Pages

Ads 468x60px

27.3.11

www.adampur.in

Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........



लाठियों व डंडों से हुए हमले में दो पक्षों के पांच लोग घायल
मंडी आदमपुर,27मार्च:गांव खैरमपुर में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुए लाठियों व डंडों से हमले में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव खैरमपुर ढाणी निवासी देवेंद्र के खेतों में शनिवार को उसके पड़ोसी छोटेलाल व उसकी पत्नी मेवा देवी घास काट रहे थे। घास काटने के दौरान इन लोगों द्वारा घास के साथ-साथ गेहूं की फसल भी उखाड़ दी गई। जिस पर देवेंद्र व छोटेलाल तथा मेवादेवी की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद शनिवार रात्रि को दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों व डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में एक पक्ष में देवेंद्र, सिलोचना और राजबाला तथा दूसरे पक्ष में छोटेलाल व मेवा देवी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं।



सरपंच एसोसियशन की मायादेवी बनी चेयरमैन
खंड आदमपुर के गांवों की सरपंच एसोसियशन गठित
 मंडी आदमपुर,27मार्च :गांव आदमपुर के पंचायत भवन में रविवार को आदमपुर खंड के अंतर्गत आने वाले करीब सभी गांवों के सरपंचों की बैठक हुई। जिसमें सरपंचों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इन समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में सरपंचों की एसोसियशन का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से गांव आदमपुर की सरंपच मायादेवी को चेयरमैन, मोडाखेड़ा के सरंपच देवीलाल सिंवर को वाईस चेयरमैन इसके अलावा मंडी आदमपुर के सरपंच सुभाषचंद्र अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। गांव आदमपुर के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण भांभू ने बताया कि मनरेगा और पेंशन के सिवाए सरकार ने कोई अन्य पैसा नहीं दिया गया है। जिससे वे गांव के विकास कार्य सही तरीके से नहीं करवा पाते। पहले से ही मनरेगा का ज्यादा काम होने से बुजुर्गों की पेंशन सीधे खाते में जमा होनी चाहिए। डी प्लान के पैसों का भी समान बंटवारा होना चाहिए। इसके अलावा गांव में 10 लाख तक के विकास कार्यों को सीधे ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाए जाने चाहिए ताकि विकास कार्यों में उच्च गुणवता बनी रहे। बैठक में गांव सदलपुर के सरपंच रिछपाल फुरसानी, महलसरा के सरपंच रामसिंह, काबरेल के कुलदीप पुनियां, मोठसरा के रामप्रताप, भोडिया बिश्नोइयान के प्रतिनिधि कृष्ण पुनियां, कोहली के बलवान सिंह, तेलनवाली के मदनलाल, बगला के प्रतिनिधि राजकुमार, घुड़साल के नंदलाल सहारण, किशनगढ़ के सतवीर राव, दडौली के प्रतिनिधि अमरसिंह सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।



गांव बगला में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित

मंडी आदमपुर,27मार्च :गांव में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना की गई। गांव की महिला सरपंच विनोद कुमारी, एमसी जोशी, मलकीत सिंह, देवेंद्र नंबरदार, ईश्वर सिंह आदि अतिथिओं ने सयुंक्त रुप से मूर्ति का अनावरण किया। प्रधान जुगलकिशोर ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आजादी की लड़ाई में सहयोग रहा। जिनकी बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे है। इस मौके पर दिनेश सोनी, राजेंद्र कुमार, रवि, अनिल, कुलदीप, सुनील, सतवीर, विनोद, सुंदर और सुभाष आदि अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।

19.3.11

www.adampur.in
Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........
अज्ञात वाहन के कुचलने से युवक की मौत
मंडी आदमपुर 18मार्च:आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन के कुचलने से मोटरसाईकिल सवार ढ़ाणी सदलपुर निवासी 21 वर्षीय महेंद्र की मौत हो गई। युवक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव सदलपुर निवासी महेंद्र मोटरसाईकिल पर सवार होकर आदमपुर से गांव कोहली की ओर जा रहा था कि रास्ते में हरियाणा ग्वार गम फैक्टरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचरे भाई छोटूराम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


हुड्डा स्कूल में विदाई समारोह आयोजित
 आदमपुर18मार्च:हुड्डा सीनियर सैकेंडरी स्कूल अग्रोहा में शुक्रवार को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। इसमें जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर महेंद्र हुड्डा ने किया जबकि अध्यक्षता दयावंती ने की। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अनेक मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में और अधिक मेहनत करने पर बल दिया। वन मिनट गेम में अल्का, सुशील, सचिन व बिंदू ने बाजी मारी। मंच संचालन छात्र भूपेंद्र और पिंकी ने किया। इस अवसर पर मनीष कुमार, शमशेर सिंह, चतरसिंह, कपिल, योगेश, पूनम, रामसुंदरा, ज्योति, हर्षा, चारू, कविता, सुदेश, राजेंद्र बेनीवाल, संदीप शर्मा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

15.3.11

प्रतियोगिता में अनिता व मिनाक्षी अव्वल
मंडी आदमपुर गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवयुग कला संगम रोहतक के तत्वाधान में राष्ट्र्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत जैव विविधता संरक्षण विषय पर निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की अनिता ने प्रथम, बारहवीं की बबीता ने दूसरा तथा नीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पेंटिग प्रतियोगिता में आठवीं की मिनाक्षी ने प्रथम, इसी कक्षा की नीतू ने दूसरा तथा सातवीं की रेखा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है वहीं ग्रामीण स्तर के बच्चों को आगे बढऩे का भी मौका मिलता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का धर्म ही नहीं फर्ज भी है एवं हमें जन्मदिन पर पौधे लगाने के साथ-साथ जीव-जंतुओं की रक्षा भी करनी चाहिए। प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को प्राचार्य तोलाराम शर्मा, रामकुमार, सतबीर सिंह, राजबाला, इंदरावती, सुमन आदि स्टॉफ सदस्यों ने प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



विदाई समारोह में झूमें विद्यार्थी
मंडी आदमपुर नवयुग हाई स्कूल में नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नवयुग एजूकेशन सोसायटी की अध्यक्षा इंद्रावती झूरिया ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता मुख्याध्यापिका वनीता शर्मा ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने एक से बढक़र सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिनमें हरियाणवीं हिंदी, फिल्मी गीत, पंजाबी, राजस्थानी गीतों के बोल पर जमकर ठुमके लगाए। जिनको देखकर अध्यापकगण अपने आप को नहीं रोक पाए और झूमने पर मजबूर हो गए। झूरिया ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उंचा लक्ष्य रखते हुए विद्यार्थी कठोर परिश्रम करें ताकि वे अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा कंचन, रजनीश, अनिता व पुनम ने किया। इस अवसर पर सचिव कुलदीप सिंवर, अंजु सिगड़, सुनीता राठौड़, सुरेंद्र कालीराणा, डीपी सैनी, सोनू शर्मा, रमेश कुमार, सुमन खुराना, रेखा शर्मा, ललीता, आमिन खान आदि उपस्थित थे।


गुरु के बिना मुक्ति नहीं: मित्तल
मंडी आदमपुर मानव को सद्गुरु ही सत मार्ग पर ले जाता है और गुरु ही मनुष्य को मुक्ति के द्वार खोलता है। बिना गुरु के मनुष्य को मुक्ति नहीं मिलती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का स्थान भगवान से भी पहले माना गया। यह विचार कॉलेज रोड स्थित श्रीराम आश्रम में सोमवार को रामेश्वरानंद सरस्वती के जन्मोत्सव पर उपस्थित धर्म प्रेमिओं को समाजसेवी सतीश मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। श्री मित्तल ने कहा कि मनुष्य के प्रथम गुरु माता-पिता होते है। जो बचपन से ही उसे संस्कार व बड़े बुजुर्गो का मान-सम्मान करना सिखाते है। सुबह दो दिवसीय अंखड रामायण के पाठ का समापन हवन में पूर्ण आहुति के बाद हुआ। इसके बाद सत्संग व दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता सदलपुर गौशाला प्रधान राजकुमार गोयल ने की। इस मौके पर सरपंच सुभाष अग्रवाल, सुभाष भाटिया फतेहाबाद, भगवानदास रतिया, कुलवंत मुंदड़ा दिल्ली, हवासिंह पुनिया, कृष्ण भांभू, मुकेश पाहवा, वजीर मास्टर, रामचंद्र झूरिया, महेंद्र भादू, सुशील थालोड़, कृष्ण धमीजा आदि मौजूद थे।

10.3.11

चौधरीवाली में बाराती की हत्या मामले में पुलिस ने दी दबिश
मंडी आदमपुर 10 मार्च:गांव चौधरीवाली में मंगाली सुरतीया से आई बारात में आए सुनील (17) की हत्या का मामला दूसरे नहीं सुलझ पाया है। पुलिस ने हत्यारों को पकडऩे के लिए गुरुवार को गांव में जाकर कई जगह दबिश दी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि पुलिस ने गांव से मंगाली बारात में गए कई युवकों से पुछताछ कर रहीं है। वहीं ग्रामीणों ने नामजद विष्णु मांजू को निर्दोष बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मामले की तह तक पहुंचने के लिए गुरुवारको थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह पुलिस बल लेकर गांव
चौधरी वाली पहुंचे और घटना व शादी समारोह स्थल का दौरा किया ताकि हत्यारों का कोई सुराग
मिल सके। थाना प्रभारी ने जिस ढाणी में शादी हुई थी वहां पूर्व सरपंच श्योनारायण के अलावा लड़कों से भी पुछताछ की। इसके बाद गांव में जाकर ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी को पुलिस को सौपने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने भी थाना प्रभारी को पुलिस को पुरा सहयोग देने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि इस हत्याकांड से गांव पर जो दाग लगा है वो उसे मिटाने के लिए हरसंभव पुलिस की मदद करेंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी बेगुनाह को नहीं फंसाया जाएगा तथा दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस विवाह की विडियो व फोटों को देखकर मामले का सुराग लगाएगी। उधर पुलिस ने मृतक सुनील के शव का पोस्टमार्टम रोहतक में करवाया जहां बिसरा जांच के लिए भेज दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिर्पाट का इंतजार कर रहीं है। उल्लेखनीय है कि बारात में आए लापता युवक सुनील का शव बुधवार दोपहर को पुलिस ने कुएं से बरामद किया था। पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए अन्यों के खिलाफ मृतक के पिता जगदीश की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया थ


मोबाइल गैलरी से उड़ाया हजारों का सामान
मंडी आदमपुर 10 मार्च: भादरा रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बुधवार रात एक मोबाइल की दुकान का ताला खोलकर अज्ञात व्यक्ति ने हजारों रुपए के मोबाइल व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में दुकान मालिक योगेश व अनुप ने बताया कि वे दोनों सांझेदारी में आन्नद मोबाइल गैलरी के नाम से फाटक पर दुकान करते है। दुकान की एक-एक चाबी दोनों के पास रहती है। लेकिन बुधवार शाम को योगेश के पास वाली चाबी कहीं गुम हो गई। इसके बाद वे रात को अनुप की चाबी से दुकान को ताला लगाकर घर चले गए। जब सुबह दोनों दुकान खोलने के लिए पहुंचें तो दुकान पर लगा ताला गायब था। जब उन्होंने शटर उठाकर दुकान में देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सामान संभालने पर दुकान से करीब 25-30 नए मोबाइल, 20-22 पुराने ग्राहकों के मोबाइल, 32 बैटरी, 11 मैमोरी कार्ड, 5 ब्लू टुथ, 3 चार्जर, एक स्पीकर व बुफर, रिचार्ज कुपन, 17810 रुपए की नकदी के अलावा कई कंपनियों के फ्लेक्शी सिम शामिल है।

9.3.11

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
मंडी आदमपुर 9 मार्च: स्वास्थ्य किसी भी इंसान के लिए वरदान से कम नहीं होता। जिस देश के नागरिक स्वास्थ होते हैं- वह देश काफी प्रगति करता है। यह बात सर्वोदय हस्पताल के डाक्टर उमेश कालड़ा ने आज जवाहर नगर में पंजाबी वैलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारे सामज में लोग स्वास्थ्य को लेकर काफी लापरवाही बरतते है। अधिकतर तो मैडिकल स्टोर या झोले छाप डाक्टर से ही दवाईयां लेकर रोग को दूर करने की जुगत बैठाने में लगे रहते है। जब तक बिमारी हद से ज्यादा न बढ़ जाए तब तक हम अच्छे हस्पताल में नहीं जाते और न ही पूरा चैकअप करवाते हैं। इसके अलावा डाक्टर द्वारा दी जाने वाली दवाईयां भी समय पर नहीं लेते, जोकि आगे चलकर घातक सिद्ध होती है। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि जो भी इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाता है उसका हस्पताल में आने पर कोई फीस नहीं ली जाएगी। साथ ही हस्पताल के बिल में से 50 प्रतिशत की छूट उन्हें दी जाएगी। इस दौरान सोसायटी के प्रधान राजकुमार ऐलावादी व सचिव जेपी पाहवा ने सभी डाक्टर को समृति चिन्ह्य देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा.निरंजन महता, डा.अरुण ढींगडा, राज सिंह बिरानिया,डा.मोनिका अरोड़ा, डा.कीर्ति अरोड़ा, डा.जयंत सहित अनेक डाक्टर मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक 215 मरीजों ने अपना चैकअप किया गया। इस दौरान उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।  इस अवसर पर मुनीश ऐलावादी, राकेश मक्कड़, सान्या मक्कड़, प्रांजल ऐलावादी, जुगल रेवडी, छोटू नागपाल, राजू ग्रोवर, प्रवीण महता, विनोद चावला, रामकिशन मक्कड़, रमेश कत्याल,बलदेव ऐलावादी,पवन मोंगा,मथूरादास पाहवा, राजीव सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


जीते है आदमी ने सार लोक पर खुद से ही हारा है...........

मंडी आदमपुर 9 मार्च:फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को पुलिस-पब्लिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मानवाधिकार एवं कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए आईजी हिसार मंडल की विशेष टीम ने जब विद्यार्थियों को कानून व मानव के अधिकारों की बारे में जानकारी दी। सेमीनार में मानवाधिकार विशेषज्ञ एवं ग्लोबल हूमेन राइट प्रोटेक्शन अवार्ड से सम्मानित डॉ. सज्जन कुमार ने सार्वभौमिक मानवाधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि समाज में अराजकता व अशांति का कारण है कि हम दूसरों को सम्मान नहीं देते व दूसरोंं की भावना का ख्याल नहीं रखते। उन्होंने समाज की संर्कीण मानसिकता में बदलाव की जरूरत पर बल देते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे कानून का पालन कर समाज को नई दिशा देने का काम करें। किसी भी देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका है, परंतु आज के युवा पथ भ्रष्ट होते जा रहें है। उन्होंने अपनी पंक्तियों के माध्यम से यवाओं में जोश भरते हुए कहा कि कहा कि आदमी ने वक्त को ललकारा है, आदमी ने मौत को भी मारा है। जीते है आदमी ने सारे लोक, आदमी खुद से ही मगर हारा है। युवाओं को जोश में आने की बजाए सयंम व विवेक से काम लेना चाहिए। समाज में बढ़ते रोड जाम, सरकारी संपति को नुकशान व जातीय दंगों को समाज की संकीर्ण मानसिकता का परिणाम बतलाया। उन्होंने छात्रों का ध्यान समाज में व्याप्त बुराईयों की ओर दिलवाते हुए अनेक कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य ओपी बिश्नोई, डॉ. रोहताश, बनारसीदास पंवार, आत्मप्रकाश, डॉ. सुनील, बीएस कुंडू, आजाद कुमार, कर्मवीर, अमित कुमार, विपिन बब्बर, रणजीत, राजवीर, ए.एस.आई सीताराम, एम.एच.सी राजेश कुमार सहित अनेक विद्यार्थी भी मौजूद थे।



सिर सांठे वृक्ष बचे तो सस्ता जान
मंडी आदमपुर 9 मार्च:पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में हरियाणा नवयुग कला संगम महम रोहतक के अनुदान से आज नवयुग ऐजुकेशन सोसायटी आदमपुर द्वारा जैव विविधता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में शिक्षाविद् ज्योति, प्राध्यापक डा. केएस नेहरा व डा. रोहताश कुमार ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षाविद् ज्योति ने कहा कि इंसान की लगातार बढ़ती इच्छाओं के कारण कारण आज पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। जहरीले गैसे वायुमंडल में बढ़ती जा रही है। ओजॉन परत में ब्लैक हॉल बढ़ता जा रहा है। यह पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने वायु प्रदुषण को मनुष्य द्वारा अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान बताते हुए कहा कि लगातार बढ़ते नीजि वाहन, कारखाने व विभिन्न प्रकार के बम परीक्षण वायु प्रदुषण के सबसे बड़े कारण बने हुए है। गुरु जम्भेश्वर को महान पर्यावरणविद् बताते हुए उन्होंने कहा कि 'सिर सांठे वृक्ष बचे तो सस्ता जान को आज हमें अपने जीवन में उतारना होगा। इस दौरान उन्होंने पेड़ों की रक्षा के लिए बिश्रोई समुदाय के  363 लोगों द्वारा दिए गए बलिदान पर विस्तृत प्रकाश ड़ालते हुए आज फिर पर्यावरण को साफ रखने के लिए उसी जनून की बात पर बल दिया। डा. केएस नहरा ने जीवों, वनों और इंसान के बीच संतुलन के बिगडऩे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंसान को प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बंद करनी होगी। डा. रोहताश कुमार ने कहा कि मनुष्य पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा चुका है। यदि समय रहते हमने पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास न किया तो पृथ्वी पर मानव जीवन इतिहास बन जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण विषय पर करवाई गई पेंटिग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं व स्कूल के मैरिट धारकों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्राचार्या वनीता शर्मा ने संगोष्ठी के संदेश को जीवन में उतारने की शपथ विद्यार्थियों को दिलाई। इस अवसर पर कुलदीप सिंवर, जाट सभा के अध्यक्ष रणपतराम नूनियां, इंद्रावती झुरिया, सुनीता मील, रामप्यारी भाम्भू, ललिता आहुजा, सुमन, रेखा शर्मा, सुनीता राठौड़ सहित सभी स्कूल सदस्य उपस्थित थे।



तीन महिलाओं सहित सात पर मामला दर्ज
घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
मंडी आदमपुर 9 मार्च: घर में घुसकर मारपीट करने के एक मामले में पुलिस ने अदालत के निर्देशों पर तीन महिलाओं सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में भोडिया बिश्नोइयान निवासी सुमित्रा पत्नी श्रवण ने अदालत में इस्तगासा दायर किया था। इस्तगासे के अनुसार उसके ससुर मनफूल पुत्र बस्ती, जेठ रामेश्वर उर्फ पप्पू पुत्र मनफूल, देवर रतन व सुंदर, ननद सुमन, सास बिरमा व जेठानी सरोज गत 24 नवम्बर 2010 को उसके घर में घुस गए और उसको जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस को शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीडि़ता ने अदालत में इस्तगासा दायर कर दिया। इस्तगासे पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 506, 452 व 511 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।



दो परीक्षाएं एक ही दिन उम्मीदवार असमंजस में
मंडी आदमपुर 9 मार्च:हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 27 मार्च को स्कूल लेक्चरर की परीक्षा ली जा रहीं है वहीं इस दिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामाजिक अध्ययन अध्यापक की भी परीक्षा होनी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल केडर लेक्चरर की इस स्क्रीनिंग टैस्ट की परीक्षा में जहां पंचकूला को सेंटर बनाया है वहीं इसी दिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामाजिक अध्यापक की परीक्षा के लिए पंचकूला, करनाल और अंबाला सहित तीन सेंटर बनाए है। दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होने के कारण अब दोनों परीक्षा में आवेदन कर चुके परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में है कि वे कौन सी परीक्षा दे और कौन सी छोड़े। हालांकि इन दोनों परीक्षाओं में पौने दो घंटे का अंतर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामाजिक अध्ययन अध्यापक की परीक्षा रविवार 27 मार्च को सुबह 11 बजे से 12:45 के बीच होनी है। जबकि हरियाणा लोक सेेवा आयोग द्वारा स्कूल केडर लेक्चरर की अंग्रेजी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान व संस्कृत विषय की परीक्षा इसी दिन ढाई बजे से साढ़े 4 बजे के बीच होनी है। परीक्षार्थी पदमपाल, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इन पौने दो घंटे के अंतराल में वे करनाल या अंबाला से पंचकुला के सेंटर पर नहीं पहुंच सकते। इन परीक्षार्थियों ने बताया कि एसएस अध्यापकों की भर्ती हरियाणा सरकार द्वारा 2004 के बाद की जा रही है। इन भर्तियों पर सैंकड़ों उम्मीदवारों का भविष्य टिका हुआ है। इसलिए वे किसी भी परीक्षा को छोड़ नहीं सकते। उम्मीदवारों ने इस विषय में सचिव हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र भी भेजा है। उम्मीदवारों ने सरकार से मांग की है कि ये दोनों परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित की जाए ताकि वे दोनों परीक्षाओं में बैठ सकें।

 

लापता सुनील का शव कुएं से मिला
मंडी आदमपुर 9 मार्च:निकटवर्ती गांव चौधरीवाली में एक युवक का शव कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव की पहचान मंगाली निवासी सुनील(18) पुत्र जगदीश के रुप मेकं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील मंगाली से चौधरीवाली एक बरात में 6 मार्च को आया था। उस दिन से वह लापता चल रहा था। सुनील के लापता होने के बाद उसके पिता ने उसके अपहरण व हत्या की आशंका की रिपोर्ट आदमपुर थाने में दर्ज करवाई थी। आज गांव के बीच बने कुएं में बदबू आने पर ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो वहां शव दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत आदमपुर पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर हिसार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता जगदीश की शिकायत पर चौधरीवाली निवासी विष्णु मांजू व उसके दोस्तो के खिलाफ केस दर्ज करके आदमपुर पुलिस ने उनकी तलाश आरम्भ कर दी है।

2.3.11

आदमपुर हलके ने अच्छे-बुरे वक्त में हमेशा साथ दिया: कुलदीप  
मंडी आदमपुर 3 मार्च: आदमपुर हलके की जनता ने उनके परिवार का अच्छे समय के साथ-साथ बुरे से बुरे वक्त में भी उनके साथ रहे है। वे आदमपुर हलके की जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे। यह हजकां सुप्रीमो ने अपनी टे्रक्टर यात्रा के 11वें दिन आदमपुर से रवाना होने के बाद गुरुवार को गांव सीसवाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। कुलदीप ने कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया और उनके पांचों विधायक भी बगावत करके चले गए। ऐसे में आदमपुर की जनता को उनकी मजबुरी समझने चाहिए थी कि वो डिप्टी सीएम नहीं बल्कि एक दिन मुख्यमंत्री बनकर अपने पिता की तरह लोगों की सेवा करूंगा। चौटाला पर बरसते हुए कुलदीप ने कहा कि चौटाला व हुड्डा मिली भगत की राजनीति कर रहे है। जिसके चलते प्रदेश में हुड्डा सरकार और चौटाला सरकार में कोई अंतर नहीं है। कुर्सी वहीं है लेकिन उस पर बैठने वाले बदल गए है। प्रदेश में त्राही-त्राही मची हुई मुख्यमंत्री जनता की समस्या कम करने की बजाए प्रोपर्टी डिलिंग का काम कर रहे है। गांव सीसवाल में पहुंचने पर यात्रा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया और लड्डुओं से तोला अनेक ग्रामीणों ने उनको पगड़ी व मालाए पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल सिंह मलिक, रामजीलाल, पूर्व विधायक सूबे सिंह पूनिया, जिलाध्यक्ष रणधीर पनिहार, प्रवीण बिश्नोई, देवीलाल मांझू, मानसिंह दहिया, कृष्ण भांभू, देवीलाल सांवक, सुरेश भादू, मानसिंह दहिया आदि सहित भारी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
 

आम आदमी को जागरूक करेगी स्टेट क्राइम
चण्डीगढ़ (राजधानी हरियाणा)। क्राइम रिर्पोटर नरेश सेलपाड़ द्वारा लिखित पुस्तक स्टेट क्राइम हरियाणा प्रदेश के गठन से लेकर अब तक हुए अपराधों से लेकर कई अनछूएं पहलुओं से पर्दा उठाया गया है। यह पुस्तक आम आदमी को उसके कानूनी पहलूओं की जानकारी देने के अलावा प्रदेश भर में अब तक हुए अपराधों का जिक्र किया गया है, वहीं इसमें हरियाणा में गोत्र विवाद, प्रेमियों पर होने वाले जुल्मों सहित चांद मोहम्मद व फिजा प्रकरण को सचित्र स्थान दिया गया है। इस पुस्तक में चांद मोहम्मद व फिजा प्रकरण की जमीनी सच्चाई को केन्द्र्र बिंदु बनाया गया है। यह पुस्तक समाज को अपराध मुक्त बनाने की राह में भी दीपक का काम करेगी। क्राइम रिर्पोटर नरेश सेलपाड़ ने इस पुस्तक में अपराध के दलदल में फंसे नेताओं व अधिकारियों के काले कारनामों का भी बारिकी से जिक्र किया है। इस पुस्तक में प्रदेश के इतिहास में विभिन्न कारणों से विवादों में रहे नेताओं व अफसरों की लंबी सूची के अलावा बढ़ती कार्ल गल्र्स रैकेट की समस्या, फर्जी एनकांऊ टर, जेलों की आतंरिक दशा, कन्या भ्रूण हत्या, गो तस्करी, अवैध हथियार, रेव पार्टियों की दस्तक, अपराध के दलदल में फंसे बचपन, मोस्टवांटडों की लंबी सूची, विवादित संतों के अलावा पुलिस विभाग की खामियों सहित कुल 56 मुद्दों का जिक्र किया है। इस पुस्तक के पन्नों के माध्यम से लेखक ने प्रदेश में बढ़ती आत्महत्या की समस्या, बात-बात पर आग का निशाना बनने वाली हरियाणा रोडवेज की बेबसी के अलावा महिला आयोग की भूमिका को आईना दिखाया है। पुस्तक में बताया गया है कि प्रदेश में हर सवा मिनट में कौन-कौन से अपराध होते है। पुस्तक के अनुसार प्रदेश मे 11 घंटे में जहां एक बच्चे का अपरहण होता है, वहीं सवा चौदह घंटे में अबला की इज्जत तार-तार हो जाती है। इसके अलावा हर तीसरे दिन लूट की दो घटनाओं को बदमाश अंजाम दे देते है। स्टेट क्राइम के लेखक नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी इस पुस्तक में अपराध की प्रवृति को समझ कर इसे जड़मूल से समाप्त करने के अलावा प्रदेश गोताखोरों की जिला स्तर पर नियुक्ति व प्रदेश पुलिस को आंतकवाद के खिलाफ प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर दिया गया है। यह किताब अपराधों से मुक्ति का मार्ग भी बताती है। इस पुस्तक की खास बात यह है कि इस पुस्तक में प्रदेश के छोटे से छोटे व बड़े से बड़े अपराधों का जिक्र किया गया है। इस पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पुस्तक जहां मीडिया जगत के लोगों के लिए रिकार्ड का काम करेंगी, वहीं इसमें दी गई विभिन्न धाराओं व पेंचिदा केसों को सुलझाने के तरीकों से पुलिस कर्मी / वकील इसका सीधा लाभ भी उठा सकेंगे। 184 पेज की वाली इस पुस्तक में पूरे देश में विभिन्न आपराधिक मामलों में मिलने वाली सजा व अपराध का बदलता स्वरूप पर पाठकों के लिए न केवल नया अनुभव होगा, बल्कि वे नए किस्म के अपराध से बचाव भी कर सकेंगे।
 
 
 
राह से होगी हर मुश्किल आसान
पानीपत । अगर पासपोर्ट बनवाना है, ड्राईविंग लाईसेंस बनवाना है या फिर स्व-रोजगार के लिए ऋण लेना है। इन सबके लिए अब एक पुस्तक 'राह`सबको राह दिखा रही है। यही नहीं सरकारी व गैर-सरकारी किसी भी योजनाएं भी पता करना इस पुस्तक से आसान हो जायेगा। प्रदेश व केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं व आमजन की जरूरत के हिसाब से गैर सरकारी कामकाज के बारे में लिखी गई 300 पृष्ठों वाली इस पुस्तक में आम आदमी की जरूरत के हिसाब से जानकारी दी गई है। इस पुस्तक की खासियत यह है कि इसे विद्यार्थी, बेरोजगार युवक से लेकर सभी वर्ग विशेष के लोगों की सुविधा के हिसाब से न केवल स्पष्ट उल्लेख किया गया है, बल्कि उनका वर्गीकरण इतने सरल तरीके से किया गया है कि सभी उसे आसानी से समझ सकेंगे। पुस्तक में हरियाणा के सामान्य ज्ञान से लेकर अब तक के विभिन्न क्षेत्रों का ब्यौरा क्रमवार दिया गया है। जिसमें प्रदेश का राजनीतिक, भौगोलिक, आर्थिक व सामाजिक वर्णन जिलावार व संख्यानुसार किया गया है। इस कारण यह पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक के लेखक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि राह में ग्रामीण विकास से लेकर शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की कार्यप्रणाली का पूरा जिक्र किया है। इस पुस्तक में बच्चे के जन्म पर बच्चे व उसकी मां को लगने वाले इंजेक्शनों से लेकर उसके परिवार के काम आने वाले हर जरूरी दस्तावेजों तक की जानकारी दी गई है। पुस्तक में न केवल कामकाज की प्रक्रिया बताई गई है, बल्कि उसके संबंधित अधिकारी या कार्यालय तक की जानकारी भी दी गई है। इसके अलावा पुस्तक में आरटीआई, बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, लाडली सहित विभिन्न पैंशनों, विद्यार्थियों के लिए सरकारी मदद लेने, उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने, बैंकों से खाता खुलवाने, लोन लेने, किसान कार्ड बनवाने, शादी का पंजीकरण करवाने, जमीन/मकान की रजिस्ट्री करवाने, मुफ्त कानूनी सहायता देने, जाति प्रमाण/रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने, आईएएस व एचसीएस बनने की प्रक्रिया बताई गई है। पुस्तक में आरटीआई, उपभोक्ता फोरम व काम के अधिकार सहित प्रदेश में कार्यरत सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में होने वाले कामकाजों की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है। पुस्तक राह में काम-काज की प्रक्रिया बताने के साथ-साथ सभी दस्तावेज बनवाने के आवेदन के नमूने भी विस्तार से दिए गए हैं।

पंचायती राज होगा मजबूत
इस पुस्तक में हर पांच साल बाद बदलने वाले जन-प्रतिनिधियों की जरुरत के हिसाब से उनके अधिकार व कत्र्तव्यों की जानकारी दी गई है। पुस्तक में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों से लेकर उनके विभागों से तालमेल की विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसकों आधार मान कर नव नियुक्त जन प्रतिनिधि न केवल अपने अधिकार व कत्र्तव्यों को विस्तार से जान सकेंगे, बल्कि क्षेत्र का स्र्वांगिण विकास कर सकेंगे। पुस्तक में पंचायतों के अन्र्तगत होने वाले काम व उनकी प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी गई है।

हर विभाग की जानकारी
पुस्तक राह में जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से लेकर ग्रामीण विकास अधिकरण, ग्रामीण विकास कार्यक्रम, जिला विकास योजना, एमपी ग्रांट, स्वयं सहायता समूह का गठन, उद्योगों की स्थापना, जिला शहरी विकास अधिकरण, पुलिस विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, रेड क्रास सोसायटी, महिला एंव बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा विकास कार्यक्रम, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, मत्सय पालन विभाग, तहसील संबंधी काम-काज, नगर निगम, नगर परिषद की कार्य प्रणाली, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग, मार्केट कमेटी, सहकारी सोसायटियों का गठन सहित 55 से अधिक विभागों की जानकारी दी गई है।