Pages

Ads 468x60px

21.4.11

हां बेटा, ठीक सै तूं......
मंडी आदमपुर, 20 अप्रैल:नए आधुनिक संचार के युग में जहां युवा नए-नए मोबाइल, कंप्यूटर व बाइक का शौक रखते है वहीं अब बुजुर्ग भी इनसे कतई पीछे नहीं रहना चाहते। पहले संतान को कहा जाता था कि मां-बाप के पद चिन्हों पर चलों लेकिन आज ऐसा लग रहा है परिजन औलाद के नक्शे कदम पर चल रहे है। ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है जब ग्रामीण आंचल में बुजुर्ग मोबाइल नहीं बल्कि इंटरनेट के माध्यम से दूर बैठे अपने रिश्तेदारों से बातचीत करते है। ऐसा ही नजारा अपने कैमरे में कैद किया adampur.in संवाददाता ने। आदमपुर में ग्रामीण पारी देवी व हरदेई ने दुबई में अपने भतीजे राजेंद्र सिंह से हैड फोन से कुशलक्षेम पुछती हुई। ठेठ हरियाणा लहजे में पारी देवी  कहती है`` म्हारै जमानै मै तो ये कमपूटर अर मोबाइल ना थे। अर रिश्तेदारां तै भी बात डाक पत्रों  गेल होया करदी। इब तो बात करण गे बेरा नी केके समान आग्ये``।



आरोपी टै्रक्टर-ट्राली चालक काबू
मंडी आदमपुर, 20 अप्रैल:गांव भाणा में चिंदड़ रोड पर 8 अप्रैल की रात हुई वैगनआर कार व टै्रक्टर-ट्राली की भिडंत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को काबू किया है। हादसे में कार चालक ओमप्रकाश की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक जिला कैथल के गांव ज्याणा निवासी गुरनाम सिंह को बुधवार को हिसार अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भतीजे सुनील ने बताया था कि उसके चाचा ओमप्रकाश (53) व चाची लीलावती व भाभी सोनिका सहित कार में सवार होकर गांव एमपी रोही में अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर निकलने के बाद सामने से आ रही एक लकडिय़ों से लदी टै्रक्टर-ट्राली जो चालक की तरफ निकली निकली हुई थी। अंधेरे में आगे कुछ दिखाई न देने के चलते कार में जा टकराई। जिससे कार चला रहे उनके चाचा की मौत हो गई थी। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया था।

आदमपुर में आवारागर्दी करते 3 धरे
मंडी आदमपुर, 20 अप्रैल:आदमपुर पुलिस ने मंडी में आवारागर्दी करने के आरोप में तीन युवकों को काबू किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को बुधवार हिसार अदालत में पेश किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर की इंदिरा कॉलोनी सतीश, राजस्थान के गांव वडाना निवासी राधेश्याम व सिरसा के गांव सुचान कोटली निवासी धर्मपाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंगलवार रात 2 बजे आवारगर्दी कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने मौके पर काबू  किया।

सिलेंडर चुराने के आरोप में एक काबू 
मंडी आदमपुर, 20 अप्रैल:आदमपुर जवाहर नगर में एक युवक ने घर से सिलेंडर चुरा लिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी को सिलेंडर सहित काबू करते हुए बुधवार हिसार अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। जवाहर नगर निवासी चांदीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लाइनपार निवासी विक्रम पुत्र ओमप्रकाश ने उसके घर से सिलेंडर चुरा लिया है। पुलिस ने शिकायत पर धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया और कार्यवाही करते हुए आरोपी को सिलेंडर सहित धर दबोचा।

अवैध वाहनों पर रोक लगाने की मांग
मंडी आदमपुर, 20 अप्रैल:
आदमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोडिंग परमिट वाहन मालिकों ने कस्बे में सरपट बेखौफ दौड़ रहे अवैध  वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक व आरटीओ से मिला तथा फिटर रेहड़ों से होने वाले नुकसान से अवगत करवाते हुए इन पर पाबंदी लगाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में अमरजीत, सीताराम, शेरसिंह, नरसी, विजय, छोटूराम, विनोद, सुनील, प्रकाश, प्रेम आदि शामिल थे।

19.4.11

 अखंड हनुमान चालिसा महायज्ञ का समापन
मंडी आदमपुर, 19 अप्रैल:हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में काजला धाम में मंगलवार को तृतीय अखंड हनुमान चालीसा महायज्ञ का समापन हुआ। सुबह 11 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति पुजारी रमेश जोशी के सान्निध्य में 31 यजमानों द्वारा हवन में आहुति के साथ हुई। पुष्कर से पधारे आचार्य ओमप्रकाश के नेतृत्व में देशभर से करीब 150 विद्धान पिछले 16 दिनों से अखंड, संगीतमय, हवनात्मक श्री हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ का जाप कर रहे थे। धाम में इन 16 दिनों में पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। जिसमें उपस्थित भक्त झूम उठे। जागरण के बाद शाम 6 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन हुआ जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। रात्रि को श्री गौर हरिसंकीर्तन मंडल हिसार द्वारा जागरण किया गया जिसमे विजय कपूर ने सुंदर भजन सुनाए। मेले के अंतिम दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे संकटमोचन हवन व रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी सेवा मंडल हिसार द्वारा रात्रि जागरण किया जाएगा।


आदमपुर के पहले गणितज्ञ सेवानिवृत हुए
खास बात:गुरुजी से पहले शिष्य हुए सेवानिवृत
मंडी आदमपुर, 19 अप्रैल:मैथ में कंप्यूटर जैसा दिमाग, बच्चों को निस्वार्थ भाव से पढ़ाने की लगन का ही परिणाम था कि डीईओ पद से सेवानिवृति होने के बाद भी उन्होंने अध्यापन कार्य से मुहं नहीं मोड़ा और वृद्धावस्था में भी पढ़ाते रहे। बात हो रही 79 वर्षीय सेवानिवृत डीईओ अमीलाल गोदारा की। आदमपुर के प्रथम मैथ अध्यापक गोदारा मंगलवार को एक बार फिर सेवानिवृत हुए। वे गुरु जंभेश्वर सीसै स्कूल में 21 वर्षो से अपनी सेवाए दे रहे थे। स्कूल में आयोजित समारोह में आदमपुर के अनेक सामाजसेवी संगठनों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी। 15 मई 1932 को जन्मे गोदारा ने 1952 में हिसार के हरजीराम हाई स्कूल से मेट्रिक की। उस समय स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी शिमला से संबंधित होता था। डीएन कॉलेज हिसार से 1957-58 में एमए बीटी करने के बाद जनवरी 1960 में पंजाब के गांव में अध्यापक के पद पर चयनित हुए। उसके बाद उन्होंने आदमपुर के गांव चुलीबागडिय़ान, सदलपुर, आदमपुर, झज्जर जिले का गांव झांसवा, भिवानी के गांव खरक कलां आदि अनेक जगहों पर छात्रों में शिक्षा की अलख जगाई। अध्यापक पद से पदोन्नति करते हुए 1979 में सिरसा में बतौर डीईओ पद पर नियुक्त हुए। 11 साल अपनी सेवाए देने के बाद 31 मई 1990 में सिरसा में ही इस पद से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के बाद आदमपुर आए और गुरु जंभेश्वर सीसै स्कूल में प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए। सेवानिवृति के बाद भी इनका दिमाग बहुत तेज था। इसी का परिणाम रहा कि छात्र गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते थे। प्राचार्य के पद पर रहते हुए भी कमजोर बच्चों की सहायता करते रहे और नि:शुल्क सुबह-शाम अतिरिक्त कक्षाएं पढ़ाई। 21 वर्ष की अथक सेवा के बाद इन्होंने 23 मार्च 2011 को गुरु जंभेश्वर शिक्षा समिति की बैठक में खुद के पदच्यूत होने की बात रखी। जिसे समिति ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बच्चों को पढ़ाने की ललक के चलते गोदारा से पहले उनके पढ़ाए हुए शिष्य सरकारी सेवाओं से पहले रिटायर हुए। लेकिन गोदारा सेवानिवृति के बाद भी बच्चों को पढ़ाते रहे।
विदाई समारोह में किया सम्मानित
मंगलवार को गुरु जंभेश्वर सीसै स्कूल में हुए विदाई समारोह में अनेक समाजसेवी संगठनों व शिक्षाविदों ने सेवानिवृत डीईओ अमीलाल गोदारा को पगड़ी पहना स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह को कृष्णलाल काकड़, रणवीर सिंह डारा, छबीलदास, राममूर्ति देवी, जवाहरलाल, भजनलाल, अंबाला के उपश्रमायुक्त पालाराम करीर, राजाराम गोदारा, बुलसिंह, सहदेव कालीराणा और हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान सुभाष देहडू ने संबोधित किया। प्राध्यापक व चित्रकार राजेंद्र शर्मा व उनकी धर्मपत्नी गिरदावरी देवी ने गोदारा को उनकी ही बनाई तस्वीर भेंट की। इसके अलावा गोदारा को श्रीमद् भागवत गीता, छतरी, पंखा, जूसर मशीन सहित अनेक स्मृति चिन्ह भेंट किए। मंच संचालन करते हुए मा. दबीलदास ने कहा कि गणित में परफ्ेक्ट होने की वजह से एक बार रोहतक में डीईओ ने गोदारा से कहा कि इस बार जिले में 9वीं कक्षा के मैथ का पेपर तुम बनाओगे। समारोह में फतेहाबाद मार्केट कमेटी के सचिव कृष्णलाल काकड़ ने अपने देशी चुटकलों के साथ लोगों को खुब गुदगुदाया। इस मौके पर राजकीय बहुतकनीकी के उपप्राचार्य एमएल गोदारा, जिला पार्षद हवासिंह पुनिया, राजाराम, रिछपाल, रामप्रताप, औमप्रकाश, रणवीर सिंह, बुधराम, अमरसिंह, सरजीत, मुंशीराम, मंगतराम, बंसीलाल, जगदीश, महेंद्र भादू, सोमेश कुमार, बलजीत, रामकुमार, ईश्वर, सुनीता, सुमन अनेक गणमान्य व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


बगला में दामाद ने ससुर पर लगाया पिटाई का आरोप
मंडी आदमपुर, 19 अप्रैल:गांव बगला में सोमवार रात एक युवक की पिटाई करते हुए सुसर ने उसे जान से मारने की धमकियां दी। युवक किसी तरह बचकर उनके चंगुल से बच निकला। युवक के पिता ने शपथपत्र देकर आरोप लगाया है कि अढाई माह से उसका सगा भादरा के गांव आसन निवासी छोटूराम उसकी पुत्रवधु को अपने घर में रखे हुए है। बलजीत ने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत कर रखी है। दी गई शिकायत में गांव बगला निवासी बलजीत ने बताया कि उसके पुत्र उदय सिंह की शादी 8 मार्च 2010 को भादरा के गांव आसन निवासी छोटूराम की पुत्री संतोष के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही छोटूराम अपने दूसरे सगे गांव सुरतपुरा निवासी जसवंत व दो अन्यों के साथ मिलकर उसकी जमीन व संपति को अपनी बेटी के नाम करने की बात कही। जमीन व संपति संतोष के नाम न करने की बात पर उसने बेटी को ससुराल भेजने से मना कर दिया और अढ़ाई माह से अपनी बेटी को मायके में ही रखे हुए हैं। बलजीत ने आरोप लगाया कि 9 अप्रैल को रात्रि साढ़े 8 बजे उपरोक्त लोगों ने उसको फोन कर जान से मारने की धमकियां दी। जिस पर उसने अगले दिन 10 अप्रैल को आदमपुर थाने में शिकायत दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बलजीत ने आरोप लगाया कि इसी बीच सोमवार रात्रि 8 बजे जब उसका पुत्र उदयसिंह ढाणी में आ रहा था तो रास्ते में इन लोगों ने उदयसिंह को रोका और उसे जान से मारने की धमकियां दी। मामले की जांच कर रहे एएसआई सीताराम ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था। जिसमें छोटूराम ने रोते हुए बलजीत पर उसकी बेटी के साथ गलत नजरिया रखने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने पुलिस से 15 दिन का समय लिया है।


शहीद भगतसिंह युवा क्लब की  बैठक आयोजित
मंडी आदमपुर, 19 अप्रैल:शहीद भगतसिंह युवा क्लब की एक बैठक व्यापार मंडल धर्मशाला में मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 30 अप्रैल को क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रधान कपिल भारतीय ने बताया कि क्लब द्वारा 30 अप्रैल को मुख्याध्यापक ईश्वर सिंह नैन की सेवानिवृत्ति पर राजकीय उच्च विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बैठक में असलम मिर्जा, सुनील सुथार, सुमित थालोड़, विपिन शर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।


पैक्स कर्मचारी महासंघ ने की आंदोलन की घोषणा
मंडी आदमपुर, 19 अप्रैल:पैक्स कर्मचारी महासंघ हरियाणा ने अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए। यूनियन के महासचिव हनुमान लाडवी ने बताया कि मुख्य मांगों में वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सहकारिता विभाग की अध्यक्षता में 10 फरवरी की बैठक में लिए गए निर्णर्याे को लागु करना, समान वेतन देना, सहकारी बैंकों द्वारा पैक्सों पर किए जा रहे शोषण पर रोक लगाना। पैक्सों में अपने प्रंबधक लगाना, सहकारी बैंकों में पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति सुविधा बहाल करना। पैक्स कर्मचारियों के संशोधित सेवा नियम तुरंत जारी करना आदि शामिल है। 2 मई को जिला मुख्यालय पर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।

18.4.11

काजला धाम मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
बजरंगबली को 11 क्विंटल दुग्ध से नहला किया स्वर्ण श्रृंगार
मंडी आदमपुर, 18 अप्रैल:हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में काजला धाम के प्रांगण में सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा और तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। अलसुबह से ही हनुमान भक्तों का काजला धाम में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर होते-होते मंदिर प्रांगण भक्तों से भर गया। दूर-दूर से श्रद्धालुजन हनुमान ध्वजा के साथ बाबा के दरबार में जयघोष करते हुए अपनी अरदास लेकर पहुंचे। मेले में सुबह बालाजी महाराज का विशेष स्नान व श्रृंगार किया गया तत्पश्चात आए हुए यात्रियों की मनोकामना हेतु प्रार्थना हुई। बाद में बाबा हनुमान को 11 क्विंटल दूध के चोले से नहलाकर प्रसाद वितरण किया गया। 12 बजे भंडारा लगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर दो बजे भजन-कीर्तन का आयोजन शुरू हुआ। जिसमें कोलकाता से पधारे संजय मितल ने अंजनी मां के हुयो लाल बधाई सारे भक्ता न...., लहर-लहर लहरायों रे झंडा बजरंगबली का.., वीर हनुमाना अति बलवाना..., ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, रामनाम रस पीले, तू मस्ती में जीले.... आदि भजनों पर करीब 4 घंटे गुणगान कर उपस्थित भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। सायं 5 बजे श्री बुधला संत मंदिर हिसार द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया। शाम साढ़े 7 बजे वार्षिक उत्सव की विशेष आरती हुई जिसमें छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। रात्रि 10 बजे शिव कावड़ संघ सिरसा द्वारा जागरण किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा जागरण, सांय 6 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन व रात्रि 10 बजे श्री गौर हरिसंकीर्तन मंडल हिसार द्वारा जागरण किया जाएगा। बुधवार दोपहर 2 बजे संकटमोचन हवन व रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी सेवा मण्डल हिसार द्वारा रात्रि जागरण भी किया जाएगा।




बाबा  हनुमान  के जागरण में जमकर झूमे श्रद्धालु
मंडी आदमपुर, 18 अप्रैल:आदमपुर के टेलवाला कुटिया हनुमान मंदिर में रविवार रात्रि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बाबा बजरंगबली का 20वां विशाल जागरण आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ इनेलो नेता राजेश गोदारा, मंदिर प्रधान तेजमल बंसल, रामनारायण, ओमप्रकाश, सुभाष महेश्वरी, रामनिवास गर्ग, सुभाष अग्रवाल ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर दिया। भजनों का आगाज हनुमान चालीसा व हवन के साथ हुआ। जिसमें रोहतक से पंकज शर्मा, शशि सहगल, हांसी से हरिश नागरू, भिवानी से रिंकू खुराना, हिसार से वीणा सरगम आदि गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत करते हुए बाबा की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया गया तथा वीर हनुमान की अनेक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई कृष्ण सुदामा, शिव तांडव, शेरांवाली आदि की झांकियों ने मन मोह लिया।


बीज को लेकर किसान फिर परेशान
मंडी आदमपुर, 18 अप्रैल:बस स्टैंड के सामने स्थित हरियाणा बीज विकास निगम के कार्यालय में सोमवार सुबह बीज न मिलने से किसानों को में रोष फैल गया और नारेबाजी करने लगे। किसानों के गुस्से को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने मौके की नजाकत को समझते हुए बीज लेकर आए वाहन को आदमपुर थाने में भिजवा दिया। बाद में करीब एक घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में किसानों को बीज के 600 पैकेट वितरित किए गए। बीज लेने आए किसान छेलूराम, राजेश, सुरेंद्र, रामकुमार, उमेद सिंह, धोलूराम, प्रदीप, दिलबाग, रामचंद्र, नरसी आदि ने बताया कि वे सुबह से लाईन में लगे है लेकिन अभी तक उन्हें बीज नहीं मिला है। बीज लेकर आई गाड़ी को भी अधिकारी थाने में ले गए है। कुछ किसानों का कहना था कि वे दो-तीन दिनों से परमिट लेकर विभाग के कार्याेलयों में बीज के लिए भटक रहे है लकिन उन्हें अब तक बीज नहीं मिला है। किसानों ने मांग की है सरकार बीज थोड़ा-थोड़ा नहीं बल्कि एक साथ भिजवा दे ताकि किसानों व अधिकारियों को परेशानी न हो। इस संबंध में खंड कृषि अधिकारी डॉ. अजय हुड्डा ने बताया कि जिला उपायुक्त के कार्यालय में कृषि विभाग के महानिदेशक आईएएस अशोक यादव की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। जिसमें जिले के आलाधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीजी-1 और बीजी-2 किस्मों की पैदावार में कोई अंतर नहीं है। बीजी-2 किस्मों में 4 प्रकार की सुंडियों को नियंत्रण करने वाला जिन है। जबकि बीजी-1 में तीन प्रकार की । महानिदेशक ने आदेश दिया है कि आदमपुर क्षेत्र में मंगलवार से बीजी-1 किस्म के 2 पैकेट के साथ बीजी-2 के भी 2 पैकेट दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि खेतों में फसलों का भूसा ना जलाएं। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

स्टोव फटने से झूलसी महिला ने दम तोड़ा
मंडी आदमपुर, 18 अप्रैल:आदमपुर के जवाहरनगर में रविवार रात खाना बना रही महिला संतोष (45) स्टोव के फटने से झूलस गई। जिसे गंभीर अवस्था में हिसार के निजी हस्पताल में ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए बयान में महिला के पति रामचंद्र ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है। उसके 4 लडक़े सुरेंद्र, राजेश, सोनू व सुनील है रविवार रात को सभी काम पर गए हुए थे। पीछे से खाना बना रही संतोष स्टोव के फटने से झूलस गई। शोरगुल सुनकर आस-पास के पड़ोसियों ने उसकी पत्नी को आग से बचाने का प्रयास किया। इसी बीच वह भी घर पहुंचा और उसे हिसार के निजी हस्पताल ले गए। जहां उस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

17.4.11

काजलाधाम में मेले की तैयारी पूर्ण
मंडी आदमपुर, 17 अप्रैल:काजलां धाम के प्रांगण में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इस दिन आसपास के गांवों व शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। यह जानकारी देते हुए धाम के पुजारी रमेश जोशी ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा के महामंत्रों का संगीतमय, अखंड, हवनात्मक, सवा लाख पाठ के पंचदशदिवसीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें देशभर से करीब 150 विद्वान पहुंचकर इस महायज्ञ में आहुति डाल रहे है। इसी कड़ी में धाम में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले में प्रात:काल बाला जी महाराज का विशेष स्नान व स्वर्ण श्रृंगार होगा। दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा, दोपहर 1 बजे संजय मितल कोलकाता द्वारा संकीर्तन, सांय 4 बजे बुधला संत मंदिर हिसार द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ, सांय 7 बजे वार्षिक उत्सव की विशेष आरती व छप्पन भोग लगेगा। रात्रि 10 बजे शिव कावड़ संघ सिरसा द्वारा विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। 19 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा जागरण, सांय 6 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन व रात्रि 10बजे श्री गौर हरिसंकीर्तन मंडल हिसार द्वारा जागरण किया जाएगा। 20 अप्रैल बुधवार दोपहर 2 बजे संकटमोचन हवन व रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी सेवा मण्डल हिसार द्वारा रात्रि जागरण भी किया जाएगा।


बरसात ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
मंडी आदमपुर, 17 अप्रैल:आदमपुर क्षेत्र के खेतों में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य इस समय जोरों पर चल रहा है। किसान भी धीरे-धीरे अपनी फसल मंडी में लाने लग गए है। लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बरसात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। दोपहर में हुई बरसात ने जहां किसानों की कटाई प्रभावित की वहीं अनाज मंडी में भी पड़ी गेहूं की बोरियां भीग गई। हालांकि समय रहते इनको शैड के नीचे कर दिया गया। भीगा हुआ गेहूं बोरियों से निकाल कर शैड के नीचे सुखाया गया। ढाणी मोहब्बतपुर के किसान नत्थूराम पूनियां, छाजूराम नैन, ईश्वर सिंह, लीलूराम खिचड़, सदलपुर के बैनीप्रसाद, सुशील जाजूदा, चूली बागडिय़ान के शीशपाल, पवन ज्याणी, कोहली के अमरचंद, भीमसिंह, नरेंद्र नूनियां, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश श्योराण आदि का कहना है कि उन्होंने गेहूं की अगेती बिजाई की थी, जिसकी फसल पककर बिल्कुल तैयार हो चुकी है तथा उन्होंने इसकी कटाई का कार्य भी शुरू कर दिया। इनका कहना है कि मौसम का अब कोई भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने गेहूं के पकते ही कटाई शुरू कर दी है ताकि मौसम की मार से फसल को बचाया जा सके। इसके अलावा गांव सीसवाल के देवीलाल, सुरेश कुमार, महलसरा के हनुमान बिश्नोई, दिनेश गोदारा आदि ने बताया कि गेहूं की पकी हुई फसल की तुरंत कटाई में ही अब फायदा है बारिश से एक तो गेहूं की पैदावार कम होगी तथा फसल गिरने के कारण उसकी कटाई कंबाइन की बजाय हाथों से करनी पड़ सकती है। वहीं किसानों की फसल काटने को लेकर जल्दी ने मजदूरों की पौ बारह कर दी है। एक तो जहां मजदूर मिलते ही कम है वहीं अब मजदूर पहले की बजाय ज्यादा मजदूरी लेकर भी नहीं मिल पा रहे है। किसानों को बाहर से मजदूर बुलवाकर काम चलाना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों के खेतों में जुटे होने के कारण बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है तथा दुकानदारों का धंधा भी मंदा पड़ गया है।

16.4.11

पुलिस की मौजूदगी में हुआ बीजों का वितरण

मंडी आदमपुर, 16 अप्रैल:मार्केट कमेटी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में शनिवार को किसानों को परमिट जारी किए गए। इस दौरान किसानों की काफी लंबी कतार लगी हुई थी। पुलिस सुबह से ही व्यवस्था बनाने में जूटी हुई थी। सुबह से ही किसान बीज लेने के लिए कार्यालय में लाईनों में लगे हुए थे पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी बीज लेने के लिए पहुंची। अधिकारियों ने एक बजे तक परमिट दिए उसके बाद बीजों का वितरण किया गया। एडीओ बृजलाल ने बताया कि शनिवार को विभाग ने करीब 400 पैकेट बांटे। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस बीज बंटवाने के लिए व्यवस्था बनाने में जूटी है ताकि कोई मारामारी न हो।


चोरों ने चार दुकानों के ताले चटकाए
मंडी आदमपुर, 16 अप्रैल:आदमपुर में शुक्रवार रात चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए चार दुकानों के ताले तोडक़र हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। हाई स्कूल रोड पर चोरों ने एक किरयाणा स्टोर से एक हजार की नकदी व समान, उसके सामने स्थित एक बुक डिपो एंड स्पोट्र्स की दुकान से 15 सौ की नकदी सहित 6 हजार के बैट व हाकी स्टिक शामिल है। चोरों ने कबाड की दुकान का भी ताला ताड़ा लेकिन वहां उनको कुछ नहीं मिला। इसी तरह मैन बाजार में एक बर्तन स्टोर की दुकान में सेंधमारी की। मालिक आत्माराम, नवीन व मानू ने बताया कि चोरों ने पहले दुकान के बाहर जल रही टयूब लाईट की तार को काटा। फिर राड़ की सहायता से ताला तोड़ दिया। सुबह जब वे साढ़े 7 बजे आए तो चोरी होने का पता चला।

कुलदीप भजन की नहीं अपनी बोई फसल को काटे: गोदारा
मंडी आदमपुर, 16 अप्रैल:कुलदीप बिश्नोई भजनलाल की बोई राजनीतिक फसल काट रहे है। जब वो अपने दम पर अपनी राजनीतिक फसल तैयार करेगें। तब असलियत का पता चलेगा। कभी एसी से बाहर नहीं निकलने वाले आज किसानों के खेतों में जाकर कभी गेहूं की फसल काट रहें है तो कभी खाना खा रहे है। लेकिन जनता कुलदीप की ड्रामेबाजी को भली भांति पहचान चुकी है। यह बात इनेलो नेता राजेश गोदारा ने अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। गोदारा ने कहा कि हुड्डा सरकार किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रहीं है। कभी किसानों की जमीन कोडिय़ों के भाव लेकर उनकों औने-पौने दामों में बेच रही है। वहीं बीजों के लिए भी किसान धक्के खाने को मजबूर है। किसानों को बीज लेने व फसल बेचने के लिए आज फर्द दिखानी पड़ रही है। उन्होंने गेहूं के बढाए समर्थन मूल्य को ऊंट के मुहं में जीरा बताते हुए कहा कि सरकार को गेहूं 1500 रुपए की दर से खरीदनी चाहिए।


महावीर जयंती पर हुआ कार्यक्रम
मंडी आदमपुर, 16 अप्रैल:मॉडल टाऊन स्थित जैन तेरापंथी भवन में भगवान महावीर की 2611वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला मंडल की और से भजन संध्या व मंत्रनाम के पाठ का उच्चारण किया। जैन समाज के प्रधान घीसाराम जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने जैन समाज के प्रवर्तक थे उन्होंने मानवों के साथ-साथ जीवों की रक्षा का भी संदेश दिया। इस अवसर पर श्यामलाल जैन, प्यारेलाल जैन, हरिश जैन, राधेश्याम, देवराज, पवन, कांता, सुनीता, संतोष, बिमला, शारदा आदि महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।

15.4.11


मंडी में पहुंची गेहूं, खरीद सोमवार से 
मंडी आदमपुर, 15 अप्रैल:अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है लेकिन गेहूं में नमी होने के चलते शुक्रवार को गेहूं खरीद का कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब सोमवार को विधिवत रुप से गेहूं की खरीद का कार्य शुरू होगा। मार्केट कमेटी के सचिव ओमवीर सिंह ने बताया कि मंडी में कमेटी ने गेहूं खरीद पुख्ता प्रबंध कर लिए है। मंडी में बिजली पानी व साफ-सफाई के उपकरण उपलब्ध करवाए गए है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न आने पाए। उन्होंने बताया कि सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, बुधवार व शुक्रवार हैफेड विभाग, सोमवार को कान्फेड गेहूं के खरीद कार्य की जिम्मेवारियां दी गई है। अग्रोहा में 6 दिन हैफेड किसानों की गेहूं खरीदेगी। उन्होंने हिदायत दी है कि सभी खरीद एजेंसियां खरीद की गई गेहंको समय पर उठाना भी सुनिश्चित करे ताकि किसान अपनी फसल मंडियों में ला सके। उन्होंने कहा कि किसान अपनी गेहूं की फसल अच्छी प्रकार साफ करके व सुखाकर लाएं।



तीन माह से वेतन के इंतजार में कंप्यूटर अध्यापक
मंडी आदमपुर, 15 अप्रैल:हायर एजूकेशन कमीशनर विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में अनुबंध के आधार पर लगाए गए कंप्यूटर अध्यापकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला। आदमपुर, हिसार, हांसी में नियुक्त कंप्यूटर टीचर व लैब अटैंडेंट अंजू, पूनम, भजनलाल, कुलविंद्र, पूजा, उर्वशी, प्रदीप आदि ने बताया कि विभाग ने गत वर्ष नबंवर माह में प्रदेश के 19 जिलों के महाविद्यालयों से 134 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और 67 कंप्यूटर एटैंडेंटस के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए उन्होंने पंचकुला में 4 दिसंबर को इंटरव्यू दिया था और 17 जनवरी को ज्वाइन किया। ज्वाइन करने के बाद तीन माह बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक विभाग की तरफ से एक रुपया तक नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने कॉलेज प्राचार्यो को भी सूचित कर रखा है। टीचरों ने बताया कि प्राचार्य से वेतन के लिए बात हुई तो प्राचार्य ने कहा कि अभी विभाग की ओर से कोई बजट नहीं आया बजट आते ही वेतन वितरित कर दिया जाएगा।  


बाबा हनुमान का जागरण 17 को
 मंडी आदमपुर, 15 अप्रैल:आदमपुर के टेलवाला कुटिया हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर 17 अप्रैल को 20वां विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान तेजमल बंसल ने बताया कि जागरण में रोहतक से शशि सहगल, हांसी से हरिश नागरू, भिवानी से रिंकू खुराना, हिसार से वीणा सरगम आदि गायक कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। जागरण में भव्य दरबार व जोनी जिंदल एंड पार्टी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

14.4.11

मुख्यमंत्री की रैली 22 को आदमपुर में
 मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल:आदमपुर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 22 मई को आदमपुर में एक विशाल रैली करेगें। जिसके लिए पूर्व सांसद जयप्रकाश 25 से 30 अपै्रल तक आदमपुर हलके में 6 दिवसीय दौरा करेगें। जानकारी देते हुए जेपी के आदमपुर हलका प्रभारी कृष्ण खारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आदमपुर में रैली के माध्यम से अनेक विकास कार्यों की घोषणा करेगें। जेपी इस शनिवार की जगह 23 अप्रैल को कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें।



 अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई
मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल:कस्बे में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 120वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंबेडकर युवा मंडल के तत्वावधान में गांव भोडिया बिश्नोईयान की रविदास चौपाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी कृष्ण पुनिया ने किया। जबकि अध्यक्षता क्लब प्रधान रोहतास टाक ने की। गांव बगला में डॉ. बीआर अंबेडकर युवा क्लब की ओर से प्रधान जुगलकिशोर ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आजादी की लड़ाई में सहयोग रहा। आदमपुर में जिला पाषर्द सिद्धार्थ गोदारा ने अंबेडकर को एक महान समाज-सुधारक, शिक्षाविद् तथा सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को कोई भुलाया नहीं जा सकता। श्री रविदास युवा क्लब द्वारा रविदास नगर में क्लब के सदस्यों ने डॉ.अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। क्लब के प्रधान इंद्र निरवाण ने इस अवसर पर महावीर मंडेईया, सतीश बडीवाल, अनिल कुमार, वीरभान मेहरा, प्रदीप कुमार, सुशील, राजेश, केशराराम, सूरजभान, बलबीर, विपिन शर्मा आदि उपस्थित थे।



सीएसएल कॉलेज में नि:शुल्क कोर्स 1 से
मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल:गांव किशनगढ़ स्थित सीएसएल कॉलेज में एक मई से नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स व स्पोकन इंगलिश की कक्षाएं शुरु की जाएगी। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश छिकारा ने बताया कि कोर्स की कोई फीस नहीं है जिसका रजिस्टे्रशन 30 अप्रैल से पहले करवाना होगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एमबीए व बीबीए के अलावा बीए व बीकॉम की कक्षाएं शुरु की जाएगी।



लाडवी से वृद्धा लापता
मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल:गांव लाडवी से एक 58 वर्षीय वृद्धा घर से अचानक लापता हो गई है। वृद्धा पिछले 4 दिनों से लापता है परिजनों ने आदमपुर में गुमशुदगी की रिर्र्पाट दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पुत्र रामनिवास पुत्र साधुराम ने बताया कि उनकी माता प्रेमो देवी जो 10 अप्रैल से अचानक घर से लापता हो गई। जिनकी पिछले 4-5 साल से दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। उन्होंने अपने स्तर पर आस-पास काफी जगह व रिश्तदारियों में फोन कर पूछा लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया।



चालान के लिए युवा खा रहे है धक्के
 मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल:आदमपुर में हमेशा अपने कारनामों के चलते चर्चा में रहने वाला स्टेट बैंक ऑफ पटियाला इन दिनों युवाओं को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। परेशानी का कारण है युवाओं को एक सप्ताह बाद भी चालान न मिलना। पीडि़त रविदास नगर निवासी सतीश कुमार, सोनू, महावीर आदि ने बताया कि उन्होंने इस बैंक में 8 अपै्रल को 25 रुपए का चालान जमा करवाया था। जिसकी रसीद उन्हें आज तक नहीं मिली है। पिछले चार-पांच दिनों से हम बैंक के चक्कर काट रहे है लेकिन बैंक के अधिकारी व कर्मी सीधे मुहं बात तक नहीं कर रहे है। वहीं जब वे तहसील में टे्रजड़ी में रसीद लेने गए तो उन्होंने ने भी रसीद देने से मना करते हुए कहा कि एक रसीद हमें रखनी होती है। ये रिस्पोंसीबलिटी बैंक की है। युवाओं ने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए आवेदन करना है जिसके लिए समय निकला जा रहा है। बिना चालान रसीद के वे कैसे आवेदन कर पाएगें। इस संबंध में जब बैंक के मैनेजर जगरूपसिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।


प्राईवेट कर्मचारियों ने की बैठक
 मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल :आदमपुर के रेलवे पार्क में प्राईवेट कर्मचारी वैलफेयर सोसायटी की बैठक प्रधान सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को राज्य प्रधान साधूराम बेरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राईवेट स्कूलों, दुकानों, फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों मे काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ये सौतेला व्यवहार कर शोषण करते है। इसके लिए उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रहीं है। जिसके लिए संगठन जल्द ही रणनिती बनाकर आंदोलन चलाएगा। इस मौके पर संदीप, विनोद, कमल, सुरेंद्र कुमार, राजबीर, ओमवीर आदि मौजूद थे।




32 पेटी अवैध शराब बरामद
 मंडी आदमपुर, 14 अप्रैल :आदमपुर पुलिस ने खैरमपुर रोड स्थित ढाणी सदलपुर से बुधवार रात 32 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली की ढाणी सदलपुर में अशोक पुत्र जगदीश ने घर में बने एक कमरे में शराब की पेटियां छिपा रखी है। पुलिस ने जब बताई गई जगह पर दबिश दी तो 32 देशी शराब की पेटी बरामद की। आरोपी को पुलिस की भनक लगने के चलते वह पहले ही फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

13.4.11

प्रणामी भवन में सत्संग का आयोजन
मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल:बोगा मंडी स्थित प्रणामी सत्संग भवन में बुधवार को श्रीकृष्ण प्रणामी महिला सत्संग मंडल के तत्वावधान में एक दिवसीय कथा व सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। वैशाखी के दिन प्रणामी मिशन के प्रमुख संत शिरोमणी सदानंद महाराज ने निज नाम के मंत्र धारण किया इस उपलक्ष्य में सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए साध्वी कांता बाई ने कहा कि सत्संग व कथा भगवान का कलेवर है। इनके श्रवण करने मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत में वह रस मौजूद है जिससे व्यक्ति को सुकून और आनंद की अनुभूति होती है। यह रोगनाशक है क्योंकि इसमें भगवान की वाणी है। उन्होंने वर्तमान समाज के स्वरूप पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने स्वार्थ में डूब गया है। वह केवल धनोपार्जन के लिए रातदिन दौड़ रहा है। व्यक्ति अपनी कमाई का हिसाब लगाकर काफी खुश होता है। लेकिन वह परमात्मा से दूर होता जा रहा है। भगवान से दूर होने के कारण ही आज रोग, दोष व विकार बढ़ गए है। समाज में व्यापक निराशा फैली है। इस निराशा को दूर करने का एक ही रास्ता प्रभु की भक्ति है। इस अवसर पर शीला गोयल, उषा देवी, वीना,ममता, सरिता सचदेवा, शकुतंला गोयल, सुमन, मंजू, कांता, अशोक बंसल, गोपाल गोयल, मोहित आदि उपस्थित थे।

 

आम आदमी को जागरूक करेगी स्टेट क्राइम चण्डीगढ़ (राजधानी हरियाणा)। क्राइम रिर्पोटर नरेश सेलपाड़ द्वारा लिखित पुस्तक स्टेट क्राइम हरियाणा प्रदेश के गठन से लेकर अब तक हुए अपराधों से लेकर कई अनछूएं पहलुओं से पर्दा उठाया गया है। यह पुस्तक आम आदमी को उसके कानूनी पहलूओं की जानकारी देने के अलावा प्रदेश भर में अब तक हुए अपराधों का जिक्र किया गया है, वहीं इसमें हरियाणा में गोत्र विवाद, प्रेमियों पर होने वाले जुल्मों सहित चांद मोहम्मद व फिजा प्रकरण को सचित्र स्थान दिया गया है। इस पुस्तक में चांद मोहम्मद व फिजा प्रकरण की जमीनी सच्चाई को केन्द्र्र बिंदु बनाया गया है। यह पुस्तक समाज को अपराध मुक्त बनाने की राह में भी दीपक का काम करेगी। क्राइम रिर्पोटर नरेश सेलपाड़ ने इस पुस्तक में अपराध के दलदल में फंसे नेताओं व अधिकारियों के काले कारनामों का भी बारिकी से जिक्र किया है। इस पुस्तक में प्रदेश के इतिहास में विभिन्न कारणों से विवादों में रहे नेताओं व अफसरों की लंबी सूची के अलावा बढ़ती कार्ल गल्र्स रैकेट की समस्या, फर्जी एनकांऊ टर, जेलों की आतंरिक दशा, कन्या भ्रूण हत्या, गो तस्करी, अवैध हथियार, रेव पार्टियों की दस्तक, अपराध के दलदल में फंसे बचपन, मोस्टवांटडों की लंबी सूची, विवादित संतों के अलावा पुलिस विभाग की खामियों सहित कुल 56 मुद्दों का जिक्र किया है। इस पुस्तक के पन्नों के माध्यम से लेखक ने प्रदेश में बढ़ती आत्महत्या की समस्या, बात-बात पर आग का निशाना बनने वाली हरियाणा रोडवेज की बेबसी के अलावा महिला आयोग की भूमिका को आईना दिखाया है। पुस्तक में बताया गया है कि प्रदेश में हर सवा मिनट में कौन-कौन से अपराध होते है। पुस्तक के अनुसार प्रदेश मे 11 घंटे में जहां एक बच्चे का अपरहण होता है, वहीं सवा चौदह घंटे में अबला की इज्जत तार-तार हो जाती है। इसके अलावा हर तीसरे दिन लूट की दो घटनाओं को बदमाश अंजाम दे देते है। स्टेट क्राइम के लेखक नरेश सेलपाड़ के अनुसार उनकी इस पुस्तक में अपराध की प्रवृति को समझ कर इसे जड़मूल से समाप्त करने के अलावा प्रदेश गोताखोरों की जिला स्तर पर नियुक्ति व प्रदेश पुलिस को आंतकवाद के खिलाफ प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर दिया गया है। यह किताब अपराधों से मुक्ति का मार्ग भी बताती है। इस पुस्तक की खास बात यह है कि इस पुस्तक में प्रदेश के छोटे से छोटे व बड़े से बड़े अपराधों का जिक्र किया गया है। इस पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पुस्तक जहां मीडिया जगत के लोगों के लिए रिकार्ड का काम करेंगी, वहीं इसमें दी गई विभिन्न धाराओं व पेंचिदा केसों को सुलझाने के तरीकों से पुलिस कर्मी / वकील इसका सीधा लाभ भी उठा सकेंगे। 184 पेज की वाली इस पुस्तक में पूरे देश में विभिन्न आपराधिक मामलों में मिलने वाली सजा व अपराध का बदलता स्वरूप पर पाठकों के लिए न केवल नया अनुभव होगा, बल्कि वे नए किस्म के अपराध से बचाव भी कर सकेंगे।
 
 
 
राह से होगी हर मुश्किल आसान
पानीपत । अगर पासपोर्ट बनवाना है, ड्राईविंग लाईसेंस बनवाना है या फिर स्व-रोजगार के लिए ऋण लेना है। इन सबके लिए अब एक पुस्तक 'राह`सबको राह दिखा रही है। यही नहीं सरकारी व गैर-सरकारी किसी भी योजनाएं भी पता करना इस पुस्तक से आसान हो जायेगा। प्रदेश व केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं व आमजन की जरूरत के हिसाब से गैर सरकारी कामकाज के बारे में लिखी गई 300 पृष्ठों वाली इस पुस्तक में आम आदमी की जरूरत के हिसाब से जानकारी दी गई है। इस पुस्तक की खासियत यह है कि इसे विद्यार्थी, बेरोजगार युवक से लेकर सभी वर्ग विशेष के लोगों की सुविधा के हिसाब से न केवल स्पष्ट उल्लेख किया गया है, बल्कि उनका वर्गीकरण इतने सरल तरीके से किया गया है कि सभी उसे आसानी से समझ सकेंगे। पुस्तक में हरियाणा के सामान्य ज्ञान से लेकर अब तक के विभिन्न क्षेत्रों का ब्यौरा क्रमवार दिया गया है। जिसमें प्रदेश का राजनीतिक, भौगोलिक, आर्थिक व सामाजिक वर्णन जिलावार व संख्यानुसार किया गया है। इस कारण यह पुस्तक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक के लेखक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि राह में ग्रामीण विकास से लेकर शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की कार्यप्रणाली का पूरा जिक्र किया है। इस पुस्तक में बच्चे के जन्म पर बच्चे व उसकी मां को लगने वाले इंजेक्शनों से लेकर उसके परिवार के काम आने वाले हर जरूरी दस्तावेजों तक की जानकारी दी गई है। पुस्तक में न केवल कामकाज की प्रक्रिया बताई गई है, बल्कि उसके संबंधित अधिकारी या कार्यालय तक की जानकारी भी दी गई है। इसके अलावा पुस्तक में आरटीआई, बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन, लाडली सहित विभिन्न पैंशनों, विद्यार्थियों के लिए सरकारी मदद लेने, उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने, बैंकों से खाता खुलवाने, लोन लेने, किसान कार्ड बनवाने, शादी का पंजीकरण करवाने, जमीन/मकान की रजिस्ट्री करवाने, मुफ्त कानूनी सहायता देने, जाति प्रमाण/रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने, आईएएस व एचसीएस बनने की प्रक्रिया बताई गई है। पुस्तक में आरटीआई, उपभोक्ता फोरम व काम के अधिकार सहित प्रदेश में कार्यरत सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में होने वाले कामकाजों की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है। पुस्तक राह में काम-काज की प्रक्रिया बताने के साथ-साथ सभी दस्तावेज बनवाने के आवेदन के नमूने भी विस्तार से दिए गए हैं।

पंचायती राज होगा मजबूत
इस पुस्तक में हर पांच साल बाद बदलने वाले जन-प्रतिनिधियों की जरुरत के हिसाब से उनके अधिकार व कत्र्तव्यों की जानकारी दी गई है। पुस्तक में पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों से लेकर उनके विभागों से तालमेल की विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसकों आधार मान कर नव नियुक्त जन प्रतिनिधि न केवल अपने अधिकार व कत्र्तव्यों को विस्तार से जान सकेंगे, बल्कि क्षेत्र का स्र्वांगिण विकास कर सकेंगे। पुस्तक में पंचायतों के अन्र्तगत होने वाले काम व उनकी प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी गई है।

हर विभाग की जानकारी
पुस्तक राह में जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली से लेकर ग्रामीण विकास अधिकरण, ग्रामीण विकास कार्यक्रम, जिला विकास योजना, एमपी ग्रांट, स्वयं सहायता समूह का गठन, उद्योगों की स्थापना, जिला शहरी विकास अधिकरण, पुलिस विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, रेड क्रास सोसायटी, महिला एंव बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा विकास कार्यक्रम, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, मत्सय पालन विभाग, तहसील संबंधी काम-काज, नगर निगम, नगर परिषद की कार्य प्रणाली, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग, मार्केट कमेटी, सहकारी सोसायटियों का गठन सहित 55 से अधिक विभागों की जानकारी दी गई है।

Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........

12.4.11

 राम नाम की धुन पर झूमे श्रद्धालु

 आदमपुर, 12 अप्रैल: श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारणी सभा के तत्वावधान लखीराम धर्मशाला में नवरात्रों पर चल रहे सुन्दरकांड पाठ का समापन मंगलवार को हुआ। अंतिम दिन श्रीराम जन्मोत्सव झांकियों के साथ धूमधाम से नाच-गाकर मनाया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुलवीर बेनीवाल, विनोद गोयल, प्रमोद भोडियावाले, आनंद मित्तल, रमेश मित्तल, मधु गोयल, मंजू मित्तल ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी भी हमें अन्य त्योंहार की तरह श्रद्धा व उल्लास के साथ मनानी चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र भारती, राजकुमार, किरण एलावादी, पवन गर्ग व कश्मीरीलाल आदि ने अपने भजनों के माध्यम से माता व भगवान श्रीराम का गुणगान किया तो वहीं उपस्थित साधकों ने सामुहिक रूप से सुन्दरकांड पाठ किया। समारोह में रामनवमी पर भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का आयेजन किया गया। सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल कोहलीवाले, प्रेम बंसल, मुकेश सिवानी, एचसी गोयल, दिनेश गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, सतीश गोयल, रमेश मल्होत्रा, रजनीश गर्ग, उमेश, हरीश, अनिल मास्टर, मुकेश, शकुंतला गोयल, सविता सिंगला, बेबी, मंजू, सुमन गोयल, ममता आदि उपस्थित थे।

सीसवाल में हुआ महामाई का गुणगान
मंडी आदमपुर, 12 अप्रैल: गांव सीसवाल स्थित दुर्गा माता के मंदिर में बीति रात्रि 12वां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में कलाकारों द्वारा पेश किए गए भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। जागरण का शुभारंभ हजकां सुप्रीमो व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बिश्नोई ने कहा कि धर्म भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और यहीं धर्म हमें एकसूत्र में पिरोने का काम करता है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से ढाई लाख रुपए की राशि भेंट की। जागरण में  वीना सोनी, राजू रंगीला, बिट्टू चंचल, जसवाल जस्सा आदि अनेक गायक कलाकारों ने महामाई का गुणगान करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। मां दूर्गा, बाबा हनुमान, राधा-कृष्ण आदि मनमोहक झांकियों के अलावा विशाल एवं भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। 

11.4.11

गेहूं का मूल्य 1500 रुपए हो-गोदारा
 मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल।विभिन्न मांगों को लेकर आदमपुर इनेलो ने आज तहसील परिसर में धरना दिया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इनेलो नेता रमेश गोदारा ने भ्रष्टाचार को भारत देश के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बताते हुए कहा कि सरकार को तुरंत भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए। इसके साथ ही किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य कम से कम 1500 रुपए प्रति किवंटल देना चाहिए। प्रदेश में लगे गृहकर को समाप्त किया जाना चाहिए। जमीनों के बढ़े हुए कलैक्टर रेट सरकार को वापिस लेने चाहिए तथा जन सुरक्षा के लिए भी सरकार को गम्भीरता से विचार करके कड़े कदम उठाना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, यशपाल गोदारा, श्रवण बिश्रोई, भागीरथ नम्बरदार, राजकुमार जांगड़ा, बंशीलाल ऐलावादी,बलराज बैनिवाल, रमेश बेरवाल, रणपतराम नूनियां, अशोक यादव, रामप्रसाद गढ़वाल, सुरजीत ज्याणी, श्यामसुंदर रेवड़ी, सुभाष ज्याणी सहित सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


आर्य दिवस मनाया
मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल।राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा द्वारा आज आर्य दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक अनाज मंडी में यज्ञ किया गया। उपस्थित आर्यगणों को सम्बोधित करते महेंद्र शास्त्री ने कहा कि आर्य का अर्थ है श्रेष्ठ। जो व्यक्ति सद्गुणों से परिपूर्ण हो और बुद्धि का सही-सही इस्तेमाल करते हुए सत्य व असत्य में अंतर कर पूरी सृष्टि का प्रत्येक दृष्टि से सृजनकर्ता बने वहीं सही अर्थों में आर्य है। उन्होंने कहा कि आज बहुत से लोग अपने पिता के उपनाम आर्य को अपने पीछे लगाने लगते हैं। वास्तव में वे आर्य नहीं है। आर्य वंशवाद से नहीं बल्कि गुणों और बुद्धि के प्रयोग से बना जाता है। इस अवसर पर सत्यनारायण आर्य, गुलशन कुमार, मुनीश ऐलावादी, बंशीधर, विशाल मिश्रा, श्रवण पूनियां, राजेंद्र आर्य, दिनेश गोयल, विनोद कुमार सहित काफी संख्या में आर्यगण उपस्थित थे। इससे पहले सुबह हरिकिशोर शास्त्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री के युवा सदस्यों ने प्रभात फेरी निकाली और पानीपत में आयोजित धर्मसभा में भाग लेने यहां से रवाना हुए।

आदमपुर में बीज के लिए तरसे धरतीपुत्र
मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल।अन्ना हजारे के अनशन के बाद जन लोकपाल विधेयक पर सरकार द्वारा सहमति जताने पर पूरा देश जहां भ्रष्टाचार समाप्त होने के स्वपन संजो रहा है, वहीं धरतीपुत्र बीज के लिए दर-दर की ठोकरे और अपमान को सहन करने को मजबुर हो रहा है। बीटी कॉटन के बीज के लिए किसानों व बीज विक्रेताओं को पिछले काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान जहां बीज के लिए सुबह चार बजे ही लाईन में आकर लग रहे हैं, वहीं बीज विक्रेता कृषि विभाग द्वारा परमीट विभाग के कार्यलय में जारी न करने से नराज है। विस्तृत जानकारी के अनुसार किसानों को बीटी कॉटन के बीज देने के लिए आज सुबह अनाज मंडी में दुकान नम्बर 104 पर परमिट जारी किए जा रहे थे। आदमपुर खंड के किसानों को राशनकार्ड के आधार पर कृषि विभाग के एडीओ परमिट जारी कर रहे थे। इस परमिट पर किसानों को दो डिब्बे राशि 134 बीटी के बीज 825 रुपए की दर दिए जा रहे थे। बीज लेने के लिए करीब 800-900 किसान लाईन में लगे थे। परंतु यहां पर मात्र 150 डिब्बे ही वितरीत किए गए। इसके बाद अनाज मंडी में एक अन्य दुकान पर जय बीआईटी के 39 और राशि 134 बीटी के 80 डिब्बे किसानों को बांटे गए। यहां पर स्टॉक खतम हो जाने पर सैंकड़ों किसानों को निराशा के साथ खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। इसके बाद काफी देर तक किसानों तक कृषि विभाग के कार्यलय पर हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार धरतीपुत्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। बीज लेते समय उसे दर-दर की ठोकर खानी पड़ती है। इसके बाद खाद फिर दवाई और बाद में पानी के लिए धक्के खाने पड़ते हैं।
अनेक बार उलझे किसान :
बीज लेने के लिए किसानों में कइ्र बार आपस में टकराव हुआ। इसके चलते चार बार बीज बांटने का काम बीच में रोका गया। किसान लाईन में लगने व अपनी बारी को लेकर बार-बार आपस में ही उलझ रहे थे। किसानों की लाईन इतनी अधिक लम्बी थी कि यहां पर रोड़ पूरी तरह से जाम हो गया।
निराश किसानों ने कोसा सरकार को :
सुबह 4 बजे से लाईन में लगे किसानों को जब बीज नहीं मिला तो उन्होंने सरकार को जमकर कोसा। महलसरा से आए 65 वर्षिय बलवंत सिंह ने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा तो प्रत्येक सरकार करती है, परंतु किसानों का दु:ख-दर्द कोई नहीं जानता। इसी प्रकार मोहब्बतपुर से आए औमप्रकाश, सीसवाल के रामनिवास, लाखपूल के पोकरमल, सदलपुर के कृष्णलाल सहित सैंकड़ों किसानों ने सरकार के प्रति अपनी नराजगी प्रकट की।
बीज विक्रेता परेशान :
बीटी का बीज बेचने वाले दुकानदार प्रशासन की कार्यप्रणाली से नराज दिखाई दिए। बीज विक्रेताओं का कहना था कि कृषि विभाग को परमिट उनकी दुकानों में बैठ कर जारी करने की जगह अपने कार्यलय से जारी करने चाहिए। दुकानों के आगे बिना पुलिस प्रशासन के सैंकड़ों किसानों को काबू करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि कोई घटना हो जाती है तो इसका नुकसान सीधे तोैर पर बीज विक्रेता को ही उठाना पड़ता है। इन बीज विक्रेताओं का कहना है कि वे बीज के डिब्बे कृषि विभाग को देने को तैयार है। विभाग अपने कार्यलय में ही किसानों को बीज बांटे।


संघर्ष की परिभाषा स्पष्ट करें कांग्रेस के नेता : किरमारा
संगठन के स्थापना दिवस पर सम्मेलन 13 को, होगा आंदोलन का ऐलान
मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल।हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कांग्रेस नेताओं से संघर्ष की परिभाषा स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब नेताओं पर कोई आपत्ति आती है या उनके स्वार्थ सिद्धी का वक्त होता है तो वे संघर्ष का आह्वान करते हैं वहीं अपनी मांगों व समस्याओं को हल करवाने के लिए जब कर्मचारी वर्ग आंदोलन करता है तो आवाज दबाने के लिए कर्मचारियों पर केस दर्ज करवा दिए जाते हैं। श्री किरमारा कांग्रेस सांसद राव इन्द्रजीत के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि दक्षिण हरियाणा को पानी चाहिए तो जनता को संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राव इन्द्रजीत सत्तापक्ष के सांसद है लेकिन इसके बावजूद उन्हें पानी की समस्या दूर करवाने के लिए जनता का आंदोलन के लिए आह्वान करना पड़ रहा है। यही नहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीरेन्द्र सिंह भी कई बार संघर्ष करने का राग अलाप चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके संघर्ष की परिभाषा क्या है। क्या कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा संघर्ष, संघर्ष नहीं होता। जब किसी नेता पर कोई केस दर्ज किया जाता है या जांच शुरू की जाती है तो उसके विरोध में अपने समर्थकों के माध्यम से विरोध प्रदर्शन, धरने व अन्य विरोधी गतिविधियां अपनाते हैं लेकिन जब कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता है तो आवाज दबाने के लिए कर्मचारी नेताओं व कर्मचारियों पर झूठे केस दर्ज करवाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है। रोडवेज नेता ने कहा कि पानीपत में परिवहन मंत्री के भ्रष्टाचार, विभाग विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर मंत्री के इशारे पर केस दर्ज करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि संगठन के पास मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत है और संघ बार-बार मंत्री के भ्रष्टाचार व अन्य मामलों की जांच की मांग कर रहा है लेकिन सरकार इन पर कोई सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकार को एक दिन संगठन की आवाज सुनकर मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश देने ही पड़ेंगे, अन्यथा संगठन अदालत की शरण लेने को मजबूर होगा।


मीटर लगाने व खराब मीटर बदलने की शर्तों में संशोधन
मंडी आदमपुर, 11 अप्रैल।हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशानुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने घरेलू तथा गैर-घरेलू श्रेणी के नये कनैक्शन के मामले में मीटर लगाने या मौजूदा कनैक्शन के खराब मीटर बदलने की शर्तों में संशोधन करने का निर्णय लिया है।दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि अब घरेलू या गैर-घरेलू श्रेणी के 5 किलोवाट लोड तक के कनैक्शन के लिए सिंगल फेज मीटर लगाया जाएगा जबकि 5 किलोवाट से 10 किलोवाट तथा 10 किलोवाट से 20 किलोवाट लोड तक के कनैक्शनों पर क्रमश: सामान्य होल कंरट थ्री फेज मीटर तथा एमडीआई सुविधा सहित थ्री फेज मीटर लगाया जाएगा। इन श्रेणियों में 20 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले कनैक्शनों के मामलों में निम्न दबाव होल कंरट (एलटीसीटी) मीटरों को लगाया जाएगा। किन्तु आरा मशीन, बर्फ फैक्टरी, आईसक्रीम इकाईयों, प्लास्टिक आईटम, रबड आईटम, इन्सयूलेटिंग स्लीवस, तेल निष्पादन, इलैक्ट्रोंप्लेटिंग पावर कोटिंग, हीट ट्रीटमेंट तथा नगर परिषदों, जनस्वास्थ्य, सरक ारी अस्पताल और मोबाईल टावर उपभोक्ताओं के कनैक्शनों के लिए लोड अनुसार एलटीसीटी मीटरों को लगाया जाएगा।

उपभोक्ताओं को छूट देगा बिजली निगम
 ग्रामीण औद्योगिक उपभोक्ताओं के अभ्यावेदन को संज्ञान में लेने के बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अधिकतम लोड के दौरान बिजली उपयोग के लिए अधिकतम लोड छूट प्रभार (पीएलईसी) की लेवी के मामले की समीक्षा की तथा पीएलईसी से उन उपभोक्ताओं को छूट देने का निर्णय लिया जिनको ग्रामीण कृषि या ग्रामीण घरेलू फीडरों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने यह निर्णय इसलिए लिया है कि कुछ उद्योगों को पहले से ही कम बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

9.4.11

बाल कलाकारों ने बांधा समां
 मंडी आदमपुर,9अप्रैल:लखीराम धर्मशाला में श्री रामचरितमानस सुन्दरकाण्ड प्रचारिणी सभा द्वारा चल रहे नवरात्रा महोत्सव के पांचवें दिन बाल कलाकारों ने भजन व मनमोहक झांकियां दिखाकर समां बांध दिया। समारोह में बाल कलाकारों ने बाबा हनुमान के भजन सुनाए। वहीं कृष्ण सुदामा की झांकी पेश कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एचसी गोयल, प्रवीण गोयल, केदारनाथ, सुशील गर्ग, गंगाराम, मुकेश सिंगला, संदीप बिल्लेवाल, पर्वत सोनी ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती ने बताया कि 12 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर इंद्रसेन गर्ग, कमल गोयल, सतीश गोयल, शिव कुमार, किरण एलावादी, पवन गर्ग, सज्जन बसंल, कश्मीरी लाल, दिनेश गर्ग, राजकुमार ऐलावादी, मुकेश गर्ग, अशोक गोयल आदि उपस्थित थे।


झूरिया बने तीसरी बार आदर्श क्लब के प्रधान
मंडी आदमपुर,9अप्रैल:आदर्श युवा क्लब की एक बैठक शनिवार को आदर्श सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक में क्लब की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया तथा पिछला लेखा जोखा पेश किया गया। चुनाव अधिकारी डीपी बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किए गए चुनावों में सर्वसम्मति से रामचंद्र झूरिया को तीसरी बार प्रधान चुना गया। जबकि हीरालाल  को सचिव, विजय सिगड़ को कोषाध्यक्ष, विनोद तनेजा को उपप्रधान, विनोद वर्मा को समन्वयक, ताराचंद को संरक्षक, नरषोत्तम को सहसचिव, रामरत्न को प्रचार सचिव बनाया गया। इसके अलावा 2 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया। नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि पिछले कार्यकाल की तरह आगे भी सभी सदस्यों को साथ लेकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लिया जाएगा। इस मौके पर हरभगवान भारद्वाज, हंसराज खिचड़, महेंद्र भादू, सुशील जाजूदा, मदन फुरसानी, चेतन भादू, मास्टर रामकुमार, गुलशन, कृष्ण शर्मा, सुरेश भादू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

7.4.11

मानव समाज एक वृक्ष है:सदानंद
मंडी आदमपुर,8अप्रैल:आदमपुर की व्यापार मंडल धर्मशाला में बीति रात्रि सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रणामी मिशन के प्रमुख संत शिरोमणी स्वामी सदानंद महाराज ने भाग लिया। सदानंद महाराज ने अपने प्रवचनों व भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महाराज ने कहा कि मानव समाज एक वृक्ष है। इसमें धर्म, धन, सतकामनाओं की पूर्ति, मोक्ष सहित चार फल लगते हैं। धर्म से धन मिलता है, सतकामनाएं पूर्ण होती है। परमात्मा का दर्शन सहज हो जाता है। मुक्ति तो धर्मात्मा पुरुष की दासी है। क्षमा, अहिंसा, सत्य, पवित्रता, शम, दम, आत्मानु, शासन, संयम, अपरिग्रह, संतोष, तप, स्वाध्याय आदि नियमों व सिद्धांतों के जीवन मूल्यों को जीवन में उतार ले तो मानव महामानव बन जाता है। सत्संग में साध्वी मैना बाई ने भी अनेक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को जमकर झूमाया। इस मौके पर अशोक सीसवालिया, मोहित, गोपाल गोयल, अनिल बंसल, राकेश शर्मा, पवन बंसल, अवतार गावड़ी, राजेंद्र पेंटर, बजरंग लाल, दीपक कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।



आदमपुर में बीज के लिए मारा-मारी
 मंडी आदमपुर,8अप्रैल:मार्केट कमेटी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में बीज के लिए परमिट दिए जा रहें है। परमिट के लिए किसानों में मारा-मारी मची हुई है। शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में व्यवस्था बनानी पड़ी। विभाग द्वारा 6488 व 6588 नरमा डबल बीटी के बीजों की सप्लाई दी जा रहीं है। ज्यादातर किसान इन्हीं दोनों वेरायटियों के बीज खरीद रहे हैं। बीज की मांग ज्यादा व सप्लाई कम होने के कारण किसानों को थोड़ी असुविधा हो रही है। खंड कृषि अधिकारी डॉ. अजय हुड्डा ने कहा कि किसानों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। विभाग व किसान कमेटी की देखरेख में किसानों को परमिट दिए जा रहे है। बीज देने लिए के लिए दोनों डीलरों गोपीराम प्रहलाद राय व श्रीराम फर्टिलाइजर्स को निर्देश दिए गए है। परमिट के माध्यम से किसान डीलरों के पास जाकर बीज खरीद सकेंगे। सभी डीलरों को आदेश दिया कि वे अपनी दुकान पर एक बोर्ड लगाए और उस पर सभी बीजों के रेट अंकित करने के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी लिखें ताकि किसी भी किसान को दिक्कत आती है तो वे उन नंबरों पर अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या बता सके। इससे पहले कृषि विभाग के अधिकारियों ने अपनी निगरानी में किसानों को परमिट देकर बीज बंटवाए। इस मौके पर एडीओ बृजलाल, एडीओ बलवान सिंह, मोहब्बतपुर के सरंपच निरंजन बेनीवाल, सुनील कुमार, सूरजमल, मांगेराम आदि उपस्थित थे।


जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में आए अनेक सामाजिक संगठन
मंडी आदमपुर,8अप्रैल:भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल के गठन संबंधी कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को आदमपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपना पूरा समर्थन देते हुए उनकी इस मुहिम में साथ देने का फैसला किया है। आदमपुर के श्रीश्याम युवा मोर्चा के आनंद मित्तल, ब्राह्मण सभा के रवींद्र शर्मा, युवा अग्रवाल विकास परिषद् के संजय गर्ग, आदर्श युवा क्लब के प्रधान रामचंद्र झूरिया, शहीद भगतसिंह युवा क्लब के प्रधान कपिल भारतीय, श्री रविदास युवा क्लब के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सेवा सहयोग परिषद् के प्रधान तरनप्रीत सिंह, हैप्पी क्लब के कोषाध्यक्ष संजय गैरा सहित अनेक संगठनों के सदस्यों ने अन्ना हजारे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। इन्होंने कहा कि आज देश पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुका है तथा अधिकारियों से लेकर मंत्री तक प्रतिदिन करोड़ों-अरबों के घोटाले कर रहे हैं। ऐसे में अन्ना हजारे द्वारा शुरू किया गया यह सत्याग्रह जरूर रंग लाएगा। इन्होंने कहा कि जन लोकपाल संबंधी कानून बनाना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। हमारे नेता भ्रष्टाचार व घोटालों पर भाषणबाजी तो जरूर कर लेते हैं लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कानून नहीं बनाया जा रहा है। जिसके कारण संतरी से लेकर मंत्री तक जनता के खून-पसीने की कमाई के अरबों रुपए स्विस बैंकों में डलवाकर सरेआम लूट मचा रहे हैं। इसके अलावा सांझा मंच के तत्वावधान में अन्ना हजारे व जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में शिव-हनुमान मंदिर के पास धरना दिया। यहां शुक्रवार को 85 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी संग्राम सिंह व हरिकिशोर शास्त्री ने अनशन पर बैठकर शुरूआत की। सांझा मंच के सदस्य विशाल मिश्रा ने बताया कि शनिवार को ब्राह्मण सभा के सचिव रमेश ओझा व पतंजलि योग समिति के प्रभारी सत्यनारायण आर्य तथा रविवार को मुनीश कुमार व बंशीलाल अनशन पर बैठेंगे।


आईआईटी व बीएससी का एग्जाम एक ही दिन विद्यार्थी असमंजस में  
 मंडी आदमपुर,8अप्रैल:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (जेम 2011) की परीक्षा रविवार 8 मई को होनी है लेकिन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने इसी दिन बीएससी फाइनल का मैथमेटिक्स का पेपर रख दिया है। विश्वविद्यालय ने इस संदर्भ में डेटशीट 9 मार्च को बेवसाइट पर जारी की है। इस तरह इस कक्षा में पढने वाले व आईआईटी की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। छात्रा रितिका, सुनीता, मंजू, विपीन गर्ग, अभिषेक मित्तल, मोहित, निखिल, रविंद्र आदि ने बताया कि ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी के प्रोस्पेक्टस 22 दिसंबर को जारी किए गए थे। जिनकी अंतिम डेट 21 जनवरी थी। उन्होंने इस परीक्षा के लिए अपने फार्म भरकर तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन इसी बीच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 9 मार्च को बीए व बीएससी डेटशीट जारी की। जिसमें बीएससी फाईनल ईयर का मैथमेटिक्स का पेपर होने से वे दुविधा में पड़ गए है कि कौन सी परीक्षा दे और कौन सी छोड़े। इन छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन से डेटशीट में फेरबदल की मांग की है। ताकि वे इस परीक्षा से वंचित न रह सके। 
कोशिश, विद्यार्थियों का नुकसान न हो
केयू रजिस्ट्रार प्रोफेसर राघवेंद्र तंवर का कहना है कि इस मामले में यमुनानगर की कुछ छात्राएं उनसे मिली थी, हम एग्जामिन कर रहे है, हमारी कोशिश रहती है कि विद्यार्थियों का नुकसान न हो। ये मामला फिलहाल एग्जामिनेशन ब्रांच के पास है। 
सांस्कृतिक समारोह में बच्चों ने मोहा मन
मंडी आदमपुर, 6 अप्रैल:शिव कालोनी स्थित मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में बुधवार को 9वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर समां बांध दिया। शुभारंभ समाजसेवी विजय गुलाटी, पवन जैन, मनोज गोयल, मनीषा जांगड़ा, हेमलता शर्मा, गुरप्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि अध्यक्षता संचालक धर्मवीर जांगड़ा ने की। जांगड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से ही विद्यार्थी का उज्ज्वल भविष्य बन सकता है तथा जो शिक्षा संस्कारवान व संस्कृति के प्रति जागरूक करे वही सच्ची शिक्षा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मनोरंजन व खेल-खेल में शिक्षा देनी चाहिए जिससे उनका चहुमुखी विकास हो सके। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति, हिंदी, पंजाबी व राजस्थानी गीतों पर थिरकते हुए समां बांध दिया। समारोह में वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व संचालक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर विनोद गोयल, मंजू देवी, सुमन गोयल, रामकुमार, दलीप सिंह, कृष्ण शर्मा, सुनीता रानी, विजय कुमार, शिल्पा, निशा, सुमन, मंजू, नीतू, ऊषा रानी, अर्चना, पूजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
इनको मिला सम्मान
स्कूल के समारोह में मुख्य अतिथियों ने कक्षाओं में स्र्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिनमे आठवीं कक्षा की महक, 7वीं की नेहा, छठी की चांदनी गोयल व प्राची, 5वीं की श्रुतिव मिनाक्षी, चौथी की सलोनी व राघव, तीसरी की विधी व रवीना, दूसरी में जाहंवी, पहली में अभिषेक व वंशिका, केजी में तनिष्का,ग्रविता व अंशिका, नर्सरी में गुंजन, साक्षी व अंशिता, प्रीनर्सरी विपुल व अंशुल स्कूल में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


भाजपा ने स्थापना दिवस पर फहराया झंडा 
मंडी आदमपुर, 6 अप्रैल:भारतीय जनता पार्टी के 31वां स्थापना दिवस आदमपुर हलके के गांव बांडाहेड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा फहराकर मनाया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि के तौर पर महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा ने शिकरत की। अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें वंशवाद नहीं है और यह आमजन की पार्टी है। भाजपा में योग्यता रखने वाले व्यक्ति को ही पद दिए जाते है। चाहे वह किसी भी जाति, सम्प्रदाय या बिरादरी का हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक पार्टी अपनी कल्याणकारी नीतियों की बदौलत जनता के हितों की रक्षा कर रही है। भाजपा नेता पवन खारिया, मुनीश ऐलावादी ने कहा कि 31 वर्ष के पार्टी इतिहास में पार्टी ने अनेक विकासकारी नीतियों को लागू किया है तथा एक देशभक्त पार्टी होने की मिसाल कायम की है। इस अवसर पर घनश्याम शर्मा, सूरजभान मेहला, विनोद कुमार, सुखवीर डूडी, सुंदरलाल डेलू, सतवीर गोदारा, राजेश बिसला, सुभाष मोहब्बतपुर, रामकुमार डोभी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।




महाविद्यालय में परीक्षाएं शांतिपूर्वक जारी
मंडी आदमपुर, 6 अप्रैल:फिरोज गांधी राजकीय महाविद्यालय में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए  महाविद्यालय में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। राजकीय महाविद्यालय हिसार के सुरेंद्र सिंह ढांडा सुपरीडेंट ने बताया कि ये परीक्षाऐं दो सत्रों प्रात: काल तथा सायं में चल रही हैं। उधर आदमपुर पुलिस ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया तथा स्टाफ सदस्यों को परीक्षा के दौरान अपने मोबाईल फोन बंद रखने की हिदायत दी।



पुलिस ने काटे वाहन चालकों के चालान
मंडी आदमपुर, 6 अप्रैल:आदमपुर पुलिस ने बुधवार को कॉलेज रोड सहित कई स्थानों पर अवैध वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए वाहनों की जाचं करते हुए चालान काटे। एस.आई ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोपहर को वाहन चालकों के कागजात चैक करने शुरू कर दिए। कई दुपहिया तथा चौपहिया वाहन चालकों के पास कोई न कोई कागजात की कमी थी। जिसके कारण पुलिस ने चालान थमाए। पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया तथा लोग इस मार्ग से गुजरने की बजाय अन्य छोटी-छोटी गलियों से होकर अपने गंतव्य स्थानों की ओर गए। एस.आई. ने बताया कि कागजातों की कमी तथा बिना हेलमेट के वाहन चला रहे करीब आधा दर्जन चालकों के चालान काटे गए तथा उन्हें यातायात नियमों को अपनाने की नसीहत दी गई। 



सीडीपीओ के खिलाफ खोला मोर्चा 
मंडी आदमपुर, 6 अप्रैल:आदमपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में चल रही अनियमितताओं को लेकर आदमपुर के युवाओं ने मोर्चा खोलते हुए सीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना दे प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जिसके बाद इन्होंने तहसीलदार व जिला प्रोग्राम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले काफी समय से आंगनवाड़ी वर्कर अधिकारियों से मिलीभगत कर बच्चों के पूरे हक पर डाका डाला जा रहा है। पंच मैना देवी, रमेश पंडित, इंद्र निवाण, संजीव, दिनेश, वीरेंद्र, विनोद, छत्रपाल, सूर्यभान, रामाधन, सुशील आदि ने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उच्चस्तरीय जांच की जाए तो काफी घपले उजागर हो सकते है। युवाओं ने बताया कि पिछले वर्ष आदमपुर के सरपंच व पंचों ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में छापामार कार्यवाही की थी। जिसमें भारी अनयमितताए पाई गई थी।