Pages

Ads 468x60px

26.11.10

रेणुका बिश्नोई ने दिया महासंग्राम रैली का न्यौता
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के विधायक व हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने शुक्रवार को आदमपुर हलके का दौरा कर ग्रामीणों को 2 दिसंबर को जींद में होने वाली महासंग्राम रैली के लिए न्यौता दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हजकां नेत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार आदमपुर की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास किया लेकिन हुड्डा केवल किलोई के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। श्रीमती बिश्नोई ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष कर रहे है तथा उनका संघर्ष बेकार नहीं जाएगा। हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पांचों विधायकों के खिलाफ हाईकोर्ट का निर्णय आते ही प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने हमेशा भजनलाल परिवार का साथ दिया है तथा इस रैली में भी आदमपुर की संख्या सबसे अधिक होगी। अपने दौर के पहले दिन रेणुका बिश्नोई ने गांव आदमपुर, कोहली, कालीरावण, फ्रांसी, खासा महाजनान, सारंगपुर, खैरमपुर, भाणा, भोडिया बिश्नोईयान, चबरवाल, दड़ौली, चूली कलां, चूली खूर्द, चूली बागडिय़ान, किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर व मंडी आदमपुर के लाइन पार में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।



एन.सी.सी.कैडेटस ने निकाली जागरूकता रैली
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.सी.सी. महिला विंग ऑफिसर डॉ.स्नेहलता के निर्देशन में एन.सी.सी.सप्ताह मनाया गया। इस दौरान स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं एन.सी.सी.कैडेटस ने कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली। रैली को प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रैस प्रवक्ता डॉ.सुनील कुमार ने बताया कि कैडेटस ने भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों से होने वाली हानियों के बारे में कस्बावासियों को अवगत करवाया। छात्राओं ने बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे के उद्घोषों से जन-जन का ध्यान भ्रूण हत्या रोकने के लिए आकर्षित किया। प्राचार्य व डॉ.स्नेहलता ने कहा कि एन.सी.सी.कैडेटस सामाजिक क्रांति लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए एकता व अनुशासन के साथ-साथ कैडेटस को सामाजिक बुराईयों के प्रति भी समाज को जागृत करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक ओ.पी.बिश्नोई, डॉ.शारदा बिश्नोई, डॉ.निर्मल राठी, रूबी चौधरी, डॉ.रोहताश कुमार, बी.एस.कूंडू, गुरनाम चंद, राजेंद्र प्रसाद सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


सर्दी शुरू होते ही गैस सिलेंडरों की मांग बढ़ी
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:सर्दी की दस्तक के साथ ही आदमपुर में घरेलू गैस सिलेंडरों की मांग बढ़ गई है तथा आदमपुर की एकमात्र गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं की भीड़ पहले से ज्यादा लगनी शुरू हो गई है। मंडी से ही नहीं बल्कि आसपास के अनेक गांवों से रोजाना एजेंसी के गोदाम पर हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ती है। हालांकि सभी उपभोक्ताओं को तो सिलैंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है क्योंकि एजेंसी में पीछे से ही रोजाना 306 सिलैंडर आते हैं। जिस कारण जितने सिलैंडर आते हैं उतनी ही डिलीवरी हो पाती है। वहीं इस सर्दी का फायदा उठाने के लिए क्षेत्र के गैस कालाबाजारी हिसार, भट्टू, फतेहाबाद, जाखल से सिलैंडर लाते हैं तथा उन्हें कस्बे में ऊंचे दामों पर बेचकर खूब चांदी कूट रहे हैं। इन कालाबाजारियों का शिकार वाहनचालकों के साथ-साथ आम उपभोक्ता को भी होना पड़ रहा है क्योंकि मांग अधिक होने की वजह से एजेंसी से जल्दी से सिलैंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है। वहीं प्रशासन ने एजेंसी पर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर को बिठाने के आदेश दिए हैं ताकि गैस का बंटवारा सही तरीके से हो सके तथा प्रत्येक उपभोक्ता को सही समय पर रसोई गैस मिल सके। रसोई में इस्तेमाल के लिए गैस की कोई कमी नहीं-इस संबंध में श्याम गैस एजेंसी के मैनेजर भागमल का कहना है कि रसोई में इस्तेमाल करने के लिए गैस की कोई कमी नहीं है। हर उपभोक्ता को रिफिल उपलब्ध करवा जा रहे हैं। गैस गीजर व गाडिय़ों में इस्तेमाल करने वाले ही उन पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दूर-दराज के गांवों के करीब 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता होने के कारण एजेंसी पर सिलैंडरों की मांग बहुत ज्यादा होती है जबकि कंपनी द्वारा पीछे से भेजे जाने वाले सिलैंडरों की संख्या पिछले साल की भांति ही कम होती है। अब तक इस महीने के 25 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके पास मात्र 20 गाडिय़ां ही आई है। फिर भी उनका उद्देश्य यही रहता है कि हर उपभोक्ता को रिफिल दिया जाए।


जनत विकास पर मोहर लगाती है:बैंदा
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:विकास कार्य कैसे करवाए जाते हैं और उनका नतीजा कैसा मिलता है तथा जनता उस विकास पर कैसे मोहर लगाती है। यह सीख मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बिहार व गुजरात के मुख्यमंत्रियों से लेनी चाहिए। यह बात भाजपा युवा मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला सचिव ज्योति बैंदा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्रीमती बैंदा ने कहा कि राजग गठबंधन की बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में पांच साल चली सरकार ने रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए जिसकी बदौलत बिहार की जनता ने दूसरी बार नीतिश कुमार को सत्ता सौंपकर यह साबित कर दिया कि लोग केवल विकास चाहते हैं और व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि विकास के नाम पर ही वोट मिलेंगे। इसके अलावा गुजरात की जनता ने भी तीसरी बार नरेंद्र मोदी को सत्ता इसलिए सौंपी थी क्योंकि मोदी ने गुजरात में राम राज्य स्थापित कर गुजरात को विकास के शिखर पर पहुंचा दिया है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मात्र विकास का ढिंढोरा पिट रहे हैं। विकास केवल सोनीपत, झज्जर व रोहतक तक सीमित होकर रह गया है। मुख्यमंत्री हुड्डा का प्रदेश को नंबर वन बनाना मात्र जनता के सामने ढकोसला पेश करना है क्योंकि पीछे हुए विधानसभा के आम चुनावों में कांग्रेस का ग्राफ गिरा है। 68 सीटों वाली कांग्रेस 40 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। इसका यही कारण है कि जनता हुड्डा को कतई पसंद नहीं करती बल्कि यह उन पर थोपा गया मुख्यमंत्री है। अगर आज आम चुनाव होते हैं तो निश्चित तौर पर प्रदेश में भी राजग की सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व नीतिश कुमार को बधाई दी।


विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी जानकारी दी
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के राजकीय महाविद्यालय में रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की ओर से स्नातक शिक्षा पूर्ण करने के बाद रोजगार के अवसर विषय पर सारगर्भित विस्तारित अभिभाषण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने किया जबकि अध्यक्षता प्रकोष्ठ प्रभारी आजाद कुमार ने की। अभिभाषण में कैरियर काऊंसलर दिनेश नागपाल ने विद्यार्थियों को स्नातक शिक्षा के बाद प्राप्त होने वाले रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघीय लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा सिविल सेवा की परीक्षा में नए बदलाव करने से ग्रामीण आंचल के विद्यार्थी भी इसका अधिकत्तम लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसर, परीक्षा प्रणाली व उनकी प्रोमोशन, वेतन एवं भत्तेे के बारे में भी विद्यार्थियों को संपूर्ण जानकारी दी। नागपाल ने एम.बी.ए. की परीक्षा की तैयारी, संस्थान, परीक्षा के स्तर के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर विद्यार्थी सच्ची लगन, मेहनत व उचित मार्गदर्शन लेकर कार्य करें तो वे अवश्य ही बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने भी विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि महाविद्यालय एक ऐसा संस्थान होता है जहां विद्यार्थी अपने ज्ञान को और भी गहन बना सकता है। इस मौके पर प्रो.आत्मप्रकाश, रमेश कुमार, नीतिका रानी, गुरनाम चंद, सुमन बिश्नोई, विजय वर्मा सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।