Pages

Ads 468x60px

27.2.11


जनहित यात्रा का आदमपुर में होगा जोरदार स्वागत
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी :हजकां कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को अनाज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भजनलाल के प्रतिष्ठान पर हुई। जिसमें आदमपुर हलके में पहुंचने वाली यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह पनिहार ने कहा कि हजकां की यात्रा 2 मार्च को आदमपुर हलके में प्रवेश करेगी। आदमपुर में यात्रा का जोरदार स्वागत करने के बाद विधायक कुलदीप बिश्नोई अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रवीण बिश्नोई ने कहा कि आज हरियाणा की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचारी शासन से मुक्ति चाहती है। जनता के दुख दर्द को समझते हुए कुलदीप बिश्नोई ने भजनलाल के आशीर्वाद से जनता की आवाज को उठाने के लिए यह जनहित यात्रा शुरू की है। इस मौके पर सदलपुर के सरपंच रिछपाल फुरसानी, कृष्ण भांभू, सुभाष फर्नाडिज, राजाराम, ताराचंद बुडाकिया, परमानंद लांबा, कैलाश मित्तल, गोविंद मुंदड़ा, शिवकुमार दहिया, सुनील गोदारा, सुरेंद्रपाल जाजूदा,
राजन ग्रोवर, सुधीर काकड़, विष्णु शर्मा, महेश आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बिश्नोई ने हमेशा स्वार्थ की राजनिति की: लौरा  
मंडी आदमपुर, 21 फरवरी:कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा स्वार्थ की राजनिति की है तथा अपने ही स्वार्थ के चलते जातपात की राजनीति कर समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे है। कांग्रेसी नेता सुनील लौरा ने यह बात आदमपुर लोकनिर्माण विश्रामगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई स्वार्थी कहने से पहले अपने गिरेवां में झांके क्योंकि स्वार्थ के वशीभूत होकर ही बिश्नोई ने ही कांग्रेस पार्टी से अलग अपनी पार्टी बनाई थी। लेकिन वहां भी कार्यकर्ताओं को मानसम्मान नहीं दे पा रहे है और कार्यकर्ताओं को अपना गुलाम समझतें है। यहीं कारण है कि एक के बाद एक कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर जा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर बालसमंद में हजकां की ट्रेक्टर यात्रा आती है तो उसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को गांव बालसमंद में होने वाला नागरिक अभिनंदन ऐतिहासिक होगा। इस दिन गांव में हजकां का कोई नामलेवा भी नहीं बचेगा। इस मौके पर भूपेंद्र कासनिया, जसपाल कालिया, श्याम डब्बु, राजेश कुमार, प्रवीण सांगवान, सुरेश कासनिया, बलवीर लौरा, युवा प्रधान रामकिशन, शेरसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।



जैन समाज के लोगों ने किया चौक का नामकरण   
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी:आदमपुर-भादरा रोड पर बाईपास स्थित चौक पर शनिवार शाम को जैन समाज के लोगों पूरे विधि-विधान से इस चौक पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही इस चौक का नामकरण करते हुए समाज के लोगों ने आचार्य श्री महाश्रमण चौक का नाम रख दिया। मॉडल टाउन स्थित जैन भवन से काफी संख्या में श्रद्धालु चौक पर पहुंचे तथा पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद जैन समाज के लोगों ने यहां ध्वजारोहण कर चौक को लडिय़ों से सजा दिया। फिर लड्डू बांटकर प्रसाद वितरण किया गया। जैन समाज के प्रधान घीसाराम जैन ने कहा कि आचार्य श्री महाश्रमण के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह वर्ष मनाया जा रहा है। सरंपच सुभाषचंद्र अग्रवाल, गांव आदमपुर के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण भांभू, श्यामलाल जैन, सतीश मित्तल, कृष्ण बैनीवाल, पपेंद्र ज्याणी, आत्माराम काकड़, सुभाषचंद्र गर्ग, प्यारेलाल जैन, रामप्रताप मोडाखेड़ा, हरिश जैन, राधेश्याम, सज्जन कुमार, प्रहलाद बंसल, कैलाश ज्याणी, देवराज, डॉ. एएल बजाज, महिला मंडल प्रधान कांता देवी, संतोष देवी, मंजू गोयल, उर्मिला सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे।




निशा थालोड़ और विनय बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी:फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही 30वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार सायं को समापन हुआ। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की निशा थालोड़ व विनय कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दोनों को महाविद्यालय की तरफ से मुख्यातिथि उच्चतर शिक्षा विभाग पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर राममेहर सिंह मलिक, प्राचार्य ओमप्रकाश बिश्नोई, ओपी डारा व डॉ. बीएस कूंडू ने प्रमाणपत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में मुख्यातिथि राममेहर मलिक ने अनुशासन को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि अनुशासन में रहने वाला समाज, अनुशासन में रहने वाला विद्यार्थी और अनुशासन में रहने वाला खिलाड़ी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। इससे पूर्व अंतिम दिन हुई प्रतियोगिता के रोमाचंक मुकाबलों में लड़कियों की 100, 800 मीटर रेस, उंची कूद, हर्डल रेस में बीए फाइनल की निशा प्रथम, महेंद्री द्वितीय व सरला तृतीय रही। इस दौरान आयोजित फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में उर्मिला प्रथम, प्रोमिला द्वितीय व रुबिया तृतीय रही। लड़कों की हर्डल 100 मीटर रेस में बीए द्वितीय के राकेश ने प्रथम, बीएससी प्रथम का राकेश द्वितीय, बीकॉम प्रथम का सुरेश तृतीय रहा। डिस्कस थ्रो में बीए द्वितीय का विनय प्रथम, पवन द्वितीय, सुनील तृतीय, 800 मीटर रेस में बीए तृतीय कुलदीप प्रथम, बीएएसी प्रथम संदीप द्वितीय, बीए द्वितीय के संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उंची कूद में बीए द्वितीय के विनय ने प्रथम, बीए प्रथम रफीक ने द्वितीय, बीए फाइनल के कुलदीप ने तीसरा स्थान पर रहा। लंबी कूद में राहुल ने पहला, रफीक ने दूसरा, सुरेश तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100मीटर रेस में रफीक ने प्रथम, राकेश द्वितीय, सुरेश तृतीय रहा। डिस्कस थ्रो में बीए द्वितीय का विनय प्रथम, पवन द्वितीय, सुनील तृतीय रहा। इस मौके पर खेल अधिकारी सुदेश बाला, खेल प्रभारी कृष्ण नूनियां, डॉ.सुनील वर्मा, राजकुमार महला, बनारसी दास पंवार, डॉ. रोहताश, आत्मप्रकाश, वजीर सिंह, कोहर सिंह, रमेश चाहर, आरके गोदारा, राजेंद्र प्रसाद, डॉ.सतीश, डॉ.निर्मल राठी, मंजीत कौर, नितिका, दीपिका रानी, रोहताश कुमार, कर्मवीर सिंह, आत्मप्रकाश, अमित कुमार, रूबी चौधरी, पूजा बत्रा, विपिन बब्बर, राजकुमार जांगड़ा, रामकुमार बैनीवाल, दिलबाग सिंह, डॉ.सतीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दलीप सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



बागी आज भरेंगे भजन के गढ़ में हुंकार
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी:हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई जहां जनहित यात्रा में व्यस्त है वहीं दूसरी और उनके गढ़ आदमपुर हलके के गांव बालसमंद में उन्हीं की पार्टी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए राजस्व मंत्री सतपाल संगवान व मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याणा रविवार को हुंकार भरेंगे वहीं इस कार्यक्रम से कांग्रेसी उन्हीं के गढ़ में इन दोनों का नागरिक अभिनंदन होना सीधे कुलदीप बिश्नोई को चुनौती देना है। इसी दिन गांव में इनका हजकां छोडऩे वाले लोगों द्वारा ही नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक सुनील लोरा व हंसराज बैनीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले इस अभिनंदन के लिए उन्होंने पूरे हलके का दौरा कर लोगों को निमंत्रण दिया है। इस समारोह में हजारों की संख्या में पहुंच कर अपने नेताओं का स्वागत करेंगे। आदमपुर हलका भजनलाल व उनके परिवार ने आज तक कोई चुनाव नहीं हारा है। ऐसे में उनके ही घर में उक्त नेताओं का नागरिक अभिनंदन होना कुलदीप बिश्नोई व सांसद भजनलाल के लिए राजनीतिक दृष्टि से अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता। जहां एक और कुलदीप बिश्नोई अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा पर है। लेकिन उनके पीछे से ही कांग्रेस ने उनके ही गढ़ में घेरने का प्रयास किया जा रहा है। भजनलाल ने अपने राजनीति करियर में आदमपुर हलके में कभी भी अपने विपक्ष को उभरने नहीं दिया जिसकी बदैलत ही वे करीब 4 दशक से एकछत्र राज करते आ रहे है। अब देखना है कि इस समारोह के बाद आदमपुर की राजनीति में क्या बदलाव आता है यह तो भविष्य के गर्भ में है।




ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय का कार्यक्रम आज
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव कॉलोनी स्थित मदर्स प्राइड कांवेंट स्कूल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रविवार को शिव महिमा का अलौकिक कार्यक्रम  आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रवक्ता ईश्वर सिंह ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिक्षाविद् ज्योति बैंदा होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच सुभाष अग्रवाल और सुभाष नागपाल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें शिव शक्ति पर प्रकाश डालेंगी।

लोगों को अब नहीं लगना पड़ता सुबह 4 बजे लाइन में
नए संचालक ने सुधारी व्यवस्था
मंडी आदमपुर, 26 फरवरी:समय बदला, मौसम बदला, संचालक बदले और बदल गई गैस एजेंसी की फिज़ा। जी हां हम बात कर रहें है आदमपुर की एक मात्र एक श्याम गैंस एजेंसी की। जहां करीब दो माह पहले कड़कड़ती ठंड में गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को सुबह 4 बजे लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था। फिर भी उन्हें यकीन नहीं था कि उसके बाद भी उन्हें गैस मिलेगी की नहीं। यह सिलसिला पिछले कई माह से चला आ रहा था। मंडी से ही नहीं बल्कि आसपास के अनेक गांवों से रोजाना एजेंसी के गोदाम पर हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ती थी। लेकिन ज्यों ही नए साल के साथ ही नए संचालक ने एजेंसी की बागडोर अपने हाथ में ली और सबसे पहले उन्होंने गैस में आ रही कमी के बारे में जानकारी जुटाई। उन्हें सफलता भी मिली और मात्र पौने दो माह में एजेंसी की फिज़ा ही बदल डाली। आज हर उपभोक्ता को समय पर रिफील मिल रहा है। वहीं जहां गैस एजेंसी में फूड सप्लाई इंस्पैक्टर को बैठना पड़ता था लेकिन अब इसकी कोई जरूरत नहीं है। सुबह 1० बजे ही एजेंसी संचालक सिलेंडर बांट कर निश्चित हो जाते है। इस बदलाव के बारे में एजेंसी संचालक भीखाराम ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले यह देखा कि जितने सिलेंडर आते थे उससे अधिक पर्चियां कटी हुई होती थी, जिसके चलते अव्यवथा फैलती थी। लेकिन अब जितने सिलेंडर कंपनी से आते है हर रोज उतनी ही पर्चियां काटी जाती है। इसी का नतीजा है कि अब सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी में सिलेंडर तो है लेकिन उपभोक्ताओं का टोटा है। उपभोक्ता मास्टर पदमपाल, राजेंद्र कुमार, विनोद गोयल, देवीलाल, संजय कुमार, अशोक गंगा, रविंद्र शर्मा आदि ने बताया कि पहले से एजेंसी में काफी सुधार हुआ है। अब उन्हें गैस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता भविष्य में भी ऐसी ही व्यवस्था बनी रहे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। गैस ना मिले तो हैल्प लाइन नंबरों पर कॉल करे-गैस एजेंसी संचालक ने गैस न मिलने आदि किसी भी समस्या की शिकायत को दूर करने के लिए उपभोक्ताओं को हैल्प लाइन नंबर जारी किए है। श्याम गैस एजेंसी के संचालक भीखाराम ने बताया कि अगर किसी भी उपभोक्ता को कोई शिकायत हो तो वे 99914-50503 तथा 99962-10900 पर अपनी कंपलेंट दर्ज करवा सकते है। उसका समाधान तुरंत किया जाएगा। अगर एजेंसी का कोई कर्मचारी उपभोक्ता के साथ गलत व्यवहार करता है तो उक्त नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।


25.2.11


सैन्य छावनी हिसार में रंगारंग प्रतिष्ठा समारोह........  
हिसार, 26 फरवरी। 
सैन्य छावनी के योद्धा हाल में सेना का दो दिवसीय रंगारंग प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि उत्तम युद्ध सेवा मैडल व अतिविशिष्ट सेवा मैडल प्राप्त तथा दक्षिणी पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह ने तीन युद्ध सेवा पदक, नौ सेना पदक(वीरता पदक), दो सेना पदक(विशिष्ट सेवा पदक), आठ विशिष्ट सेना पदक व नौ यूनिटों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
मेजर मिताली व शहीद जगतार सिंह की वीरता को किया सलाम..........
समारोह में पंजाब रैजीमेंट के सिपाही जगतार सिंह जिनको मरणोपरांत सेना मैडल (वीरता) तथा मेजर मिताली मधुमिता को सेना मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो मुख्य आकर्षण का बिन्दु रहे। शहीद जगतार सिंह की पत्नी श्रीमती रणजीत कौर ने अपने पति का पुरस्कार ग्रहण किया। सिपाही जगतार सिंह ने 6जून 2००9 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों के विरूद्ध लड़ते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।  सिपाही पूर्ण लिम्बू को समारोह में सेना मैडल(वीरता) से सम्मानित किया गया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगांव इलाके में आतंकवादियों के विरूद्ध एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
सेना मैडल पाने वाली पहली सैन्य महिला अधिकारी बनी मेजर मिताली.......
मेजर मिताली मधुमिता ऐसी पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। जिन्हें उनके अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प व पराक्रम के लिए सेना पदक (शौर्य )से सम्मानित किया गया है। मेजर मिताली मधुमिता अफगानिस्तान के काबूल में अंग्रेजी भाषा शिक्षा दल प्रधान के रूप में वर्ष 2००9 में नियुक्त हुई थी। 26 फरवरी, 2०1०  को काबूल स्थित भारतीय आवासीय क्षेत्र पर अचानक आत्मघाती व आतंकवादी हमला हुआ। उस समय दस चिकित्सा अधिकारी व दो सेना कोर के अधिकारी इस हमले का शिकार बने। मेजर मिताली मधुमिता ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए घायलों को अस्पताल में ले जाने का बचाव कार्य किया तथा लगातार 36 घण्टे तक उन घायल अधिकारियों के दखभाल भी की। 
भारतीय सेना ने देश का सदैव गौरव बढ़ाया-एस.के.सिंह
दक्षिण पश्चिमी कमान जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण व कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट उदाहरण देकर भारतीय सेना के उच्च परम्परा को कायम रखने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने शांति व आपातकाल के दौरान हमेशा ही अपनी गौरवशाली परम्परा को निभाते हुए राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया है। जिसके लिए पूरा राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। भारतीय सैनिक कठिन क्षेत्र, प्रतिकूल मौसम व विपरीत परिस्थ्िितयों में देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, जिनके लिए यह सम्मान छोटा पड़ जाता है।
इनकी वीरता भी हुई सम्मानित..............
अलंकरण समाराहे में ब्रिगेडियर माहिवाल यादवेन्द्र सिंह, ब्रिगेडियर अनिल कुमार सिंह, बिग्रेडियर गुरप्रताप सिंह ढिल्लो को युद्ध सेवा मैडल, मेजर सृष्टि रमेश, मेजर उपेन्द्र पाल सिंह, मेजर अदित्य कुमार देवरानी, कैप्टन कृष्ण कांत वाजपेयी, कैप्टन भागवत निलेश मारूति, लैफ्टिनेंट राहुल राणा को सेना मैडल (विशिष्ट), मेजर जनरल अशोक श्योराण, ब्रिगेडियर रामबीर सिंह मान, नरेश कुमार महता, कर्नल सन्दीप भल्ला, कर्नल गोपाल वर्मा, कर्नल राजेश सिंह, लैफ्टिनेंट कर्नल सुमित महता, मेजर नंनगलीपम बुद्धिमंता सिंह को विशिष्ट सेवा मैडल, मेजर जनरल प्रणायक अभय त्रिविरका, कर्नल हर मजीत सिंह को सेना मैडल(विशिष्ट) से सम्मानित किया गया। 
9 यूनिटों को भी सराहा..................
इस समारोह में दक्षिणी पश्चिमी कमान द्वारा नौ यूनिटों को युद्ध तैयारी, उत्कृष्ट प्रशिक्षण व बेहतर प्रशासनिक कार्यों के लिए यूनिट प्रशंसा पत्र दिये गये, जिसमें 14 होर्स, 228 मीडियम रैजीमैंट, 60 इंजीनियरिंग रैजिमेंट, 3 गार्डस, 4 बिहार, 4 राजपूताना राईफल्स, 3 जम्मू एण्ड काश्मीर राईफल्स, 3 डोगरा, 17 इन्फैन्ट्री डिवीजन सिंगल रैजिमैंट, 60 इंजीनियरिंग रैजीमैंट शामिल हैं। समारोह में डॉट डिवीजन के जीओ सी, सैनिक व असैनिक पदाधिकारियों के साथ पदक प्राप्तकर्ताओं के परिजन तथा जिला हिसार के भूतपूर्व सैनिक विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे।
स्काई ड्राइवरों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे.....................
अलंकरण समारोह को और भी बेहतर बनाने के लिए समारोह की पूर्व संध्या पर मिल्ट्री स्टेशन के प्रेड ग्राऊंड में सैन्य साहसिक खेलों का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में दर्शकों ने सेना के स्काई डाईवरों का भरपूर आनंद उठाया। भारतीय सेना तथा वायु सेना के आठ स्काई डाईवरों ने हैलिकॉप्टर के माध्यम से सात हजार फुट की ऊंचाई से छलांगे लगाना, इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस समारोह में सेना के अच्छी नसल के कुत्तों व घोड़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मोटरसाईकिल की टीम ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सबका दिल जीत लिया।

21.2.11

विदाई समारोह में जमकर थिरके विद्यार्थी
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:मदर्स प्राइड कांवेंट स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौंवी के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के सम्मान में भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह का शुभारंभ प्राचार्या ज्योति बैंदा ने करते हुए कहा कि विद्यार्थी अगले शैक्षणिक संस्थानों में भी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखें ताकि वे जीवन में कामयाबी के शिखर पर पहुंच सके। स्कूल के डायरेक्टर धर्मवीर जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में सविता, जसमिन, साक्षी सोनी, पूजा, गगनदीप को शतप्रतिशत हाजिरी अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर हेमलता शर्मा, निशा, शिल्पा, सुमन, मंजू, सुमन शर्मा, अर्चना मिगलानी, पूजा, सीमा ग्रोवर, नीरू, कांता देवी, किता, सुमन, उषा, मनीषा, शारदा, सुनीता, गुरप्रीत, विजय, करिश्मा, रेणु, सुनीता, अनुप, विक्रम, प्रकाश शर्मा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


श्रीपीपासर स्कूल का वार्षिक समारोह
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:गांव सदलपुर के श्रीपीपासर सीनियर सेंकडरी स्कूल का वार्षिक समारोह 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक सुभाष गोदारा ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि रेणुका बिश्नोई होगी जबकि शिक्षाविद् मनीराम नालिया अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा समाजसेवी व शिक्षाविद् ज्योति बैंदा, शकुंतला खिचड़, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, अग्रवाल सभा प्रधान घीसाराम जैन, सदलपुर कृष्ण गौशाला प्रधान राजकुमार गोयल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करगें। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देशभक्ति, लोकगीत व लोकनृत्य के माध्यम से स्कूल के बच्चें अपनी कला का प्रदर्शन करेगे। वर्ष के होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।


आसमानी बिजली गिरने से भैंस की मौत
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी: आदमपुर के भादरा रोड पर दोपहर को आसमानी बिजली गिरने से एक पशुपालक की भैंस मर गई। लेकिन घर में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ। बिजली गिरने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल छा गया। जानकारी के अनुसार भादरा रोड पर रहने वाले पशुपालक हेतराम पुत्र गिंजाराम ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई बरसात के साथ आई एक तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली उनकी भैंस पर गिर गई। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भैंस के शरीर पर जलने के निशान भी है। भैंस को जब चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने भैंस को मृत घोषित कर दिया।


शादी समारोह के बाद व्यक्ति की मौत
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शादी समारोह में भाग लेने के बाद गाड़ी पकडऩे के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार सिरसा में मनियारी का काम करने वाला 48 वर्षीय बुधराम एक शादी समारोह में गांव आदमपुर में आया हुआ था। शादी समारोह खत्म होने के बाद रविवार सुबह जींद-गंगानगर रेलगाड़ी से सिरसा जाने के लिए वह आदमपुर रेलवे स्टेशन पर जा रहा था कि अचानक व्यापार मंडल धर्मशाला के पास गिर पड़ा। गिरने के साथ ही बुधराम ने दम तोड़ दिया। बाद में सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के अधिकारी महावीर और एएसआई भरतसिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बुधराम की मौत हदय गति रूक जाने से हुई बताई है। मृतक अविवाहित बताया जा रहा है।


कांग्रेस जनता को बरगला रहीं है: गढ़वाल
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:इनेलो के युवा हलकाध्यक्ष रामप्रसाद गढ़वाल ने कहा है कि हुड्डा सरकार की नाकामियों की पोल खुद कांग्रेस के प्रतिनिधि खोल रहे है। गढ़वाल रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद द्वारा बार-बार यह कहना कि पिछली सरकारों में यहां कुछ भी विकास कार्य नहीं हुआ व उधर नलवा के विधायक भी यह बयान दे रहे कि पिछली सरकारों की वजह से इस क्षेत्र में पीने व सिंचाई के पानी की किल्लत रहीं है। उक्त दोनों नेता जनता को बरगलाने व मूर्ख बनाने का काम कर रहें है। क्योंकि पिछली सरकार भी हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ही थी। अगर पिछली योजना में कोई भी विकास नहीं हुआ तो इसके लिए सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिमेवार है। नलवा के विधायक तो जल रैली करने की बात कह रहे है जो कि सरासर दर्शता है कि इस मुख्यमंत्री की नाकामी को विधायक महोदय अपने किस मुहं से स्वीकार कर रहे है। इस मौके पर देवेंद्र वकील, बलजीत कुल्हडिय़ा, प्रदीप लंबोरिया, नवीन बैनीवाल, आशीष गोयल आदि मौजूद थे।


आरोपी चालक को भेजा जेल
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:आदमपुर-अग्रोहा रोड पर पावर हाउस के पास शनिवार सायं हुए हादसे में फरार ट्रक चालक को आदमपुर पुलिस ने काबू कर लिया है। इस हादसे में गांव कालीरावण निवासी पृथ्वीपाल (34) की मौत हो गई थी तथा उसका साथी महावीर (32) घायल हो गया था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक पंजाब के गांव मुणक निवासी महेंद्र को शनिवार रात्रि को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को रविवार हिसार अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



शांति निकेतन का वार्षिक समारोह 23 को
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:शांति निकेतन पब्लिक स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 23 फरवरी को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर पपेंद्र ज्याणी ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एचएयू के रजिस्ट्रार एसएस दहिया शिरकत करेंगे जबकि बीडीपीओ अनिल कुमार अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा मंडी आदमपुर के सरपंच सुभाषचंद्र अग्रवाल, गांव आदमपुर के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण भांभू, मोडाखेड़ा सरपंच देवीलाल सिंवर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेगें।



गोयल पुन: बने भाविप के अध्यक्ष

मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:भारत विकास परिषद् शाखा आदमपुर की एक बैठक रविवार को लखीराम धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में फतेहाबाद जिलाध्यक्ष पवन कुमार रूखाया के निर्देशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से दोबारा एचसी गोयल को अध्यक्ष, एडवोकेट बलराम गोयल को सचिव, अनिल गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि जल्द ही परिषद् के अगले सत्र के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में करतार शास्त्री, सतीश गोयल, राजेंद्र भारती, रजनीश गर्ग, पवन गर्ग, कृष्ण धमीजा, रमेश कत्याल, डॉ मनोज, जोगेंद्र कुमार, ओमप्रकाश महता, राजीव शर्मा, गोविंद बंसल आदि सदस्य मौजूद थे।


मृत युवकों आज होगा पोस्टमार्टम
मंडी आदमपुर, 20 फरवरी:गांव सदलपुर में चबरवाल रोड पर एक मारूति जैन कार कीकर में टकरा जाने से चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत के मामले में आदमपुर पहुंचे परिजनों ने एक युवक की पहचान कर ली है जबकि दूसरे युवक के परिजन अभी तक नहीं पहुंचे है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के चाचा बिहार के भबुआ जिला के मोहनिया थाना के अंतर्गत आने वाले गांव अमेरू निवासी बनारसीराज ने पुलिस को बताया की सुरजा उर्फ कृष्णा आवारा किस्म का लड़का था। जबकि उसके साथ दूसरे युवक को वे नहीं जानते। मामले की जांच कर रहे एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। दूसरे मृतक आफताब शेख के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। कार में मिली आरसी के मुताबिक गाड़ी दिल्ली के विजय गुप्ता के नाम है।


15.2.11


मोबाइल फोन बने अश्लील फिल्मों के सिनेमा घर
मंडी आदमपुर, 16 फरवरी।मल्टीमीडिया मोबाइल फोन सेट के बाजार में आने से उपभोक्ताओं को जहां नवीन एवं आधुनिक तकनीकी सुविधा मिली है वहीं अश्लील फिल्मों की क्लीप एवं आपत्तिजनक एसएमएस डाऊनलोड करने के धंधे ने तेजी पकड़ ली है। इतना ही नहीं क्षेत्र के हर इलाके में मोबाइल फोन बेचने वालों के दुकानदारों ने अपनी दुकान के एक हिस्से में एक ऑपरेटर बिठाया हुआ है जो कम्प्यूटर के माध्यम से मल्टीमीडिया मोबाइल सेटों में मात्र 50 रुपए से 200 रुपए लेकर हर प्रकार की अश्लील सामग्री डाऊनलोड कर देता है। ऐसे में अश्लील फिल्मों एवं आपत्तिजनक एसएमएस की क्लिप से भरे हुए ये मोबाइल फोन चलते-फिरते सिनेमा घर बन गए हैं। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों ने जीएसएम एवं सीडीएमए नेटवर्क के लिए जब मीडिया मोबाइल सेटों को बाजार में उतारा था तो उस दौरान इन मोबाइल सेटों की कीमत काफी ज्यादा थी। परंतु कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते बाद में मोबाइल सेटों में काफी गिरावट आ गई और इनकी ब्रिकी में काफी तेजी हो गई। इन मोबाइल फोन सेटों में कंपनी ने एक विशेष तकनीकी सुविधा भी प्रदान कर डाली कि मल्टीमीडिया कार्ड के माध्यम से किसी भी तरह का ऑडियो-वीडियो सहित अनेक साफ्टवेयरों को डाऊनलोड करवाया जा सकता हैं। डाऊनलोड करवाने के बाद में उस एमएमसी को मोबाइल में डालने के बाद मोबाइल में गाने व वीडियो क्लिप देखी जा सकती है। इन दिनों में कस्बे के हर क्षेत्र में हर प्रकार की अश्लील फिल्में जिसमें प्रसिद्ध खिलाडिय़ों एवं अभिनेत्रियों से मिलते-जुलते चेहरे वालों लोगों द्वारा तैयार की गई एमएसएम एवं आपत्तिजनक क्लिप को डाऊनलोड करने के लिए दुकानें खुली हुई है। इतना ही नहीं क्षेत्र के मेन बाजार, कॉलेज रोड़, बस स्टैंड रोड, हाई स्कूल रोड व दड़ौली रोड पर मोबाइल की दुकानों में डाऊनलोड काऊंटर बने हुए है। जिसमें अलग-अलग जीबी के हिसाब से ये लोग चिप डाऊनलोड करके उपभोक्ताओं को परोस रहे है। ऐसा करके ये दुकानदार चांदी कुट रहे है वहीं समाज में अश्लीलता को बढ़ावा मिल रहा है तथा युवाओं पीढ़ी पथ भ्रष्ट हो रही है। अनेक समाजसेवी संगठनों ने इन पर रोक लगाने की मांग की है ताकि देश का भविष्य कही जाने वाली युवा पीढ़ी में सुधार हो सके।
क्या कहते है थानाप्रभारी
इस संबंध में जब थानाप्रभारी धर्मबीर सिंह पिलानिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कस्बे के सभी मोबाइल ऑपरेटरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अश्लील फिल्मों व गानों को चिप में डाऊनलोड न करे। अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही की जाएगी।

रोडवेज बस चालक व परिचालक की मनमानी से परेशान है ग्रामीण
मंडी आदमपुर, 16 फरवरी।हिसार से चलकर सुबह बालसमंद-घुड़साल व चौधरीवाली होकर मंडी आदमपुर आने वाली बस के चालक व परिचालक की मनमानी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बस चालक गांव से सवारियां चढ़ाने की बजाय सीधे ही बस तेज गति से निकालकर ले जाता है तथा आदमपुर में भी बस स्टैंड की बजाय सवारियों को रेलवे फाटक पर ही उतार देता है। ग्रामीण कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, विकास, ओमविष्णु, विनोद कुमार आदि ने बताया कि कल भी वे जब घुड़साल बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़े थे तो वहां हरियाणा रोडवेज की बस एचआर 39ए-8429 वहां पहुंची। लेकिन बस चालक बस को रोककर सवारियों को चढ़ाने की बजाय सीधा ही तेज गति से बस को निकालकर आदमपुर की ओर ले गया। जिसके कारण वहां खड़ी सवारियों को बाद में अवैध जीपों में सवार होकर गंतव्य की ओर आना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि जब आदमपुर पहुंचकर उन्होंने बस चालक व परिचालक से इस बारे में बात की तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश है कि 10 बजे बस को आदमपुर में पहुंचाना है। इसके बाद इन लोगों ने रोडवेज के जी.एम. सुरेश कस्वां से बात कर उन्हें इसकी शिकायत की। इन ग्रामीणों ने बताया कि एक तो पहले ही इस रूट पर बसों की कमी है ऊपर से इस तरह चालकों की मनमानी से उन्हें आवागमन करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। इन्होंने बताया कि उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए हर रोज आदमपुर आना पड़ता है तथा बसों की कमी के चलते वे अवैध रूप से चलने वाले वाहनों में मजबूरन जान जोखिम में डालकर आते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से रोडवेज की बसों को लगाने की मांग की।

ग्राम सभा की बैठकों का दौर शुरू
मंडी आदमपुर, 16 फरवरी।वित्तायुक्त एवं सचिव हरियाणा सरकार के आदेशानुसार  आदमपुर खंड की ग्राम सभाओं की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। पहले दिन जहां मोडाखेड़ा, गंाव आदमपुर, बगला असरावां, काबरेल, भोडिय़ा बिश्रोईयान में बैठक हुई। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को गांव मोहब्बतपुर, दड़ौली, घुड़साल, सीसवाल, किशनगढ़, महलसरा की ग्राम पंचायतों की बैठक हुई। इन बैठकों में डी-प्लान के तहत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के सोशल आडिट व विकास कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक  में राशन कम मिलने की ग्रामीणों ने शिकायतें भी की।

सीसवाल के डाकिए की लापरवाही से युवक परीक्षा देने से वंचित हुआ
मंडी आदमपुर, 16 फरवरी।गांव सीसवाल के डाकिए की कारगुजारी के चलते एक बेरोजगार परीक्षा देने से वंचित हो गया। इस कारण युवक का भविष्य अधर में लटक गया है। पीडि़त युवक दलीप कुमार ने बताया कि उसने जिला परिषद् बीकानेर में निकली ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पद के लिए आवेदन किया था। इस पद के लिए रविवार 13 फरवरी को दोपहर 2 से 4 बजे लिखित परीक्षा होनी थी। लेकिन उसका रोल नंबर 7 फरवरी को डाकखाने में पंहुच जाने के बावजूद उसका रोल नंबर उसे नहीं दिया गया। उसने कई बार इस दौरान डाकिए से रोल नंबर के बारे में पुछा तो डाकिए ने हर बार उसे यहीं कहा कि डाक नहीं आई। लेकिन परीक्षा हो जाने के बाद मंगलवार 15 फरवरी को उसे रोल नंबर दिए गए। जिससे डाकिए की लापरवाही के कारण वह उक्त परीक्षा नहीं दे सका। उधर पंचायत घर में चल रही ग्राम सभा की बैठक में इस मामले को लेकर काफी बहस हुई। लेकिन इस बैठक में जब डाकिए को बुलाया गया तो उसने पंचायत सदस्यों के साथा दुर्ववहार करते हुए कहा कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बंधवार को डीसी से मिलेगी।

3.2.11



सर्व कर्मचारी संघ ने दिया तहसील कार्यालय पर धरना
मंडी आदमपुर, 3 फरवरी:
सर्व कर्मचारी संघ की आदमपुर इकाई ने तहसील कार्यालय पर बिजली निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में बुधवार को धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए खंड प्रधान प्रभुसिंह ने कहा कि यह हड़ताल कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, नियमित होने तक 1० हजार न्यूनतम वेतन देने, निजीकरण पर रोक लगाने, फ्रैंचाइजी ठेका प्रथा जैसी घातक नीतियों को रोकने, रिक्त पदों को नियमित भर्ती द्वारा भरने, छठे वेतन आयोग की एक्सग्रेसिया नीति लागू करने आदि के लिए गई है। संघ प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समय रहते जनहित की मांगों को लागू नहीं किया तो सर्व कर्मचारी संघ अपने आंदोलन को और तेज करेगा। 7 फरवरी को अध्यापकों द्वारा दिए जाने वाले धरने का संघ समर्थन करेगा और प्रशासन ने अध्यापकों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो संघ इस आंदोलन को अपने हाथ में ले लेगा। इस मौके पर उपप्रधान दीनदयाल शर्मा, रामकुमार, राजेश सोनी, बिंदू कड़वासरा, राजेंद्र सोनी, रामसूरत, रामसेवक, राजेंद्र पूनियां, बजरंग शास्त्री, बलवीर माहर, हरपाल बूरा, विनोद बोगिया, बाबूलाल, टीकाराम, आत्माराम, अमरभान, औमप्रकाश, कृष्ण कुमार, मनफूल, जगदीश, नरसी आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।


हड़ताल के चलते बिजली रही बाधित
मंडी आदमपुर, 3 फरवरी:
बिजली कर्मचारियों द्वारा जारी हड़ताल के चलते आदमपुर क्षेत्र के गांवों में बिजली सप्लाई ठप रही तथा बिजली बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि 232 के.वी.सब स्टेशन मंडी आदमपुर की बिजली सप्लाई चलती रही लेकिन उसमें भी काफी लंबे-लंबे कट लगते रहे। जिसके कारण बिजली संचालित कार्य अधर में लटके रहे। वहीं गांव सीसवाल, मोडाखेड़ा, चूली बागडिय़ान व भिवानी रोहिला फीडर के तहत आने वाले गांवों में मंगलवार रात्रि 9:3० बजे से बिजली सप्लाई ठप हुई जो बुधवार दोपहर 2 बजे बहाल हो पाई। जिसके चलते पूरा दिन ग्रामीण घरेलू कार्य नहीं कर पाए। कई किसान तो बिना बिजली के अपने खेतों में सिंचाई करने से भी वंचित रह गए। वहीं कई गांवों में तो देर शाम तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।

दो दुकानदारों के झगड़े में एक घायल
मंडी आदमपुर, 3 फरवरी:
आदमपुर के मेन बाजार में दो दुकानदारों के बीच हुई मामूली कहासुनी झगड़े में तबदील हो गई। झगड़े में मोबाइल की दुकान चलाने वाला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में मोबाइल विक्रेता अमित गुप्ता ने बताया कि उसने वोडाफोन के डिस्ट्रीब्यूटर वासुदेव गोयल से कुछ रोज पहले सिम लिए थे। उसकी पैमेंट लेने के लिए वह उसकी दुकान पर मंगलवार शाम को आया। लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ उसके क्लैम के पैसे बाकी थे। जब क्लैम के पैसे काटने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। लेकिन शाम को वह चला गया। जब उसने बुधवार सुबह दुकान खोली तो वासुदेव का लड़का सुमित 1०-15 अन्य लड़कों के साथ उसकी दुकान पर आ धमका और उस पर व उसके भाई अरूण पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। अमित ने बताया कि वासुदेव के साथ विष्णु व सुमित के अलावा कई लड़के थे। आदमपुर पुलिस ने अमित गुप्ता की शिकायत पर बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ब्लूमिंग चाइल्ड स्कूल का वार्षिक समारोह 6 को
मंडी आदमपुर, 3 फरवरी:
गांव जाखोद खेड़ा स्थित ब्लूमिंग चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह 6 फरवरी को मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य सूबेसिंह बागड़ी ने बताया कि शिविर में ई.टी.ओ डॉ.लक्ष्मीनारायण खारिया मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता जयप्रकाश गोदारा करेंगे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे।


1.2.11

विनोद खन्ना आदमपुर प्रैस क्लब के प्रधान व हरभगवान भारद्वाज सचिव बने
मंडी आदमपुर, 1 फरवरी:आदमपुर प्रैस क्लब की एक बैठक पी.डब्ल्यू्.डी रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रैस क्लब की कार्यकारिणी का गठन करते हुए विनोद खन्ना को प्रधान, हरभगवान भारद्वाज को सचिव व अमित गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि पवन जैन को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान ने कहा कि भविष्य में प्रैस क्लब सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेगा तथा संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पत्रकारों को आने वाली समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला उपप्रधान डी.पी.बिश्नोई, नरेन्द्र नूनियां, कपिल भारतीय, सुरजीत सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

ब्लॉक समिति सदस्य रोहताश भाजपा में शामिल
मंडी आदमपुर, 1 फरवरी:गांव काबरेल व ढाणी सीसवाल से ब्लॉक समिति सदस्य रोहताश कुमार मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णलाल रिणवा की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में रोहताश कुमार ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जो हर कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान देती है। नए जुडऩे वाले सदस्यों को भी पार्टी पूरा मान-सम्मान देगी। इस मौके पर सुरेश भाखर, मुनीश ऐलावादी, भूपसिंह सैनी, घनश्याम शर्मा, राजेंद्र बिसला, सुखवीर डूडी, मदनलाल, मुंशीराम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्राध्यापिका बिमला देवी को दी विदाई 
मंडी आदमपुर, 1 फरवरी:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत राजनीति शास्त्र की प्राध्यापिका बिमला देवी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या सरोज बाला ढांडा ने बिमला देवी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 1971 में बतौर जे.बी.टी.अध्यापिका अपना अध्यापन कार्य शुरू किया था। करीबन 22 साल जे.बी.टी अध्यापिका के तौर पर कार्य करने के बाद वह 1993 में उनकी एस.एस.अध्यापिका के तौर पर पदोन्नति हुई। इस पदोन्नति को 2 साल हुए थे कि 1996 में उनका चयन राजनीति शास्त्र की प्राध्यापिका के रूप में हो गया तब से लेकर आज तक वे निरंतर विद्यार्थियों को राजनीति शास्त्र का ज्ञान करवा रही है। स्टाफ सदस्यों ने उन्हें उपहार भेंट करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर   ओमप्रकाश वर्मा, रजनीश गर्ग, सरोज कुमारी, सोनिया शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
चौटाला नहीं भूले अपने मॉरीशस के मित्र को
मंडी आदमपुर, 31 जनवरी:पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला आदमपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे तो यहां मॉरीशस से आए हुए अपने मित्र आनंद मित्तल से मिलना नहीं भूले। चौटाला ने बैठक में जाने से पहले श्री मितल के घर जलपाल समारोह में भाग लिया और उनके परिवार की कुशलक्षेम पूछी। मॉरीशस से आए अप्रवासी भारतीय मितल ने बताया कि 1 जनवरी 2008को इनेलो सुप्रीमो मॉरीशस गए हुए थे तथा आदमपुर के रहने वाले व मॉरीशस के पूर्व रक्षा मंत्री धनपत राय भीमा से मिले तब से चौटाला से उनकी मुलाकात हुई और चौटाला ने अपना 72वां जन्मदिन उनके परिवार के साथ ही मनाया और मॉरीशस में मिले हरियाणवीं संस्कृति व खानपान से वे खासे प्रभावित हुए। उसके बाद वे उनके साथ फ्रांस के एक टापू पर भी घूमने के लिए गए। शनिवार को जब इनेलो सुप्रीमो उनके घर पहुंचे तो अपनी पुरानी यादों में खो गए। यहां पर भारतीय संस्कृति के अनुसार मित्तल की मां ने तिलक लगाकर स्वागत किया। मित्तल ने बताया कि जब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से फ्रांस के टापू का जिक्र किया तो उन्होंने टापू को देखने की मंशा जाहिर की लेकिन वीजा तथा फस्र्ट क्लास सीट ना मिलने पर चौटाला ने कहा कि वे तो ऊंट पर चलने वाले आदमी है उन्हें फस्र्ट क्लास मिले या थर्ड क्लास सब चलता है।

सिलाई अध्यापिका को दी विदाई
मंडी आदमपुर, 31 जनवरी:खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में सोमवार को सिलाई अध्यापिका कमला रानी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कमला रानी के 38 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन मांगेराम सिंगला ने कहा कि कमला रानी ने अपना कार्य ईमानदारी से करते हुए सदैव स्नेह के साथ अपनी ड्यूटी की। इस दौरान सहयोगी स्टाफ सदस्यों व पंचायत समिति की ओर से कमला रानी को उपहार भेंट किए गए तथा सभी ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर एसडीओ केसी मितल, भजनलाल पटवारी, जेई राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार, दीपक, सुरेंद्र कुमार सहित अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

सदलपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता 5 से
मंडी आदमपुर, 31 जनवरी:गांव सदलपुर के जेवाईसीसी की ओर से 5 फरवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए पे्रस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि ढाणी अलखपुरा के गुरु जंभेश्वर स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता को 7100 व उपविजेता को 5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

जो खुद दलबदलु हो वो.......
मंडी आदमपुर, 31 जनवरी:युवा इनेलो के हलका अध्यक्ष रामप्रसाद गढ़वाल ने कहा है कि जो नेता खुद दलबदलु हो और वह दूसरे दलबदलुओं को सही ठहराकर दूसरों को क्या सर्टिफिकेट देगा। यह केवल ओच्छी मानसिकता को दर्शाते हुए स्पीकर पद की कुर्सी का लालच दिखाया जा रहा है। गढ़वाल सोमवार को अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्पीकर हरमोहिंदर सिंह चड्डा द्वारा इन दलबदलुओं के कार्य को असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक ठहरा दिया गया था तथा इनकी सदस्यता रद्द होना निश्चित थी। लेकिन मुख्यमंत्री इस अनैतिक कार्य की पूर्ति के लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो स्पीकर के पद पर संवैधानिक परंपराओं से परे अनैतिकता की सभी हदें पार करते हुए कांग्रेस के पक्ष में फैसला कर सके। इस कड़ी में संपत सिंह द्वारा दिया गया बयान यह दर्शाता है कि वो कुर्सी के लालच में किसी भी हद तक गिर कर अपने स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते हैं। इस मौके पर राजकुमार जांगड़ा, बलजीत वकील, देवेंद्र बेनीवाल, नवीन बेनीवाल, प्रदीप लंबोरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।