Pages

Ads 468x60px

6.1.13

मनचलों से कुछ यूँ निपटीं ये छोरियां

खुद की जिंदगी में कई बदलाव ला दिए.........
जोधपुर:बेटियां। पहली वे जो दूसरे शहरों से जोधपुर आई हैं। दूसरी वे जो जोधपुर की हैं, लेकिन दिल्ली में रह रही हैं। सालों से परिवार से दूर हैं। अकेले रहती हैं। दिल्ली दुष्कर्म की घटना के बाद देशभर में बेटियों के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है। इन सब के बीच शहर में आई बेटियां हौसले से आगे बढ़ रही हैं। अनहोनी की आशंका भर होने पर हिम्मत से जवाब देती हैं।  दिल्ली में रह रही बेटियां ने डरने और शहर छोड़ने के बजाय खुद की जिंदगी में कई बदलाव ला दिए, ताकि वे और सुरक्षित रह सकें। अब वे न केवल खुद खुश हैं, बल्कि परिवारजनों

ईनामी बदमाश को मार गिराया,मिली पदोन्नति

कुख्यात ईनामी बदमाश सलीम उर्फ झांगी को मार गिराया था
पदोन्नत हुए  अधिकारियों को बधाई देते  ए.एस.चावला
हिसार:हिसार रेंज की स्पेशल टास्क फोर्स टीम के चार पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा पदोन्नत किया गया है। जिस बारे हिसार मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक श्री ए.एस.चावला ने पदोन्नत पाने वाले पुलिस अधिकारियों को बधाई के साथ-साथ प्रोत्साहित भी किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता हरीश भारद्वाज ने बताया कि हिसार मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक

गुरुजी हुए जब टल्ली और फिर क्लास में.................

छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की
टल्ली होकर हंसते  हुए  गुरुजी शराब की बोतल दिखाते हुए
आक्रोश जताकर स्कूल के बाहर  नारेबाजी करते हुए विद्यार्थी
जालोर:.सावीधर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा तथा क्लास में पहुंचकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा। जब क्लास के छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस बीच, मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। शिक्षक ने उनसे भी दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब 10 बजे शिक्षक मंगेराम यादव शराब के नशे में दसवीं कक्षा में पहुंचे। छात्रा कंचन, लक्ष्मी, लता, मौरी, कमला, कैलाश, केशी व संतु के अलावा छात्र जबराराम मेघवाल, सुरेश राणा और महेंद्र गवारिया के साथ बिना वजह मारपीट करने लगे। इसका सहपाठियों ने विरोध किया तो यादव उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। अभिभावकों की सूचना पर सरपंच भंवरसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए। समझाइश के बावजूद यादव ग्रामीणों से भी दुर्व्यवहार करते रहे। भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को थाने ले आई। शिक्षक का मेडिकल करवाने पर उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने अध्यापक को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार