Pages

Ads 468x60px

17.12.10

ये उम्मीद तो न थी राहुल जी !!!
राहुल गांधी द्वारा आतंकवाद को मजहब के आधार पर परिभाषित किए जाने से बहुत निराशा हुई है। राहुल गांधी से देश उम्मीद लगाए बैठा था कि वो महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा खासकर आतंकवाद पर लगाम कसने में कुछ कर दिखाएंगे। लेकिन ना तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और ना ही बेरोजगारी पर। अब आतंकवाद को मजहब के आधार पर परिभाषित करके उन्होंने यह साबित ही किया है कि वे भी धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की जमात से ही हैं। श्रीमान राहुल गांधी जी वोटों की राजनीति करनी है तो करो, लेकिन कम से कम ऐसी राजनीति तो ना करो की देश की एकता व अखंडता को ही खतरा पैदा हो जाए। और हां, पिछले दिनों दिग्विजय सिंह द्वारा करकरे से फोन संबंधी भी दिए गए बयान से कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया था तो क्या अब राहुल गांधी के इस बयान से भी पल्ला झाडऩे का साहस कांग्रेस कर पाएगी



रानी देवी ने मरणोपरांत की आंखें दान
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आज के इस मतलब भरे युग में कुछ ऐसी शख्सियतें भी है जो मरकर भी इस दुनिया का भला करना चाहती है। जहां हर कोई अपने मतलब को साधने में लगा हुआ है वहीं अनेक ऐसे उदाहरण है जो अपने शरीर का कतरा-कतरा देश व समाज के लिए दान कर देते हैं। ऐसा ही उदाहरण आदमपुर के जवाहर नगर में रहने वाली 70 वर्षीय रानी देवी ने अपने मरणोपरांत अपनी दोनों आंखें दान कर पेश किया है। रानी देवी पत्नी स्वर्गीय गंगाराम धमीजा का गत रात्रि निधन हो गया। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनके मरने के बाद उनकी आंखें दान की जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके निधन पर परिजनों ने इसकी सूचना डेरा सच्चा सौदा आदमपुर के भंगीदास भूषण गोयल व पटेल सोनी को दी। इन दोनों ने फतेहाबाद स्थित शाह सतनाम नेत्रदान कमेटी के मैम्बरों को सूचना दी। जिस पर फतेहाबाद से डॉ.शम्मी, विजय कुमार व राजकुमार इंसा की टीम ने आकर रानी देवी की आंखें निकालकर शाह सतनाम हॉस्पिटल सिरसा स्थित नेत्र बैंक में पहुंचा दी। रानी देवी के इस नि:स्वार्थ दान की आदमपुर के समाजसेवी संगठनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


शिविर में महिलाओं को दी जानकारी
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:गांव आदमपुर की साक्षर महिला समूह द्वारा बाल कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिला जागृति शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सरपंच माया देवी ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता सी.डी.पी.ओ शारदा रानी ने की। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. दलीप सिंह व रेशमा देवी ने शिरकत की। सरपंच माया देवी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है तथा उनका उत्थान हो सके इसके लिए उनका जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा महिलाओं को स्वास्थ्य गर्भवती महिलाओं के खान-पान, बच्चों के पोषण संबंधी, मधुमेह, दिल की बीमारी व टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। समूह की प्रधान संतोष देवी ने भी महिलाओं को आवश्यक बातें बताई।



दाधीच महासभा की बैठक आयोजित
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर के महर्षि दधीचि तपोवन शक्तिपीठ में अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के आह्वान पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जगदीश शर्मा ने की। बैठक में पिछले कुछ दिनों से महासभा व गोठ-मागलोद मंदिर के पुजारियों के बीच चल रहे विवाद के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। श्री शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को महासभा का सालासर में सिरसा वालों की धर्मशाला में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा व राजस्थान के दाधीच ब्राह्मण भाग लेंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष हुन्नामल शर्मा व सचिव रमेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।



आशा वर्कर्स का पांच दिवसीय शिविर समाप्त
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर के सामान्य अस्पताल के विस्तार भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाल के अंतर्गत आने वाले गांवों की स्वास्थ्य आशा वर्कर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वर्कर्स को स्वास्थ्य संबंधी तथा अस्पताल में जन्मे बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए फ्री एंबुलेंस की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोशनलाल, पी.एच.एन.नीलम, सरोज व कुलवंत ने सभी आशा वर्कर्स को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें सावधानियां बरतने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग से डॉ.दलीप सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग आशा वर्कर्स को दो बार दी जा चुकी है तथा यह तीसरी बुक की ट्रेनिंग है। उन्होंने बताया कि ये आशा वर्कर्स गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है।



बी.ई.ओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर की खंड शिक्षा अधिकारी मीना रहेजा ने शुक्रवार को गांव महलसरा, मोठसरा एवं कोहली के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बी.ई.ओ ने छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे-मिल व सफाई व्यवस्था आदि की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बी.ईओ ने राजकीय मिडल स्कूल महलसरा, राजकीय मिडल स्कूल मोठसरा, राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय हाई स्कूल कोहली में निरीक्षण करते हुए कहा कि इस तरह का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा और ड्यूटी में कोताही बरतने वाले किसी भी अध्यापक या अन्य कर्मचारी के प्रति ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बी.ई.ओ के साथ कार्यालय अस्सिटेंट रामेश्वर दास, रणसिंह बिश्नोई भी थे।