Pages

Ads 468x60px

30.1.11

हिसार प्रैस क्लब का गठन, क्रांति प्रधान व राठी बने सचिव
मंडी आदमपुर, 30 जनवरी:
हिसार प्रैस क्लब की एक बैठक रविवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विश्राम गृह हिसार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र मोर ने की। सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधान राकेश क्रांति ने आमसभा के दौरान अपने पिछले कार्यकाल को लेकर चर्चा की और पिछली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। इसके बाद क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया और फैसला लिया गया कि नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया जाए। नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व फैसला लिया गया कि सिवानी मंडी के पत्रकार साथियों को भी हिसार प्रैस क्लब का सदस्य बनाया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र के सभी पत्रकारों का कार्यक्षेत्र हिसार के अधीन रहता है। इसके बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति बनाते हुए राकेश क्रांति को एक बार फिर क्लब का प्रधान व शमशेर सैनी को एक बार फिर कोषाध्यक्ष पद सौंपे जाने को लेकर क्लब सदस्यों ने सहमति जताई। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने क्लब के अन्य पदों पर भी आम सहमति बनाई, जिसके अनुसार पवन राठी को सचिव, धर्मपाल बिश्रोई व भूपेंद्र मोर को उपप्रधान, सुशील तेहरी व महेंद्र सपड़ा को सह सचिव तथा संयम जैन व सूर्य गोयल को क्लब प्रवक्ता का कार्यभार सौंपा गया। इसके अलावा आदमपुर से हरभगवान भारद्वाज, अग्रोहा से राजीव शर्मा, सिवानी से प्रेम सारस्वत, सुभाष पंवार, उकलाना से पासाराम धतरवाल, बरवाला से विजय भारती, राजेश सलुजा, हांसी से विमल कुमार आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। क्लब से जुड़े कार्यों के लिए जल्द से जल्द विभिन्न कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि मीडियाकर्मियों को धमकी देने व उनके साथ दुव्र्यवहार करने के मामले में चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर क्लब के पदाधिकारी व सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक से सोमवार दोपहर 12 बजे मुलाकात करेंगे। आदमपुर प्रैस क्लब के सदस्य विनोद खन्ना, कपिल भारतीय, अमित गोयल, नरेन्द्र नूनियां, पवन जैन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है।


29.1.11

किरण चौधरी को मंत्री बनाने पर आभार जताया
मंडी आदमपुर, 29 जनवरी:प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार में किरण चौधरी को शामिल कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर स्व.सुरेंद्र सिंह समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सुरेंद्र सिंह समर्थक व कांग्रेसी नेता आनंद भारद्वाज, भूपेंद्र कासनिया, रवींद्र शर्मा, कालु पंडित, राजू सिकंदरी, साहबराम आदि ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि किरण चौधरी एक कद्दावर नेता है तथा उनको पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बंसीलाल व पूर्व मंत्री स्व.सुरेंद्र सिंह के सपनों को साकार करना है।


कांग्रेस लोकतंत्र की दुश्मन-चौटाला
मंडी आदमपुर, 29 जनवरी:इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला ने आज आदमपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सुबह साढ़े 11 बजे आदमपुर में पहुंचे इनैलो सुप्रीमो ने सबसे पहले एनआरआई आनंद मित्तल के आवास पर आयोजित जलपान समारोह में भाग लिया। उसके बाद खैरमपुर रोड स्थित शगुन पैलेस में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की दुश्मन है तथा हमेशा ही कांग्रेस ने कुशासन कायम कर आम आदमी का शोषण ही किया है। आज एसईजेड के नाम पर किसानों की हजारों एकड़ भूमि कोडिय़ों के भाव अधिग्रहित की जा रही है तथा बाद में उसी जमीन को करोड़ों के भाव बिल्डरों को बेचा जा रहा है। इनैलो सुप्रीमो ने कहा कि वे सत्ता के भूखे नहीं है तथा जनता के हितों के लिए लडऩा उनके खानदान की रीत रही है। चौटाला ने कहा कि यू.पी.ए.सरकार के कार्यकाल में दिन-प्रतिदिन घोटाले हो रहे हैं तथा देश की जनता के खून-पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। इससे पहले आदमपुर पहुंचने पर इनैलो कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा, जिलाध्यक्ष उमेद लोहान, रमेश गोदारा, सिद्धार्थ गोदारा, रणपतराम नूनियां, रामप्रसाद गढ़वाल, राजकुमार जांगड़ा, अशोक यादव, तरसेम गोयल, राजमल काजल सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

28.1.11

प्राध्यापक राकेश शर्मा को मिला उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार
मंडी आदमपुर, 28 जनवरी:
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक राकेश शर्मा शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। शैक्षणिक कार्य के साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के लिए मंडल आयुक्त बी.एस.मलिक, जिला उपायुक्त युद्धवीर ख्यालिया व जिला पुलिस अधीक्षक हनीफ कुरैशी ने शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान प्राप्ति के बाद राकेश शर्मा ने कहा कि यह सब उनके प्रेरणास्त्रोत प्राचार्य अश्विनी शर्मा के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। वहीं बहुतकनीकी परिवार ने भी इस उपलब्धि के लिए शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं आदमपुर के ही संगीतकार हुसैन मोहम्मद को संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तथा सुखराम मैमोरियल स्कूल कालीरावण की प्राध्यापिका शालु मोंगा को भी जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कस्बे के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने इन सभी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्रतिभा सम्मान व वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने बांधा समां
मंडी आदमपुर, 28 जनवरी:
गांव बांडाहेड़ी स्थित बाल आदर्श उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ पूर्व तहसीलदार महावीर सिंह ने किया जबकि अध्यक्षता प्राध्यापक देवेंद्र लांबा ने की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवीं, राजस्थानी, देशभक्ति, पंजाबी, माइम, कोरियोग्राफी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। स्कूल प्रबंधक धर्मवीर शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि स्कूल संचालक सत्यवीर गढ़वाल व मुख्याध्यापक रमेश चंद्र ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के 25० विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने पर पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर सरपंच सूबेसिंह, रामकुमार बगडिय़ा, रामचंद्र सीसवाला, मोहरसिंह, सुरेश शर्मा, रामकुमार खारिया, राजेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

इनैलो सुप्रीमो 29 को आदमपुर में
मंडी आदमपुर, 28 जनवरी:
इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला कल 29 जनवरी को आदमपुर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। जानकारी देते हुए युवा इनैलो नेता रामप्रसाद गढ़वाल व अशोक यादव ने बताया कि सुप्रीमो पहले एन.आर.आई आनंद मितल के आवास पर प्रैस वार्ता में भाग लेंगे उसके बाद खैरमपुर रोड स्थित शगुन पैलेस में हलका स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

27.1.11

सीसवाल में 12 वर्षीय बालक ने फहराया तिरंगा
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर क्षेत्र के गांवों में भी गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं सीसवाल में एक नई पहल शुरू करते हुए शहीद भगतसिंह युवा क्लब के मुख्य सलाहकार व भूगोल प्राध्यापक नरेश शर्मा ने अपने आवास पर तिरंगा लगाया जिसका ध्वजारोहण उनके 12 वर्षीय पुत्र उद्धव नरेश ने किया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि फ्लैग फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद नवीन जिंदल ने तिरंगे के सम्मान में लंबी लड़ाई लड़कर हर भारतवासी को अपने घर पर तिरंगा फहराने की अनुमति दिलवाई है। इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी का अपने घर पर तिरंगा फहराने का सपना सच हुआ है। सांसद नवीन जिंदल निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र है जो उन्होंने यह अधिकार हर भारतवासी को दिलाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला की प्राचार्या बृजलता ने इस कार्य को समाज के प्रेरणादायी बताया। उधर गांव मोडाखेड़ा, दड़ौली, ढाणी मोहब्बतपुर, भोडिया बिश्नोईयान के भी स्कूलों में ग्राम पंचायतों की ओर से तथा महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थान में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

भ्रष्टाचार के विरोध में सांझा मंच ने निकाली जोरदार रैली
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर के सांझा मंच द्वारा देश व प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में आज गुरुवार को रैली निकाली गई। रैली के संयोजक बंसीधर शर्मा ने बताया कि इस रैली में आदमपुर के सभी राजनीतिक दलों की ईकाईयों, समाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक संगठनों व समाजसेवियों ने भाग लिया। अनाज मंडी से शुरू हुई यह रैली बिनौला मार्केट, मेन बाजार, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। जहां तहसीलदार औमप्रकाश मांजू के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया। रैली आरंभ होने से पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में रैली को सांझा मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण आर्य, ललित सदलपुरिया, मुनीश ऐलावादी, मांगेराम सिंगला, कश्मीरीलाल, बंशीधर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए सख्त कानून बनाए जाने की बात कही। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पांच मांगे सांझे मंच द्वारा रखी गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ गैर जमानती सख्त कानून बनाया जाने व इस प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए अलग से कोर्ट की स्थापना करते हुए इन मामलों की नियमित सुनवाई की जाने की मांग रखी गई। इसके अलावा भ्रष्टाचारियों की सम्पति जब्त करके देश हित में लगाई जाने, विदेशों में जमा काला धन वापिस लाया जाने व देश में व्याप्त काला धन को देश हित में लगाने की व्यवस्था की जाने की मांग भी रखी गई। ज्ञापन में कहा गया कि भ्रष्टाचार करना व सहना आज आम आदमी की मजबुरी है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानून व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन किया जाए। इस मौके पर युवा इनेलो के रामप्रसाद गढ़वाल, अशोक यादव, भाजपा के मुनीश ऐलावादी, घनश्याम शर्मा, पंच हीरालाल, ब्लॉक समिति वाइस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के डॉ. हरीश कथूरिया, पंजाबी सभा के जे.पी.पाहवा, आदर्श युवा क्लब के रामचंद्र झुरिया, ब्राह्मण सभा के औमप्रकाश, शहीद भगतसिंह क्लब के सुनील सुथार, रविदास युवा क्लब के सूबेसिंह, भाविप के बलराम गोयल, निरंकारी सभा के राजेंद्र महता, मेडिकल एसोसिएशन के चंद्रशेखर शर्मा, विश्वकर्मा समिति के रामकुमार, बलदेव ऐलावादी, आर्य समाज के श्रवण आर्य, राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के रामसिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पपेंद्र ज्याणी, मदर्स प्राइड स्कूल के धर्मवीर जांगड़ा, भगवान परशुराम समिति के रमेश ओझा सहित सैंकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।


चौटाला के सम्मेलन को लेकर डाबड़ा ने ली बैठक
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में 29 जनवरी को आदमपुर में होने वाले हलका स्तरीय सम्मेलन को लेकर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णसिंह डाबड़ा ने बृहस्पतिवार को अनाज मंडी में प्रकोष्ठ की एक बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए डाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है तथा जनता अब इनैलो सुप्रीमो की और देख रही है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन कांग्रेस सरकार के मंत्रियों द्वारा किए जा रहे घोटालों ने कांग्रेस सरकार की पोल खोलकर जनता के सामने रख दी है। हम सभी को प्रदेश में फैली अव्यवस्थाओं से निजात पाने के लिए औमप्रकाश चौटाला के हाथ मजबूत करने होंगे तथा इसके लिए 29 जनवरी को होने वाले हलका स्तरीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि लांबा, सुरेश गोयल, युवा हलकाध्यक्ष रामप्रसाद गढ़वाल, अशोक यादव, राजमल काजल, मांगेराम सिंगला, जंगबहादुर पचार, शमशेर सिंह, रामचंद्र, गोपीराम खिलेरी, रामपाल, करतार सिंह, जयसिंह, छोटूराम कालीराणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला संपन्न
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर-दड़ौली स्थित महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थान में चल रही थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला का समापन हुआ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आए रंगकर्मी एवं लेखक-निर्देशक आलोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि रंगमंच व्यक्तित्व को निखारता है व अध्यापन के समय किस तरह सहायक है। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अभिनय गीत, संगीत, नृत्य, बॉडी लैंग्वेंज, आत्मविश्वास, ध्वनि में उतार-चढ़ाव आदि के प्रशिक्षण दिए गए। आलोक शर्मा ने छात्र अध्यापकों को नाटक की बारीकियों से भी अवगत करवाया। इस मौके पर डायरेक्टर दयानंद जैन, प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र भूषण, डॉ.शीतल ग्रोवर, प्रदीप सहारण, सुरेश दहिया, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, डॉ.सुदेश, डॉ.बिमला, अलका ऐलावादी, ममता ग्रोवर, निशा सांगवान, प्रमिला थौरी, अनीता रानी, वर्षा रेलन, बीरसिंह, हंसराज, कुलदीप, कपिल मोंगा, खुशीराम, रतनलाल, बीरबल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

26.1.11

आदमपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
आदमपुर क्षेत्र में बुधवार को गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। आदमपुर में मुख्य समारोह आदर्श युवा क्लब की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। यहां ध्वजारोहण पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल ने किया वहीं अध्यक्षता पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार ऐलावादी ने की। सबसे पहले आदमपुर पुलिस के साथ-साथ एन.सी.सी.कैडेटस ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक, हरियाणवीं, राजस्थानी नृत्यों के साथ-साथ पेश की गई कोरियोग्राफी ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधान रामचंद्र झूरिया, हरभगवान भारद्वाज, डी.पी.बिश्नोई, विजय सिगड़ आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार ऐलावादी, विनोद गोयल, श्यामलाल जैन, घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, पपेंद्र ज्याणी, डॉ.श्याम बिश्नोई, मा.वजीर सिंह, गोलूराम मिस्त्री, प्रीतम भादू, रामरतन बिश्नोई, विनोद खन्ना, महेंद्र भादू, हंसराज खिचड़, नरषोत्तम, ओमविष्णु, मदनलाल फुरसाणी, सुशील जाजूदा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।

हुड्डा स्कूल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
हुड्डा सीनियर सैकेंडरी स्कूल अग्रोहा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर महेंद्र हुड्डा व उनकी धर्मपत्नी दयावंती हुड्डा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि हमें अपने संविधान निर्माताओं व देशभक्तों के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। हम किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय व राज्य से संबंध रखते हो। सबसे पहले हम भारतवासी हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मेरा देश रंगीला नामक देशभक्ति नाटक पेश किया। छात्रा कविता काजला ने नागरिक के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। पूजा, संजू, अनुराधा, पुष्पा, पूनम, अन्नु ने दहेज प्रथा पर कटाक्ष किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक शमशेर सिंह ने मंच संचालन किया। इस मौके पर मनीष कुमार, चतरसिंह, कपिल कुमार, राजेंद्र बैनीवाल, पूनमचंद, योगेश कुमार, नरेंद्र हुड्डा, राजमहेश्वरी, रामसुंदरा, पूनम, ममता, हर्षा, चारू, सुरेश कुमारी, नीतू, ज्योति, कविता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार के विरोध में रैली आज
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
आदमपुर के सांझा मंच द्वारा देश व प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में आज गुरुवार को रैली निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए रैली के संयोजक बंसीधर शर्मा ने बताया कि यह रैली अनाज मंडी से शुरू होगी तथा इसमें कस्बे की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

25.1.11

मिर्चपुर प्रकरण की चिंगारी पहुंची आदमपुर
मंडी आदमपुर, 24 जनवरी:
मिर्चपुर प्रकरण को लेकर जगह-जगह हो रहे जाम व प्रदर्शनों की चिंगारी आदमपुर भी पहुंच गई और गांव सलेमगढ़-बगला रोड पर ग्रामीणों ने सड़क के बीचोंबीच पेड़ काटकर डालते हुए रास्ता जाम कर दिया। गांव सलेमगढ़ के अनेक ग्रामीण हनुमान मंदिर स्थित गांव के बस स्टैंड पर दो जगह पेड़ काटकर डाल दिए जिससे आवागमन पूरी तरह ठप होकर रह गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मिर्चपुर प्रकरण में गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई की मांग की। वहीं दूसरी तरफ गांव बगला में करीब 1 दर्जन कीकरों को काटकर सड़क के बीचोंबीच डाल दिया गया। जिससे बगला मार्ग ठप हो गया। मार्ग ठप होने से वाहनों की कतारें लग गई। करीब डेढ़ बजे जाम की सूचना पाकर तहसीलदार ओ.पी.मांजू, थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह व वन विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी इधर-उधर हो लिए थे। प्रदर्शनकारियों के इधर-उधर हो जाने पर ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए काटे गए कीकरों को घर ले जाना शुरू कर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रायल आयोजित
मंडी आदमपुर, 24 जनवरी:
गणतंत्र दिवस पर आदमपुर में खंड स्तरीय समारोह आदर्श युवा क्लब द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। समारोह को लेकर अंतिम ट्रायल सोमवार को लखीराम धर्मशाला में आयोजित किया गया। चयन प्रक्रिया में निर्णायक रमेश ओझा, राधेश्याम गोयल व डी.पी.बिश्नोई ने करीब 15 स्कूलों के विद्यार्थियों की 25 टीमों का कार्यक्रम हेतु चयन किया। क्लब प्रधान रामचंद्र झूरिया ने बताया कि इस समारोह में पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल ध्वजारोहण करेंगे जबकि पंजाबी सभा प्रधान राजकुमार ऐलावादी अध्यक्षता करेंगे। ट्रायल के दौरान क्लब सदस्य एच.बी.गौड़, मदनलाल फुरसाणी, रामरत्न बिश्नोई, कृष्ण शर्मा, हंसराज खिचड़, छेलूराम पूनियां सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित थे।

विकलांग बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल कैंप 27 को
मंडी आदमपुर, 24 जनवरी:
आदमपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले विकलांग बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल कैंप 27 जनवरी को सामान्य अस्पताल में लगाया जाएगा। इस कैंप में विशेषज्ञ टीमों द्वारा सी.डब्ल्यू.एस.एन बच्चों की जांच की जाएगी। बी.ई.ओ मीना रहेजा ने बताया कि इन बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप डाक्टर द्वारा विर्दिष्ट उपकरण या अन्य सामग्री इन बच्चों को शीघ्र ही दिलवाई जाएगी। खंड में कुल 175 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे इस कैंप में हिस्सा लेंगे।

बालिका दिवस पर भ्रूण हत्या को लेकर नुक्कड़ नाटिका आयोजित
मंडी आदमपुर, 24 जनवरी:
आदमपुर-दड़ौली स्थित महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भ्रूण हत्या को लेकर गांव में नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया। उत्तरप्रदेश से आए आलोक शर्मा के निर्देशन में छात्र अध्यापक मुकेश व प्रमोद ने इस नाटिका में बखूबी अभिनय किया। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शाया कि समाज में नारी के बिना कुछ भी संभव नहीं है तथा नारी से ही मानव का अस्तित्व है। आज की नारी काफी एडवांस हो चुकी है तथा छोटे से लेकर बड़े-बड़े पदों तक भी पहुंचने में कामयाब हुई है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र भूषण, उपप्राचार्या डॉ.शीतल ग्रोवर, पुनीत मंडेरना, जयवीर सिगड़, अजय सोनी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।



11.1.11

गैस एजेंसी से शिकायत पर करें फोन
हिसार:जिला में घरेलू गैस किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिला उपायुक्त डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि गैस उपभोक्ता हिसार शहर की काजला गैस एजेंसी 9896496210, संजय गैस एजेंसी 8930018066, 9254568985, स्वास्तिक इंडियन गैस के मोबाइल नम्बर 9416214447, 232691, 232991, दया गैस सर्विस 224381, 9416241387, 97290732, जेपी गैस सर्विस पर 9729046833, 9812674549, नवज्योति गैस पर 01662-657057, 9896061077, आर्य गैस ऐजेंसी के 9254130388, 01662-230388, साई गैस सर्विस के 9254335501,01662-235501, राजेश गैस सर्विस के 9253868382, 9255588234, नेशनल गैस सर्विस के 9896911355, 9254356573, एचएलआरडीसी 9466159666, 9466159127, हांसी की सज्जन गैस एजेंसी के 9812556908, हनुमान गैस एजेंसी के 9215165013, 9812365010, गोपाल गैस एजेंसी के फोन नम्बर 9813547332,नारनौंद के पवित्र गैस ऐजेंसी के 01663-233574,धर्मा गैस एजेंसी के 9416164078, नवभारत गैस ऐजेंसी के 9466911843, 01663-233800, आदमपुर में श्याम गैस एजेंसी के 9215242681, बरवाला में बरवाला गैस एजेंसी के 9991407770, उकलाना में उकलाना गैस एजेंसी के 9254200551, तलवण्डी राणा में पेट्रो गैस एजेंसी के 9996614421 के फोन नम्बरों पर गैस बुकिंग करवा सकते हैं। इन नंबरों पर कोई उत्तर नहीं मिले तो जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यालय के फोन नम्बर 01662-233944 पर सम्पर्क करके संबंधित गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं।


दड़ौली में 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य को जांचा
 मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :गांव दड़ौली के शहीद भगतसिंह युवा क्लब के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाइंया भी वितरित की। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एएल बजाज तथा लेडी डॉक्टर सुमन ने 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला महासचिव सुखवीर डूडी ने कहा कि ग्रामीण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कम ध्यान देते हैं और इसी कारण उनकी छोटी सी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए युवा क्लबों द्वारा लगाए जाने वाले नि:शुल्क शिविर उन ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित होते हैजो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इस मौके पर क्लब प्रधान पुनीत मंडेरना, सचिव अजय सोनी, जयवीर सिगड़, अमित शर्मा, सुरेंद्र सोनी, सुनील जांगड़ा, गोविंद, रवि जांगड़ा, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।



स्वयंसेवकों को दी योगासनों की जानकारी
मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :योग व प्राणायामों से विद्यार्थी न केवल पूर्णतया स्वस्थ रहते हैं बल्कि उनकी बुद्धि का भी विकास होता है। विद्यार्थियों को याददाश्त बढ़ाने के लिए भी योगासन करने चाहिए। यह बात भूगोल प्राध्यापक व योग शिक्षक गोपाल गिल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वयंसेवकों को योग क्रियाएं करवाते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्राणायाम एवं योग करने से विद्यार्थियों में नई मानसिक ताजगी आती है जो विद्या अध्ययन में लाभदायक है। वहीं सीसवाल के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक सुभाष चंद्र अस्तवाल ने भी स्वयंसेवकों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक नैतिक मूल्यों को समझेंगे तभी समाज जागृत होगा। स्वयंसेवकों ने इस दौरान भस्त्रिका, कपालभाती, बाह्यï प्राणायाम, अग्निसार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, उज्जाई प्रणायाम, तुलासन, हलासन, सर्वांगासन आदि योगासनों की जानकारी ली। इस मौके पर प्राचार्या आशारानी, कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद्र, महेंद्र सिंह भादू, सोमेश कुमार, अमरजीत ज्याणी, रणधीर शास्त्री, छबीलदास सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे। उधर गांव दड़ौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश राय ने स्वयंसेवकों को एचआईवी/एडस के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्राचार्या शमशेर सिहाग व एनएसएस इंचार्ज शमशेर नहला ने भी स्वयंसेवकों को जानकारी दी।



थाना प्रभारी ने दी यातायात नियमों की जानकारी
मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :आदमपुर पुलिस प्रभारी धर्मवीर पिलानिया ने सोमवार को सामान्य अस्पताल के पास टैक्सी संचालकों व निजी वाहनचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर टैक्सी चालक यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे तभी वो अन्य लोगों को जागरूक कर पाएंगे। इसलिए वाहनचालकों को चाहिए कि वे यातायात के सभी नियमों की पालना करते हुए एक जागरूक वाहनचालक बने। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहनचालक अपने वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगवाएं ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आगे खड़े वाहन का पता लग जाए। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण शराब ही बनती है। वहीं धुंध के मौसम में लाइटों का तथा रात्रि को डीपर का प्रयोग करें।