Pages

Ads 468x60px

30.9.11

संगठित होकर कांग्रेस को उखाड़ फैंकें-चौटाला 
बवानीखेड़ा, 30 सितम्बर। इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने लोगों से आह्वान किया है कि वे जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर एक झण्डे के नीचे संगठित होकर कांग्रेस को उखाड़ फैंकें और जात-पात के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास करने वालों को करारा सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव के रूप में लोगों के पास एक सुनहरी अवसर आ गया है जिसे वे हाथ से न जाने दें। हिसार संसदीय क्षेत्र के बवानीखेड़ा हलके में तूफानी चुनाव प्रचार करते हुए आज दूसरे दिन इनेलो प्रत्याशी के समर्थन में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभी गांवों में पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया और सैकड़ों गणमान्य लोगों ने कांग्रेस, भाजपा व हजकां छोडक़र इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। श्री चौटाला ने ग्रामीणों को चुनाव के समय जात-पात का जहर फैलाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने वाले अवसरवादी नेताओं को देश की प्रगति में बाधक बताया। उन्होंने आज ढाणी कुसाल, ढाणी चौरटापुर, सिकन्दरपुर, दुर्जनपुर, बड़सी, जीताखेड़ी सहित दर्जनों गांवों में चुनावी नुक्कड़ सभाएं सम्बोधित किया।श्री चौटाला ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को जाति विशेष के नाम पर कभी राजनैतिक कामयाबी नहीं मिल सकती। इस उपचुनाव में कुछ लोग जात-पात का जहर घोलकर लोगों के वोट ठगना चाहते है, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। इनेलो ने सभी वर्गों को भरपूर मान-सम्मान दिया है और छत्तीस बिरादरी इनैलो के साथ है। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि साढ़े पांच साल का इनैलो को शासन और अब सात साल का कांग्रेस का राज अगर तराजू में रखकर देखोगे तो सबकुछ समझ आ जायेगा। इनैलो की सरकार भरपूर बिजली पानी देती थी, समय पर बुढ़ापा पैंशन मिलती थी, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से गांव में विकास की झड़ी लगी हुई थी और गलत काम करने वाले अफसर सरकार से डरते थे, पढ़े-लिखे नौजवानों को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिलती थी। उन्होंने कहा कि आज की सरकार न बिजली दे पाई और न पानी, विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े है। कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है और सरकार के खजाने में कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है। वृद्धावस्था सम्मान पैंशन को हुड्डा सरकार अपमान पैंशन बन गई है और वृद्धों को बार-बार पैंशन के लिए चक्कर लगवायें जा रहे है।इनेलो सुप्रीमों ने गामीणों से अपील की कि आने वाली 13 तारीख को ऐनक वाला बटन दबा देना फिर केन्द्र की सरकार भी गिरेगी और प्रदेश में भी सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की दरो दीवार से अगली सरकार इनैलो की आने की आवाज ही सुनाई पड़ रही है। उन्होंने बड़सी गांव के ग्रामीणों को एकजुट होकर अजय सिंह का समर्थन करने पर बधाई दी, साथ ही विश्वास दिलाया कि जब तक उनकी रगो में चौ. देवीलाल के खून का अन्तिम कतरा रहेगा वे ग्रामीणों की आन बान और शान पर कोई आंच नहीं आने देंगे।
यशवीर गोयल अपने सैकड़ों साथियों सहित इनेलो में  शामिल 
हिसार, 30 सितम्बर। इनेलो प्रत्याशी को आज उस समय भारी सफलता मिली जब लम्बे समय तक हिसार जिला कांग्रेस के महासचिव रहे एवं नगर परिषद हिसार के पूर्व चेयरमैन यशवीर गोयल अपने सैकड़ों साथियों सहित इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की उपस्थिति में दलबल सहित इनेलो में शामिल हो गए। यशवीर गोयल के इनेलो में आने के बाद विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में इनेलो को  निश्चित तौर पर भारी लाभ मिलेगा।यशवीर गोयल के निवास स्थान पर आयोजित एक स्वागत समारोह में इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने नगर परिषद के पूर्व यशवीर गोयल व उसके सैकड़ों साथियों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनेलो में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और जब भी सत्ता में आने का मौका मिलेगा उनके इस सम्मान को सवाया करके लौटाया जाएगा।श्री चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हमेशा सभी वर्गों का सम्मान किया है और कभी भी दुर्भावना से ग्रस्त होकर कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने के बाद व्यापारियों की समस्याओं के लिए एक अलग से व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा और यह आयोग व्यापारियों के हित में जो भी सिफारिश करेगा उसे इनेलो लागू करेगी। इस अवसर पर यशवीर गोयल ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि हुड्डा शासन के दौरान सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधी किस्म के असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारियों से सरेआम फिरौती मांगी जा रही है तथा फिरौती न देने पर व्यापारियों को गोली से उड़ा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र के तहत विशेष रूप से हांसी के व्यापारियों से आए दिन फिरौती मांगी जा रही हैं जिसके कारण व्यापारी न केवल भयग्रस्त हैं बल्कि उनका व्यापार भी चौपट हो गया है। कांग्रेस में लम्बे समय तक रहने के बाद इनेलो का दामन थामने वाले यशवीर गोयल ने अपने कटु अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस चाटुकारों की पार्टी है और काम करने वाले कार्यकत्र्ता की अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का चेहरा व चरित्र दोनों ही बदल चुके हैं।
कांग्रेस उड़ा रही है गरीबों का मजाक : अरोड़ा
नारनौंद ,30 सितम्बर। हमेशा से ही पूंजीपतियों  की पोषक रही कांग्रेस पार्टी द्वारा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की नीतियां बनाकर देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई बढ़ाकर जहां गरीबों का जीना दुभर कर दिया वहीं अब तानाशाह बनी कांग्रेस ने गरीबों का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है। यह बात आज इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने अपने चुनावी अभियान के दौरान नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मोठ रगड़ान में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ विधायक परमिंद्र सिंह ढूल, जिला पार्षद राजेश नाड़ा, सरंपच मसूक, नम्बरदार समीर, पूर्व सरपंच शोकी, पूर्व सरंपच ढोलाराम, करतार सिंह, जसवंत सिंह, गुरूमुख, चरणदास, मनोहर लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर बोलते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिहं द्वारा मात्र 26 रूपये प्रतिदिन खर्चने वाले को गरीब न मानने के ब्यान ने गरीबों के जले पर नमक छिडक़ने का कार्य किया है जिससे  देश के गरीब व मजदूर वर्ग में कांग्रेस के प्रति भारी रोष है। जिसका खामियाजा कांग्रेस को इस उपचुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिसार उपचुनाव का महत्व इस बात को लेकर भी बढ़ा हुआ है कि अन्ना हजारे आंदोलन के बाद देश में यह पहला चुनाव होने जा रहा है जिसके चलते हरियाणा ही नही अपितु देश की 122 करोड़ जनता का ध्यान भी इस चुनाव की ओर लगा हुआ है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि आप अपने विवेक का सही इस्तेमाल कर अपनी वोट की ताकत से भ्रष्टाचार की प्रतीक व तानाशाही कांग्रेस पर लगाम लगाएं व इनेलो पार्टी के प्रत्याशी डा०अजय सिंह चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाकर सुखद भविष्य की नींव रखें।
अजय के लिए वोट मांगने घर घर पहुंची इनेलो  महिला टीम
बरवाला ,30 सितम्बर  इनेलो महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण ने इनेलो के चुनावी अभियान को गति देते हुए आज महिलाओं सहित बरवाला हल्के के गांव जुगलान में घर घर पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी अजय चौटाला के लिए वोट मांगे और उन्हें उन्हें भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की। महिला प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने ही  महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है जिसके चलते अन्य सभी पार्टियों को महिलाओं के हित में सोचने को मजबूर होना पड़ गया है।उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में कांग्रेस की गरीब व जनविरोधी नीतियों के चलते व भ्रष्टाचार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई सरकार की नीतियों के चलते आज मंहगाई आसमान छूने लगी है। गरीब व आम आदमी को दाल रोटी खाने के भी लाले पड़ गये है। उन्होंने कहा कि  महगांई का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ता है लेकिन कांग्रेस सरकार ने  लगातार महगांई बढ़ाकर महिलाओं की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ कर उसकी परेशानियों को बढ़ा दिया है। उन्होंने महिलाओं से अपील की जिस प्रकार कांग्रेस के कुशासन ने उनकी रसोई का बजट बिगाड़ कर उनकी चेहरे की रौनक व खुशी को छीन लिया है उसी तरह वे भी आने वाली 13 तारीख को होने जा रहे हिसार संसदीय उपचुनाव में अपनी वोट की चोट से कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देकर इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि आने वाला इनेलो का है। इस अवसर पर उनके साथ शीला मय्यड़, निर्मला बालक, निर्मला कुंडू, गीता सोनू, सुलोचना, कमलेश स्वामी, कलावती, रूकमणी, प्रकाश देवी, इन्द्रावती, कृष्णा, साबो देवी, राजकली, शांति देवी, माया, रामूर्ति ,चन्द्रो, कृष्णा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।
सीपीएम ने अजय के पक्ष में जनसंपर्क अभियान की घोषणा की
हिसार, 30 सितम्बर। सीपीएम ने भी इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा करते हुए उनके पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की है। सीपीएम नेताओं व कार्यकत्र्ताओं की एक विशाल बैठक भगाणा गांव में कामरेड मोहन लाल राजली की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सीपीएम जिला सचिव मण्डल के सदस्य व हिसार के  जिला परिषद सदस्य हिसार कामरेड सुरेश कुमार के अलावा पे्रम कुमार सातरोड़, मीनू मैयड़, धर्मा खरकड़ी, लक्ष्मण मीरका, बलराज व बिट्टू भगाणा सहित भारी संख्या में कार्यकत्र्ताओं ने हिस्सा लिया। इससे पहले सीपीएम के प्रदेश सचिव कामरेड इंद्रजीत भी इनेलो प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। सीपीएम की बैठक का ब्यौरा देते हुए जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है और कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण खाद, बीज, नकली दवाई व बिजली-पानी की कमी के कारण लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने हजकां-भाजपा गठबंधन को भी साम्प्रदायिक व अवसरवादी बताते हुए कहा कि जो लोग जात व धर्म के नाम पर देश के लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं, सीपीएम ऐसे लोगों का जमकर विरोध करती है और इनेलो उम्मीदवार अजय सिंह चौटाला के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को अजय के पक्ष में वोट डालने के लिए तैयार करेगी। उन्होंने पार्टी संगठन व संगठन से जुड़े हुए अन्य संस्थानों के कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों से भी इनेलो प्रत्याशी के लिए जीत के लिए जी-जान से काम करने और उन्हें विजयी बनवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आह्वान किया।

गठबंधन की दुकान बंद, हुड्डा घबराए-रामभगत गुप्ता
हिसार, 30 सितम्बर। इनेलो उपाध्यक्ष रामभगत गुप्ता ने स्थानीय ऑटो मार्केट में जनसंपर्क अभियान चलाकर इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में इनेलो की एकतरफा लहर चल रही है और अजय सिंह चौटाला भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने लोगों से अजय सिंह चौटाला का साथ देने का आह्वान करते हुए कहा कि इनेलो ने हमेशा साफ-सुथरी राजनीतिक की है और वह जात-पात में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन की दुकान बंद हो चुकी है और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग पहले ही नकार चुके हैं। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनकी सरकार इस उपुचनाव में घबरा गई है और मुख्यमंत्री अब लोगों से सोनिया गांधी की इज्जत की दुहाई दे रहे हैं। विकास के नाम पर पिछले 7 साल में एक ईंट तक भी न लगाने वाले हुड्डा को आज हिसार की जनता की याद आई है। विकास के झूठे आंकड़े गिनाने पर लोग उनके खिलाफ हुटिंग कर रहे हैं, इसलिए अब सोनिया गांधी की इज्जत की दुहाई देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व गठबंधन प्रत्याशी की इस उपचुनाव में जमानत भी नहीं बचा पाएगा।
अभिमन्यु व कुलदीप  1 को  नारनौंद में  
नारनौंद 30 सितम्बर।लोकसभा उप-चुनाव में अपने प्रचार अभियान के अपने तुफानी दौरों के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व कैप्टन अभिमन्यु 1 अक्टूबर को नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि वे गठबंधन के नेता अपने अभियान की शुरुवात सिसाय में सुबह 7.30 बजे से करेंगे, जबकि 8 बजे महजद, 8.30 बजे मसुदपुर, 9 बजे सिघवा खास, 9.30 बजे खानपुर, 10 बजे सिंघड़, 10.30 बजे गुराना, 11 बजे डाटा, 11.30 बजे लुहारी, 12 बजे हैबतपुर, 12.30 लोहचब, दोपहर एक बजे खेड़ी चोपटा, 1.30 बजे कापड़ो, 2 बजे कौथ कलां, 2.30 कोथ खुर्द, 3 बजे नाड़ा, 3.30 बजे किन्नर, शाम 4 बजे गामडा़, 4.30 राखी शाहपुर, 5 बजे राखी खास, 5.30 बुडाना व शाम छह बजे नारनौंद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान हजकां व भाजपा के कई नेतागण उनके साथ होंगे।
कांग्रेस से जनता का विश्वास उठा-रेणुका बिश्रोई
मंडी आदमपुर, 30 सितम्बर।आदमपुर हलके में रेणुका बिश्रोई ने अनेक गावों का दौरा किया इस दौरान अपने संबोधन में रेणुका बिश्रोई ने कहा कि हिसार लोकसभा का चुनाव पर पूरे देश की नजरें लगी है। यह चुनाव हरियाणा प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति को तय करेगा। कुलदीप बिश्रोई की जीत साफ कर देगी की देश की जनता का केंद्र सरकार से विश्वास उठ चुका है। वहीं इस चुनाव के बाद प्रदेश की जनता को बरगालने वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार का गिरना भी तय है। प्रदेश सरकार की नींव भ्रष्टाचार पर ही टिकी है। आप सभी जानते है कि कांग्रेस ने सतपाल सांगवान जैसे बिकाऊ नेता को खरीद कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है। कोर्ट का फैंसला आते ही सतपाल सांगवान जैसे बिकाऊ नेताओं की सदस्यता रद्द हो जाएगी। इसके बाद हरियाणा में जनता की अपनी सरकार हजकां-भाजपा के गठबंधन की बनेगी। इस अवसर पर प्रवीण बिश्रोई, भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष रेणु शर्मा, कुसुम शर्मा, ज्योति बैंदा, चैयरमेन मानसिंह दहिया,रजाराम खिचड़, मुनीश ऐलावादी, कामरेड़ रामेश्वर डेलू, सुखवीर डूडी, सुभाष टाड़ा, रामेश्वर करीर, विक्रम बगला, सुरेश नोखवाल, कृष्ण सेठी भाम्भू सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुलदीप राजनैतिक अनदेखी से मुक्ति दिलाएंगे : रोशनी 
हिसार,30 सितम्बर।पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के शासनकाल के बाद हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता को जो उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा है, उससे अब हजकां-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई मुक्ति दिलवाएंगे। जनता को चाहिए कि वे अपने व पराए की पहचान करके बाहरी प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाए। यह बात चौ. भजनलाल की पुत्री रोशनी देवी ने शहर में कुलदीप बिश्नोई के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इन दौरान विभिन्न क्षेत्रों की जनता ने रोशनी देवी को कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने हमेशा प्रदेश के हर क्षेत्र व हर वर्ग को मान-सम्मान दिया लेकिन उनके बाद बाद बने मुख्यमंत्रियों ने जिस भेदभाव से काम किया, उससे हिसार लोकसभा क्षेत्र काफी पिछड़ गया। अब कुलदीप बिश्नोई चौ. भजनलाल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए हिसार लोकसभा क्षेत्र के मैदान में कूदे हैं। जनता को उनका साथ देकर अपने व परायों की पहचान करके बाहरी प्रत्याशियों व क्षेत्र की उपेक्षा करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में आज विकास शून्य है, क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है और बार-बार मांग के बावजूद भी सरकार उन्हें पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस व इनेलो ने अपने शासनकाल में हिसार क्षेत्र को पिछड़ेपन की ओर धकेलने के सिवाय कुछ नहीं किया और अब इन पार्टियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने जीवन भर हिसार क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और वे हमेशा से आपके सुख-दुख के साथी रहे हैं। बीते 16 साल से हो रहे राजनैतिक भेदभाव को खत्म करने के लिए हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई की रिकार्ड वोटों से जीत जरूरी है ताकि प्रदेश की आगामी सरकार गठबंधन की ही बन सके। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ हजकां नेत्री कृष्णा यादव, अंगूरी सैनी, महंत धूपदास, लक्ष्मीनारायण खटाना, हंसराज तनेजा, अशोक ग्रोवर, बलवान पूनिया, अश्वनी जुनेजा, महेश तनेजा, सूरज लोट, दीपक लोट, मधु चौहान, प्रेम मदान, राजेंद्र सरदाना आदि सहित भारी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
हुड्डा से लूट खसोट का हिसाब मांग रही जनता-मनचंदा
हिसार,30 सितम्बर।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्मप्रकाश मनचंदा ने कहा कि इनेलो व कांग्रेस प्रत्याशी को इस उपचुनाव में अपनी हार स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी है। कई गांवों में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व जेपी के खिलाफ हूटिंग दर्शाती है कि लोगों में उनके प्रति कितनी नाराजगी है। हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग हुड्डा से अपने साथ हुए भेदभाव के लिए सवाल कर रहे हैं। ग्रामीणों के इन तीखे सवालों का भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पास कोई जवाब नहीं है। वे शुक्रवार को हिसार शहरी क्षेत्र में अर्बन एस्टेट, मॉडल टाउन, डीसी कालानी आदि क्षेत्रों में गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। आत्मप्रकाश मनचंदा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में बुजुर्गों तक को पैंशन के लिए दर-दर की ठोंकरे खानी पड़ रही हैं। व्यापारियों, मजदूरों, कर्मचारियों समेत किसी भी वर्ग के हित सुरक्षित नहीं है। चहुं ओर लूट-खसोट व भ्रष्टाचार का आलम है। कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार के गहरे दलदल में धंस चुके हैं, जिनसे हजकां-भाजपा गठबंधन ही छुटकारा दिला सकता है। यह उपचुनाव भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनकी सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यह उपचुनाव हिसार वासियों के मान-सम्मान की लड़ाई है, इसलिए कुलदीप बिश्नोई की जीत के लिए पूरा जोर लगा दें। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन की 9 अक्तूबर को होने वाली रैली में भारी जनसैलाब उमड़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता अरविंद शर्मा, डॉ. योगेश बिदानी, रामफल बूरा, मुनीश ग्रोवर, पंकज छाबड़ा, सुनील परूथी, हरवंश लूथरा, जतिन्द्र वासुदेव, राजीव, वीर कुमार, भारत भूषण तथा हजकां नेता रामनिवास राड़ा, गुलजार सिंह काहलो, पंकज दिवान आदि समेत अनेक हजकां व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अनूप बिश्नोई ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान
हिसार, 30 सितम्बर। स्वर्गीय चौ. भजनलाल के दामाद व हिसार हलका प्रभारी अनूप बिश्नोई ने शुक्रवार को सिरसा रोड स्थित हांउसिंग बोर्ड कालोनी आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई को विजयी बनाने की अपील की। अनूप बिश्नोई ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई चौ. भजनलाल के बेटे होने के नाते आपके परिवार के सदस्य हैं। चौ. भजनलाल के अधूरे कामों को पूरा करना और पिछले हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों 16 साल से चल रहा राजनैतिक वनवास समाप्त करना भी उन्हीं के जिम्मे है इसलिए गठबंधन उम्मीदवार को रिकार्ड वोटों से विजयर बनाकर लूट, झूठ, फरेब व भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले लोगों को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि हुड्डा हो या चौटाला, दोनों ने ही अपनी सरकारों में हिसार लोकसभा क्षेत्र की घोर अनदेखी की है। अब चुनावी लाभ लेने के लिए ये लोग आपके सामने तरह-तरह के वायदे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के बहकावे में मत आ जाना। कुलदीप बिश्नोई को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाना ही स्वर्गीय चौ. भजनलाल को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर उनके साथ हजकां हलका अध्यक्ष गुलजार सिंह काहलो, छबीलदास केडिय़ा, छबीलदास गोयल, बिमला डालमिया, नरेश सिंगल, सतपाल, सच्चा सिंह आदि सहित भारी संख्या में गठबंधन नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस व इनेलो के नेता तो एक ही थैली के चट्टे-बट्टे : रामजीलाल
हिसार, 30 सितम्बर। वरिष्ठ हजकां नेता एवं पूर्व सांसद पंडित रामजीलाल ने कहा है कि इनेलो के नेताओं को जनता का मजाक उड़ाने वाले पोस्टर व बातें लिखनी बंद कर देनी चाहिए। इनेलो के ‘दिल ने कही-अजय ही सही’ होर्डिंगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि जनता तो यह कह रही है कि ‘दिल ने कही, पिता-पुत्र जेलों में ही सही।’ पूर्व सांसद रामजीलाल ने कहा कि इनेलो नेताओं को ऐसे होर्डिंग व पोस्टर लगाकर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इनेलो नेता बताएं कि अजय ही सही कैसे है। यदि भ्रष्टाचार के कई मामलों अदालती कार्रवाई का सामना करने वाला व्यक्ति ही सही है तो फिर गलत कौन हो सकता है। अपने कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अब इनेलो नेता केन्द्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस व इनेलो के नेता तो एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और भ्रष्टाचार के मामलों में दोनों एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने 6 साल तक प्रदेश की जनता की खून-पसीने की कमाई को जी भरकर लूटा और आज वही काम मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में आरोप तय होने के बाद इनेलो नेताओं को नैतिकता के आधार पर अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए। पंडित रामजीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की झूठ का नतीजा अब सामने आने लगा है। मुख्यमंत्री ने अब तक आदमपुर, बरवाला, नलवा व बवानीखेड़ा क्षेत्रों के कुछ गांवों का दौरा किया है लेकिन हर गांव में जनता ने मुख्यमंत्री को उनकी वादाखिलाफी याद दिलाई और उन पर पक्षपात करने व क्षेत्र को पिछड़ेपन की तरफ धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता अब हुड्डा व चौटाला की लूट और झूठ से पूरी तरह से तंग आ चुकी है। अब जनता इन दोनों नेताओं को सबक सिखाने का मन बना चुकी है और इस चुनाव के बाद कांग्रेस व इनेलो पतन की गर्त में जाना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हिसार क्षेत्र का भला केवल चौ. भजनलाल ने किया है और भविष्य में भी उनका परिवार ही क्षेत्र के लोगों को खोया मान-सम्मान दिला सकता है। हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाकर क्षेत्र के लोग स्वर्गीय चौ. भजनलाल को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।
उपचुनाव में इनेलो के पक्ष में लहर-ढालिया

हिसार, 30 सितम्बर । हिसार लोकसभा उपचुनाव में इनेलो के पक्ष में लहर चल रही है और लोग भ्रष्ट और निकम्मी सरकार व जातपात का जहर फैलाने वालों को सबक सिखाने के मुड़ में है। यह बात इनेलो के राष्ट्रीय सचिव आर.एस.चौधरी व पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य बी.डी. ढालिया ने शुक्रवार को हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र में खुली तरह से लोग डा. अजय सिंह चौटाला के समर्थन में आ रहे हैं। हर रोज हजारों और कांग्रेस, हजकां-भाजपा गठबंधन को छोडक़र इनेलो में शामिल हो रहे है। इनेलो को सीपीआई, सीपीआईएम, बहुजन संदेश पार्टी सहित अनेक पार्टियों व संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है जिसका हम स्वागत करते हैं। इनेलो नेताओं ने बताया कि हिसार नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता यशवीर गोयत, आदमपुर से भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे दलबीर धिरनवास, बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 20 हजार से ज्यादा मत हासिल करने वाले डा. अंनत राम बरवाला, पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय ठाकुर बीरसिंह के बेटे ठाकुर विक्रम सिंह, हजकां नेत्री सरोज सिहाग सहित हजारों प्रमुख नेताओं ने इनेलो में शामिल होने का फैसला किया है जिसका इनेलो स्वागत करती है। इनेलो नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार, आसमान छूती महंगाई, सरकारी नौकरियों की नीलामी, ठप्प पड़े विकास कार्य, बिजली पानी का संकट और बिगड़ती कानून व्यवस्था अहम मुद्दे है और लोग इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को करारा सबक सिखाते हुए इनेलो के समर्थन में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में यूपीए सरकार द्वारा किए गए 2जी घोटाले और कामनवेल्थ गेम्स घोटाले के कारण न सिर्फ देश की छवि खराब हुई है बल्कि कांगे्रस का असली चेहरा भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि आज अवसरवादी दलों को लोग सबक सिखाने का मन बनाएं हुए हैं और प्रदेश की हुड्डा सरकार को सत्ता से बाहर करने में सिर्फ इनेलो ही समर्थ है। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश मीडिया प्रभारी रामसिंह बराड़, इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव नच्छत्र सिंह मल्हान, जिला प्रवक्ता राजमल काजल भी उपस्थित थे।

29.9.11

कांग्रेस एक डूबता जहाज  व हजकां का कोई वजूद  नही- अजय
उकलाना मंडी/हिसार, 29 सितंबर। कांग्रेस एक डूबता जहाज हैं वहीं हजकां का प्रदेश में न कोई वजूद और न ही कोई राजनीतिक भविष्य ।  इसलिए वर्तमान उपचुनाव में इनेलो की ही शानदार जीत होगी। यह बात हिसार उप चुनाव में इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने उकलाना मंडी में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत चुनावी सभाओं के दौरान कही। गांव पाबड़ा में पहुंचने पर डॉ. अजय चौटाला का भव्य स्वागत किया गया। अजय चौटाला ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की जननी है और मंत्री से लेकर संत्री तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और जनता के खून पसीने की कमाई को लूट कर अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पुरानी रीति रही है कि जब भी चुनाव का समय आता है तो गरीब, किसान, मजदूर तथा व्यापारियों की याद आती है। लेकिन जैसे ही सत्ता हाथ में आती है तो सबसे पहले गरीबों को ही निशाना बनाकर बर्बाद किया जाता है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बढ़ती महंगाई तथा भष्टाचार से जनता पूर्णतया उब चुकी है और जनता कांग्रेस कुशासन से छुटकारा चाहती है। उन्होंने लोगों को अगाह करते हुए कहा कि आगामी समय चुनाव के लिए महत्वपूर्ण हैं और कांग्रेस तथा दूसरे लोग भी तरह-तरह के लोकलुभावनें नारे लगाएंगे तथा झूठे सब्जबाग दिखाएंगे। लेकिन जतना जगरूक हो चुकी है और वह अपने हितैषी को पहचानती है और उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएगी। अजय चौटाला ने विश्वास जताया कि 13 अक्टूबर को मतदान होगा तो जनता अपनी वोट की ताकत से ऐनक का बटन दबाकर कांग्रेस तथा उसकी बी टीम हजकां को धूल चटा देगी। गांव नेगथला,अग्रोहा आदि गांवों में अजय चौटाला ने कहा कि देश तथा प्रदेश में जब-जब चौ.देवीलाल अथवा उनकी नीतियों की सरकार बनी तब-तब किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों तथा व्यापारियों के हितों की योजनाएं लागू की। जिससे समाज में समानता व संपन्नता आई। अजय चौटाला ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान पेंशन देने का फैसला चौ.देवीलाल ने ही किया था लेकिन कांग्रेस कुशासन में बुजुर्गों को अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव में सम्मान पेंशन लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है यहां तक कि पांच-पांच माह से उन्हें पेंशन प्रदान नहीं की गई है और पेंशन के लिए आंदोलनों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सत्ता आने पर इनेलो  न सिर्फ पेंशन में बढ़ौतरी करेगी बल्कि बुजुर्गों को हर माह उनके दरवाजे पर ही पेंशन देगी। इस अवसर पर कांग्रेस, हजकां,व भाजपा के अनेक नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने अपने-अपने दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए डॉ. अजय चौटाला ने उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।


डा. अजय चौटाला का उचाना अनाज मंडी में हुआ जोरदार स्वागत 
अनेक प्रमुख व्यापारी परिवारों सहित इनेलो में शामिल
उचाना  29 सितम्बर:हिसार संसदीय क्षेत्र के प्रमुख विधानसभा क्षेत्र उचाना की अनाज मंडी में डा. अजय चौटाला ने आज डोर-टू-डोर जाकर न सिर्फ व्यापारी वर्ग से अपने लिए वोट मांगे बल्कि उन्हें सरकार की गलत नीतियों के कारण आ रही परेशानियों व इंस्पेक्टरी राज को लेकर व्यापक चर्चा की। अजय चौटाला  ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने फार्म 38 व वैट समाप्त करने का वायदा किया लेकिन चोर दरवाजे से नए टैक्स लगाकर व्यापारियों का आर्थिक शोषण किया है। मौजूदा कांग्रेस कुशासन में व्यापारियों के साथ जो लूटपाट, भेदभाव व इंस्पेक्टरी राज का दबाव बनाया हुआ है उससे आम व्यापारी तंग और परेशान हैं। इनेलो प्रत्याशी ने पार्टी प्रमुख चौ. ओमप्रकाश चौटाला द्वारा हरियाणा में सरकार आने पर व्यापारियों के अलग से आयोग बनाने की घोषणा का जब उल्लेख किया तो व्यापारियों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।चौटाला ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए हुड्डा सरकार की अनेक नीतियों को लेकर आलोचना की और कहा कि भय मुक्त प्रशासन का झूठा वायदा कर सत्ता में आने वाले भूपेंद्रङ्क्षसह हुड्डा व्यापारियों जिनमें छोटे-बड़े दुकानदार शामिल हैं के कारोबार व उनके जीवन की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं तथा राज्य में पहली बार संगठित अपराधियों ने सरकारी संरक्षण में अकेले हिसार संसदीय क्षेत्र में दर्जनों व्यापारियों की हत्या की है जिस शासनकाल में व्यापारियों सहित आम आदमी सुरक्षित नहीं उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक हक नहीं है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद व्यापारी वर्ग की सुरक्षा का जिम्मा अजयचौटाला का होगा और उनकी तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा। उचाना में विकास के नाम पर बीरेंद्र चौटाला कई बार चुनाव जीते लेकिन यहां कोई विकास कार्य नहीं किए बल्कि पिछले विधानसभा चुनाव में चौ. ओमप्रकाश चौटाला के चुने जाने के बाद जानबूझकर उचाना विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करवाई गई जिसे इनेलो की सरकार बनने के बाद विकास में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे हताश और निराशाजनक सोच वाले राजनेता कैसे जनता का भला कर सकते हैं। अजयङ्क्षसह ने सावधान किया कि व्यापारियों के बीच कुछ ऐसे लोग भी वोट मांगने आएंगे जो समाज को जात-पात के आधार पर बांटना चाहते हैं इसलिए उनसे सजग होने की आवश्यकता है। अजय ङ्क्षसह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह संसद में व्यापारियों की समस्याओं को बखूबी उठाकर उनका स्थायी हल निकलवाएंगे।
इससे पूर्व अजयङ्क्षसह ने ऐतिहासिक उचाना मंडी में प्रवेश करते ही महाराजा अग्रसेन मंदिर में पूजा की और समूचे अग्र समाज के लिए सुख समृद्धि की  हल निकलवाएंगे। इससे पूर्व इनेलो प्रत्याशी ने ऐतिहासिक उचानामंडी में प्रवेश करते ही महाराजा अग्रसेन मंदिर में पूजा अर्चना की और अग्रवाल समाज  सहित सभी वर्गों के लिए सुख समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर मा. जिया लाल ङ्क्षसगला, खेड़ी मसानिया ने समूचे परिवार व मित्र व्यापारियों सहित इनेलो में शामिल होकर अजय के समर्थन का ऐलान किया। इसीप्रकार प्रमुख आढ़ती वेद प्रकाश घसो, पिरथीङ्क्षसह सेढामाजरा, मैसर्ज हरिकिशन दास वीरेंद्र कुमार, मैसर्ज अमरङ्क्षसह रोनक राम, धर्मङ्क्षसह श्योकंद अपने समर्थकों सहित इनेलो में शामिल हुए तथा अजय चौटाला का अपनी आढ़त की दुकान मैसर्ज पिरथीङ्क्षसह दिलबाग ङ्क्षसह पर जोरदार स्वागत किया। प्रमुख आढ़ती लाला मदनलाल, वेदप्रकाश घसो, सूरजमल कापडो, देवेंद्र शर्मा गंगा ट्रेङ्क्षडग कंपनी, पंघाल ट्रेङ्क्षडग कंपनी, सूरजभान दिलबाग राय, मुकेश मंगला प्रधान टिम्बर मार्किट, मैसर्ज नत्थुमल हीरा मल, रामनिवास बुढैन, अशोक गोयल लीलू, बाबू राम मित्तल धनौरी, तरसेम बंसल ने अजय चौटाला का अनाज मंडी में जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि अनाज मंडी का व्यापारी मौजूदा सरकार से तंग है इसलिए  अब इनेलो उम्मीदवार अजयङ्क्षसह चौटाला को विजयी दिलाकर संसद भेजेगा।


भाकपा ने  इनेलो को समर्थन देने की घोषणा की
हिसार, 29 सितम्बर: हिसार संसदीय क्षेत्र में व्यापक जनाधार रखने वाले वामपंथी दल भी अब खुलकर इनेलो के समर्थन में आ गए हैं। इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला को उस समय मजबूती मिली जब वामपंथी दल भाकपा ने आज गुरूवार को हिसार लोकसभा उपचुनाव में इनेलो को समर्थन देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि 25 सितम्बर को चौधरी देवीलाल जयंती पर सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव एवी वर्धन व माकपा के प्रदेश सचिव कामरेड इंद्रजीत सिंह सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लेते हुए लोगों से कांग्रेस व हजकां-भाजपा गठबंधन को पराजित करने के लिए हिसार उपचुनाव में इनेलो को समर्थन देने का ऐलान किया था।वामंपथी दलों के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा देश हित में लिए गए निर्णय के अनुरूप आज बैठक में भाकपा नेताओं ने अजय सिंह चौटाला के चुनाव अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी रणनीति तैयार की और हिसार, भिवानी व जींद जिलों में जोरदार चुनाव अभियान छेडऩे का निर्णय लिया है।भाकपा की हिसार उपचुनाव को लेकर कामरेड बसीर मोहम्मद के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाकपा के राज्य सचिव कामरेड रघुवीर चौधरी ने की। बैठक में पार्टी की हिसार जिला शाखा की ओर से जिला सचिव कामरेड रूप सिंह, सहसचिव कामरेड बसीर मोहम्मद, भिवानी जिला से कामरेड रामकुमार मलिक व कामरेड ज्ञान चंद, जींद जिला की ओर से कामरेड वीरभान जांगड़ा व पार्टी के राज्य सहसचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप, पूर्व राज्यसचिव कामरेड जगदीश शर्मा व भाकपा राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड जयचंद सहारणी सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।भाकपा नेताओं ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में अजय चौटाला के समर्थन में जोरदार चुनाव अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए इस लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से जातपात का नारा देकर तुच्छ राजनीति करने वाले लोगों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे लोग हरियाणा की जनता के सामाजिक भाईचारे को तोडऩा व अपने राजनैतिक स्वार्थ साधना चाहते हैं।इन फैसलों की जानकारी देते हुए भाकपा हिसार यूनिट के सचिव कामरेड रूप सिंह ने बताया कि एक तरफ केंद्र की यूपीए सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार लोगों के सामने मौजूदा गंभीर समस्याओं को हल करने की बजाए जनता की कठिनाइयां बढ़ा रही हैं वहीं दूसरी ओर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, भूखमरी और लूटपाट जैसी समस्याएं तेजी से उभर रही है। उन्होंने हजकां-भाजपा गठबंधन की तीखी आलोचना करते हुए प्रदेश के सभी वर्गों, किसान, मजदूर, कर्मचारी, नौजवान, छात्र, महिलाओंं व बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और हजकां-भाजपा गठबंधन को पूरी तरह से परास्त करते हुए देश में तीसरा राजनैतिक विकल्प कायम करने की ओर आगे कदम बढ़ाते हुए इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करें ताकि विघटनकारी शक्तियों को पराजित किया जा सके।


हजकां को झटका, सैनी स्कूल सभा ने दिया कांग्रेस को समर्थन
अग्रवाल समाज भी उतरा कांग्रेस के समर्थन में 
हिसार, 29 सितम्बर : हजकां पार्टी को आज उस समय भारी झटका लगा जब सैनी समाज से जुड़े कई बड़े नेता मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि सैनी समाज के इन नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग की सबसे बड़ी हितैषी है।सैनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सभा के प्रधान सुरेन्द्रसिंह सैनी, सचिव नरेन्द्र सिंह सैनी, वित्त सचिव कृष्ण कुमार तसीड़, जितेन्द्र सैनी, बलवंत सैनी व राकेश सैनी समेत सैनी समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को विकास का पर्याय बताते हुए कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई और कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही इलाके का विकास करवा सकती है।वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश की जीत अधिक मतों से सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करेंगे इनके इलावा अग्रवाल समाज से संबन्धित श्री श्याम मण्डल, हिसार के दर्जनों पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री श्री हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में श्री श्याम मण्डल के प्रधान मातु मंगल, विनोद अग्रवाल, रामकुमार गोयल, अजय गोरखपुरिया, ओमप्रकाश गोयल, पुरूषोत्तम गोयल व दिनेश अग्रवाल समेत सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं। इस अवसर पर एच पी सी सी के सदस्य राकेश अग्रवाल व एन एस यू आई प्रदेश महासचिव मौनू बिश्रोई व अनिल पनिहार भी उपस्थित थे।
फिर गूंजा सैनी स्कूल के लिए 11 लाख अनुदान का मामला
सैनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सभा के प्रधान सुरेन्द्रसिंह सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल ने अपने संसदीय कोष से सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल को 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी। जब सैनी समाज के लोग कुलदीप बिश्नोई व भजन लाल से इस सिलसिले में कई बार मिले तो उन्होंने हमेशा टरकाने का काम किया। सैनी संस्था के पदाधिकारियों ने कांग्रेस में शामिल होते वक्त यह मुद्दा फिर से उछाल दिया है।  

इनेलो में ही सभी वर्गो के हित सुरक्षित है-माजरा 
मंडी आदमपुर,29 सितंबर: कलायत के विधायक व हिसार उपचुनाव में  इनेलो के आदमपुर प्रभारी रामपाल माजरा ने कहा है कि इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी जिसमें इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी जिसमें सभी वर्गो के हित सुरक्षित है वर्गो के हित सुरक्षित है क्योंकि इनेलो पार्टी ने हमेशा ही चौ. देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए जात-पात, धर्म-मजहब व ऊंच-नीच से उपर उठते हुए हमेशा ही 36 बिरादरी को साथ लेकर उनके हितों की बात की है। वे गुरुवार को यहाँ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री भुपेन्द्र हुड्डा के शासनकाल में दलितों व पिछड़ों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं, यह बात राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पिछले दिनों हरियाणा के दौरे के दौरान मानी थी। कांग्रेस सरकार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और पूर्व इनेलो सरकार हर लिहाज से बेहतर थी। माजरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार चाहे केन्द्र की हो या राज्य की, दोनों ने भ्रष्टाचार व महंगाई के नए आयाम स्थापित किए हैं। बिजली, खाद,कीड़े मार दवाई, पेट्रोल डीजल, बिजली-पानी, बस भाड़ा, लोहा, सीमेंट, कपड़ा, खाद्य पदार्थ आदि सभी वस्तुओं के दाम हर माह बढ़ रहे हैं, जिनसे बड़े बड़े पूंजीपतियों, कालाबाजारियों व जमाखारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है व कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है।  उन्होंने  हजकां पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा का बच्चा-बच्चा वाकिफ है कि किसके शासनकाल में भ्रष्टाचार की नींव रखी गई थी और किसी व्यक्ति ने केंद्र सरकार को बचाने के लिए कथित रूप से खरीद-फरोख्त की थी। यहां तक कि उस समय के शासनकाल में भ्रष्टाचार को लेकर जो कहावतें बनी थी वो लोग आज भी लोगों की जुबां पर है। उन्होनें कहा कि अजय चौटाला सबसे अनुभवी उम्मीद्वार है तथा प्रदेश का विकास करवाने में वे ही सक्षम है। इस अवसर पर रमेश गोदारा,राजेश गोदारा,कृष्णा फौगाट,रणपत राम नूनियाँ,भागीरथ नंबरदार,यशपाल गोदारा,मोहन सहू,अशोक यादव,महाबीर सुंडा आदि भी उपस्थित थे। 


जात-पात का जहर फैलाने वालों को सबक सिखाएगी जनता: अरोड़ा
बरवाला/हिसार, 29 सितम्बर: प्रदेश में जात-पात का जहर फैलाने वालों को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी क्योंकि प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और जात-पात से उपर उठ कर देश व समाज हित में फैसला लेने का मन बना चुकी है। यह बात इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बरवाला में इनेलो के चुनावी अभियान के दौरान कही। इस अवसर पर उनके शहरी प्रधान वेद नारंग, उपप्रधान बिल्लु बजाज, डा अंनत राम, जगपाल बाल्मिकी, सरदार सुरेंद्र सिंह, कश्मीरी चान्ना व मास्टर निहाल सिंह जांगड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में इनेलो ही एक मात्र ऐसी पार्टी जिसमें सभी वर्गो के हित सुरक्षित है क्योंकि इनलों पार्टी ने हमेशा ही चौ०देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए जात-पात की राजनीति न करते हुए 36 बिरादरी के हितों की बात की है। इनेलो ने हमेशा ही गरीब मजदूर किसान व व्यापारियों के हितों की लड़ाई लडक़र न केवल हितों की रक्षा की है अपितु उन्हें पूरा मान-सम्मान भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने व्यापारियों से वैट,फार्म 38 समाप्त करने व इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलवाने का वायदा किया था परन्तु सरकार ने वायदों के विपरीत वैट में 25 प्रतिशत बढ़ौतरी कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से बुरी तरह तंग आ चुकी है। कांग्रेस सरकार में दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने जहां एक तरफ आम आदमी का जीना दूभर कर दिया वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिती से व्यापारी वर्ग बुरी तरह से भयग्रस्त है।  हत्या लूटपाट व राहजनी की घटनाओं से पूरा प्रदेश दहला हुआ है। आम आदमी को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए भय भ्रष्टाचार व घोटालों का प्रतीक बन चुकी कांग्रेस व जातपात की राजनीति करने वाली राजनैतिक पार्टियों को सबक सीखाते हुए इस उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी डा० अजय सिंह चौटाला को भारी मतों से विजयी बनायें।

हुड्डा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से जो भेदभाव किया-कुलदीप 
बरवाला, 29 सितम्बर:  बरवाला शहर में हुई जनसभा में पार्टी अध्यक्ष व हजकां-बसपा गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने कहा  है  कि यदि भूपेन्द्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री बनकर पिछले सात सालों में हिसार की जनता की इज्जत की होती तो लोग उनकी बात जरूर सुनते। लेकिन जिस व्यक्ति ने सदैव झूठ बोलकर जनता को धोखा देने का काम किया हो, लोग उसकी इज्जत कैसे और क्यों रखे। यह हुड्डा की झूठ का ही नतीजा है कि उन्हें अपनी इज्जत बचाने के लिए जनता के समक्ष इस तरह गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। हुड्डा द्वारा लोगों से अपनी इज्जत की दुहाई देकर वोट मांगने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कभी मुख्यमंत्री अपनी इज्जत की बात करते हैं तो कभी सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा का सवाल बताते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से जो भेदभाव किया है, उसका खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। हुड्डा कहते हैं कि चुनाव में जीत दिलवाकर जनता विकास का रास्ता साफ करें लेकिन उन्होंने पिछले सात साल में हिसार लोकसभा क्षेत्र कितना विकास करवा दिया, यह बात लोग अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अपना मुकाबला इनेलो से बता रहे हैं और मैं भी यही कह रहा हूं कि दूसरे नंबर पर आने के लिए मुकाबला कांग्रेस व इनेलो के बीच ही है। जकां अध्यक्ष ने कहा कि चौटाला परिवार भी अपने पिछले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अब जनता के सामने लंबे-चौड़े वादे कर रहा है लेकिन उनके पिछले कारनामे पीछा नहीं छोड़ रहे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक व पंडित रामजीलाल, सुभाष टाक, वरिष्ठ भाजपा नेता आत्मप्रकाश मनचंदा, पूर्व विधायक कंवरपाल गुर्जर, श्याम सिंह राणा, जोगीराम सिहाग, जितेंद्र जोग, पवन मित्तल, धर्मपाल मेहता, मनीराम सिंगला, आशानंद मेहता आदि सहित भारी संख्या में हजकां-भाजपा नेता उपस्थित थे।


हुड्डा व चौटाला ने नहीं करवाया क्षेत्र का विकास-रेणुका बिश्नोई
मंडी आदमपुर, 29 सितम्बर:हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने कहा कि  भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा के उपचुनाव में भी यहां के लोगों से टेल तक पानी पहुंचाने का वायदा किया। उन्होंने लोगों से संपूर्ण विकास करवाने का वायदा किया था परंतु उस उपचुनाव के बाद यहां नहरों की टेल तक पानी आना तो दूर घरों के नलों में भी पानी नहीं आया। रेणुका बिश्नोई आदमपुर हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ छल किया है। वे चुनावों में तो लोक लुभावने वायदे कर जाते हैं और बाद में इस तरफ रूख ही नहीं करते। हिसार क्षेत्र के साथ भेदभाव पूर्ण व्यावहार करते हुए सीएम ने विकास के स्थान पर विनाश करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हिसार क्षेत्र को चौ.भजनलाल ने अपने परिवार की तरह रखा। यहां लोगों के हृदय में आज भी चौ.भजनलाल के लिए वो ही मान-सम्मान है जो कि उनके मुख्यमंत्रीकाल में हुआ करता था। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा-हजकां नेता जगदीश चोपड़ा, रेणु शर्मा, देवकुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा, मनीष ऐलावाद, जयपाल बैंदा, पवन खारिया, सुखबीर डूडी, प्रवीण बिश्नोई, कुसुम शर्मा, विनोद ऐलावादी, जयबीर गिल, राजाराम खीचड़, रामेश्वर डेलू, सुभाष टाडा, रामेश्वर करीर, सुभाष फर्नाडीज, प्रवीण शर्मा, प्रिंस ग्रोवर, ताराचंद बुड़ाकिया, प्रदीप कथूरिया आदि सहित भारी संख्या में गठबंधन नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस-इनेलो ने हिसार लोकसभा क्षेत्र का विनाश किया : गुर्जर
हिसार,29 सितम्बर: : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाने का दावा करने वाली हुड्डा सरकार ने विकास तो दूर प्रदेश का विनाश करके रख दिया है। हिसार लोकसभा क्षेत्र का तो कांग्रेस व इनेलो शासनकाल में ऐसा विनाश हुआ है, जैसे यह क्षेत्र हरियाणा का हिस्सा ही न हो। वे बरवाला हलके में हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन जनता को स्वच्छ व पारदर्शी शासन देने के लिए जनता की आशा के अनुरूप किया गया गठबंधन है और इस गठबंधन के बाद पूरे प्रदेश की जनता में गठबंधन को सत्ता में लाने की उत्सुकता जाग उठी है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय हजकां-भाजपा गठबंधन का है और हिसार उपचुनाव में गठबंधन की जीत के साथ ही प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनने की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो हिसार क्षेत्र के विकास की विरोधी रही है। यही कारण है कि चौ. भजनलाल के शासन के बाद बनी कांग्रेस व इनेलो की सरकारों ने इस क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जनता अपने हितैषी व पारिवारिक सदस्य की पहचान करके कांग्रेस व इनेलो को करारी हार देकर उन्हें सबक सिखाएं। इस दौरान उनके साथ श्याम राणा, डा. सुरेन्द्र, सुरेन्द्र बिश्नोई, गुलाब जांगड़ा, जगपाल सहित हजकां-भाजपा गठबंधन के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी थे।

28.9.11

हजकां-भाजपा गठबंधन की रैली अब 9 को 


अजय  29 सितम्बर को  उचाना  में


स्मृति ईरानी 7 को हांसी में


ओमप्रकाश चौटाला 29 व 30 सितम्बर को बवानीखेड़ा विधानसभा मे


पूरे समाचार नीचे पढ़ें .....
................................................................

इनेलो ने खोला 
 आदमपुर 
में 
चुनाव कार्यालय
आदमपुर, 28 सितम्बर:इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चौटाला के आदमपुर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बुधवार पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने किया। इस दौरान कार्यालय में आयोजित हवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं आहुति डाली। बाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि हिसार का उपचुनाव हरियाणा में सता परिवर्तन करेगा इस चुनाव के नतीजे कांग्रेस की देश व प्रदेश में बनी सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करेगी। इस अवसर पर विधायक रामपाल माजरा, राजेश गोदारा, रणपतराम नूनियां, राजकुमार जांगडा, मांगेराम सिंगला, बलराज बेनीवाल, श्रीराम कस्बां, अशोक यादव, नरेंद्र सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। 



ऋषि और कृषि के मिलन से होगा व्यवस्था परिवर्तन: अजय
हांसी, 28 सितम्बर:स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज द्वारा इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लगभग सभी प्रमुख ब्राह्मण गण्यमान्य लोगों ने उपस्थित होकर अजय चौटाला को समर्थन देने का ऐलान किया। अपने संबोधन में श्री चौटाला ने कहा कि ऋषि और कृषि के इस मिलन से निश्चित रूप से व्यवस्था परिवर्तन होगा।उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कुशासन से पूरे देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम रही है। लोगों को आए दिन बिजली-पानी के लिए जाम लगाने पड़ते हैं। कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अकेले शहर हांसी में दो दर्जन से अधिक मर्डर हो चुके हैं और आज तक एक भी अपराधी को पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव के समय तो लच्छेदार भाषण देते हैं लेकिन सत्ता में आने पर दोनों हाथों से अपना घर भरने में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हिसार का उप-चुनाव केवल मात्र एक सीट का चुनाव नहीं है इसके परिणाम से देश व प्रदेश की भावी राजनीतिक दशा तय होगी। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से अपील की कि आज चुनाव में एक तरफ चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलकर जनकल्याण की योजनाएं लागू करनी वाली इनेलो पार्टी है और दूसरी तरफ झूठ बोलकर लूट मचाने वाली कांग्रेस तथा उसी के समानंतर एक तरफ जात-पात का जहर घोलकर अपना उल्लू सीधा करने वाले गठबंधन के प्रत्याशी हैं। फैसला आपकी अदालत में हैं उन्हें भरोसा है कि ब्राह्मण समाज के बुद्धिजीवी लोग अपने विवेक से प्रदेश को बचाने के लिए इनेलो को भारी बहुमत से जीताएंगे। श्री चौटाला ने भरोसा दिलाया कि वे संसद में जाने पर प्रदेश के हितों की रक्षा करेंगे और जनलोकपाल लागू करवाएंगे तथा भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, विधायक हरिचंद मिढा, डा. के.सी. बांगड़, विजय जैन, पुनीत मस्ता, पूर्व तहसीलदार रामभगत शर्मा, पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, डा. महेश कौशिक,  पं. दीपचंद शर्मा एडवोकेट, सत्यवीर भारद्वाज, अरुण जैन, मांगे राम शर्मा, नानक कौशिक, विजय शर्मा, भरत शर्मा, प्रेम प्रधान, रविशंकर, पवन, संजय शर्मा, सीता राम शर्मा, सुरेंद्र उर्फ बब्लू, सुनील वशिष्ट, राजबीर भारद्वाज, रविदत्त शर्मा, रघुबीर कौशिक, उदय शंकर, मांगे राम शर्मा, भोपाल शर्मा, ओमप्रकाश, सूरजमल शर्मा, संजय शर्मा, शमशेर भारद्वाज, सोमदत्त शर्मा, तेलु राम और लक्ष्मीनारायण सहित भारी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।   

अशोक अरोड़ा ने दुकानदारों से मांगे अजय के लिए वोट
हांसी, 28 सितम्बर: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व परिवहन मंत्री अशोक अरोड़ा ने आज हांसी के बाजारों में इनेलो प्रत्याशी अजयसिंह चौटाला के लिए डोर टू डोर जाकर वोट की अपील की। श्री अरोड़ा का काफिला जयभारत मण्डल धर्मशाला से वोट मांगते हुए निकला और मुख्य बाजारों में दुकानदारों, रेहड़ी वालों तथा मुख्य बाजारों में शहरवासियों से भी वोट मांगे इससे पूर्व श्री अरोड़ा ने पार्टी कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित किया।श्री अरोड़ा ने कहाकि उपचुनाव में इनेलो के पक्ष में जबर्दस्त लहर है कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशी दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं। सत्तापक्ष की हार तो इसी बात से दिखाई दे रही है कि उपचुनाव के लिए खुद मुख्यमंत्री लोगों की चौखट पर नाक रगड़ रहे हंै। उन्होंने कहा कि विकास की बात तो इसी से खोखली साबित हो रही है कि अगर विकास किया होता तो आज पूरी सरकार को जनता के दरबार में लोगों की खरीखोटी नहीं सुनती पड़ती। उन्होंने हजकां-भाजपा गठबंधन को स्वार्थी गठजोड़ करार देते हुए कहा कि ऐसे गठबंधन कभी स्थायी नहीं होते और इस उपचुनाव के बाद इस गठबंधन का भी सुपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इनेलो प्रत्याशी लाखों मतों से जीत दर्ज करेंगे। श्री अरोड़ा का नगर के अनेक दुकानदारों से मालाएं पहनाकर स्वागत किया और अजय सिंह को जिताने का भरोसा दिलाया। उनके समक्ष दो दर्जन से अधिक प्रमुख पंजाबी बिरादरी के गण्यमान्य लोगों ने हजकां छोडक़र इनैलो में शामिल होने की घोषणा की और चुनाव में अजयङ्क्षसह को जिताने के लिए आज से जुट जाने का ऐलान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल डॉ. हरिचंद मिड्ढा, अमीर चावला, विनोद मेहता, पवन गोयल, भरत शर्मा, प्रवीन इलाबादी, राजीव शर्मा, विजय प्रधान, अनिल पातड़ा, विक्की कामरा, टोनी धमिजा, अशोक ठकराल, कृष्ण लूथरा, सुभाष गुलाटी, हतेशठकराल, महेश पाहवा, राजेश चोपड़ा, भूषण मेहता, सुरजीत गुज्जर, अशोक शर्मा, अमिल ढुल, पंकज, मान सिंह, रामेहर तथा सुभाष गुलाटी सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं दुकानदार उपस्थित थे।  


कांग्रेसी नेता सहित दर्जनों  भाजपा पदाधिकारी इनेलो में शामिल
हिसार, 28 सितम्बर:  आदमपुर हल्के में इनेलो को उस समय जबरदस्त सफलता मिली जब एक कांग्रेसी नेताओं  सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने अपने सैकड़ो समर्थको सहित इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो उम्मीदवार डा. अजय सिह चौटाला की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए दलबीर धीरणवास के नेतृत्व में आज अन्य अनेक पदाधिकारी डा. अजयसिह चौटाला को मिले और अपना समर्थन व्यक्त किया। प्रमुख रूप से भाजपा छोड़ इनेलो में शामिल होने वालों में भाजपा की गोरक्षा सेवा समिति के पूर्व जिला प्रधान कृष्ण कुमार नेहरा, भाजपा मंडल के दो पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मांगे राम वर्मा, पवन बुमरा, हरिजन प्रकोष्ठ के पूर्व मंडलाध्यक्ष सतबीर, युवा कार्यकारिणी मंडल के अजीत उर्फ कालू, रामभगत ढांड, कर्णसिह मेहला, हरिसिह, रामकुमार हरिजन, सुरेंद्र ढाका, नत्थु राम सुरा, दयानंद पायल, सुभाष राड, सतीश पायल, बहादुर मेहला, रोहित ढांडा, सोहनलाल गिराए, कर्मसिह गढ़वाल, राजपाल गढ़वाल, रामसिह नेहरा, सूबेसिह कालीरमणा, कुलदीप सिह शामिल है। डा. अजय सिह चौटाला ने इन सभी पदाधिकारियों को इनेलो में पूरा मान-सम्मान देने का वायदा किया। वहीं नलवा विधानसभा चुनाव में प्रो. संपत्त सिह के चुनाव प्रभारी रहे कांग्रेसी नेता अशोक मित्तल ने भी साथियों सहित आज इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए डा. अजय सिह चौटाला से मिलकर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की है। इस अवसर पर इनेलो नेत्री तथा पूर्व जिला पार्षद सरोज सिहाग तथा पार्टी जिला प्रवक्ता राजमल काजल भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरोज सिहाग हजकां छोडक़र इनेलो में शामिल हुई हैं।


विकास का ढिंढोरा झूठे आँकड़े : कुलदीप 
हिसार-भिवानी  28 सितम्बर : हजकां-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि इनेलो व कांग्रेस को चुनावों में ही हिसार की याद क्यों आती है, सरकार में होकर तो ये नेता हिसार क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख तक की खबर नहीं लेते। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने साथ हुए भेदभाव का हिसाब मांग रही है तो इनेलो व कांग्रेस नेता झूठे आंकड़ों के सहारे क्षेत्र के विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को बवानीखेड़ा हलके के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है कि कांग्रेस व इनेलो ने इस लोकसभा क्षेत्र में कुछ नहीं किया। इस लोकसभा क्षेत्र का विकास केवल मात्र चौ. भजनलाल ने ही करवाया है और अब उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है। आपके प्यार, समर्थन व आशीर्वाद की ताकत के बल पर ही मैं उनके अधूरे कामों को पूरा कर पाउंगा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में उम्मीदवार के तौर पर चेहरा भले ही मेरा है किंतु चुनावी परिणामों में मिलने वाली जीत आपके अपने मान-सम्मान की जीत होगी। इसलिए आप लोग अपने सच्चे हितैषी की पहचान करें और हिसार क्षेत्र विरोधी लोगों को सबक सिखाएं।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा सरकार हिसार क्षेत्र से भेदभाव करने में कोई कौर-कसर नहीं छोड़ रही है। सरकार यहां के बुजुर्गों, विकलांगों, विधवाओं व अन्य कमजोर वर्गों के प्रति भी संवेदनहीन बन चुकी है। अकेले हिसार जिले को छोडक़र प्रदेश के किसी अन्य जिले में बुढ़ापा व विधवा आदि पेंशन का भुगतान मशीनों द्वारा नहीं हो रहा है।


हांसी हलके में इनेलो को जबर्दस्त सफलता
भूतपूर्व वायुसैनिक संघ नेचौटाला को समर्थन देने का निर्णय लिया
हांसी, 28 सितम्बर: इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय चौटाला के हलके के दौरे के दौरान अनेक गणमान्य लोगों ने कांग्रेस व हजकां छोडक़र इनेलो मे शामिल होने का ऐलान किया। अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें भरपूर मान-सम्मान का भरोसा दिया। उनके समक्ष गांव खरकड़ा में रामपाल शर्मा ने कांग्रेस छोडक़र, भाटोल रांगड़ान गांव में बलवंत सांसी ने कांग्रेस छोडक़र, मामन, सुंदर, महा सिंह, सतबीर, पूर्व सरपंच जयवीर, उदय सिंह, राहुल, युद्धवीर, मनोज, नरेश शर्मा, श्यामपाल यादव, सतबीर फौजी, धर्मपाल फौजी, बलवान फौजी, ढाणा खुर्द में ईश्वर सिंह, श्रीराम, जगदीश, बंटी, जयभगवान, मनोज, चंद्र, ओमप्रकाश, रामपुरा में कृष्ण चक्की वाला जापान, सुरजा धानक, हवा सिंह, रामकुमार, कृष्ण मेंबर और अनिल यादव ने हजकां छोडक़र कुम्भा गांव में बलराज पूनिया, मास्टर नरसिंग, कृष्ण, रामफल, पंडित रामधारी शर्मा, थुराणा गांव में नरेश शर्मा, भाटोल जाटान गांव में कुलवंत बामल और राज पंडित ने तथा कुम्भा गांव में रामचंद्र दलाल ने कांग्रेस छोडक़र वजीर यादव ने हजकां छोडक़र तथा हेमराज और रामफल गायक ने अपने परिवार सहित बसपा छोडक़र इनेलो की नीतियों में आस्था जताई। पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को हलका प्रधान की ओर से पार्टी का झण्डा एवं प्रचार सामग्री भेंट की गई।

उधर हरियाणा भूतपूर्व वायुसैनिक कल्याण संघ ने हिसार लोकसभा उप-चुनाव में इनेलो प्रत्याशी डा. अजय चौटाला को समर्थन देने का निर्णय लिया है। यह फैसला भूतपूर्व वायु सैनिक कल्याण संघ के जिला स्तरीय सम्मेलन में लिया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष सेवाङ्क्षसह गिल ने की। सम्मेलन में खेल रत्न चौ. अभयङ्क्षसह चौटाला ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। कल्याण संघ ने अभय चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे इनेलो प्रत्याशी का पूरे जी जान से सहयोग व समर्थन करेंगे और उन्हें भारी बहुमत से विजय दिलाएंगे। अभय चौटाला ने कल्याण संघ के पदाधिकारियों का इस सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताते हुए उन्हें पार्टी की ओर से पूरा मान-सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया।इससे पहले इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय चौटाला के हलके के दौरे के दौरान अनेक गणमान्य लोगों ने कांग्रेस व हजकां छोडक़र इनेलो मेें शामिल होने का ऐलान किया। अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें भरपूर मान-स मान का भरोसा दिया। उनके समक्ष गांव खरकड़ा में रामपाल शर्मा ने कांग्रेस छोडक़र, भाटोल रांगड़ान गांव में बलवंत सांसी ने कांग्रेस छोडक़र, मामन, सुंदर, महा सिंह, सतबीर, पूर्व सरपंच जयवीर, उदय सिंह, राहुल, युद्धवीर, मनोज, नरेश शर्मा, श्यामपाल यादव, सतबीर फौजी, धर्मपाल फौजी, बलवान फौजी, ढाणा खुर्द में ईश्वर सिंह, श्रीराम, जगदीश, बंटी, जयभगवान, मनोज, चंद्र, ओमप्रकाश, रामपुरा में कृष्ण चक्की वाला जापान, सुरजा धानक, हवा सिंह, रामकुमार, कृष्ण मेंबर और अनिल यादव ने हजकां छोडक़र कु भा गांव में बलराज पूनिया, मास्टर नरसिंग, कृष्ण, रामफल, पंडित रामधारी शर्मा, थुराणा गांव में नरेश शर्मा, भाटोल जाटान गांव में कुलवंत बामल और राज पंडित ने तथा कु भा गांव में रामचंद्र दलाल ने कांग्रेस छोडक़र वजीर यादव ने हजकां छोडक़र तथा हेमराज और रामफल गायक ने अपने परिवार सहित बसपा छोडक़र इनेलो की नीतियों में आस्था जताई। पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को हलका प्रधान की ओर से पार्टी का झण्डा एवं प्रचार सामग्री भेंट की गई।


देश की निगाहें उपचुनाव पर : अजय
उकलाना, 28 सितम्बर: लोकसभा का उपचुनाव न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव जाएगा। इस उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। यह बात इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने हलके के मीरपुर गांव में चुनावी नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने हलके के किराड़ा, किरोडी, श्यामसुख, मंगथला, लांधड़ी, अग्रोहा तथा कुलेरी सहित अनेक गांवों में ग्रामीणों को सम्बोधित कियाऔर अपने लिए वोट की अपील की।श्री चौटाला ने लोगों को कांग्रेस सरकार के कारनामों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान पेंशन को अपनान पेंशन बना दिया है। पिछले छह महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पाई है। पिछले साढे सात सालों से 24 घण्टे बिजली देने के ढोल पीटे जा रहे हैं जबकि असलियत यह है कि औसतन छह घण्टे भी बिजली नहीं मिल रही है। विकास के नाम पर वोट मांगने वाले मुख्यमंत्री व उसकी फौज के लोग जब गांव में वोट मांगने आएं तो उनसे पूछना कि विकास का पैसा कहां गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि विकास धरातल पर नहीं बल्कि कांग्रेसियों के रिश्तेदारों का हुआ है। आज पूरे देश की जनता के सामने कांग्रेस के भ्रष्ट कारनामे उजागर हो गए हैं। कुछ नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं और कुछ जेल के दरवाजे पर खड़े हैं। भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने वाली पार्टी के खिलाफ अगर कोई विरोधी पार्टी का नेता जुबान खोलता है तो सीबीआई जैसी सरकारी एजेंसियों की मार्फत न केवल उनको डराया जाता है बल्कि झूठे मुकदमे भी दर्ज किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कल तक यह कहता था कि मुझे लोगों ने मुख्यमंत्री नहीं बनाया बल्कि सोनिया ने बनाया है, आज उसी मुख्यमंत्री को लोगों की याद आई है और चौखट दर चौखट जाकर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।

चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं इनेलो व कांग्रेसी नेता : रेणुका 
आदमपुर, 28 सितम्बर:  हजकां अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो नेताओं को चुनाव में ही में आदमपुर व हिसार याद आते हैं। जब सरकार में होते हैं तब तो वे यहां के लोगों से मिलना तक पसंद नहीं करते, लोगों के काम करवाना तो दूर की बात है। रेणुका बिश्नोई बुधवार को आदमपुर हलके में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमेशा भजनलाल परिवार का मान-सम्मान बनाए रखा है और इस बार भी समूचे लोकसभा क्षेत्र में माहौल अपने पक्ष में ही है। स्व. चौ. भजनलाल ने हमेशा आपके बीच रहकर आपके दुख-सुख में साथ दिया है, वहीं अब कुलदीप बिश्नोई आपके हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। रेणुका बिश्नोई ने कहा कि सतपाल सांगवान जैसे बिकाऊ व सत्ता के दलालों को जनहित की बात करना शोभा नहीं देता, क्योंकि उन्होंने जनता व चौ. भजनलाल के विश्वास की बोली लगाई है। जनसंर्पक अभियान में उनके साथ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, रेणु शर्मा, पवन खारिया, मनीष ऐलावादी, सुखबार डूडी, सतबीर गोदारा, ज्योति बैंदा, घनश्याम शर्मा एवं हजकां नेता प्रवीण बिश्नोई, विनोद ऐलावादी, जयबीर गिल, मानसिंह दहिया, राजाराम खीचड़, सुभाष फर्नाडिज समेत अनेक भाजपा एवं हजकां कार्यकर्ता उपस्थित थे।


हजकां-भाजपा गठबंधन की रैली अब 9 को
हिसार,28 सितम्बर: हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के चुनाव प्रचार के लिए प्रस्तावित रैली अब 9 अक्टूबर को होगी। यह जानकारी हजकां के मीडिया प्रभारी संजय गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि हिसार के पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में होने वाली इस रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आदि सहित भाजपा के अनेक केंद्रीय नेता शिरकत करेंगे।

ओमप्रकाश चौटाला 29 व 30 सितम्बर को बवानीखेड़ा विधानसभा मे
43 गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे
हिसार 28 सितम्बर:इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला 29 व 30 सितम्बर को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर 43 गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा इनेलो प्रत्याशी 29 सितम्बर को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राव अजीतङ्क्षसह 1 व 2 अक्तूबर को हांसी विधानसभा क्षेत्र के 16 गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो के जिला प्रवक्ता राजमल काजल ने बताया कि श्री चौटाला 29 सितम्बर को कङ्क्षलगा, खरक, सिरसा घोधड़ा, निनाण, पालूवास, नाथुवास, कालूवास, ढाणी हरसुख, रिवाडी खेड़ा, सैय, चांग, मिताथल, गुजरानी, धुसकानी, तिगड़ाना, बड़ेसरा, धनाना, तालू, जताई, सुखपुरा, मुंढाल कलां, मुंढाल खुर्द व 30 सितम्बर को गांव ढाणी कुशाल, ढाणी चौराहापुर, सिकन्दपुर, मिलकपुर, दुर्जनपुर, बड़सी, जीतखेड़ी, अलखपुरा, सिवाना, खेड़ी दौलतपुर, कुगंड़, भैणी, सिवाड़ा, पुर, जाटु लुहारी, मंढाणा, प्रेम नगर, सुई, बलयालि, सुमरा खेड़ा, बवानीखेड़ा शहर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

अजय की 29 सितम्बर को  उचाना  में डोर-टू-डोर  अपील 
उचाना 28 सितम्बर:डा.अजय चौटाला 29 सितम्बर को प्रात: अनाज मंडी उचाना  में डोर-टू-डोर दौरा कर व्यापारी भाईयों से रूबरू होकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। दोपहर बाद इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला उकलाना विधानसभा क्षेत्र के हसनगढ़, उकलाना गांव, मदनपुरा, कुंदनपुरा, मुगलपुरा, शंकरपुरा, चमारखेड़ा, खैरी, ढ़ाणी चहल, साहू, दौलतपुर का दौरा कर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।


सरकार ने  भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए-अनिल विज

हिसार 28 सितम्बर: भाजपा विधायक दल के नेता अनिल विज ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा का यह कहना कि वे भ्रष्टाचार से दुखी हैं, बड़ा ही हास्यास्पद है, क्योंकि उनकी सरकार ने तो 7 साल में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं। वे बुधवार को हांसी हलके में गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में एक दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले की भांति चुनावों आते ही फिर से मुख्यमंत्री हुड्डा लोगों को गुमराह करने के लिए आ गए हैं, परंतु हिसार क्षेत्र के लोग उनसे अब सवाल जवाब कर रहे हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई भिवानी की तरह ही इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला को करारी शिकस्त देंगे। गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से यह साफ हो गया है कि हिसार क्षेत्र व प्रदेश की जनता कांग्रेस व इनेलो से ऊब चुकी है व बदलाव चाहती है। यह उपचुनाव राजनीतिक बदलाव का रास्ता तैयार करेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कुलदीप बिश्नोई को जीत ही नहीं, बल्कि रिकार्ड जीत दिलाएं। इस अवसर पर उनके साथ हजकां के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. धमबीर यादव, पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़ व नरेश यादव , हलका प्रधान रविन्द्र बहार, राजपाल सिंघवा, रवींद्र मक्कड़, तेजबीर मलिक, रमेश धानक व भाजपा हलका प्रधान रामस्वरूप पोपली भी उपस्थित थे।

हिसार लोकसभा क्षेत्र में कुलदीप की आंधी-गुर्जर
बरवाला 28 सितम्बर:पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 13 अक्तूबर का दिन हिसार लोकसभा क्षेत्र वासियों के लिए ऐतिहासिक है। गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में भारी मतदान करके क्षेत्र की खोई राजनीतिक चौधर को वापिस लाने का काम करे। वे बुधवार को बरवाला हलके के एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा एवं ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जनता को लूटकर अपने घरों को भरा है। चुनावों के समय ये जनता को बरगलाना शुरू कर देते हैं। हिसार लोकसभा क्षेत्र की समझदार एवं परिपक्व जनता भ्रष्टाचारियों के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में हजकां-भाजपा गठबंधन की आंधी चल रही है। 17 अक्तूबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो इनेलो व कांग्रेस के पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी। बेलगाम महंगाई बढ़ाकर जनता का खून चूसने वाली कांग्रेस से लोग तंग आ चुके हैं। दौरे में उनके साथ हजकां नेता सुभाष टाक, श्याम सिंह राणा, भाजपा नेता रामफल नैन, अजय जांगड़ा, सतबीर शर्मा समेत अनेक भाजपा एवं हजकां कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्मृति ईरानी 7 को हांसी में
हांसी28 सितम्बर: : छोटे पर्दे की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री व पूर्व सांसद स्मृति ईरानी 7 अक्तूबर को हांसी आएंगी। यह जानकारी भाजपा लोकसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश बिदानी ने दी। उन्होंने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्षा स्मृति ईरानी हांसी हलके में हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान चलाएंगी।

27.9.11

दलबीर धीरणबास ने इनेलो का दामन थामा
कांग्रेस पूरी तरह भ्रष्टाचार व घपलों, घोटालों में घिरी हुई-अजय

हांसी, 27 सितंबर। इनेलो ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की संलिप्तता उजागर होने के बाद उन्हें तुरंत मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। इनेलो के प्रधान महासचिव व हिसार लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को हांसी विधानसभा हलके के गांव जमावड़ी, थुराना, कुम्भा, खेड़ा व गंगनखेड़ी समेत करीब एक दर्जन गांवों में विभिन्न चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के घोटाले आए दिन उजागर हो रहे हैं और केंद्रीय मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों की इन घोटालों में संलिप्तता से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह भ्रष्टाचार व घपलों, घोटालों में घिरी हुई है और अपने घोटालों पर पर्दा डालने व इन घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए झूठी बयानबाजी कर रही है।डॉ. चौटाला का इन गांवों में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और कांग्रेस-हजकां व भाजपा के अनेक कार्यकत्र्ताओं ने अपने परिवारों सहित इन दलों को छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने भी अब यह साफ कर दिया है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले की पूरी जानकारी पी. चिदम्बरम को थी और इस मामले में वे उनके साथ सहमत भी थे। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि ए. राजा के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के ताजा खुलासे से यह बात भी उजागर हो गई है कि इस घोटाले में ए. राजा व पी. चिदम्बरम के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय भी पूरी तरह संदेह के घेरे में आ गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री को भी तुरंत अपने पद से त्याग पत्र देते हुए लोकसभा भंग करा मध्यावधि चुनाव कराने चाहिए ताकि देश की जनता  इन घपलों और घोटालों पर नया जनादेश दे सके। उन्होंने कहा कि घोटालेबाज मंत्रियों को बर्खास्त करने की बजाय उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आज हिसार में आकर यहां विकास करवाने की बात कर रहे हैं जबकि पिछले साढे सात सालों में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें होने के बावजूद विकास के मामले में इस क्षेत्र की हुई निरंतर अनदेखी के लिए उन्हें लोगों से माफी मांगने के साथ-साथ अपना स्पष्टीकरण भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार पूरी तरह से घपलों, घोटालों व भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार है और सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, विधायक व कांग्रेसी सांसद दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि सेज के नाम पर रिलायंस को जमीन देने में अरबों रुपए के घोटाले किए गए हैं और डीएलएफ को वजीराबाद में जमीन देने में किए गए 1700 करोड़ रुपए का घोटाला पहले ही उजागर हो चुका है। इन बैठकों में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अजय चौटाला को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

हजकां-भाजपा गठबंधन को भारी झटका
दलबीर धीरणबास ने इनेलो का दामन थामा
आदमपुर हलके के दर्जनों भाजपा व हजकां नेताओं के साथ हुए शामिल 
हांसी हलके में भी की सेंधमारी, गठबंधन को छोड़ इनेलो  मेंशामिल 
हिसार / हांसी 27 सितंबर।हजकां-भाजपा गठबंधन को उस समय भारी झटका लगा जब विधानसभा चुनावों में आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे एवं पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दलबीर धीरणबास ने भाजपा को अलविदा कहते हुए आदमपुर हलके के दर्जनों भाजपा व हजकां नेताओं के साथ इनेलो का दामन थाम लिया। इनेलो की इस सेंध से विशेषतौर से आदमपुर में हजकां-भाजपा गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है और इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला को चुनावी लाभ होगा। दलबीर धीरणवास को मौजूदा हिसार लोकसभा उपचुनाव में गठबंधन की और से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी भी बनाया हुआ था। अपने गांव धीरणवास में उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला की उपस्थिति में यह घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने भाजपा नेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनेलो में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हिसार संसदीय चुनाव में इनेलो की एकतरफा लहर चल रही है और आम जनता के अलावा दूसरे दलों के नेता भी इनेलो में शामिल हो रहे हैं इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस तथा हजकां प्रत्याशी की करारी हार होगी। चौटाला ने भजनलाल परिवार को आदमपुर के पिछड़ेपन का दोषी ठहराते हुए कहा कि यदि भजनलाल ने इस क्षेत्र की सुध ली होती तो आज हलके में सिंचाई के लिए तो दूर पीने के पानी के लाले भी नहीं पड़ते। आदमपुर तथा नलवा हलके की वजह से मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचने वाले भजनलाल ने हमेशा ही यहां के लोगों के बलबूते सत्ता हासिल की लेकिन इस क्षेत्र से किसी दूसरे को उभरने का अवसर न देते हुए उपेक्षा की। गांव धीरणवास में पहुंचे अजय चौटाला का गांव जोरदार स्वागत किया गया और भाजपा नेता दलबीर धीरणवास के साथ इनेलो में शामिल में होने वालों में भाजपा की खेल प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणबीर रंगी, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल महासचिव जय सिंह नंबरदार, आर्य नगर मण्डल उप प्रधान चंद्रशेखर, बालसमंद मण्डल पूर्व कोषाध्यक्ष रामसिंह कड़वासरा, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष बलजीत श्योराण, किसान मोर्चा मंगाली मण्डल सुरेंद्र मान, किसान मोर्चा जिला सचिव कुलदीप कस्वां, सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिला सचिव डा.जय सिंह फगेडिय़ा, बालसमंद मंडल कार्यकारिणी सदस्य रामजीलाल फोगाट, भाजपा महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्षा श्रीमति शांति देवी, रामभगत मुकलान, रामजीलाल बांडाहेड़ी, सतबीर गढ़वाल,नरेंद्र फोगाट, धीरणवास के पूर्व सरपंच रोहतास,धर्मपाल, रणबीर, कृष्ण कुमार, फतेह सिंह, कर्मबीर, राजकुमार, कुलबीर,जगत सिंह व राजबीर सहित  सैकड़ों परिवारों ने इनेलो में शामिल होते हुए प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला को जीत का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि दलबीर धीरणवास ने 2005 का विधानसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ा था और इससे पूर्व वे आदमपुर पंचायत समिति के सदस्य भी चुने गए थे। इस उपचुनाव में गठबंधन के आदमपुर चुनाव प्रभारी एवं भाजपा नेता ने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई भरोसे के लायक नहीं है और झूठ बोलने के आदी हैं जो कि चुनाव के समय ही यहां आते हैं और उनकी अवसरवादी नीतियों से सभी भलीभांति वाकिफ हैं। धीरनवास ने भाजपा-हजकां गठबंधन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन केवल कुछ नेताओं ने अपने निजी स्वार्थपूर्ति के लिए किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हजकां के साथ हुआ भाजपा का बेमेल गठबंधन जनता के गले  नहीं उतर रहा। इसलिए जनता की भावनाओं के अनुरूप ही वे इनेलो में शामिल हुए हैं।
उधर हाँसी हल्के से हजकां से जुड़े रहे सैकड़ों परिवारों ने आज गठबंधन प्रत्याशी को छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की जिससे कुलदीप बिश्नोई को गहरा झटका लगा है। हजकां के अलावा कांग्रेस व भाजपा से जुड़े हुए अनेक कार्यकत्र्ताओं ने इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में इनेलो का दामन थामा।इनेलो में शामिल होने वालों में गगनखेड़ी व जमावड़ी गांव के श्रीराम यादव के बेटे संजय व सुरेंद्र यादव सत्यवान हरिजन, जगदीश पुत्र नंदू प्रजापति, सुरेंद्र यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, बलवान पुत्र जुगलाल, ज्ञानी धानक, सतबीर पुत्र फतिया सांसी, दानवीर पुत्र बनवारी, बलजीत पुत्र जगराम ने भी अपने परिवारों सहित इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो में शामिल होने वालों में बल्लू यादव पुत्र अभय राम यादव, राजेश यादव पुत्र रामकिशन यादव, संजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, सुभाष दर्जी, मोनू पुत्र रामनिवास, सुरेश नाई व ओमप्रकाश यादव भी शामिल हैं।इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में इनेलो में शामिल होने वालों में श्रीराम पुत्र बेगराज, सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश, जगदीश कुम्हार व घीसा राम कुम्हार ने हजकां छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इसके अलावा राजिंद्र पुत्र लखी नायक ने कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल होने का ऐलान किया। इनके अलावा गगनखेड़ी के बलवान धानक, दानवीर सुनार, सतबीर सांसी, महावीर और जानी पुत्र जुगलाल ने भी अपने परिवारों सहित हजकां छोड़ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।गांव के दादा धनीराम नंबरदार, दादा धनपत, जगदीश कुमार व ओमप्रकाश व संत लाल यादव ने डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक बहादुर सिंह व पूर्व मंत्री सुभाष गोयल को पगड़ी व शाल पहनाकर सम्मानित किया और गांव की ओर से पूर्ण सहयोग और समर्थन दिए जाने का भरोसा दिलाया। गांव की ओर से नरेश कुमार नायक ने नायक समाज की ओर से और सतबीर सांसी पुत्र फतेह सिंह सांसी ने अपने समाज की ओर से अजय चौटाला का गांव में भरपूर स्वागत किया। इनके अलावा कई अन्य गांवों में भी अनेक प्रमुख कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस, हजकां व भाजपा छोड़ परिवारों सहित इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल होने वालों का इनेलो की ओर से स्वागत करते हुए डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि देश में एकमात्र इनेलो ही ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकत्र्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है और पार्टी में आज शामिल होने वालों को भी अन्य कार्यकत्र्ताओं के समान पूरा मान-सम्मान मिलेगा।


भ्रष्टाचार रोकने का वायदा हास्यास्पद- कुलदीप बिश्नोई
हिसार 27 सितंबर। हिसार लोकसभा क्षेत्र से हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के झूठ की पोल खुलने के बाद जनता उनसे जवाब मांगने लगी है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों को मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार रोकने का वायदा किए जाने को भी हास्यास्पद बताया और कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी का नेता ऐसा आश्वासन दे रहा है तो जनता उसकी बात पर कैसे यकीन कर लें। यह जनता को गुमराह करने से ज्यादा कुछ नहीं है।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को आदमपुर हलके का दौरा किया लेकिन हलके की समझदार व बहादुर जनता ने उनके बहकावे में आने की बजाय पूर्व में हुड्डा द्वारा किए वायदों की याद दिलाते हुए उनसे जवाब मांगा। बालसमंद गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने हुड्डा से यह पूछने से गुरेज नहीं किया कि वर्ष 2007 में की गई रैली में उन्होंने टेल तक पानी पहुंचाने का जो वायदा किया था, उसका क्या हुआ। इसी तरह ग्रामीणों ने बिजली व पेयजल समस्या भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। अपने झूठ की पोल खुलती देखकर मुख्यमंत्री को केवल यह कहकर पीछा छुड़ाना पड़ा कि मुझे एक मौका दे दो। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने झूठ बोलकर जनता को गुमराह न किया होता तो उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने कहा कि बांडाहेड़ी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों को भ्रष्टाचार रोकने का आश्वासन देकर मुख्यमंत्री ने नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, वाली कहावत को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की मांगें बिल्कुल जायज है और हजकां-भाजपा ने पहले दिन से ही उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पहले केन्द्र सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के लपेटे में आए थे लेकिन अब देश के गृहमंत्री व प्रधानमंत्री तक घोटाले की आंच पहुंच चुकी है। खुद भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किसानों की जमीन हड़प कर जो किया है, वह भी किसी से छिपा नहीं है।कुलदीप बिश्नोई ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जनता के काम करवाने का दम भरने वाले दीपेन्द्र बताएं कि वे अब तक हिसार जिले में कितनी बार आए हैं और कितने काम करवाएं हैं। ये वहीं दीपेन्द्र सिंह हुड्डा है जो 2008 में आदमपुर उपचुनाव के समय जनता को कहते थे कि मुझसे दोस्ती करो, मै दोस्ती को निभाऊंगा लेकिन उपचुनाव के बाद आज तक दीपेन्द्र हुड्डा ने आदमपुर की तरफ मुंह भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व हुड्डा परिवार की असलियत जनता जान चुकी है और अब इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में नहीं आएगी। हिसार क्षेत्र की जनता उसकी व्यक्ति का साथ देगी जो उसका भला कर सकता हो। उन्होंने कहा कि हिसार से भेदभाव करके उसे पिछड़ेपन की और धकेलने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने का यह उपचुनाव सबसे सुनहरा अवसर है और जनता इसे हाथ से नहीं जाने देगी। इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला द्वारा हजकां को वजूदहीन बताए जाने पर गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि श्री चौटाला को दूसरों की बजाय अपने वजूद की चिंता करनी चाहिए जो धीरे-धीरे खत्म होने जा रहा है।


भजनलाल परिवार आपके सुख-दुख का साथी : अनूप
उकलाना 27 सितंबर। स्वर्गीय चौ. भजनलाल के दामाद अनूप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो के प्रत्याशी हर सुख-दुख में जनता के बीच रहने का वायदा तो करते हैं लेकिन वास्तव में जनता के दुख-तकलीफों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। जनता के सुख-दुख के बारे में केवल चौ. भजनलाल का परिवार ही सोच सकता है और यही ऐसा परिवार है जो जनता के बीच में रहता है। अनूप बिश्नोई मंगलवार को उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे किसी भी कीमत पर जनविरोधी काम करने वाली कांग्रेस व इनेलो का साथ नहीं देंगे। क्षेत्रवासियों ने श्री बिश्नोई को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया और कहा कि कांग्रेस व इनेलो के शासनकाल में जनता को खून के आंसू रोना पड़ा है। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अनूप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस ने दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ाकर जनता, खासकर गरीब की दो वक्त की रोटी छीनने का काम किया है। कांग्रेस शासन में हर चीज महंगी मिल रही है। इसी तरह पूर्व के इनेलो के गुंडाराज को भी जनता भूल नहीं पाई है। ऐसे में जनता को चाहिए कि वह अपने हितैषी की पहचान करें और अपने परिवार के सदस्य कुलदीप बिश्नोई का साथ देकर क्षेत्रवाद व गुंडागर्दी की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता महंगाई, भ्रष्टाचार व आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस व गुंडागर्दी के बल पर सत्ता में आने का प्रयास कर रही इनेलो को एक साथ सबक सिखा सकती है। जनसंपर्क अभियान के दौरान अनूप बिश्नोई के साथ भाजपा नेता रामनिवास गोयल, सतपाल शर्मा, मोलूराम रूणालिया, रामकुमार रोहिला, राजबाला खेड़ी बरकी, सुनीलपाल वाल्मीकि, महाबीर पूनिया, रोहताश बेरवाल, सुभाष प्रभुवाला, रामेश्वर खटीक, अनिल लितानी, रामफल नैन आदि सहित भारी संख्या में भाजपा-हजकां नेता भी उपस्थित थे।

चौधर वापिस लाने के लिए कुलदीप का साथ दें : भाजपा 
हिसार 27 सितंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव तथा पूर्व मंत्री गणेशी लाल ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में प्रचार अभियान चलाकर वोटों की अपील की। शहर के मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट-2, सुंदर नगर, मील गेट आदि में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने इनेलो व कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनेलो व कांग्रेस सरकार ने हिसार क्षेत्र को हर स्तर पर पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है। विकास के नाम पर यहां एक ईंट तक न लगाने वाले हुड्डा व चौटाला को हिसार वासियों से वोट मांगने का अधिकार नहीं है। लोगों में कांग्रेस व इनेलो के प्रति जबरदस्त रोष है। हुड्डा व चौटाला की सभाओं में लोग उनसे सवाल-जवाब तलब कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि स्व. चौधरी भजनलाल के शासनकाल में विकास की बुलंदियों को छूने वाला हिसार लोकसभा क्षेत्र का विकास ठप है। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी व आतंक के चलते व्यापारियों कि लिए यहां व्यापार चला पाना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। हुड्डा सरकार ने नौकरियां सिर्फ एक हलके तक सीमित कर दी हैं। इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस से जरूर बदला लेगी। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को जिताकर हिसार क्षेत्र की राजनीतिक चौधर को वापिस लाऐं तथा विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णलाल रिण्वा, रवि सैनी, डॉ. कमल गुप्ता, अरविंद शर्मा, एसएस पानू, बाबूलाल अग्रवाल, कृष्ण खटाणा, फकीरचंद शर्मा, टेकचंद जैन, सुरेश गोयल धूपवाला एवं हजकां के वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा, हलकाध्यक्ष गुलजार सिंह काहलों, नरेश सिंघल, सुशील जैन, छबीलदास बिश्नोई, प्रवीण केडिय़ा, रमेश अग्रवाल, सुरेश शर्मा, विकास खुराना समेत अनेक भाजपा एवं हजकां कार्यकर्ता उपस्थित थे।

26.9.11

सम्मान  रैली का लेखा-जोखा....................
सम्मान  रैली में रिकार्ड तोड भीड़ जुटा कर इनेलो ने किया धमाका
विरोधी खेमों में भी बढ़ा दी है बैचेनी
दलित वोटों में लगाई सेंध
नए राजनीतिक विकल्प के रास्ते भी खोले
हिसार, 26 सितंबर।हिसार संसदीय सीट के लिए इनेलो प्रत्याशी डा. अजय सिंह चौटाला ने भरने से एक दिन पूर्व नामांकन से पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल जयंती पर हिसार रैली में रिकार्ड तोड भीड़ जुटा कर जहां वहीं बड़ा धमाका कर दिया वहीं विरोधी खैमे में भी बैचेनी बढ़ा दी है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी व हजकां प्रत्याशी ने भी नामांकन के शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं परन्तु इनेलो रैली में जुटी भीड़ अन्य प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन पर भारी पड़ रही है।  इतना ही नहीं इस रैली के माध्यम से इनेलो ने तलगू देशम पाटी, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व बहुजन संदेश पार्टी (कांशीराम ) को एक मंच पर लाकर राष्ट्रीय स्तर प नए राजनीतिक विकल्प के रास्ते भी खोल दिए हैं।हालांकि सम्मान दिवस के रूप में इनेलो हर वर्ष रैली करती है परन्तु इस बार हिसार संसदीय सीट के उपचुनाव के मौके पर पार्टी ने हिसार में रैली करके अपने कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है पार्टी ने अपनी प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक जमीनी ताकत अहसास अन्य दलों को करवा दिया है। भीड़ में उमड़े जनसैलाब ने सत्तादल व गठबंधन दलों के माथे चिंतित कर दिया वहीं उनके समक्ष एक बड़ी चुनौति भी आ खड़ी हुई है।राजनीतिक जानकार मानने लगे हैं कि इस रैली के बाद इस उपचुनाव में इनेलो के पक्ष में हवा बन रही है और इस उपचुनाव के परिणाम न केवल प्रदेश की राजनीति पर असर करेंगे बल्कि देश की राजनीति की दिशा भी तय करेंगे।इस रैली ने मंच पर जुटे अन्य राजनीतिक दल विशेषकर माक्र्सवादी कम्प्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और कम्युनिस्ट नेता एबी वर्धन ने तो मंच से कहे बगैर नहीं कर सके इनेलो जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है और जिस प्रकार से चौधरी देवीलाल ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे के गठन की अगुवाई की थी, अब समय आ गया है कि भी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला भी  तीसरे मोर्चे के गठन की की जिम्मेवारी भी अपने कंधों पर लें। 
सैक्टर 1 व 4 में आयोजित इस रैली में प्रमुख ने हाल ही में कांग्रेस-हजकां व भाजपा छोड़ कर इनेलो में शामिल हुए नेताओं को मंच पर लाकर न केवल उन्हें पूरा मान-सम्मान प्रदान किया बल्कि यह भी जताया कि प्रदेश की सत्ता में आने वाला समय इनेलो का है अन्य दलों में भगदड़ मची हुई है। शामिल होने वालों में सत्तारूढ़ दल के कई नेता है वहीं भाजपा में मंत्री रहे और कई वरिष्ठ नेता भी हैं।हालांकि रैली में पहुंचने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक होती क्यों हजारों वाहन हिसार की ओर आने वाले राजमार्गों पर लगे जाम में फंसे रह गए पर और पुलिस के तमाम प्रयास धरे के धरे रह गए।


चौटाला को चुनाव में जनता की याद आई : कुलदीप
हिसार, 26 सितंबर। हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अब उपचुनाव के समय ओमप्रकाश चौटाला को हिसार लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश की 36 बिरादरी याद आई है। लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं इसलिए झांसे में आने वाले नहीं। सत्ता में रहकर उसका दुरुपयोग करते हुए व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर व आम आदमी पर जुल्म ढाने वाला चौटाला परिवार अब लोगों के सुख-दुख का साथी होने का दिखावा कर रहा है। किंतु लोग उनके शासनकाल के भ्रष्टाचार, गुंडाराज व आतंक को आज तक नहीं भूले हैं। शायद इनेलो नेताओं को भी हिसार रैली में स्थानीय लोगों की भीड़ न जुटने का पूर्व अहसास था इसलिए अपनी इज्जत बचाने के लिए रैली में पंजाब व राजस्थान से लोग बुलाए गए थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कल तक भाजपा के सहारे पर सरकार बनाने वाले चौटाला अब एक राष्ट्रीय पार्टी को कम आंक रहे हैं। वे भूल गए कि लोकसभा में उनके पास एक भी सांसद नहीं जबकि भाजपा प्रमुख विपक्षी दल है।हजकां-भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि आने वाला समय गठबंधन का ही है क्योंकि लोग कांग्रेस व इनेलो से तंग आ चुके हैं। इनेलो के छह साल के शासनकाल में आतंक, भ्रष्टाचार व खौफ झेल चुके लोग हुड्डा सरकार में भी कम दुखी नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों की भ्रष्ट नीतियां सबके सामने आ चुकी हैं। हुड्डा की फितरत है कि वे उपचुनाव में लोगों के बीच जाते हैं और लोक-लुभावने वायदे करके जनता को बरगलाते हैं। चुनाव होने के बाद न तो उन्हें वहां के लोग याद आते हैं और न ही लोगों से किए गए वायदे। हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग समझदार हैं इसलिए अपने सुख-दुख के साथी चौ. भजनलाल परिवार को समर्थन, प्यार व आशीर्वाद देकर अपने मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे।



किसानों के लिए काले कानून हमने खत्म किए - मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री का आदमपुर दौरा
- दर्जनों गांवो में मांगे जयप्रकाश के लिए वोट
आदमपुर, 26 सितंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में सरकारें विकास, सभी वर्गों का सम्मान और उन्हें आगे बढऩे के समान अवसर देने के लिए बनाई जाती है। लेकिन विपक्षी दल जात-पात के नाम पर तो कभी गुंडागर्दी के नाम पर सत्ता हथियाने की कोशिश करते हैं।मुख्यमंत्री सोमवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बालसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक कलम से आठ सौ करोड़ के ऋण माफ किए, वहीं 16सौ करोड़ रुपए के बिजली के बिल माफ किए। पूर्व की सरकारें कोई एक ऐसा कार्य बता दें, जो उन्होंने किसानों के हित में किया हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले को-आपरेटिव सोसायटी से लिए ऋण को कोई किसान अदा नहीं करता था तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता था। इसी तरह 8-10 एकड़ जमीन को गिरवी रख कर लिए गए ऋण को अदा न करने की एवज में जमीन नीलाम कर दी जाती थी। लेकिन ऐसे काले कानूनों को कांग्रेस ने खत्म किया। पूर्व की सरकारों ने तो किसानों से तो सिर्फ वोट हथिया कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य किया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सभाओं में महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति भी जोरदार रहीं। इस दौरे में अनेक दलों के पदाधिकारियों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आदमपुर क्षेत्र में विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरुरत नहीं होती। मुख्यमंत्री ने हिसार उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को जीताने की अपील करते हुए कहा कि इलाके के लोगों को कोई भी काम हो तो सीधे मेरे पास आए। उनके सम्मान में मैं कोई कसर नहीं छोड़ूगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर डा. रघुबीर कादियान, योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चौ. रणजीत सिंह, नूहं से विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक कुलबीर बैनिवाल, कांग्रेस नेत्री कृष्णा पूनिया, धर्मबीर गोयत, राकेश अग्रवाल, मोनू बिश्नोई, युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र कासनिया आदि ने जनसभा को संबोधित किया।


कांग्रेस व इनेलो के दिन लदे : गुर्जर 
हिसार, 26 सितंबर। भाजपा  के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो के दिन अब लद चुके हैं। गृहमंत्री पी. चिदंबरम एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी जल्द ही जेल में जाने वाले हैं। 2जी घोटाले में किस तरह से चिदंबरम व मनमोहन ने ए. राजा को खुली छूटी दी यह सब देश की जनता के सामने आ गया है। उसके बावजूद पीएम व गृहमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। भाजपा नेता पड़ाव चौक पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के काले चिट्टे जहां जनता के सामने खुल रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री हुड्डा के घोटाले पहले ही सार्वजनिक हो चुके हैं। चौटाला परिवार की असलियत भी जनता जान चुकी है। इसलिए इस उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन ही जनता के सामन मजबूत विकल्प है। कुलदीप बिश्नोई की साफ व संघर्षमयी छवि से लोग प्रभावित हैं। दोनों ही पार्टियों ने हमेशा समाज की 36 बिरादरियों के हितों के लिए काम किया है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जहां हर वर्ग खुशहाल था वहीं स्व. चौ. भजनलाल ने अपने शासनकाल में समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के हितों लेकर नीतियों बनाई थी। चौटाला व हुड्डा सरकार  का नाता सिर्फ भ्रष्टाचार से हैं। दोनों ने ही हमेशा अगड़ों व पिछड़ों को लड़ाकर वोट हथियाने का काम किया है। यह उपचुनाव इन नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगा। स्व. भजनलाल के दामाद अनूप बिश्नोई ने कहा कि हिसार क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा भजनलाल परिवार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमेशा की भांति इस बार भी लोगों का आशीर्वाद भजनलाल परिवार को मिलेगा जनसभा को अन्य भाजपा एवं हजकां नेताओं ने भी संबोधित किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कंवरपाल गुर्जर रामनिवास राड़ा, गुलजार काहलों, डॉ. कमल गुप्ता, रवि सैनी, वीर कुमार यादव, योगेश बिदानी, सुरेश भट्ट, महाबीर प्रसाद, जयनारायण गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, इन्द्रोश गुर्जर, किशन सिंह खटाणा, वेद पुजारी, बाबूलाल व सुरेश गोयल भी उपस्थित थे।


कुलदीप प्रदेशवासियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है-जसमां
आदमपुर, 26 सितंबर।हिसार लोकसभा क्षेत्र चौ. भजनलाल का परिवार है। यहां के लोग चौ. भजनलाल परिवार से सीधे दिल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हिसार लोकसभा की जनता इस उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार को वोट देकर चौ.भजनलाल को श्रद्धांजलि देगी। यह बात आदमपुर की पूर्व विधायक व चौ. भजनलाल की धर्मपत्नी जसमां देवी ने दड़ौली, महोब्बतपुर व मंडी आदमपुर में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल ने सदा आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ी है। उनकी छवि मिलनसार नेता की रही है। वे राजनीति के बड़े फैसले भी हिसार के लोगों के साथ बैठकर विचार-विमर्श करके ही लेते थे। व्यापारी, किसान, मजदूर, छात्र, युवा सभी वर्ग उनके कार्यप्रणाली से सदा खुश रहे। आज कुलदीप बिश्नोई चौ. भजनलाल के पद चिन्हों पर चल कर प्रदेशवासियों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। सत्ताधारी नेता आज किसानों से उनकी जबरन जमीन छीन रहे हैं। किसानों को टेल तक पानी नहीं दिया जा रहा। व्यापारी वर्ग को चोर की संज्ञा दी जा रही है। मजदूर वर्ग बेरोजगार हो चुका है। छात्र वर्ग मायूस है। युवा रोजगार के दर-दर की ठोकरें खा रहा है। ऐसे में आज कुलदीप बिश्नोई जनहित की आवाज उठा रहा है और जनहित के लिए संघर्ष कर रहा है।

अपने व परायों की पहचान करके करो -रोशनी देवी
कैंप चौक में चलाया डोर-टू-डोर प्रचार अभियान 
हिसार, 26 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौ. भजनलाल की पुत्री रोशनी देवी ने सोमवार को हजकां-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में कैंप चौक में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया। रोशनी देवी ने कैंप चौक मार्केट के दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौ. भजनलाल ने हमेशा आपके हितों की रक्षा की है। आपके सुख-दुख में हमेशा भजनलाल परिवार आपके साथ खड़ा रहा है। यह उपचुनाव कुलदीप का नहीं, बल्कि आप सब लोगों के मान सम्मान का है। रोशनी देवी ने कहा कि हिसार क्षेत्र के लोगों के साथ भजनलाल परिवार का दिलों का रिश्ता रहा है और यह हमेशा बना रहेगा। उसी दौर को फिर से वापस लाने के लिए कुलदीप बिश्नोई संघर्ष कर रहे हैं। अपने व परायों की पहचान करके आपको इस उपचुनाव में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पहले की भांत हमेशा भजनलाल परिवार को आपका प्यार व समर्थन मिलता रहेगा। उनके साथ हजकां जिलाध्यक्ष रणधीर पनिहार, सूबे सिंह आर्य, कृष्णा यादव, अंगुरी देवी, राज रानी, आनंद सिंह दांगी, हंसराज तनेजा, महेश तनेजा, बलवान, अश्वनी जुनेजा, रत्न फोगाट, फकीर चंद, चन्द्रभान काजला, ईश्वर सिंह, निर्मला, बिमला, किताबो, सुमन शर्मा, किरण देवी, राजबाला, सरोज बाला समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।