Pages

Ads 468x60px

28.5.11


Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........

देश की लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा खत्म न करें: मुनि विनय 
मंडी आदमपुर:देश में राम और कृष्ण के बिना काम चल सकता है लेकिन लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती के बिना काम नहीं चल सकता। लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती तीनों ही स्त्रियां थी। जिस देश में लक्ष्मी नहीं वह देश कंगाल कहलाता है जहां सरस्वती नहीं वह देश बौद्धिक व वैज्ञानिक क्षेत्र में पिछड़ जाता है और जिस देश में दुर्गा नहीं वह देश अक्षम बन जाता है, पराधीन हो जाता है। भारतीय संस्कृति में इन तीनों का महत्वपूर्ण स्थान है। आज पाश्चातय संस्कृति की देन ने कन्याओं के प्रति नजरिया बदला है जो राष्ट्र के लिए खतरनाक है। गाड़ी का एक पहिया पंचर हो जाए तो वह गाड़ी चल नहीं सकती। उसी प्रकार से जिस देश में कन्याओं की भ्रूण हत्या हो, क्या वह देश चल सकेगा? ये विचार मुनि विनय कुमार आलोक ने जैन तेरापंथी सभा की ओर से आयोजित ‘बेटी बचाओ अभियान’ यात्रा के समापन पर कम्युनिटी सेंटर के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहे। मुनिश्री ने कहा कि आज देश में हर क्षेत्र में पुरुषों से भी महिलाऐं आगे निकल चुकी है। दहेज को कन्या भ्रूण हत्या का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि जब तक समाज में दहेज रूपी अजगर खड़ा रहेगा, तब तक भु्रण हत्या पर नियंत्रण मुश्किल है। जरूरत है दहेज पर नियंत्रण हो। हालांकि सरकार प्रयत्न करती है पर उनके प्रयत्न सामाजिक चेतना के बिना अधूरे रहते है। जरूरत है बेटी व बेटे के भेद को समाप्त कर, जनजागरण पैदा हो। तभी इस समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अणुव्रत आंदोलन देश में नवजागरण का विशेष कार्य कर रहा है। मुख्य अतिथि बीडीपीओ अनिल कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी मीना रहेजा ने कहा कि मुनिश्री ने जनजागरण का जो कार्य हिसार जिले में किया वह स्तुल्य ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। मुनिश्री की प्रेरणा से हजारों युवाओं ने भु्रण हत्या और मद्यपान न करने का संकल्प ले कर समाज के सामने एक नई चुनौती पेश की है। मुनि नरेश कुमार व अभय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व बेटी बचाओ अभियान की यात्रा को आचार्य श्री महाश्रमण चौक से बीडीपीओ अनिल कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी मीना रहेजा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। बेटी बचाओ यात्रा क्रांति चौक, मैन बाजार, लेडिज़ मार्केट होती हुई कम्युनिटी सेंटर में समाप्त हुई। यात्रा में राजकीय स्कूल, राजकीय कन्या स्कूल, विश्वास स्कूल, गुरु जंभेश्वर, बाल भारती स्कूल के हजारों छात्रों ने भागीदारी दिखाई। इस मौके पर जैन समाज प्रधान घीसाराम जैन, श्यामलाल जैन, तरसेम गोयल, सतपाल कोहली, पवन जैन, राधेश्याम, प्यारेलाल, हरिश जैन, महाबीर प्रसाद, सुभाष जैन, प्राचार्या आशारानी, सरोजबाला, ज्योति बैंदा, हरिकृष्ण शर्मा, महेंद्र भादू, राजेंद्र शर्मा, सोमेश कुमार, सियानंद, कांता, सुनीता, मंजू आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

रातों रात अवैध पेयजल कनेक्शन जोडऩे की तैयारी
मंडी आदमपुर:मॉडल टाउन जलघर से सामान्य हस्पताल की ओर आ रही 8 इंची पेयजल पाईप लाइन से कुछ लोगों ने एक राजनीतिज्ञ की शह पर रातों रात अवैध पेयजल कनेक्शन जोडऩा चाहा। लेकिन कस्बे के कुछ लोगों के विरोध के चलते ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और काम को बीच में ही रूकवा दिया। बाद में लोगों ने इसकी जानकारी जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ को दी। कस्बावासी जगदीश भादू, बजरंग लाल, प्रवीण शर्मा, डॉ. विजेंद्र, भागमल, कृष्ण, पवन भादू, जितेंद्र, अवतार सिंह, जगदीशचंद्र आदि ने बताया कि मॉडल स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के आगे से कुछ लोगों ने एक नेता की शह पर रातों रात 4 इंची सीधा अवैध कनेक्शन करना चाहा। जबकि उनके घरों के आगे पहले ही 4 इंची पाईप लाईन बिछी हुई है। अवैध कनेक्शन जोड़े जाने की बात का पता लगते ही वे मौके पर पहुंचे और काम को रूकवाया। बाद में उन्होंने इसकी सूचना विभाग के एसडीओ आरके अरोड़ा को दी। जिस पर अरोड़ा ने हाथ खड़े करते हुए एक्सईएन से बात करने को कहा। जब इन लोगों ने एक्सईन से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह अवैध कनेक्शन जोड़ा गया तो वे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर होंगे। 
ये इलाके होंगे प्रभावित 
नियमानुसार इस 8 इंची पेयजल पाईप लाइन से बिना विभाग की परमिशन से कोई भी अपने घर में सीधी लाइन नहीं जोड़ सकता। इस पेयजल पाईप लाइन से लेडिज मार्केट, बोगा मंडी, मेन बाजार, बस स्टेंड रोड, हाउसिंग बॉर्ड कॉलोनी, शिव कॉलोनी आदि इलाकों में पानी जाता है। जिससे ये इलाके प्रभावित होंगे। इन इलाकों में पहले ही पानी की कमी है। मॉडल टाउन में 8 इंची पेयजल पाईप लाइन से कनेक्शन जोडऩे को लेकर जब एसडीओ आरके अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पाईप से कनेक्शन विभाग जोड़ रहा है न की लोग। 

अभिभावक सम्मेलन आयोजित
मंडी आदमपुर:व्यापार मंडल विश्वास स्कूल में शनिवार को प्राचार्या साध्वी डॉ. सलिलेश विश्वास के निर्देशन में अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे अभिभावकों ने अपने बच्चों के फॉरमेटिव परीक्षा का परिणामों की जानकारी ली। इस मौके पर प्राचार्या ने कहा कि स्कूलों में होने वाले इस प्रकार के सम्मेलन से अध्यापकों व अभिभावकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान होता है। जोकि विद्यार्थियों के विकास में सहायक सिद्ध होता है।

मोहब्बतपुर में बारिश से गिरी छत गिरी
मंडी आदमपुर:गांव मोहब्बतपुर में शुक्रवार को हुई बारिश से ओमप्रकाश के मकान की छत गिर गई। घर में कोई न होने की वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ओमप्रकाश पुत्र सुरजाराम ने बताया कि वे किसी काम अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। शनिवार को जब घर आए तो पता लगा कि छत गिरी हुई है। हरिजन ओमप्रकाश ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उधर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान कैप्टन प्रेम प्रकाश ने गांव चूली बागडिय़ान, दड़ौली, चूली कलां, चूली खुर्द में बारिश और ओलो से हुए नुकसान को लेकर प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। प्रेम प्रकाश ने बताया कि सिवानी बोलान में एक किसान की जमीन कुर्क करके 30 मई को जमीन नीलाम की जाएगी। इस दिन किसान सभा धरना देकर प्रदर्शन करेगी। 

वॉलीवाल में ढाणी मोहब्बतपुर रहा विजेता 
मंडी आदमपुर:खेल विभाग की ओर से एचपीएल के तहत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे आदमपुर खंड की प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार को बारिश के कारण जहां प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी वहीं शनिवार को रेस व वॉलीवाल प्रतियोगिता हुई। खेल इंचार्ज डॉ. किताब सिंह ने बताया कि 19 वर्ष से अधिक आयु की इस खंड प्रतियोगिता में ढाणी मोहब्बतपुर व सीसवाल के बीच वॉलीवाल मैच हुआ जिसमें ढाणी मोहब्बतपुर 2-0 से विजेता रहा। 800 मीटर रेस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मानसिंह ने प्रथम तथा मोहब्बतपुर का सुरेंद्र दितीय रहा। जबकि भोडिय़ा बिश्रोईयान के विष्णु को 54 किलो भारवर्ग में कुश्ती के लिए चयन किया गया

26.5.11

 विज्ञान की उपयोगिता बताई 
मंडी आदमपुर:रॉयल इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल खाराखेड़ी में गुरुवार को एक विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7, 8, 9 के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की उपयोगिता बताई। वरिष्ठ विज्ञान अध्यापक रवि कुमार के निर्देशन में आयोजित की गई गोष्टी में करन, मिलन, रजत, सौरभ, सचिन, मंथन, आशीष, खुशबू, प्रियंका, पंकज आदि ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने आलेख पढ़े व उपस्थित जनों की वाहवाही लूटी। निर्णायक मंडल की भूमिका वरिष्ठ अध्यापक नीरज बडोला, मितिका, अनिल ने बखूबी निभाई। अंत में स्कूल प्रबंधक डॉ. युद्धवीर सिंह व ज्योत्सना ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना सभी के लिए लाभदायक है और भविष्य में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। 

रैली में अध्यापक बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे
मंडी आदमपुर:हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य रैली 29 मई को श्रीराम पार्क झज्जर में होगी। जानकारी देते हुए जिला ऑडिटर प्रभूसिंह ने बताया कि यह रैली पब्लिक पार्टनरशीप नीति, स्कूल पोषण नीति, थ्र्री टीयर सिस्टम के नाम पर शिक्षा विभाग को तहस-नहस करने की नीति, स्कूलों का समय बढ़ाने के विरोध में एवं 85वां संविधान संशोधन 17 जून 1995 से लागू करने, मुखिया के शत-प्रतिशत पद पदोन्नति भरने, पदोन्नति में विभागीय शर्त हटाने, एलटीसी का बजट जारी करने, नया पेंशन बिल वापिस लेने, एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील की व्यवस्था सहायता समूह या एनजीओ संस्थाओं द्वारा करवाये जाने हेतू की जा रही है। रैली की सफलता हेतू राज्यस्तरीय जत्थे जिला व खंड स्तर की टीमें प्रचार एवं तैयारियों में लगी हुई है। ऑडिटर ने 29 मई को ज्यादा से ज्यादा अध्यापकों को शिक्षा अधिकार रैली में पहुंचने का आह्वान किया। 

बेटी बचाओं अभियान के तहत मुनि विनय  28 को आदमपुर में 
मंडी आदमपुर:बेटी बचाओं अभियान के तहत जैन मुनि विनय आलोक अपने दो साथी मुनियों अभय तथा नरेश मुनि के साथ शनिवार को आदमपुर पहुंचेंगे। जानकारी देते हुए जैन समाज के प्रधान घीसाराम व प्रवक्ता पवन जैन ने बताया कि जैन मुनि शुक्रवार को गांव सीसवाल से विहार कर शनिवार सुबह श्रीमहा श्रमण चौक पर साढे 7 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद जैन समाज के लोगों, महिलाओं व स्कूली बच्चों के द्वारा कस्बे में बेटी बचाओं के तहत रैली निकाली जाएगी। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन भवन स्थित कम्यूनिटी सेंटर पहुंचेगी। रात्रि को सत्संग समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। 

दहेज प्रताडऩा मामले में 3 नामजद 
मंडी आदमपुर:आदमपुर पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर गांव खैरमपुर की विवाहिता की शिकायत पर पति, देवर व सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव खैरमपुर की किरणा पुत्री चंदूराम ने अदालत में दायर किए गए इस्तगासे में बताया कि उसकी शादी 2007 में पंजाब जिला मानसा के गांव शमशेर सिंह के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से बढक़र दान-दहेज दिया था। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही किरणा के ससुरालजन उसे और दहेज लाने की मांग करते रहे। पुलिस ने किरणा के पति के अलावा देवर प्रकाश और सास पार्ती देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।   


आग से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
पति पर धारा 302 का मामला दर्ज करवाने के लिए हिसार में महिला समिति ने किया प्रदर्शन 
 मंडी आदमपुर:गांव खारा बरवाला निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतका के पुलिसकर्मी पति व ननद पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कैमरी निवासी सुभाष ने बताया कि उसकी 37 वर्षीय बहन मेवा देवी की शादी 20 साल पहले गांव खारा बरवाला निवासी पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। पिछले काफी दिनों से कृष्ण कुमार उसकी बहन को तंग करता था। बुधवार दोपहर को मेवा देवी व उसके पति कृष्ण के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मेवादेवी पर मिट्टी का तेल छिडक़ कर आग के हवाले कर दिया। आग लगने से झुलसी मेवादेवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मेवादेवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसके पति ने उसकी हत्या कर बाद में उस पर मिट्टी का तेल छिडक़ कर आग लगाई है। हत्या में कृष्ण कुमार की बहन बिमला का भी हाथ होने का आरोप लगाया। मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस ने मेवादेवी के भाई की शिकायत पर पुलिसकर्मी कृष्ण व उसकी बहन बिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 का मुकदमा दर्ज के विरोध में कैमरी के ग्रामीणों सरंपच सत्यनारायाण, दलबीर, कमलेश, लक्ष्मी, शकुंलता, निर्मला, भगतसिंह, राधेश्याम, पृथ्वी, सुभाष, रामनिवास व जनवादी महिला समिति ने प्रदेशाध्यक्ष शकुंतला जाखड़ के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिसार में प्रदर्शन किया तथा आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कृष्ण कुमार के एक पुलिसकर्मी होने के कारण आदमपुर पुलिस उसका साथ दे रही है तथा उसके खिलाफ 302 का मामला दर्ज नहीं कर रही है। परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की कि पोस्टमार्टम हिसार की बजाए बोर्ड द्वारा होना चाहिए। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह हिसार के सामान्य अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पीजीआई रोहतक रवाना हो गए।

कैंप में 150 मरीजों की नि:शुल्क जांच
मंडी आदमपुर:गांव कोहली में सिटी हस्पताल आदमपुर के संचालक डा. सुरेंद्र सिंह टाक के नेतृत्व में 150 मरीजों की नि:शुल्क जांच की और दवाईयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. टाक ने ग्रामीणों को बीमारी से दूर रहने के अनेक सुझाव दिए तथा गर्मियों से बचने के भी अनेक उपाए बताएं। इस पर गांव के सरपंच बलवान सिंह ने डा. सुरेंद्र सिंह तथा उनकी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि जन सेवा ही परम सेवा है। इस मौके पर जयवीर घेऊ, डा.राकेश, ललीत, रवि, पृथ्वी, अनिल, राजू, नेकीराम, वतन आदि सहित सभी स्टॉफ व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


जाम लगा रहे दड़ौली के ग्रामीण आपस में ही उलझें 
मंडी आदमपुर:गांव दड़ौली में पिछले 3 माह से पेयजल को तरस रहे ग्रामीणों के गुस्से का लावा आखिरकार गुरुवार को फूट पड़ा तथा उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा महाराजा अग्रसेन कॉलेज के सामने आदमपुर-दड़ौली मार्ग पर ईंट, पत्थर व झाडिय़ां डालकर जाम लगाए रखा और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने जाम से जबरन निकलने वाले कई वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी। यहां तक की एक निजी स्कूल बस को भी आधे घंटे तक रोके रखा। जिसकों लेकर ग्रामीण बाद में आपस में ही उलझ गए। पौने 3 बजे अधिकारियों व पुलिस के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला और शांत हुए। प्रदर्शन कर रहे सरपंच प्रतिनिधि अमरसिंह, पंच हरिसिंह, पंच सुभाष, पंच बलजीत, सौरभ, प्रताप फौजी, सुरेंद्र जयबीर, मंजीत, सतबीर, रघुवीर, अजय सोनी, संदीप, निहाल सिंह, पुनीत मंडेरना आदि ने बताया कि उनके गांव में पिछले 3 महीने से पेयजल की भयंकर किल्लत बनी हुई है। सबसे खराब हालत वार्ड नंबर 7 की है पिछले 10 दिनों से तो एक बूंद भी पानी नहीं आया है। इससे पहले भी वे कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या का रोना रो चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है तथा उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि एडीसी के दफ्तर में वे दो साल से घूम रहे है और दो फाईलें दबकर रह गई है। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण एसडीओ को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। बाद में पहुंचे एसडीओ आरके अरोड़ा ने कहा कि जलघर में जिला पार्षद के कोटे से मंजूर ट्यूबवेल को लगाकर पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा और वार्ड नंबर 7 में 6 इंची नई पाईप लाईन डाली जाएगी। एसडीओ के आश्वासन देने पर ही ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला।
स्कूल बस को लेकर ग्रामीणों में हुई तूं-तूं मैं-मैं 
सवा एक बजे जब आदमपुर से एक निजी स्कूल की बस आई तो ग्रामीण बस को रोकने के लिए उसकी ओर दौड़ पड़े। चालक ने बस को रोक दी लेकिन थोड़ी देर बाद उसने जबरन बस को निकालना चाहा, जिससे ग्रामीण भडक़ गए और बस के टायर की हवा निकालने की कोशिश की। इतने में प्रदर्शन कर रहे एक युवक को गर्मी से बेहाल हो रहे अपने बच्चे पर तरस आया ओर बस को निकालने की बात कहीं। लेकिन सरपंच प्रतिनिधि सहित अनेक ग्रामीण अड़ गए और बस को न जाने की बात कही। जिससे काफी देर तक आपस में ग्रामीणों में बहसबाजी होती रही। वहीं एक बुजुर्ग ने बस में बैठी अपनी पोती को पैदल ही घर जाने को बोल दिया और जाम न खोलने की बात कही। प्यास से व्याकुल बच्चों को देखकर बाद में ग्रामीणों को तरस आया और उनको पानी पिलाया। थोड़ी देर बाद बस को रवाना कर दिया गया।

Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........

आदमपुर में युवक की निर्मम हत्या
हत्या कर शव खुले में फैंका
मंडी आदमपुर।लोहा मंडी के सामने एक युवक की हत्या करके शव फैंकने से आदमपुर में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे किसी राहगीर ने आदमपुर पुलिस को लोहा मंडी के सामने शिव कालोनी में शव पड़े होने सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाही आरम्भ कर दी। मृतक की जेब मिली डायरी के आधार पर पुलिस ने आदमपुर गांव के सरपंच प्रतिनीधि कृष्ण भाम्भु व मघा जाणी को मौके पर बुलाया। उन्होंने मृतक की पहचान औमप्रकाश जाणी पुत्र हनुमान जाणी के रुप में की। सूचना मिलने पर मृतक का भाई जगदीश जाणी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मृतक का मुंह खून से लथपथ था। उसके नाक, सिर, हाथ व पैर पर चोट के निशन थे। गर्दन के टूटे होने व गले पर निशान होने के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि मृतक का गला भी रस्सीनुमा वस्तु से दबाया गया है। न्याय वैद्यक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम डा.अजय कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर शव का बारीकी से मुआवना किया। आसपास बिखरे खून का सैम्पल लेकर मधुबन भेजा गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया।
कल सुबह से ही गायब था: मृतक के परिजनों का कहना है कि औमप्रकाश को सुबह करीब 10 बजे कोई घर से बुलाकर ले गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसका मोबाईल कल शाम से ही बंद आ रहा है। वहीं बाईपास पर शराब का ठेके बैठे करिंदों ने बताया कि कल रात्रि करीब 8 बजे औमप्रकाश ने उनके ठेके से शराब की बोतल खरीदी थी। पुलिस ने शराब ठेके के करिंदे के बयान के बाद औमप्रकाश के साथ शराब का सेवन करने वालों की तलाश आरम्भ कर दी है।
दूर तक खून मिला : मृतक का शव लोहा मंडी के सामने शिव कालोनी में मिला। परंतु उसका खून आदमपुर बाईपास पर एक खाली प्लाट में दुर तक बिखरा हुआ मिला। यहां से पुलिस को एक आधी ईंट पर भी खून लगा मिला। कयास लगाए जा रहे है कि शराब पीने के बाद हुए झगड़े में इसी ईंट से मृतक पर वार किया गया होगा। बाद में उसे लोहा मंडी के सामने लाकर किसी रस्सीनुमा वस्तु से उसका गला दबाया गया होगा। वहीं प्रत्यदर्शियों को कहना है कि मृतक के पायजामें से नाड़ा गयाब है, ऐसे में हो सकता है कि मृतक का गला उसी नाड़े से दबाया गया हो। 
जेब में केवल डायरी : मृतक की जेब से पुलिस को केवल एक डायरी मिली। इस डायरी में अनेक लोगों के फोन नम्बर मौजूद थे। इसी के आधार पर पुलिस शव की पहचान कर पाई। मृतक का मोबाईल व अन्य चीजें गायब थी। एक रुमाल व चप्पल मृतक के पास ही पड़ी थी। मृतक के भाई जगदीश जाणी ने बताया कि उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसकी इस प्रकार दर्दनाक ढ़ंग से की गई हत्या उनकी समझ से परे हैं। 
जांच के बाद होगा खुलासा : थाना प्रभारी धर्मवीर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुचना मिलते ही तुरंत कार्रवाही आरम्भ कर दी। सभी स्थानों पर बिखरे रक्त के नमुने लेकर मधुबन भेज दिए गए है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती दौर में यह शराब पी कर हुआ झगड़ा लग रहा है। बाकि मामला जांच के बाद ही सही रुप में सामने आ पाएगा। 

मुख्यमंत्री ने विकास के नए आयाम स्थपित किए-गिल्लाखेड़ा
मंडी आदमपुर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सकारात्मक सोच के प्रगतिवादी इंसान है। वे प्रदेश को विकास के मामले में नम्बर वन बनाने के लिए पिछले सात सालों से प्रयासरत है। यह बात श्याम गैस एजेंसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद्ध सिंह गिलाखेड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की प्रगति का उदाहरण अन्य राज्यों में भी दिया जाता है। जब से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शासन को सम्भाला है, आम आदमी के जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। शिक्षा,व्यापार, उद्योग सहित प्रत्येक क्षेत्र में हरियाणा प्रगति कर रहा है। जल्द ही प्रदेश बिजली में आत्मनिर्भर होने जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखपुर में लगने वाला परमाणु बिजली संयत्र पूरी तरह से सुरक्षित होगा। आज बिजली का आवश्यकता सबसे अधिक है। परमाणु संयंत्र के बिना बिजली की खपत को पूरा कर पाना सम्भव नहीं है। जापान और हमारी परिस्थितियां एकदम से भिन्न है। गोरखपुर बेल्ट पूरी तरह से भूकम्प रोधी ही कही जा सकती है। यहां पर कभी भी जापान जितनी तीव्रता का भूकम्प नहीं आया। दूसरा भारत देश में परमाणु संयंत्र जपान की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित है। जपान में सुरक्षा का मात्र एक ही क्वच लगाया जाता है, जबकि भारत में तीन-तीन सुरक्षा क्वच लगाए जाते हैं। किसानों के विरोध के बारे में उनहोंने कहा कि करीब 1070 किसान इस संयंत्र की स्थापना पर अपनी सहमति दे चुके हैं। उम्मीद है शेष भी जल्द ही तथ्यों को समझते हुए अपना विरोध बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से बिजली का उत्पादन आरम्भ होते ही यह क्षेत्र देश में उद्यौगिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अनिल खोड,घीसाराम, अरविंद भाखर, विनोद कुमार, सीताराम शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले उन्होंने लोगों की शिकायते भी सुनी। 

24.5.11

ट्रक-कार भिड़ी, तीन जिंदा जले
सेंटर लॉक लगा होने के कारण ग्रामीण भी नहीं कर पाए मदद
मंडी आदमपुर।निकटवर्ती गांव धीरणवास के पास दो ट्रक व कार के बीच हुई टक्कर के बाद कार में आग लग जाने से दंपति व उसके बच्चे की जलनसे मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के नंबरों की कार नंबर आरजे31ई-2785 हिसार से बालसमंद गांव की तरफ जा रही थी। बताया जाता है कि धीरणवास गांव के पास उक्त कार दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का काफी हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। इसी दौरान टक्कर के कारण कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने वाहनों की भिड़ंत की आवाज सुनी तो वे घटनास्थल की तरफ दौड़े और कार सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज गति से फैली कि न तो कार में सवार दंपति अपने बच्चे सहित आग से बच सके और न ही ग्रामीण अपने प्रयास में सफल हो गए। कुछ देर तक जीवन व मृत्यु से संघर्ष करते हुए दंपति व बच्चे की जलने से मौत हो गई।आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर वे कार सवारों को बचाने के लिए दौड़े थे लेकिन कार में आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार कार को सेंटर लॉक लगा हुआ था, जिस कारण कार में सवार महिला उसे खोल नहीं पाई और दंपति सहित बच्चे को मौत ने अपने आगोस में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने महिला को काफी देर तक मौत से संघर्ष करते देखा और उसने अंत समय तक अपने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। सेंटर लॉक लगा होने के कारण ग्रामीण भी उनकी कोई मदद नहीं कर पाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के बहुत से लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला जो बुरी तरह भुन चुके थे। यह हृदय विदारक दृश्य देकर ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई वहीं कई लोग तो यह दृश्य देखने की हिम्मत भी नहीं कर पाए। कार व कार में सवार तीनों लोगों के जल जाने के कारण पुलिस को यह पता लगाने में मुश्किल हो रही है कि मृतक कौन थे और कहां के थे। 

आदमपुर के विकास के लिए 350 करोड़ मंजूर-कासनियां
मंडी आदमपुर।मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा आदमपुर विकास रैली में जिला को 15 दिन नहरी पानी देने की बात का आदमपुर हलका युवा कांग्रेस ने स्वागत किया है। एक बयान में हलका प्रधान भूपेंद्र कासनिया ने कहा कि पूर्व सांसद व जिला कांग्रेस प्रधान जयप्रकाश द्वारा आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने आदमपुर हलके के विकास के लिए दिल खोलकर घोषणाएं की। उन्होंने रैली के माध्यम से आदमपुर हलके के लिए करीब 350 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं की घोषणा करके क्षेत्र के लोगों को नायाब तोहफा दिया है। श्री कासनिया ने कहा कि करीब 80 करोड़ रुपयों से आदमपुर हलके के सभी माइनरों व खालों की रि-मोड़लिंग की जाएगी, जोकि 25-30 सालों से जर्जर हालत में है। क्षेत्र में पेयजल की कमी को दूर करने के लिए 16 जलघर नए बनाए जायेंगे। इसी कड़ी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 8 स्कूलों को अपग्रेड़ किया जाएगा। इसके अलावा जो भी ग्राम पंचायत डिस्पेंसरी व स्टेडियम  के लिए मापदंड पूरा करेगी, वहां पर इन्हें तुरंत बनावाया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक गांव में नई सडक़ों को भी बनवाने की घोषणा करके ग्रामीणों को राहत दी है। आदमपुर क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों की मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आदमपुर बाइपास को मंजूरी देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है। 

शराब सहित तीन गिरफ्तार
मंडी आदमपुर।पुलिस ने चिकनवास गांव निवासी सतीश पुत्र धर्मवीर से 7 बोतल, असरावा गांव के राजकुमार पुत्र कन्हैया लाल से 7 बोतल तथा खासा महाजन गांव के सतबीर पुत्र चन्द्रभान से 7 बोतल शराब बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर अग्रोहा पुलिस  केस दर्ज कर लिए गए हैं। एक अन्य मामले में आर्यनगर निवासी महिला ऊषा पत्नी हनुमान ने अग्रोहा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि अज्ञात महिला ने अग्रोहा मोड़ पर उसकी अंगूठी, कड़ा, कानों की बाली, टीका, पायजेब व 6 हजार रुपए की नकदी चोरी कर  ली। पुलिस के अनुसार कुल चोरी 30 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 

23.5.11


Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........


सीएम की रैली के बाद भी खाली झोली आदमपुर की
मंडी आदमपुर।पिछले काफी समय से आदमपुर हलके के लोग यहां पर मुख्यमंत्री की रैली का इंतजार कर रहे थे। परंतु रैली को लेकर एक दिन की दुल्हन बने आदमपुर को 22 मई की मुख्यमंत्री की रैली से यहां के लोगों के हाथ भारी निराशा ही लगी। यहां के निवासियों को उम्मीद थी कि पूर्व सांसद जयप्रकाश की मुख्यमंत्री हुड्डा से जनदीकियों के चलते आदमपुर हलके के लिए कई  प्रकार से विकास की घोषणाएं होगी। परंतु लोगों की आश मात्र आश ही बनकर रहा गई। मुख्यमंत्री की बेरुखी के आदमपुर हलके के लोगों के हाथ कोई नई परियोजना नहीं आई। मुख्यमंत्री ने आदमपुर हलके के लिए जो घोषणाएं की है वे रुटिन के कार्य मात्र ही माने जा सकते है। सीएम  हुड्डा ने आदमपुर के समान्य अस्पताल को 60 बिस्तर का करने की घोषणा की। परंतु हक़ीकत यह है कि यहां पर  डाक्टर और सुविधा न होने के कारण 30 बिस्तर भी खाली पड़े  रहते है। अस्पताल के भवन की सही देखरेख न होने के कारण यह जर्जर होता जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल को 60 बिस्तर का करने की घोषणा मात्र मिडिय़ा में वाह-वाही लूटने भर की घोषणा मानी जा सकती है। इसी प्रकार आदमपुर हलके के लिए मात्र 10 करोड़ रुपए विकास के लिए देने से भी साफ हो जाता है कि यह क्षेत्र अगले कुछ समय तक पिछड़ा ही रहेगा। हलांकि मुख्यमंत्री ने आदमपुर हलके के स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की बात की, परंतु राजकीय स्कूृलों में यहां पढ़ाई का जो स्तर है-उसे सुधारने पर उनके चुप्पी ही बनी रही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी खालों के मुरम्मत, गांवों में निर्धारित मापदण्ड पूरे होने पर हस्पताल या डिस्पैंसरी, नई सडक़ें, स्टेडियम आदि बनाने की जो घोषणाएं की वे सभी रुटिन के कार्य ही समझे जा सकते है। इस रैली को लेकर आदमपुर ग्राम पंचायत, व्यापार मंडल व समाजिक संगठनों के अनेक मांग पत्र सौंपे थे। परंतु मुख्यमंत्री ने किसी भी मांग पत्र पर जरा-सा भी ध्यान नहीं दिया और सबकी उम्मीदों पर पानी फिराते हुए निकल गए।
और नही हो पाया जलघर का उद्घाटन......
मंडी आदमपुर।आदमपुर-भादरा रोड पर श्रीकृष्ण गौशाला के पास जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बनाए गए नए जलघर का आखिर रैली में सीएम के हाथों उद्घाटन नही हो पाया। यह जलघर पिछले चार सालों से कछुआ गति से बनता चला आ रहा था।  ऐन मौके पर मुख्यमंत्री की रैली की तारिख तय हुई तो अधिकारियों ने इसके काम में थोड़ी तेजी दिखाई ताकि मुख्यमंत्री के हाथों इसका शुभारंभ हो सके। लेकिन 22 तारिख तक ना तो इसकी ठीक से टैस्टिंग हो पाई और ना ही लोगों के घरों में सप्लाई की लाइन जोड़ी गई। यह जलघर तीन साल पहले ही बनकर तैयार हो जाना था। लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों की सुस्ती के कारण तीन साल का अधिक समय लग गया। गौरतलब है कि जवाहर नगर के लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए हिसार-भादरा मार्ग पर गौशाला के पास विभाग द्वारा जलघर का निर्माण करवाया जा रहा था। साढ़े 9 एकड़ की भूमि पर होने वाले इस निर्माण के बाद जवाहर नगर के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे जलघर पर करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रहीं है। यह जलघर 3 साल पहले ही बनकर तैयार होना था। लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों की सुस्त रवैय के चलते इसके निर्माण में चार गुणा समय लगा। जलघर के शुरू होने के बाद जवाहर नगर के लोगों को जहां फायदा होगा वहीं उनके पेयजल कनेक्शन भी इस जलघर से सीधे जुड़ेंगे। कस्बे के अन्य भागों में भी पानी का लोड कम होने से फायदा मिलेगा।
लेट के लिए ठेकेदार व अधिकारी जिम्मेदार
लाईनपार क्षेत्र में बने नए जलघर का 22 मई को मुख्यमंत्री के हाथों शुभारंभ न होने के पीछे ठेेकेदार व विभाग के अधिकारी दोषी है। जलघर को पूरा करने में एक साल की समय सीमा थी लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी जलघर सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है।
क्या कहते है एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ राजकुमार अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलघर पूरी तरह बनकर तैयार है और इसकी टैस्टिंग की जा रही है। हफ्ता-दस दिन के अंदर इसे शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को पानी मिलने लगेगा।

विद्यार्थियों  ने पक्षियों के लिए सकोरे लगाए
 मंडी आदमपुर।पक्षियों के प्राणों की रक्षा हेतु व्यापार मंडल विश्वास स्कूल के वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने सकोरो में पानी भरकर व्यवस्थित रुप में विभिन्न स्थानों पर रखा। इस दौरान स्कूल प्राचार्या साध्वी डा.सलिलेश विश्वास ने कहा कि पर्यावरण संबंधित गतिविधियों द्वारा हम अपनी भावी पीढ़ी को पर्यावरण सुरक्षा व पर्यावरण के सभी जीवों को संरक्षित करना स्कूल स्तर पर ही सीखा सकते हैं। आज बढ़ते तापमान में पानी का महत्व काफी बढ़ गया है। तालाब व जोहड़ से पानी सूख जाने के कारण पक्षियों का जीवन बिना पानी के असुरक्षित हो चुका है। ऐसे में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों में जीव रक्षा के गुण उत्पन्न करना आज बेहद आवश्यक हो गया है। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों का शरीरिक विकास होता है। 
दो भैंस व दो कटड़े चोरी
मंडी आदमपुर।निकटवर्ती गांव चौधरीवाली व तेलनवाली से भैंस व कटड़े चोरी के दो मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। पहली शिकायत में चौधरीवाली गांव निवासी भजनलाल पुत्र कांशीराम ने कहा है कि अज्ञात चोरों ने 21 मई को उसकी भैंस व कटड़ा चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार भैंस व कटड़े की कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है। एक अन्य शिकायत में तेलनवाली गांव निवासी भीमसिंह पुत्र अमर सिंह ने कहा है कि किसी ने 21 मई को उसकी भैंस व कटड़ा चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार भैंस व कटड़े की कीमत 35 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 
अज्ञात युवक का शव मिला
मंडी आदमपुर।निकटवर्ती गांव दड़ौली में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के शमशान घाट की पिछली दिवार के साथ करीब 35 वर्षिय अज्ञात युवक का शव पड़ा था। गांव के सरपंच अमरसिंह ने इसकी सूचना आदमपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर हिसार शवगृह में रखवा दिया। युवक ने सफेद रंग का कमीज व पायजामा पहन रखा था। चेहरे पर हल्की दाड़ी भी थी। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आस-पास के सभी गांवों में सूचना भेज दी। परंतु समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। वेशभूषा से मृतक ग्रामीण पृष्ठभूमि का लग रहा था।  

22.5.11

Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........


आदमपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी-हुड्डा
विकास कार्यों के लिए दस करोड़, सामान्य हस्पताल को 60 बिस्तर का दर्जा
आदमपुर।हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि हर खेत को पानी पहुंचाया जाएगा तथा खेत के पानी के लिए जो भी संभव योजना होगी, उसे लागु किया जाएगा। हुड्डा आज आदमपुर में आयोजित  रैली को सम्बोधित कर रहे थे। आदमपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश द्वारा आयोजित आदमपुर रैली में जनसैलाब से उत्साहित मुख्यमंत्री ने अधिकांश मांगों पर टाल-मटोल का रवैया अपनाया।  आदमपुर ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने के मामले को मुख्यमंत्री ने काफी चतुराई से टाल दिया। इससे आदमपुर के लोगों को एक बार फिर से निराशा का सामना करनपा पड़ा। वहीं आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ेपन को देखते हुए  विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रुपये देने की बात कहकर मुख्यमंत्री ने लोगों को उत्साहित भी कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने  सामान्य हस्पताल को 60 बिस्तर का दर्जा देने, सभी खालों के मुरम्मत, गांवों में निर्धारित मापदण्ड पूरे होने पर हस्पताल या डिस्पैंसरी, नई सडक़ें, स्टेडियम तथा स्कूलों का दर्जा बढाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भेजने पर आदमपुर को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें दु:ख होता है कि प्रदेश को लम्बे समय तक मुख्यमंत्री देने वाला विधानसभा क्षेत्र पीने के पानी तथा सिंचाई जल जैसी आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहा। उन्होंने कहा कि वे सामान्यत अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पांच करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए देते हैं, लेकिन आदमपुर की कच्ची गलियों को देखते हुए यहां दस करोड़ रुपये दे रहा हूं। 
आदमपुर रैली में सुबह से चल रही बुंदा-बाँदी के बावजूद जयप्रकाश समर्थक सभा स्थल पर डटे रहे। रैली को सम्बोधित करते हुए हुड्डा ने हिसार व आदमपुर में कराए गये विकास कार्यों का आंकड़ेवार ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1999 से 2005 के बीच तत्कालीन इनेलो सरकार के दौरान हिसार में केवल 406 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पिछले छ: वर्ष में 1332 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएं हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तत्कालीन इनेलो सरकार ने 43 करोड़ 74 लाख रुपये खर्च किये, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार 246 करोड़ रुपये अब तक खर्च कर चुकी है, जोकि पिछली सरकार की अपेक्षा लगभग छ: गुणा अधिक है। विपक्ष पर तीखे हमले बोलते हुए  हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने शासनकाल में लूट व झूठ के अलावा कोई काम नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भजन लाल का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि पहले आदमपुर में लोगों की आवाज नहीं सुनी जाती थी और थानेदार का डण्डा चलता था, लेकिन हमने सरकार बनाने पर फैसला किया हम पुलिस के बल पर नहीं, लोगों का दिल जीतकर राज चलाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें दु:ख है कि आदमपुर के गांवों की गलियां कच्ची रही। उन्होंने कहा कि कैसे आदमी हैं, जो इतने लम्बे समय तक राज करने के बावजूद जनता के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे हाल ही में उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में गये थे,वहां भी लूट, झूठ व शूट की राजनीति होती है। 
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा के प्रभारी श्री वी के हरिप्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में केन्द्र की यूपीए सरकार ने देश की जनता के लिए एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये के भारत निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत 16 विभिन्न कार्यक्रम चलाए हैं, जिनमें से 15 कार्यक्रम गांवों में शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाने के लिए चलाए गये हैं। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां अच्छी तरह लागू हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे अपने-अपने इलाकों में इन योजनाओं का पूरा फायदा आम जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, क्योंकि ये पैसा आम जनता का है और उसका पूरा इस्तेमाल जनता के लिए ही होना चाहिए।  प्रदेशाध्यक्ष फुलचंद्र मुलाना ने कहा कि कांग्रेस का हाथ देश की सेवा के लिए है। हुड्डा ने राज की दशा और दिशा बदल दी है। चौटाला पर बरसते हुए मुलाना ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने झूठे वायदे करके सत्ता हथियाई थी। सरकार ने अनेकों घोषणाएं कर हर वर्ग को राहत देने का काम किया है।    
जनसभा  में ये रहे मौजूद--  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, कैबिनेट मंत्री गीता भुक्कल, सतपाल सांगवान, सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्ला खेड़ा, विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, प्रो. सम्पत सिंह, रामनिवास घोड़ेला, पूर्व सांसद आत्मा राम गिल, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, अत्तर सिंह सैनी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, आईजी शेर सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन डा. राजेन्द्र सूरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मबीर गोयत, कृष्णा पुनिया,विनीत पूनियाँ जिला कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष वेद रावल, चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, सुशीला शर्मा, राजपाल यादव, आदमपुर ब्लॉक कांग्रेस के युवा अध्यक्ष भूपेन्द्र कासनिया, भागीरथ दिनौदिया,कांग्रेसी नेता रमेश गोदारा, राजकुमार खिचड़, हंसराज जाजूदा,सुनील लोरा,भरत सिंह राजोरिया, कुरड़ा राम नम्बरदार भी मौजूद थे।
खराब मौसम ने बढाई परेशानी

भारी बारिश एवं खराब मौसम के चलते आयोजकों के चेहरे पर शिकन डाल दी थी और मुख्यमंत्री द्वारा न पहुंच पाने की शंकाओं के चलते रैली के रद्द होने की चर्चाएं होने लगी थी, परंतु मुख्यमंत्री ने खराब मौसम के बावजूद हैलीकॉप्टर से हिसार पहुंचने का फैसला किया और हिसार उतरकर सडक़ के माध्यम से रैली स्थल पर जाने का फैसला लिया, लेकिन हिसार-आदमपुर मार्ग पर तीन किलोमीटर लंबे जाम के चलते उन्हें मजबूरन हवाई मार्ग से आदमपुर जाने का खतरा उठाना पड़ा। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीधे दिल्ली से आदमपुर आना था, लेकिन खराब मौसम व बारिश के कारण उन्हें हिसार में उतरना पड़ा।

19.5.11

Adampur`s First Online News Portal with Features.........launching shortly...........

राजस्व मंत्री कल आदमपुर में
मंडी आदमपुर:पूर्व मंत्री जयप्रकाश के संयोजन में 22 को होने वाली सीएम की रैली को राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान शनिवार को आदमपुर हलके करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। जानकारी देते हुए विधानसभा के युवा प्रधान भूपेंद्र कासनिया व सुनील लौरा ने बताया कि इस दिन मंत्री खासा महाजनन, फ्रांसी, कालीरावण, कोहली, चूली कलां, मोहब्बतपुर, सुंडावास, बालसमंद आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को रैली का न्यौता देंगे। मंत्री के दौरे से पहले गुरुवार को युवा कांग्रेस ने इन गांवों का दौरा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई।


लडक़ी को  भगा ले जाने के आरोप में युवक नामजद
मंडी आदमपुर:आदमपुर की शिव कॉलोनी से लडक़ी को घर से बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को नामजद किया है। लडक़ी के परिजनों को बुधवार देर रात इस बात का पता लगते ही उन्होंने कॉलोनी में जमकर बवाल काटा और पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की। इस संबंध में लडक़ी की मां ने गुरुवार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 19 वर्षीय लडक़ी को गांव आदमपुर का रहने वाला अजय बहलाफुसला कर घर से भगा ले गया है। पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ 363, 366 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन  शुरू कर दी है।

कार चालक पर मामला दर्ज
मंडी आदमपुर:आदमपुर पुलिस ने अनाज मंडी में कार चढ़ा कर जान से मारने व धमकी देने के मामले में आरोपी चालक और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में सदलपुर गांव निवासी भूपसिंह पुत्र बनवारी जाजूदा ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार वह अनाज मंडी में बुधवार को दुकान नंबर 79 के आगे बैठा था और गांव का ही रोहतास पुत्र अमर सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ काले रंग के शीशे लगी मारुति कार लेकर आया और उस पर कार चढ़ा कर उसे मारने का प्रयास किया। अपने मंसूबे में कामयाब न होता देख बाद में रोहतास ने कार से एक मोटरसाइकिल के भी टक्कर दे मारी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक व उसके साथियों पर धारा 279, 336, 427 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

चूली बागडिय़ान के सरकारी स्कूल में लगा वाटर कूलर हुआ नकारा
मंडी आदमपुर:गांव चूली बागडिय़ान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 24 मई 2010 को समाजसेवी नरसीराम व पवन देहड़ू द्वारा अपने पिता स्वर्गीय सांवतराम की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया था। वाटर कूलर को स्कूल में लगे एक साल ही हुआ है कि अब देखरेख के अभाव में यह नकारा हो गया है और स्कूली बच्चे घर से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीण पवन देहडू, रोहतास बेनीवाल, विनोद भादू, विक्रम बेनीवाल, हरिसिंह स्वामी, राजाराम, नरसी आदि ने बताया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते वाटर कूलर ठीक नहीं करवा रहे है। जिससे बच्चे इस भीषण गर्मी में प्यासे रहने को मजबूर है। बालक घर से पानी ला-लाकर स्कूल में प्यास बुझा रहे है। एक-दो घंटे के बाद पानी खत्म होने पर बच्चे पानी के लिए तरस कर रह जाते है। ग्रामीणों के अलावा गांव के सरपंच ने भी स्कूल स्टाफ से कई बार इसे ठीक करने को कहा है। लेकिन इस पर कोई गौर नहीं हो रहा है। जबकि इंचार्ज दलवीर सिंह इसे जल्द ठीक करवाने की बात कह रहे है। ग्रामीण पवन देहड़ू ने बताया कि उस समय इस वाटर कूलर के निर्माण में 55 हजार रुपए की लागत आई थी। 

प्राध्यापकों  की हड़ताल जारी, छात्र अब देंगे परीक्षा
मंडी आदमपुर:आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एआईसीटीई के मापदंडों के अनुसार वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकरप्राध्यापकों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। बुधवार को जहां भीषण गर्मी में लू लगने के कारण दो प्राध्यापकों की तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं गुरुवार को स्थिति सामान्य रही। वहीं दूसरी और छात्रों को परीक्षा दिलवाने के लिए प्राचार्य अश्विनी शर्मा भी प्रयासरत है। जिससे छात्रों का साल खराब न हो। प्रचार्य ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे धरने की बजाए अपनी परीक्षा की तैयारी करे। जिससे छात्रों ने निर्णय लिया की वे अब नियमित रूप से परीक्षा देगे। गुरुवार को हुई परीक्षा में सुबह 300 में से 35 तथा सायं के सत्र में 90 में से 25 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। 
  
जिला सम्मेलन को लेकर की बैठक
मंडी आदमपुर:आदमपुर के मुख्य जलघर में हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्लूडी मेकेनिकल वर्करर्ज यूनियन संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच की कार्यकारिणी की एक बैठक चेयरमैन रणवीर सिंह बैंदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्रांच प्रधान नंदलाल अरोड़ा और सचिव रमेश कुमार ने सरकार की नीजिकरण व कर्मचारी विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की। इन्होंने कहा कि संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई लडऩे के मुड में है। इसी कड़ी में 25 मई को हिसार जाट धर्मशाला में होने वाले जिला सम्मेलन में कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। बैठक में ओमप्रकाश निमडिय़ा, रामरूप यादव, रमेशचंद्र शर्मा, पारसनाथ यादव, राजेंद्र सिंह, महेंद्र, प्रतापसिंह, आत्माराम, सतवीर, तपन कुमार मलिक, रामप्रसाद यादव व छोटूराम मौजूद थे।  

17.5.11

प्राध्यापकों की हड़ताल जारी, कुछ छात्रों ने दिया एग्जाम

मंडी आदमपुर:राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को तीसरे दिन जहां प्राध्यापकों की हड़ताल जारी रही वहीं नाममात्र छात्र संस्थान में एग्जाम देने पहुंचे। सोमवार को शुरू हुई स्टेट बॉर्ड की परीक्षा में जहां एक भी छात्र ने एग्जाम नहीं दिया था। वहीं केंद्र अधीक्षक रवींद्र सिंह सुबह परीक्षा करवाने संस्थान में पहुंचे। प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने परीक्षा लेने के लिए दूसरे दिन भी नॉन टीचिंग स्टाफ की ड्यूटियां लगाई और एहतियात के तौर पर आदमपुर पुलिस को बुला लिया। सुबह के सत्र में कुल 471 विद्यार्थियों में से 20 तथा सायं के सत्र में 10 छात्रों ने एग्जाम दिया। सुबह से ही संस्थान में भारी पुलिस बल के साथ प्राचार्य बच्चों को परीक्षा देने के लिए मनाते रहे लेकिन पूरे दिन केवल 30 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे  तहसीलदार ओम प्रकाश मांजू ने संस्थान पहुंचकर विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए कहा लेकिन शिक्षकों के विरोध के चलते 550 विद्यार्थियों में से केवल 30 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे इस तरह से लगातार दो दिनों से परीक्षा सुचारू नही हो पाई है। आखिर शाम को प्राचार्य अश्वनी शर्मा ने अभिभावकों की एक बैठक बुलाई। बैठक में आदमपुर व आस पास के क्षेत्र के अभिभावकों ने हिस्सा लिया अभिभावकों ने प्राचार्य को आश्वासन दिया कि बुधवार से विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए संस्थान में आएंगे।

लक्ष्य से भी अधिक हो चुकी है गेहूं की आवक: गर्ग
मंडी आदमपुर: हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष व कान्फेड के चेयरमैन बजरंगदास गर्ग ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने 2010 में 63 लाख 24 हजार 806 क्विंटल गेहूं की खरीद की थी और इस चालू वर्ष में 65 लाख क्विंटल गेहुं कर लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब तक 67 लाख 13 हजार 374 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। गर्ग मंगलवार को अनाज मंडी में व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गर्ग ने कहा कि व्यापारी व कियानों को गुहूं की पेमेंट का समय-समय पर भुगतान किया जा रहा है किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी दी जाएगी। उन्होंने  कहा कि प्रदेश सरकार ने आमजन के साथ व्यापरियों के हित में अनेक फैसले लिए है। प्रदेश में गुंडागर्दी व लड़ाई-झगड़ें का प्रयाय बन चुकी ट्रक यूनियन को समाप्त कर व्यापारियों को जहां नया जीवनदान दिया वहीं ग्वार गम पर टैक्स माफ कर व्यापारियों को दोहरा लाभ दिया है। चेयरमैन ने कहा कि 22 मई को आदमपुर में होने वाली सीएम की रैली एतिहासिक होगी और यह सभी पुरानी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। रैली में मुख्यमंत्री आयोजक पूर्व सांसद जयप्रकाश की मांग पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा करेंगे जिससे आदमपुर का नक्शा ही बदल जाएगा। इस मौके पर श्यामलाल जैन, सतीश मित्तल, घीसाराम जैन, मनोहर मित्तल, जगदीश भूत्थन, सुभाष अग्रवाल, 
प्रेम बंसल, रामस्वरूप बिराण, रामप्रताप मोडाखेड़ा, हरिश गोयल, आनंद मोहन ऐलावादी, राजू सिकंदरी सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।  

रैली को लेकर जिले के आलाधिकारी आदमपुर पहुंचे
मंडी आदमपुर: रविवार 22 मई को होने वाली सीएम की रैली को लेकर मंगलवार को शाम जिले के आलाधिकारी आदमपुर रैली स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। उनके साथ रैली संयोजक जयप्रकाश भी थे। सायं 5 बजे जिला उपायुक्त डॉ. अमित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हनीफ कुरेशी, एसडीएम अमरदीप जैन ने सबसे पहले रैस्ट हाउस में जेपी से रैली को लेकर मंत्रणा की। जिसमे युवा प्रधान भूपेंद्र कासनिया, सतीश मित्तल, राजकुमार खिचड़, रामप्रताप गर्ग आदि थे। इसके बाद सभी अधिकारी गांव आदमपुर स्थित स्टेडियम में पहुंचे जहां सीएम के उतरने वाले हैलीकॉप्टर को लेकर विचार-विमर्श  हुआ। उसके बाद दड़ौली रोड स्थित भी एक मैदान का भी निरीक्षण किया। फिर ये अधिकारी हाई स्कूल में रैली स्थल पर पहुंचे जहां इन्होंने पंडाल व्यवस्था, स्टेज, पार्किंग व लग रहे टैंट का मुआयना किया। रैली में लगने वाले स्टेज की उंचाई व लंबाई को लेकर भी बात की। भोजन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बाद में अधिकारियों का काफिला मॉडल टाउन स्थित कम्यूनिटी सेंटर पहुंचा। सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ये अधिकारी सात बजे हिसार के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर डीएसपी जगवीर सिंह, तहसीलदार ओपी मांजू, नायब तहसीलदार सुखवीर सिंह, थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, बीडीपीओ अनिल कुमार, मार्केट कमेटी सचिव ओमवीर सिंह, जनस्वास्थ्य एसडीओ आरके अरोड़ा आदि अधिकारी साथ थे।  
प्राध्यापकों को अब छात्रों का भी समर्थन

मंडी आदमपुर:राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को प्राध्यापकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद सोमवार को आदमपुर बहुतकनीकी के छात्रों ने एग्जाम का बहिष्कार करते हुए प्राध्यापकों के समर्थन में उतर आए। सोमवार को शुरू हुई स्टेट बॉर्ड की परीक्षा में एक भी छात्र ने एग्जाम नहीं दिया। केंद्र अधीक्षक रवींद्र सिंह सुबह आठ बजे परीक्षा करवाने संस्थान में पहुंचे। प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने परीक्षा लेने के लिए नॉन टीचिंग स्टाफ की ड्यूटियां लगाई और अहतियात के तौर पर आदमपुर पुलिस को बुला लिया। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ संस्थान में पहुंचे। लेकिन सुबह परीक्षा के समय नौ बजे तक कोई भी छात्र एग्जाम देने नहीं पहुंचा। धीरे-धीरे समय बीतने के साथ ही कोई भी छात्र परीक्षा में आता न देख परीक्षा संचालकों के हाथ-पांव फूल गए। प्राचार्य बार-बार उच्चाधिकारियों से फोन पर जानकारी देते रहे। वहीं प्राध्यापक भी प्रशासनिक भवन के बाहर दरी बिछा कर नारेबाजी करते रहे। देखते ही देखते परीक्षा का समय गुजर गया और कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचा। शिक्षकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य में एआईसीटीई के अनुसार वेतनमान लागू न करने पर वो कड़े कदम उठाने को मजबूर हुए है।

धरे रह गए उत्तर पुस्तिका के बंडल और प्रश्नपत्र
परीक्षा के पहले दिन दो सत्रों में परीक्षा होनी थी लेकिन किसी भी सत्र में छात्र नहीं पहुंचे। सोमवार को कंप्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स, फूड एंड टेक्नोलॉजी, आईपीएम के छटे सेम, फार्मेसी प्रथम और रिअपयीर का एग्जाम था। लेकिन छात्रों के न पहुंचने से प्रश्नपत्र व उततर पुस्तिका के बंडल धरे के धरे रह गए। 
प्राध्यापकों ने प्राचार्य का किया मोबाइल गायब
प्राध्यापकों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करने के साथ ही सुबह प्राचार्य अश्विनी शर्मा का मोबाइल गायब कर दिया और संस्थान के लेंडलाइन फोन के तार काटते हुए परीक्षा संबंधी दस्तावेज भी गायब कर दिए। प्राचार्य ने बताया कि प्राध्यापकों ने साढे आठ बजे उनका मोबाइल गाब कर दिया और पौने दस बजे किसी ने उनका मोबाइल लाकर दिया। मोबाइल में आई अनेक मिस्ड कॉलों का जिक्र करते हुए प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान उच्चाधिकरियों के कई फोन शामिल है, बाद में उन्होंने उच्चाधिकारियों की सारी जानकारी दी। 

सीएम के भोज को लेकर मचा घमासान
मंडी आदमपुर:आदमपुर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 22 मई की रैली तो तय है लेकिन अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में सीएम के भोज को लेकर आपसी घमासान मच गया है। कार्यकर्ता सीएम की आव भगत के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए है की किसी तरह वे सीएम को भोज दे ताकि उनका कस्बे में कद बढ़ सके। कस्बे में सीएम को दावत देने में जहां एक तरफ एक कांग्रेसी उधोगपति व दूसरी तरफ आदमपुर व्यापार मंडल शामिल है। कुछ कांग्रेसी जहां व्यापार मंडल को भोज देने के निर्णय को सही मान रहे है। वहीं कुछ लोग उधोगपति का समर्थन कर रहे है। रविवार को रेस्ट हाउस में हुई बैठक में भी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद जयप्रकाश से भोज को लेकर चर्चा की थी। जिसमे जेपी ने मंगलवार को आदमपुर में आकर इस मुद्दे को हल करने की बात कहीं। जेपी ने कहा कि कार्यकर्ता खाने को मुद्दा न बनाकर रैली को सफल बनाकर दिखाए ताकि आदमपुर का विकास हो सके। 
क्या कहता है व्यापार मंडल 
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि व्यापार मंडल में सभी राजनीतिक दल, व्यापारी, दुकानदार, किसान एवं मजदूर वर्ग का मिला-जूला संगठन है। हर बार जब भी कोई भी मुख्यमंत्री आदमपुर में रैली के दौरान आए है तो व्यापार मंडल ने ही सीएम को भोज दिया है। इसलिए अब व्यापार मंडल को ही भोज देने का हक बनता है।  
क्या तर्क है उधोगपति
वहीं उधोगपति के साथ-साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम को भोज देने का हक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का है। जो लोग व्यापार मंडल के नाम भोज देने की बात कर रहे है वो दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता है। उनका मकसद सिर्फ कांग्रेसी कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नीचा दिखाना है। उधोगपति का तर्क है कि सीएम का भोज कांगे्रसी वर्कर होने के नाते उनके यहां होना चाहिए। इसलिए उनका दावा सबसे मजबूत है।     

संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत निकाली रैली
मंडी आदमपुर:गांव असरावां में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत खंड संयोजक प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरपंच अशोक कुमार ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। सरपंच ने कहा कि स्वच्छ समाज से एक गांव के साथ-साथ देश की भी तरक्की होती है। रैली गांव के विभिन्न मार्गा से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। इस मौके पर सुमित शर्मा, सरोज रानी, पूनम रानी, विनोद, कैलाश सहित आंगनवाड़ी वर्कर व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 


12.5.11

20 दिन बाद भी चालक का कोई सुराग नहीं
मंडी आदमपुर:आदमपुर लाइनपार निवासी चालक कृष्ण कुमार का 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने चालक के बारे में बताने वाले को जहां उचित ईनाम देने की घोषणा की है वहीं एसपी से भी सम्मानित करवाने की बात कहीं है। चालक कृष्ण 23 अप्रैल की सुबह मालिक के घर से बोलेरो गाड़ी को टैक्सी स्टैंड आदमपुर में ले जाने की बात कह कर गया था। लेकिन 20 दिन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। चालक की तलाश में पुलिस ने कृष्ण के मोबाइल के दो नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई है। जिसमे एक नंबर पर 22 तथा दूसरे नंबर पर 23 अप्रैल को अंतिम कॉल हुई है। एक माह की कॉल डिटेल निकलवाकर पुलिस अब मामले की तह तक जाने में जुटी है। पुलिस ने 6-7 संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई है और उनसे संपर्क कर पुछताछ करने में जुटी है। इस संबंध में डीएसपी ओमवीर सिंह ने भी आदमपुर थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने कृष्ण के परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस कृष्ण की तलाश में जुटी हुई है तथा जल्द ही इस बारे में पता लगा लिया जाएगा। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ईनाम देने की घोषणा के साथ-साथ प्रदेश में जिले के सभी थानों में इश्तहार भी भिजवा दिए है।


आवारागर्दी करने के आरोप में दो धरे 
मंडी आदमपुर:आदमपुर-भादरा रोड पर बुधवार रात्रि एक युवक व युवती को पुलिस ने आवारागर्दी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गुरुवार हिसार एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली की आदमपुर के भादरा रोड पर एक युवक व एक युवती हरे रंग की कार में संदिग्ध परिस्थियों में बैठे है। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक व युवती पुछताछ में पुलिस को ठीक से जबाव नहीं दे पाए। युवक की पहचान गांव आदमपुर निवासी पवन कुमार व युवती की पहचान सोनीपत निवासी सरीता के रूप में हुई है।

48 बोतल अवैध शराब सहित काबू 
 मंडी आदमपुर:आदमपुर पुलिस ने ढाणी लाखपुल के एक व्यक्ति को बुधवार रात 48 बोतल देशी शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव आदमपुर का राजेश स्कूटर पर अवैध देशी शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने जब उसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 48 बोतल देशी शराब बरामद हुई।  

चौधरीवाली के सरकारी स्कूल में चोरी
मंडी आदमपुर: गांव चौधरीवाली के राजकीय उच्च विद्यालय व प्राथमिक स्कूल में बुधवार रात चोरों ने सेंध्मारी करते हुए दो अलग-अलग कमरों का ताला तोड़ उनमें से समान चुरा ले गए। संस्कृत अध्यापक सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि चोरों ने रात स्कूल में घुस कर दोनों स्कूलों के अलग-अलग कमरों का ताला तोड़ा और उनमें रखे दो गैस सिलेंडर तथा अन्य सामान चुरा ले गए। वहीं कॉलेज रोड स्थित एक मकान में भी चोर सामान चुरा ले गए। 

11.5.11

प्रेशर कुकर में फंसा मासूम का सिर, लगे 12 डॉक्टर
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में एक अजीब सा हादसा सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे। दरअसल 3 साल का एक बच्चे का सिर प्रेशर कुकर में फंस गया था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।घटना नई दिल्ली के रानी बाग इलाके की है। शिवम नाम का बच्चा घर में प्रेशर कुकर से खेल रहा था तभी अचानक उसका सिर कुकर में फंस गया। सिर फंसते ही शिवम ने रोना शुरू कर दिया। उसे रोता देख माता-पिता डर से गए। उन्होंने फौरन दौड़ लगाई और उसे पीतमपुरा के भगवान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे।बच्चे को रोता देख अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। आखिरकार 12 डॉक्टरों की टीम बच्चे के सिर से कुकर निकालने में कामयाब हुई। बच्चे को ठीक-ठाक देखकर माता-पिता के चेहरे पर थोड़ी खुशी आई।


 जींद के एसपी सहित 5 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मंडी आदमपुर:फर्जी सेल डीड बनाकर अपने ही रिश्तेदारों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचने के आरोप में आदमपुर पुलिस ने जींद के एसपी रामसिंह बिश्नोई सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। देवीलाल द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। यह मामला खैरमपुर रोड स्थित करोड़ों रुपए की जमीन से जुड़ा हुआ है। आदमपुर बाईपास स्थित नीम के अड्डे के पास रहने वाले व फतेहाबाद में बिजली विभाग में रीडर के पद पर नियुक्त देवीलाल पुत्र कुंबाराम ने इस बारे में सेशन कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। इससे पहले देवीलाल ने 9 मार्च 2010 को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरीश गोयल की अदालत में सदलपुर के रहने वाले व जींद के एसपी रामसिंह उनके रिश्तेदार तलवंडी राणा के मंगतूराम, भाटला के कर्मवीर, धांसू के प्रेम कुमार (गवाह) और हिसार के निवासी रोशनलाल (गवाह) के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, अपराधिक षड्यंत्र रचने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में इस्तगासा दायर किया था। लेकिन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन की जरूरत न होने का आधार मानते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने से इंकार कर दिया था। बाद में देवीलाल ने सेशन कोर्ट में पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की। जिस पर एडीजे वाईएस राठौड़ ने लोअर कोर्ट के पुराने आदेश को रद्द करते हुए उसी अदालत को उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। 5 मई को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विजय जेम्स की अदालत ने जींद के एसपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। यह मामला आदमपुर से जुड़ा होने के कारण आदमपुर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 506 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। 
यह था मामला 
देवीलाल ने अपने इस्तगासे में बताया था कि उसके पिता कुंबाराम के नाम खारा बरवाला के पास इंडस्ट्रियल एरिया में 73 कनाल 3 मरले जमीन थी। 1991 में उसके पिता ने यह जमीन उसके व उसके भाई बनवारी लाल के नाम करवा दी थी। 11 जनवरी 2007 को उसके पिता की मौत हो गई। देवीलाल के अनुसार मंगतूराम व कर्मवीर ने उसके और उसके पिता के वारिसों पर  एक सिविल सूट अदालत में मामला दायर किया था जो विचाराधीन है। इस सूट में मंगतूराम और कर्मवीर का कहना था कि कुंबाराम ने यह जमीन 10 नवंबर 2005 को कुंबाराम ने उन्हें बेचने का इकरारनामा हुआ था। उनका कहना था कि जमीन की एवज में कुंबाराम को एकमुश्त 17 लाख 68 हजार 750 रुपए दिए गए थे। इकरारनामे के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री 30 मार्च 2007 को मुकर्रर की हुई थी। पुनर्विचार याचिका में देवीलाल ने आरोप लगाया था कि इकरारनामे पर उसके पिता के अंगुठे के निशान फर्जी है और जमीन पर कब्जा हमारा है। जिस समय इकरारनामा दिखाया गया था। जिस समय इकरारनामा दिखाया गया था उस समय उनके पिता की उम्र 88 साल थी और वे अकेले घर से नहीं जा सकते थे। देवीलाल ने बताया कि उसके पिता के अंगुठे की फिंगर एक्सपर्ट से जांच करवाई गई जिसमें वह फर्जी निकला। देवीलाल ने आरोप लगाया कि यह सारा षड्यंत्र सदलपुर निवासी व एसपी रामसिंह ने रचा। 
देवीलाल और एसपी है रिश्तेदार
कुंबाराम के तीन पुत्र देवीलाल, भजनलाल तथा बनवारी तथा तीन पुत्रियां परमेश्वरी, बिरमा व प्रेमो है। जिनमे से भजनलाल की मृत्यु हो चुकी है। देवीलाल के भाई भजनलाल के पुत्र ओमप्रकाश की शादी एसपी की पुत्री रोशनी के साथ हुई थी। बाद में ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। देवीलाल ने अपने इस्तगासे में बताया कि उसके भतीजे की मृत्यु के बाद से ही रामसिंह की नजर उसके परिवार की जमीन हथियाने की है। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। कई बार इसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। देवीलाल ने बताया कि उसके पिता ने कोई इकरारनामा इन लोगों से नहीं किया। इकरारनामे में जो जमीन खारा बरवाला की दिखाई गई है वह उसके और उसके भाई बनवारी के नाम थी। जिसका इंतकाल न होने के कारण दोषीगण ने सारी जमीन का इकारानामा दर्शा दिया। जमीन की जो कीमत 17 लाख 68 हजार 750 रुपए जो इकरारनामे में उसके पिता को दिए गए दिखाए गए है। वो सच नहीं है क्योंकि यह जमीन इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ती है। जिसकी कीमत 2005 में 40 लाख रुपए प्रति एकड़ थी।  




सीएम की रैली को लेकर युवा कांग्रेसियों की बैठक हुई

मंडी आदमपुर:लोकसम्पर्क विश्राम गृह में आज आदमपुर विधानसभा युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को युवा कांग्रेसी नेता व आदमपुर हलका प्रधान भूपेंद्र कासनियां ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आदमपुर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा का आना क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देगा। पिछले 20 सालों से आदमपुर में पेयजल की समस्या से लोग परेशान थे। मुख्यमंत्री ने इस समस्या का मूल कारण को समझते हुए जवाहर नगर के लिए अलग से जलघर का निर्माण करवाकर यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया। माडल टाऊन में समुदायिक केंद्र बनावाया। प्रत्येक गली में पक्की सडक़ों का निर्माण करवाया। आदमपुर हलके के खेतों में टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया। बालसमंद की प्यासी धरती को पानी देने का कार्य भी अब मुख्यमंत्री ही करेंगे। युवा नेता ने कहा कि आदमपुर की जनता ने इस बार यदि भावना में बह कर वोट डालने के स्थान पर विकास के नाम पर वोट डाले होते तो आदमपुर आज विकास कार्यों में नम्बर वन होता। आदमपुर की जनता ने ऐसे व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेज दिया है जो क्षेत्र के विकास के लिए आई ग्रांट तक को प्रयोग करने असफल रहा है। इससे पहले उन्होंने सभी 53 गांवों से आए ग्रामीण प्रधानों की बैठक लेते हुए 22 मई को आदमपुर में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली को महारैला बनाने की बात कही। इस दौरान ग्राम स्तर से भीड़ लाने व रैली स्थल पर व्यवस्था बनाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। 




गुमशुदा बच्चे को परिजनों को सौंपा
मंडी आदमपुर:तीन दिन पहले हिसार से गुम हुए आदमपुर के 7 वर्षिय बच्चे को  आज ड़ेरा सच्चा सौदा के अनुयाशी ने सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। विस्तृत जानकारी के अनुसार आदमपुर में रहने वाले कृष्ण कुमार नेपाली का बेटा किरसम तीन दिन पहले अपने एक रिश्तेदार के साथ हिसार गया था। वहां से वह रहस्यमयी तरीके से गुम हो गया था। इसके बाद से ही उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। दो दिन पहले किरसम गांव पीरावाली के सरपंच गुरदयाल सिहं इंसां को रेलवे लाईन के समीप बैठा मिला। सरपंच द्वारा उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने परिजनों से बिछड़ कर यहां पहुंचा है। बच्चे से पूछताछ के अनुसार पीरांवाली के ड़ेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने आदमपुर आकर अनेक नेपाली परिवारों से सम्पर्क करके उसके पिता का पता लगा आज उसे बच्चा सौंप दिया। इतना ही नहीं ड़ेरा प्रमियों ने अपनी तरफ से बच्चें को अनेक उपहार भी दिए। 


चरित्र निर्माण शिविर 14 से
मंडी आदमपुर:आर्य समाज द्वारा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन 14 व 15 मई को आदमपुर में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज के प्रचारक हरिकिशोर शास्त्री ने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति में खेकर अपने अस्तित्व को भूल चुका है। नशे का शिकार बन वह युवास्था को नष्ट करने में लगा हुआ है। उसे न ही तो समाज की कोई चिंता है और न ही राष्ट्र के बारे में चिंतन करने की बुद्धि उनके पास रही है। ऐसे में युवाओं को सद्चरित्रवान बनाना आज अत्यंत आवश्यक हो गया है। इतिहास ग्वाह है कि जिस भी राष्ट्र के युवा पथ भ्रष्ट हुए है- वह राष्ट्र ज्यादा दिन तक अपने अस्तित्व को नहीं बचा पाया है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आर्य समाज द्वारा टेल वाले हनुमान मंदिर में दो दिन का चरित्र निर्माण कैम्प लगाया जा रहा है। इस कैम्प में विद्वान आचार्य वर्ग युवाओं का आत्मबल जागृत करते हुए उन्हें चरित्र के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।


जीप चालक पर मामला दर्ज
मंडी आदमपुर: आदमपुर पुलिस ने दुर्घटना के एक मामले में जीप चालक पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में बगला गांव निवासी कश्मीरी लाल पुत्र लालचंद ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार जीप नंबर एचआर62-1120 के चालक ने अपनी जीप को लापरवाही व तेज रफ्तार से चलाते हुए कोहली गांव के पास शिकायतकर्ता के मोटरसाइकिल नंबर एचआर18ए-0982 में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने जीप चालक पर धारा 279, 337 व 338 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

वर्क र यूनियन ने बैठक कर दी जानकारी

 मंडी आदमपुर:ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की सब युनिट की एक बैठक आदमपुर सब डिवीजन के प्रांगण में प्रधान बलवीर सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसको प्रदेश मुख्य संगठनकर्ता सतवीर शर्मा, सर्कल सचिव सुबे सिंह बूरा, युनिट प्रधान जगमिंद्र  सिंह, युनिट सचिव ईश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया। आदमपुर युनिट सचिव दीनदयाल शर्मा ने संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बाहर से आए वक्ताओं ने कर्मचारियों को अनुशासन, कार्य में सुरक्षा व सावधानियां अपनाने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन धर्मवीर राव ने किया। इस मौके पर सूबेसिंह कादियान, हंसराज नारंग, लीलूराम, प्रेम सिंह, दीपक, अमित, रामगोपाल, सुनील, हरिश, मनोज, मोहनदेवी, सरबती, कौशल्या आदि ने भी संबोधित किया। 


आदमपुर में शाम के समय ठप हो जाती है ब्रॉडबैंड सेवा
 मंडी आदमपुर:आदमपुर में पिछले कई दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा समय शाम के समय ठप होकर रह जाती है। 1500 नंबर व स्थानीय दूरभाष केंद्र में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस संबंध में उपभोक्ता जतीन कुमार, पवन, गौरव, जयंतकुमार, संजय शर्मा, राजेंद्र, सन्नी सोनी, अमित, कमल आदि ने बताया कि दोपहर बाद 4 बजे से ब्रॉडबैंड सेवा ठप हो जाती है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। परेशान उपभोक्ता अब बीएसएनएल से किनारा करने की तैयारी में है।