Pages

Ads 468x60px

5.10.10

5 अक्टूबर 2010 के समाचार

सिद्धार्थ गोदारा ने किया धन्यवादी दौरा
 आदमपुर।जिला परिषद् के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ गोदारा ने मंगलवार को अपने वार्ड नं.11 के दस गांवों का एकदिवसीय धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान सिद्धार्थ के साथ राज्यसभा सांसद व जिलाध्यक्ष रणबीर गंगवा, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पूर्व चेयरमैन रमेश गोदारा भी थे। सिद्धार्थ गोदारा ने सुबह 8 बजे गांव खैरमपुर से अपना दौरा शुरू किया तथा बाद में कोहली, गांव आदमपुर, खारा बरवाला, दड़ोली, चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द, चूली कलां, ढाणी मोहब्बतपुर होते हुए सायं गांव मोहब्बतपुर में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छोटी सी उम्र में ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका इतना साथ दिया कि उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर जिला पार्षद बनाया तथा इसके बाद उसी स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत वे जिला परिषद् के वाइस चेयरमैन बने। गोदारा ने कहा कि वे जनता के मिले प्यार व सहयोग के लिए आजीवन ऋणी रहेंगे तथा वार्डवासियों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। इससे पहले गांवों में पहुंचने पर सिद्धार्थ गोदारा का ग्रामीणों ने फूलमालाओं, नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव कोहली में अनेक लोगों ने उन्हें नोटों की मालाएं व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा ने अपने कोटे से एक लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत को प्रदान की। इस मौके पर हलका युवा प्रधान रामप्रसाद गढ़वाल, रणपतराम नूनियां, भागीरथ नंबरदार, भरतसिंह बेनीवाल, मुंशीराम बेनीवाल, स्वतंत्र मंडेरना, नरेन वर्मा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


चिरंजीव राव युवा कांग्रेसियों से मिले
आदमपुर।युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव राव ने कहा है कि युवा कांग्रेस देश में एक बहुत बड़े संगठन के रूप में उभरकर सामने आ रहा है तथा युवाओं की भारी फौज राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में आगे बढ़ रही है। राव मंगलवार सायं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र कासनिया के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिसार लोकसभा अध्यक्ष संपत सिंह ने कहा कि हरियाणा में युवा कांग्रेस राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है तथा युवाओं को आगे लाने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से पदाधिकारी चुनने का जो काम किया है उससे जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे का मौका मिला है। वहीं भूपेंद्र कासनिया ने कहा कि आदमपुर की युवा कांग्रेस कार्यकारिणी द्वारा जल्द ही मेडिकल कैंप, पौधारोपण के अलावा ऐसे समाजसेवा के कार्य करेगी जिनसे आम-आदमी को लाभ पहुंच सके और युवाओं में समाजसेवा का जज्बा पैदा हो। इस मौके पर हिसार लोकसभा प्रभारी चेतन चौहान, आदमपुर इंचार्ज रणधीर मतलोडा, महासचिव भूपेंद्र बेनीवाल, अमित गुप्ता, प्रवीण पूनियां, सत्यनारायण चौधरीवाली, गुरमेश असरावां, अंतर कोहली, राजेश कालिया, रवींद्र छाबा, अनिल सैन, अनिल भादू, सुरेश महलसरा, जितेंद्र कुमार, सुंदर सहारण, धर्मपाल बगला, सुभाष सारंगपुर, जिलेसिंह, राजेश नागरा, कैलाश गढ़वाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment