग्रीन पार्क में रविवार को दीवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब प्रधान पीयूष गोयल ने बताया कि  मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण बेनीवाल, अंजू मित्तल, सुनीता ज्याणी करेगी। समारोह में डांस कंपटीशन, मिस एंड मिसेज दीवाली, बेस्ट डे्रस, म्यूजिकल चेयर रेस, तंबोला सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी दिन चार दिवसीय डांस प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन शुरू होगा।

20.10.11

मोगा देवी मिंडा स्कूल के बच्चों ने गुडगांव में दिखाया कमाल
आदमपुर,22 अक्टूबर।मोगा देवी मिंडा मेमोरियल स्कूल गांव बगला के कक्षा छठी के छात्रों ने मारूति सुजूकी सी इंडिया नॉर्दन सेक्सन द्वारा संचालित की गई राज्य स्तरीय एसथैटिक कार मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में दीपक, विकास, सुशील व मनीष ने सबसे तेज चलने वाली पेपर हवा गाड़ी बनाकर सबको अचम्भित कर दिया। इस सुंदर खिलौना गाड़ी के लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही इसमें भाग लेनी वाली चारों छात्राओं खुशी, आंचल, पूजा व अंशुल ने इस दौरान बरती गई सफाई व्यवस्था के द्वारा सभी को पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया। उनके इस सुंदर संदेश के लिए उन्हें भी प्रथम पुरस्कार दिया गया। स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चों का स्वागत कर उनको सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मैथ्यू वर्गिस ने सभी बच्चों को इनसें प्रेरणा लेते हुए हर प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेने का अह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर एमसी जोशी  ने छात्रों के प्रयास को सराहते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल के बच्चे शहरी बच्चों के लिए प्ररेक बन रहें है।
कलाकार मिलन समारोह आयोजित
मंडी आदमपुर,22 अक्टूबर।कॉलेज रोड स्थित श्री गणेश रामलीला क्लब के तत्वावधान में हुई रामलीला के बाद बुधवार रात्रि मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ क्लब के प्रधान व सरंपच सुभाषचंद्र अग्रवाल ने किया। सरंपच ने कहा कि रामलीला के कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय के चलते अपनी विशेष छाप छोड़ी जिसके चलते कलाकारों को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए यह मिलन सम्मान समारोह किया गया। वहीं क्लब के संचालक रामावतार सांरगपुरिया ने बताया कि आदमपुर में यह बड़े मंच की एक ही रामलीला हुई जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी दलबीर सिंह, हरिसिंह सिवाच, जितेंद्र गोयल, नरेश लोहिया, बालकिशन ऐलावादी, अमित कुमार, शहाबुद्दीन, रामावतार भाटी, ओमप्रकाश, विनोद वर्मा, कुलदीप ज्याणी, सुरेंद्र पंच, गुलशन कुमार, मनीष मित्तल, मोनू आदि कलाकार मौजूद थे।  
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह कल 
मंडी आदमपुर,22 अक्टूबर।भारत विकास परिषद् शाखा आदमपुर द्वारा 22 अक्टूबर को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए परिषद् के अध्यक्ष एचसी गोयल ने बताया कि शिव कॉलोनी स्थित मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी मित्रसेन मल्होत्रा शिरकत करेंगे। जबकि शाखा के प्रांतीय सचिव महिपाल यादव अध्यक्षता करेंगे। समारोह में एक दर्जन से ज्यादा स्कूल के प्रत्येक दो अध्यापकों व चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।   
महाश्रमण चौक का उद्घाटन 30 को 
मंडी आदमपुर,22 अक्टूबर।आदमपुर-भादरा मार्ग पर स्थित नवनिर्मित श्रीमहाश्रमण चौक का उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। जैन समाज के प्रधान घीसाराम जैन ने बताया कि साध्वी राकेश कुमारी के सान्निध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष मारबल समूह के डारेक्टर आरसी जैन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाले इस समारोह में प्रदेशभर से समाज के गणमान्य लोग भाग लेंगे।