Pages

Ads 468x60px

17.12.10

ये उम्मीद तो न थी राहुल जी !!!
राहुल गांधी द्वारा आतंकवाद को मजहब के आधार पर परिभाषित किए जाने से बहुत निराशा हुई है। राहुल गांधी से देश उम्मीद लगाए बैठा था कि वो महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा खासकर आतंकवाद पर लगाम कसने में कुछ कर दिखाएंगे। लेकिन ना तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और ना ही बेरोजगारी पर। अब आतंकवाद को मजहब के आधार पर परिभाषित करके उन्होंने यह साबित ही किया है कि वे भी धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की जमात से ही हैं। श्रीमान राहुल गांधी जी वोटों की राजनीति करनी है तो करो, लेकिन कम से कम ऐसी राजनीति तो ना करो की देश की एकता व अखंडता को ही खतरा पैदा हो जाए। और हां, पिछले दिनों दिग्विजय सिंह द्वारा करकरे से फोन संबंधी भी दिए गए बयान से कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया था तो क्या अब राहुल गांधी के इस बयान से भी पल्ला झाडऩे का साहस कांग्रेस कर पाएगी



रानी देवी ने मरणोपरांत की आंखें दान
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आज के इस मतलब भरे युग में कुछ ऐसी शख्सियतें भी है जो मरकर भी इस दुनिया का भला करना चाहती है। जहां हर कोई अपने मतलब को साधने में लगा हुआ है वहीं अनेक ऐसे उदाहरण है जो अपने शरीर का कतरा-कतरा देश व समाज के लिए दान कर देते हैं। ऐसा ही उदाहरण आदमपुर के जवाहर नगर में रहने वाली 70 वर्षीय रानी देवी ने अपने मरणोपरांत अपनी दोनों आंखें दान कर पेश किया है। रानी देवी पत्नी स्वर्गीय गंगाराम धमीजा का गत रात्रि निधन हो गया। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनके मरने के बाद उनकी आंखें दान की जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके निधन पर परिजनों ने इसकी सूचना डेरा सच्चा सौदा आदमपुर के भंगीदास भूषण गोयल व पटेल सोनी को दी। इन दोनों ने फतेहाबाद स्थित शाह सतनाम नेत्रदान कमेटी के मैम्बरों को सूचना दी। जिस पर फतेहाबाद से डॉ.शम्मी, विजय कुमार व राजकुमार इंसा की टीम ने आकर रानी देवी की आंखें निकालकर शाह सतनाम हॉस्पिटल सिरसा स्थित नेत्र बैंक में पहुंचा दी। रानी देवी के इस नि:स्वार्थ दान की आदमपुर के समाजसेवी संगठनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


शिविर में महिलाओं को दी जानकारी
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:गांव आदमपुर की साक्षर महिला समूह द्वारा बाल कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिला जागृति शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सरपंच माया देवी ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता सी.डी.पी.ओ शारदा रानी ने की। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. दलीप सिंह व रेशमा देवी ने शिरकत की। सरपंच माया देवी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है तथा उनका उत्थान हो सके इसके लिए उनका जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा महिलाओं को स्वास्थ्य गर्भवती महिलाओं के खान-पान, बच्चों के पोषण संबंधी, मधुमेह, दिल की बीमारी व टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। समूह की प्रधान संतोष देवी ने भी महिलाओं को आवश्यक बातें बताई।



दाधीच महासभा की बैठक आयोजित
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर के महर्षि दधीचि तपोवन शक्तिपीठ में अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के आह्वान पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान जगदीश शर्मा ने की। बैठक में पिछले कुछ दिनों से महासभा व गोठ-मागलोद मंदिर के पुजारियों के बीच चल रहे विवाद के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। श्री शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को महासभा का सालासर में सिरसा वालों की धर्मशाला में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा व राजस्थान के दाधीच ब्राह्मण भाग लेंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष हुन्नामल शर्मा व सचिव रमेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।



आशा वर्कर्स का पांच दिवसीय शिविर समाप्त
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर के सामान्य अस्पताल के विस्तार भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाल के अंतर्गत आने वाले गांवों की स्वास्थ्य आशा वर्कर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वर्कर्स को स्वास्थ्य संबंधी तथा अस्पताल में जन्मे बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए फ्री एंबुलेंस की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.रोशनलाल, पी.एच.एन.नीलम, सरोज व कुलवंत ने सभी आशा वर्कर्स को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें सावधानियां बरतने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग से डॉ.दलीप सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग आशा वर्कर्स को दो बार दी जा चुकी है तथा यह तीसरी बुक की ट्रेनिंग है। उन्होंने बताया कि ये आशा वर्कर्स गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है।



बी.ई.ओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
मंडी आदमपुर, 17 दिसंबर:आदमपुर की खंड शिक्षा अधिकारी मीना रहेजा ने शुक्रवार को गांव महलसरा, मोठसरा एवं कोहली के अनेक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बी.ई.ओ ने छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे-मिल व सफाई व्यवस्था आदि की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बी.ईओ ने राजकीय मिडल स्कूल महलसरा, राजकीय मिडल स्कूल मोठसरा, राजकीय प्राथमिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय हाई स्कूल कोहली में निरीक्षण करते हुए कहा कि इस तरह का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा और ड्यूटी में कोताही बरतने वाले किसी भी अध्यापक या अन्य कर्मचारी के प्रति ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बी.ई.ओ के साथ कार्यालय अस्सिटेंट रामेश्वर दास, रणसिंह बिश्नोई भी थे।

26.11.10

रेणुका बिश्नोई ने दिया महासंग्राम रैली का न्यौता
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के विधायक व हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई की धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई ने शुक्रवार को आदमपुर हलके का दौरा कर ग्रामीणों को 2 दिसंबर को जींद में होने वाली महासंग्राम रैली के लिए न्यौता दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हजकां नेत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार आदमपुर की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे हरियाणा का समान रूप से विकास किया लेकिन हुड्डा केवल किलोई के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। श्रीमती बिश्नोई ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष कर रहे है तथा उनका संघर्ष बेकार नहीं जाएगा। हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पांचों विधायकों के खिलाफ हाईकोर्ट का निर्णय आते ही प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने हमेशा भजनलाल परिवार का साथ दिया है तथा इस रैली में भी आदमपुर की संख्या सबसे अधिक होगी। अपने दौर के पहले दिन रेणुका बिश्नोई ने गांव आदमपुर, कोहली, कालीरावण, फ्रांसी, खासा महाजनान, सारंगपुर, खैरमपुर, भाणा, भोडिया बिश्नोईयान, चबरवाल, दड़ौली, चूली कलां, चूली खूर्द, चूली बागडिय़ान, किशनगढ़, खारा बरवाला, सदलपुर व मंडी आदमपुर के लाइन पार में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।



एन.सी.सी.कैडेटस ने निकाली जागरूकता रैली
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.सी.सी. महिला विंग ऑफिसर डॉ.स्नेहलता के निर्देशन में एन.सी.सी.सप्ताह मनाया गया। इस दौरान स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं एन.सी.सी.कैडेटस ने कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली। रैली को प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रैस प्रवक्ता डॉ.सुनील कुमार ने बताया कि कैडेटस ने भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों से होने वाली हानियों के बारे में कस्बावासियों को अवगत करवाया। छात्राओं ने बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे के उद्घोषों से जन-जन का ध्यान भ्रूण हत्या रोकने के लिए आकर्षित किया। प्राचार्य व डॉ.स्नेहलता ने कहा कि एन.सी.सी.कैडेटस सामाजिक क्रांति लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए एकता व अनुशासन के साथ-साथ कैडेटस को सामाजिक बुराईयों के प्रति भी समाज को जागृत करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक ओ.पी.बिश्नोई, डॉ.शारदा बिश्नोई, डॉ.निर्मल राठी, रूबी चौधरी, डॉ.रोहताश कुमार, बी.एस.कूंडू, गुरनाम चंद, राजेंद्र प्रसाद सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


सर्दी शुरू होते ही गैस सिलेंडरों की मांग बढ़ी
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:सर्दी की दस्तक के साथ ही आदमपुर में घरेलू गैस सिलेंडरों की मांग बढ़ गई है तथा आदमपुर की एकमात्र गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं की भीड़ पहले से ज्यादा लगनी शुरू हो गई है। मंडी से ही नहीं बल्कि आसपास के अनेक गांवों से रोजाना एजेंसी के गोदाम पर हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ती है। हालांकि सभी उपभोक्ताओं को तो सिलैंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है क्योंकि एजेंसी में पीछे से ही रोजाना 306 सिलैंडर आते हैं। जिस कारण जितने सिलैंडर आते हैं उतनी ही डिलीवरी हो पाती है। वहीं इस सर्दी का फायदा उठाने के लिए क्षेत्र के गैस कालाबाजारी हिसार, भट्टू, फतेहाबाद, जाखल से सिलैंडर लाते हैं तथा उन्हें कस्बे में ऊंचे दामों पर बेचकर खूब चांदी कूट रहे हैं। इन कालाबाजारियों का शिकार वाहनचालकों के साथ-साथ आम उपभोक्ता को भी होना पड़ रहा है क्योंकि मांग अधिक होने की वजह से एजेंसी से जल्दी से सिलैंडर उपलब्ध नहीं हो पाता है। वहीं प्रशासन ने एजेंसी पर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर को बिठाने के आदेश दिए हैं ताकि गैस का बंटवारा सही तरीके से हो सके तथा प्रत्येक उपभोक्ता को सही समय पर रसोई गैस मिल सके। रसोई में इस्तेमाल के लिए गैस की कोई कमी नहीं-इस संबंध में श्याम गैस एजेंसी के मैनेजर भागमल का कहना है कि रसोई में इस्तेमाल करने के लिए गैस की कोई कमी नहीं है। हर उपभोक्ता को रिफिल उपलब्ध करवा जा रहे हैं। गैस गीजर व गाडिय़ों में इस्तेमाल करने वाले ही उन पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दूर-दराज के गांवों के करीब 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता होने के कारण एजेंसी पर सिलैंडरों की मांग बहुत ज्यादा होती है जबकि कंपनी द्वारा पीछे से भेजे जाने वाले सिलैंडरों की संख्या पिछले साल की भांति ही कम होती है। अब तक इस महीने के 25 दिन बीत चुके हैं लेकिन उनके पास मात्र 20 गाडिय़ां ही आई है। फिर भी उनका उद्देश्य यही रहता है कि हर उपभोक्ता को रिफिल दिया जाए।


जनत विकास पर मोहर लगाती है:बैंदा
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:विकास कार्य कैसे करवाए जाते हैं और उनका नतीजा कैसा मिलता है तथा जनता उस विकास पर कैसे मोहर लगाती है। यह सीख मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बिहार व गुजरात के मुख्यमंत्रियों से लेनी चाहिए। यह बात भाजपा युवा मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला सचिव ज्योति बैंदा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्रीमती बैंदा ने कहा कि राजग गठबंधन की बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में पांच साल चली सरकार ने रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए जिसकी बदौलत बिहार की जनता ने दूसरी बार नीतिश कुमार को सत्ता सौंपकर यह साबित कर दिया कि लोग केवल विकास चाहते हैं और व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि विकास के नाम पर ही वोट मिलेंगे। इसके अलावा गुजरात की जनता ने भी तीसरी बार नरेंद्र मोदी को सत्ता इसलिए सौंपी थी क्योंकि मोदी ने गुजरात में राम राज्य स्थापित कर गुजरात को विकास के शिखर पर पहुंचा दिया है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मात्र विकास का ढिंढोरा पिट रहे हैं। विकास केवल सोनीपत, झज्जर व रोहतक तक सीमित होकर रह गया है। मुख्यमंत्री हुड्डा का प्रदेश को नंबर वन बनाना मात्र जनता के सामने ढकोसला पेश करना है क्योंकि पीछे हुए विधानसभा के आम चुनावों में कांग्रेस का ग्राफ गिरा है। 68 सीटों वाली कांग्रेस 40 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। इसका यही कारण है कि जनता हुड्डा को कतई पसंद नहीं करती बल्कि यह उन पर थोपा गया मुख्यमंत्री है। अगर आज आम चुनाव होते हैं तो निश्चित तौर पर प्रदेश में भी राजग की सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व नीतिश कुमार को बधाई दी।


विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी जानकारी दी
मंडी आदमपुर, 26 नवंबर:आदमपुर के राजकीय महाविद्यालय में रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की ओर से स्नातक शिक्षा पूर्ण करने के बाद रोजगार के अवसर विषय पर सारगर्भित विस्तारित अभिभाषण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने किया जबकि अध्यक्षता प्रकोष्ठ प्रभारी आजाद कुमार ने की। अभिभाषण में कैरियर काऊंसलर दिनेश नागपाल ने विद्यार्थियों को स्नातक शिक्षा के बाद प्राप्त होने वाले रोजगार अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संघीय लोक सेवा आयोग दिल्ली द्वारा सिविल सेवा की परीक्षा में नए बदलाव करने से ग्रामीण आंचल के विद्यार्थी भी इसका अधिकत्तम लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते रोजगार के अवसर, परीक्षा प्रणाली व उनकी प्रोमोशन, वेतन एवं भत्तेे के बारे में भी विद्यार्थियों को संपूर्ण जानकारी दी। नागपाल ने एम.बी.ए. की परीक्षा की तैयारी, संस्थान, परीक्षा के स्तर के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर विद्यार्थी सच्ची लगन, मेहनत व उचित मार्गदर्शन लेकर कार्य करें तो वे अवश्य ही बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने भी विद्यार्थियों को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हुए कहा कि महाविद्यालय एक ऐसा संस्थान होता है जहां विद्यार्थी अपने ज्ञान को और भी गहन बना सकता है। इस मौके पर प्रो.आत्मप्रकाश, रमेश कुमार, नीतिका रानी, गुरनाम चंद, सुमन बिश्नोई, विजय वर्मा सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

10.10.10

आदमपुर डॉट इन नवंबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को नवंबर में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।


अब तो बस करो PM साहब.....

'दागी' राजा के सामने पीएम ने क्यों जोड़े हाथ!

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का कंधा क्या थपथपाया कि नया विवाद खड़ा हो गया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा की त्यौरियां चढ़ र्गई। पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस कदम से गलत संदेश जाएगा।पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मुरासोली मारन की सातवीं बरसी थी। इस सिलसिले में संसद भवन स्थित द्रमुक कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने पर राजा ने द्रमुक के अन्य नेताओं के साथ उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने मारन को श्रद्धांजलि देने के बाद लौटते वक्त राजा के कंधे को थपथपा दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी की भी मौजूदगी थी।
उधर, कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि राजा ने प्रधानमंत्री के साथ छह साल काम किया है। व्यक्तिगत संबंध और भावनाएं ‘स्विच ऑन’ और ‘स्विच ऑफ मोड’ में काम नहीं करते। प्रधानमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया है।


 रंगारंग कार्यक्रम के साथ फार्मेसी वीक का समापन
मंडी आदमपुर, 25 नवंबर:आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे नेशनल फार्मेसी वीक का जोरदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस फार्मेसी वीक के दौरान विद्यार्थियों ने फार्मेसी क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना लोहा मनवाया है। इसका श्रेय विभाग के प्राध्यापकों के सटीक मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। समारोह का आगाज किरण एंड ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य के साथ किया जिसमें छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति की एक झलक पेश की। आशीष ने जहां अपने नृत्य के माध्यम से नशे से बचने का संदेश दिया वहीं हरसिमरन एंड ग्रुप ने भंगड़ा पेश कर पंजाबी संस्कृति की याद दिला दी। हरियाणवीं नृत्य के साथ ठुमके लगाते हुए छात्रा बबिता ने खूब तालियां बटोरी। फार्मासिस्ट का समाज में क्या रोल हो सकता है यह सब बताया समीर एंड ग्रुप ने एक स्कीट के माध्यम से। वहीं विद्यार्थियों ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों को अनेकता में एकता के माध्यम से मंच पर दर्शाया। कपिल कुमार द्वारा पेश की गई पैरोडी भी काफी सराहनीय रही। विद्यार्थियों ने मेडिसीन के विभिन्न प्रारूपों के गुण व अवगुणों को भी दर्शाया। जिसमें नीतू ने टेबलेट, आशीष ने कैप्सूल, समीर ने इंजेक्शन, रीतिका ने सीरप, किरण ने आई ड्रोप, मेघा ने हर्बल बनकर अपनी-अपनी उपयोगिता दर्शकों के सामने रखी। कार्यक्रम के अंत में हेमलता एंड ग्रुप ने बिगड़े बना दे मेरे काम मां शेरांवाली पर डांडिया पेश कर समां बांध दिया। मंच संचालन करते हुए विभाग की तरफ से प्राध्यापक राकेश शर्मा ने अंत में फार्मेसी वीक के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी वीक के उद्देश्य दवाइंयों के सुरक्षित उपयोग फार्मासिस्ट की सलाह के द्वारा इस पर समाज में समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहेंगे।



वोट बनाने की प्रक्रिया जारी
मंडी आदमपुर, 25 नवंबर:चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदमपुर क्षेत्र के सभी बूथों पर वोट बनाने की प्रक्रिया जारी है जो 30 नवंबर तक चलेगी। चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पात्र व्यक्ति की 1 जनवरी 2011 तक उम्र 18 वर्ष होती है वही नए वोट बनवा सकता है। आदमपुर में हर बूथ पर नए मतदाताओं की सूची में शामिल होने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। 

 
भारत जानो प्रतियोगिता में सरस्वती  मंदिर ने मारी बाजी

मंडी आदमपुर, 24 नवंबर:गांव सीसवाल में भारत विकास परिषद् द्वारा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ में बुधवार को भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि ढाणी सीसवाल रोहताश सैनी ने किया जबकि अध्यक्षता मोहर सिंह ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजसेवा के बल पर ही समाज का विकास संभव है। अगर समाज से सेवा की भावना को निकाल दिया जाए तो हम प्रगतिशील समाज का निर्माण कभी नहीं कर पाएंगे। आदमपुर भाविप के प्रधान एच.सी.गोयल ने सीसवाल परिषद् के सेवा भाव कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवा का और अधिक विस्तार करना होगा। प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमे सीनियर वर्ग में लगातार दूसरी बार बाजी मारते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी ज्योति यादव व संदीप की टीम ने प्रथम तथा सरस्वती पब्लिक स्कूल ढाणी सीसवाल की टीम ने द्वितीय तथा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ व शिवालिक पब्लिक स्कूल काबरेल की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के दीपक सांवक व संदीप सुथार की टीम ने पहला, सरस्वती पब्लिक स्कूल ढाणी सीसवाल की टीम ने दूसरा तथा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्वीज मास्टर की भूमिका सतीश गोयल, टाइम कीपर की भूमिका डॉ.सुरेश व स्कोरर की भूमिका कमल भाटी व मुख्याध्यापिका कृष्णा ने निभाई। जबकि मंच संचालन दलीप बैनीवाल ने किया। परिषद् अध्यक्ष देवीलाल सांवक व प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश भादू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण विकास सेवा समिति ने विजेता टीमों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बलवंत जौहर, हरीश बंसल, सचिव सुनील दत्त शर्मा, आत्माराम भाटी, मंजीत छिंपा, बिल्लु भुटानी, रघुवीर सैनी, ओमप्रकाश गोदारा, सुनील राठी, अनिल गोस्वामी, विक्रम, विजय लोयल, महेंद्र नैण सहित अनेक विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित थे।



नेशनल फार्मेसी वीक के दौरान आयोजित

क्वीज कंपीटीशन में आदमपुर पोलिटेक्निक ने मारी बाजी

मंडी आदमपुर, 24 नवंबर:
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दौरान बुधवार को अंत: बहुतकनीकी क्वीज कंपीटीशन का आयोजन किया गया। कंपीटीशन का शुभारंभ नरेंद्र आहुजा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्वीज कंपीटीशन से विद्यार्थियों में छुपा ज्ञान उजागर होता है वहीं उनकी जनरल नॉलिज भी बढ़ती है। इसलिए हार-जीत की परवाह किए बिना ही हर विद्यार्थी को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि जब तक हम कुछ सीखेंगे नहीं तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन करते हुए प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। क्वीज मास्टर की भूमिका अरूण गुप्ता व कपिल सोनी ने निभाई जबकि टाइम कीपर की भूमिका प्राध्यापक कपिल भूरिया ने निभाई। प्रतियोगिता में आदमपुर बहुतकनीकी संस्थान की टीम ने प्रथम व बहुतकनीकी संस्थान रतिया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।


लंबी दौड़ में राममेहर व मंजू ने मारी बाजी
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
गांव खारिया के विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य कृष्ण बैनीवाल ने रिबन काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गावों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा अनेक ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी शुरूआत गांव की मिट्टी से की है। इस दौरान लंबी दौड़, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, टोकणी दौड़, लंगड़ी दौड़, केला खाओ कंपीटीशन आदि अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लड़कों व लड़कियों की खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा को हराया। लंबी दौड़ में राममेहर ने प्रथम व राजकुमार ने द्वितीय स्थान पाया। लड़कियों की लंबी दौड़ में मंजू प्रथम व कविता द्वितीय रही जबकि टोकणी दौड़ में कविता ने प्रथम स्थान पाया।


आदमपुर में  अतिक्रमण की भरमार
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
आदमपुर में जहां देखो वहीं अतिक्रमण की भरमार लगी हुई है तथा किसी भी बाजार में दुकानों के आगे से गुजरने में वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण कस्बे का स्वरूप ही बदल गया है और हर तरफ जाम ही जाम की स्थिति बनी रहती है। दिलचस्प बात यह है कि आदमपुर में पिछले काफी समय से प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों ने जहां चाहा वहीं अतिक्रमण कर लिया। एक तरफ जहां कस्बे की बिनौला मार्किट, एडिशनल मंडी, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड व हाई स्कूल रोड पर अतिक्रमणों की बाढ़ सी आई हुई है वहीं इन अतिक्रमणों के चलते क स्बे में यातायात व्यवस्था भी ठप ही रहती है। इसके अलावा क्रांति चौक से लेकर भादरा फाटक तक तो फाटक बंद होने की स्थिति में ऐसा जाम लगता है जिसमें से पैदल चलने वालों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण के दायरे में न आने वाले लोग कस्बे में इसके खिलाफ अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि अतिक्रमण करने वालों को यूं ही ढील दी जाती रही तो इस प्रवृति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण कई बार यह मामला दबा दिया जाता है जो बिल्कुल भी उचित नहीं हैं। वहीं इस संबंध में दुकानदारों की प्रतिक्रिया जानी तो यह आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि अधिकाश् दुकानदार अतिक्रमण करना नहीं चाहते, परंतु पड़ोसी दुकानदार के कारण यह मजबूरी में करना पड़ता है। दुकानदारों में प्रतिस्पर्धा के चलते ये अतिक्रमण हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण रोकने के लिए अतिक्रमण करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना ठोंकने का नियम बनाना चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर प्रशासन द्वारा बाजारों का निरीक्षण भी करना चाहिए। वहीं लोगों ने ग्राम पंचायत से भी इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर कोई ठोस नियम बनाने की मांग की है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था ठप ना हो पाए तथा बाजारों में भी सुंदरता का माहौल बन सके।


फार्मेसी वीक में 178 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के फार्मास्यूटिकल विभाग के डीन डॉ. डी.एन.मिश्रा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रीडर डॉ.एस.के.सिंह व टी.पी.ओ अजीत सिंह उपस्थित थे। डॉ.मिश्रा ने फार्मेसी वीक की महता को बताते हुए कहा कि फार्मासिस्ट अपनी गुणवता को सुधारते हुए देशहित में कार्य करें। रक्तदान शिविर में दिल्ली से पधारी रॉटरी ब्लड बैंक के कैंप कोर्डिनेटर विमल यादव के नेतृत्व में टीम ने प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों सहित 178 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। वहीं पोस्टर प्रदर्शनी में हेमलता के डी.एन.ए.फिंगर प्रिंटिंग के पोस्टर को प्रथम, मेघा के ऑस्टियो पोरेसिस के पोस्टर को द्वितीय और सुधा शर्मा के सिंथेसिस ऑफ एड्रेनेलिन के पोस्टर को तृतीय स्थान मिला। प्राध्यापक राकेश शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट रोग निदान में डॉक्टर व मरीज के बीच कड़ी का काम करता है। उन्होंने दवाईयों का किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए इस बारे में भी प्रकाश डाला। बुधवार को इंटर कॉलेज क्वीज कंपीटीशन का आयोजन किया जाएगा।

5.10.10

5 अक्टूबर 2010 के समाचार

सिद्धार्थ गोदारा ने किया धन्यवादी दौरा
 आदमपुर।जिला परिषद् के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ गोदारा ने मंगलवार को अपने वार्ड नं.11 के दस गांवों का एकदिवसीय धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान सिद्धार्थ के साथ राज्यसभा सांसद व जिलाध्यक्ष रणबीर गंगवा, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पूर्व चेयरमैन रमेश गोदारा भी थे। सिद्धार्थ गोदारा ने सुबह 8 बजे गांव खैरमपुर से अपना दौरा शुरू किया तथा बाद में कोहली, गांव आदमपुर, खारा बरवाला, दड़ोली, चूली बागडिय़ान, चूली खुर्द, चूली कलां, ढाणी मोहब्बतपुर होते हुए सायं गांव मोहब्बतपुर में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छोटी सी उम्र में ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका इतना साथ दिया कि उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर जिला पार्षद बनाया तथा इसके बाद उसी स्नेह व आशीर्वाद की बदौलत वे जिला परिषद् के वाइस चेयरमैन बने। गोदारा ने कहा कि वे जनता के मिले प्यार व सहयोग के लिए आजीवन ऋणी रहेंगे तथा वार्डवासियों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। इससे पहले गांवों में पहुंचने पर सिद्धार्थ गोदारा का ग्रामीणों ने फूलमालाओं, नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव कोहली में अनेक लोगों ने उन्हें नोटों की मालाएं व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा ने अपने कोटे से एक लाख रुपए की राशि ग्राम पंचायत को प्रदान की। इस मौके पर हलका युवा प्रधान रामप्रसाद गढ़वाल, रणपतराम नूनियां, भागीरथ नंबरदार, भरतसिंह बेनीवाल, मुंशीराम बेनीवाल, स्वतंत्र मंडेरना, नरेन वर्मा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


चिरंजीव राव युवा कांग्रेसियों से मिले
आदमपुर।युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव राव ने कहा है कि युवा कांग्रेस देश में एक बहुत बड़े संगठन के रूप में उभरकर सामने आ रहा है तथा युवाओं की भारी फौज राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में आगे बढ़ रही है। राव मंगलवार सायं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र कासनिया के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिसार लोकसभा अध्यक्ष संपत सिंह ने कहा कि हरियाणा में युवा कांग्रेस राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है तथा युवाओं को आगे लाने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से पदाधिकारी चुनने का जो काम किया है उससे जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे का मौका मिला है। वहीं भूपेंद्र कासनिया ने कहा कि आदमपुर की युवा कांग्रेस कार्यकारिणी द्वारा जल्द ही मेडिकल कैंप, पौधारोपण के अलावा ऐसे समाजसेवा के कार्य करेगी जिनसे आम-आदमी को लाभ पहुंच सके और युवाओं में समाजसेवा का जज्बा पैदा हो। इस मौके पर हिसार लोकसभा प्रभारी चेतन चौहान, आदमपुर इंचार्ज रणधीर मतलोडा, महासचिव भूपेंद्र बेनीवाल, अमित गुप्ता, प्रवीण पूनियां, सत्यनारायण चौधरीवाली, गुरमेश असरावां, अंतर कोहली, राजेश कालिया, रवींद्र छाबा, अनिल सैन, अनिल भादू, सुरेश महलसरा, जितेंद्र कुमार, सुंदर सहारण, धर्मपाल बगला, सुभाष सारंगपुर, जिलेसिंह, राजेश नागरा, कैलाश गढ़वाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


28.9.10

28 सितंबर 2010 के समाचार

आदमपुर डॉट इन अक्टूबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।



भगतसिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई
मंडी आदमपुर।आदमपुर के शहीद भगतसिंह युवा क्लब द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने समूहगान, समूह नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य, कविता, भाषण की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ समाजसेवी विनोद गोयल ने किया जबकि अध्यक्षता मॉडल एसोसिएशन के प्रधान पुरुषोत्तम राणा व संस्थान प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने की। गोयल ने विद्यार्थियों को शहीद भगतसिंह के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आज हम शहीदों की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद छात्रा प्रतिमा ने मेरा देश मेरा मुल्क गीत गाया तो छात्र सौरभ ने भगतसिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। भारती, मोनिका व अंजलि ने देश रंगीला डांस पेश किया वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक सियानंद टेकना ने अपनी कविता के माध्यम से माहौल देशभक्तिमय बना दिया। सदलपुर के मोहित ने देश नूं चलो गाया तो छात्रा सोनिका ने जहां पांव में पायल गीत पर नृत्य कर समां बांध दिया। डी.बी.एम. की सोनिया गैरा व शांति निकेतन स्कूल के बच्चों आस्था व अंजलि ने राजस्थानी नृत्य कर जमकर तालियां बटोरी। नितिन गैरा व आशीष एंड ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति देकर छात्रों में देशभक्ति का जोश भर दिया। प्राध्यापक सुनील धीमान ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में व कपिल भूरिया ने भूत व इंसान पर कविता सुनाई। इसके अलावा भी विद्यार्थियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी विशेष छाप छोड़ी। मंच संचालन प्राध्यापक राकेश शर्मा व प्रोजेक्ट चेयरमैन अमित गोयल ने किया। क्लब प्रधान कपिल भारतीय, संरक्षक राजेंद्र कुमार, सतबीर सिंह व महासचिव धर्मेंद्र गेदर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार जांगड़ा, रामप्रसाद गढ़वाल, गोलूराम मिस्त्री, नरसी मंजू, सुंदर सुथार, राजेंद्र महता, आर.सी.झूरिया, एम.एल.गोदारा, प्रवीण महता, डी.पी.ई महेंद्र भादू, राजेंद्र शर्मा, अमरजीत ज्याणी, बसंत नारंग, सत्यनारायण, अशोक पूनियां, नरेंद्र सुथार, दिनेश शर्मा, हवासिंह, सुनील सुथार, भगतसिंह यादव, विपिन शर्मा, रोशनदीन, सुनील धारीवाल, विजय डोगरा, शिवाजी नैण सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।




अग्रवाल वैश्य समाज ने बैठक कर दिया न्यौता
मंडी आदमपुर।अग्रवाल वैश्य समाज की एक बैठक मंगलवार को लखीराम धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने उपस्थित अग्रवाल समाज के लोगों को 2 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र में होने वाले संकल्प सम्मेलन के लिए न्यौता देते हुए आदमपुर से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देने की बात कही। बुवानीवाला ने बताया कि यह अग्रवाल वैश्य समाज के राजनीतिक जागरूकता अभियान का प्रभाव है कि स्थानीय निकाय चुनावों में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि वैश्य समाज को एक बडी साजिश के तहत सामाजिक और राजनैतिक रूप से उपेक्षित रखा गया है, लेकिन अब वैश्य समाज ने अपनी शक्ति को पहचाना है। इसका स्पष्ट प्रदर्शन 2 अक्तूबर के संकल्प सम्मेलन में होगा। इस मौके पर आदमपुर इकाई प्रधान श्याम बंसल, सरपंच सुभाष अग्रवाल, व्यापार मंडल प्रधान श्यामलाल जैन, घीसाराम जैन, राजेंद्र सारंगपुरिया, प्रेम बंसल, कृष्ण गर्ग, नरेंद्र वासन सहित अनेक अग्रवाल बंधु उपस्थित थे।






27.9.10

27 सितंबर 2010 के समाचार

आदमपुर डॉट इन अक्टूबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।


संतलाल करीर बने एन.एस.यू.आई अध्यक्ष
मंडी आदमपुर।आदमपुर के फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एन.एस.यू.आई प्रधान पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया। प्रधान पद के तीन दावेदारों में कड़ा मुकाबला हुआ जिनमें से सदलपुर निवासी बी.ए.द्वितीय वर्ष के छात्र संतलाल करीर ने प्रधान पद पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए एन.एस.यू.आई के ब्लॉक प्रधान मेजर नरषोत्तम बिश्नोई ने बताया कि प्रधान पद को लेकर मैदान में संतलाल करीर, प्रमोद ज्याणी, समीर मेचू सहित तीन दावेदार थे जिनमें से संतलाल ने सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर प्रधान पद, समीर मेचू ने दूसरे नंबर रहते हुए उपप्रधान पद व प्रमोद ज्याणी ने तीसरे नंबर रहते हुए महासचिव के पद पर कब्जा किया। पहली बार हुए चुनावों में विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया तथा दोपहर बाद तक भी मतदान के लिए विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इसके बाद नवनियुक्त प्रधान संतलाल करीर के समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए खुशियां मनाई। संतलाल ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रधान पद की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर सुमित बिश्नोई, अनिल फुरसाणी, कृष्ण गोदारा, ओमविष्णु बैनीवाल, विष्णुप्रसाद, महावीर थालोड़, अनिल जाजूदा, देवीलाल काकड़ सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


 

25.9.10

25 सितम्बर 2010 के समाचार

आदमपुर डॉट इन अक्टूबर में होगी लॉंच



मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।


सजग प्रहरी के रूप में आज भी प्रासंगिक हैं चौ.देवीलाल
ताऊ देवीलाल जयंती पर विशेष
मंडी आदमपुर।ताऊ देवीलाल भारत के एक महान राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री व भारत के उपप्रधानमंत्री रहे है। उनका जन्म 25 सितंबर 1914 को जाट हिंदू परिवार में सिरसा जिले के गांव तेजाखेड़ा में हुआ। इनके पिता का नाम श्री लेखराम व माता का नाम श्रीमती शुगना देवी था। इनके पिता अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित जमींदार थे। जिनके पास 2750 बीघा जमीन थी। चौ.देवीलाल का वास्तविक नाम देवीदयाल था। आठवीं तक की पढ़ाई के बाद इन्होंने पंजाब के बादल गांव के अखाड़े में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर चौ.देवीलाल और इनके बड़े भाई साहिब राम अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। इनके पुत्र श्री औमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं और फिलहाल इनैलो सुप्रीमो के तौर पर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को लीड कर रहे हैं। इनके पौत्र श्री अजय चौटाला डबवाली व श्री अभय चौटाला ऐलनाबाद से विधायक हैं। चौ.देवीलाल एक स्वतंत्रता सेनानी व गांधी जी के अनुयायी रहे है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इन्हें प्रथम बार 8 अक्टूबर 193० को हिसार जेल में एक वर्ष के लिए डाल दिया गया। 1932 के आंदोलन में भाग लेने के कारण इन्हें दिल्ली के सदर थाना में रखा गया। 1938 में ये ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट चुने गए। चौ.देवीलाल को 5 अक्टूबर 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण 2 वर्ष के लिए जेल में डाला गया। इन्हें अक्टूबर 1943 में जेल से रिहा किया गया। स्वतंत्रता बाद ये किसानों मजदूरों के विश्व विख्यात नेता बन गए। इन्होंने किसान आंदोलन भी चलाया इसके कारण इन्हें 500 साथियों सहित गिरफ्तार किया गया। 1952 में ये पंजाब विधानसभा के मैम्बर चुने गए। हरियाणा को अलग प्रदेश बनाने में इन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 195० में वे सिरसा से चुने गए। 1971 में इन्होंने 39 वर्षों के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। 1974 में ये कांग्रेस के विरूद्ध रोड़ी से चुने गए। आपातकाल के दौरान उनके साथी नेताओं सहित उन्हें जेल में डाल दिया गया। 1977 में आपातकाल के बाद 1977 में आम चुनाव हुए। वह जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुने गए व राज्य के मुख्यमंत्री बने। उन्हें हरियाणा की आम जनता के संघर्ष के कारण शेर-ए-हरियाणा के नाम से भी जाना गया। वह 1980 में संसद सदस्य भी बने। 1987 में चौ.देवीलाल के दल को विधानसभा में 85 सीटें मिली और वे दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। 1998 में वे राज्यसभा के सदस्य बने। बाद में उनके पुत्र औमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने। चौ.देवीलाल को किसानों का मसीहा कहा जाता है। सत्ता में रहते हुए उन्होंने किसानों के लिए अविस्मरणीय कार्य किए। ग्रामीणों व किसानों के मध्य में वे ताऊ के रूप में विख्यात हुए। किसानों, मजदूरों, दलितों, शोषितों का यह मसीहा का 6 अप्रैल 2001 को इस नश्वर संसार से अपनी यात्रा पूरी कर पूर्ण परमात्मा के चरणों में लीन हो गए।


दवाओं के दुरुपयोग पर व्याख्यान आयोजित:

मंडी आदमपुर।आदमपुर के फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता/जागरूकता प्रकोष्ठ की तरफ से दवाओं का दुरुपयोग एवं उनका निराकरण विषय पर एक विस्तारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर केरल के कोच्ची स्थित भारतीय व्यावहारिक विज्ञान के मनोवैज्ञानिक विश्लेषक डॉ.अनिल पाणिक्कर ने भाग लिया जबकि एडवोकेट राजेश जाखड़ व प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने अध्यक्षता की। उन्होंने युवाओं विशेषकर कॉलेज व विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में दवाओं का बढ़ता प्रचलन एवं उनके दवाओं के आदी होने के कारणों पर प्रकाश डाला। श्री पाणिक्कर ने कहा कि आज भारी मात्रा में दवाओं का दुरुपयोग हो रहा है तथा नशीले ड्रग्स विद्यार्थियों पर शिकंजा कसे हुए है। प्राचार्य डॉ.विकास आनंद ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण की नींव का काम करते हैं अगर युवा ही पथ भ्रष्ट होकर नशे के चंगुल का शिकार होते हैं तो भारत की आने वाली पीढिय़ां इसके लिए हमें कभी माफ नहीं करेंगी। इस मौके पर डॉ डीपी सिंह ,प्रकोष्ठ इंचार्ज आजाद कुमार, आत्मप्रकाश, शारदा बिश्नोई, सीमा बांगड़, नीतिका रानी, दीपिका रानी, सुमन बिश्नोई के अलावा अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।


कुंए में गिरने से भैंस की मौत
मंडी आदमपुर।गांव काबरेल में बने एक कुंए में भैंस के गिरने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा भैंस को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। जानकारी के अनुसार पशुपालक धर्मबीर की भैंस शनिवार सुबह गांव में बने बिना दीवार के कुएं में जा गिरी। भैंस के गिरने की बात जब ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से भैंस को निकालने का प्रयास किया। भैंस को बचाने के प्रयास में चार ग्रामीण रस्सा लेकर कुएं में उतरे लेकिन तब तक भैंस काल का ग्रास बन चुकी थी। इस दौरान भैंस को बचाने के लिए सैंकड़ों ग्रामीण कुएं के आसपास इकट्ठे हो गए थे। पशुपालक धर्मबीर ने भैंस की कीमत करीब 6० हजार रुपए बताई है।

ताऊ देवीलाल को किए श्रद्धासुमन अर्पित
मंडी आदमपुर।आदमपुर में अनेक जगहों पर ताऊ देवीलाल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अनाज मंडी में युवा इनैलो हलका प्रधान रामप्रसाद गढ़वाल के प्रतिष्ठान पर व भादरा रोड स्थित जांगड़ा आरा मशीन पर आयोजित कार्यक्रमों में इनैलो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर गढ़वाल ने कहा कि ताऊ देवीलाल की बदौलत ही आज प्रदेश की जनता खुशहाली से जीवन यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इनैलो का हर कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल के बताए व दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर है। इस मौके पर सुभाष बंसल, राजकुमार जांगड़ा, तरसेम गोयल, अशोक यादव, भरतसिंह बैनीवाल, सुरेश गोयल, मुंशीराम बैनीवाल, मंजीत बैनीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।



 समीर मेचू व मोनू मूंड ने चलाया चुनाव अभियान
आदमपुर। फिरोजगांधी मैमोरियल महाविद्यालय व राजकीय बहुतकनीकि संस्थान में सोमवार को होने वाले एनएसयूआई के चुनावों को लेकर छात्र नेताओं ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। फिरोजगांधी मैमोरियल महाविद्यालय से प्रधान पद के दावेदार समीर मेचू ने आज मंडी आदमपुर में डोर-टू-डोर चुनाव अभियान चलाया। इस दौरान समीर मेचू ने कहा कि एनएसयूआई आज देशभर में सबसे अग्रणी छात्र संगठन है। प्रदेश में इस संगठन ने छात्रहित में सरकार से अनेक मांगे मनवाई है और देश में आधुनिक शिक्षा पद्धति लागू करवाने के लिए यह संगठन अपने प्रयास कर रहा है। यहीं संगठन है जो विद्यार्थियों को आज प्रगतिशील भारत को विकसित देश की श्रेणी में लाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस दौरान उनके साथ डेलिकेट के उम्मीदवार वर्षा दड़ौली,मुनिया रानी, अनिल ढ़ाका, सुभाष जांगड़ा, भूप पूनियां, खुश पुनिया, कृष्ण, कर्मवीर श्यामसुख, परमजीत सहित कई समर्थक भी मौजूद थे। उधर राजकीय बहुतनीकि संस्थान में प्रधान पद के दावेदार मोनू मूंड ने आज संस्थान में अपना चुनाव प्रचार चलाया। अपने प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि आत तकनीकि युग में बहुतनीकि संस्थानों से प्रत्येक वर्ष हजारों इंजीनियर डिप्लोमा लेकर बाहर निकलते हैं। परंतु उनके भविष्य को सही दिशा के बारे में जानकारी देने व विद्यार्थी काल के दौरान समस्याओं को सही ढंग से उठाकर उनका सार्थक हल निकलवाने में आज केवल एनएसयूआई ही कारगर है। इस दौरान उनके साथ डेलिकेट के उम्मीदवार आशीष, अनिल कुमार, पूजा व अंकित भी मौजूद थे।



एनएसयूआई का चुनाव 27 को
मंडी आदमपुर।सोमवार को फिरोजगांधी मैमोरियल महाविद्यालय व राजकीय बहुतकनीकि संस्थान के एनएसयूआई का चुनाव महाविद्यालय के बाहर स्थित कार्यलय में सम्पन्न करवाएं जायेंगे। यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई नेता हेमंत शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक यहां पर फिरोजगांधी मैमोरियल महाविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न पदों के अपना वोट डालेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राजकीय बहुतकनीकि संस्थान के विद्यार्थी यहीं पर संस्थान के विभिन्न पदों के लिए अपने वोट डालेंगे। चुनाव परिणाम इसी दिन घोषित कर दिए जायेंगे।


अपने प्राण दाव पर लगाकर बचाया मां-बेटों को
मंडी आदमपुर।दो भाईयों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए एक महिला और उसके दो बच्चों को रेलगाड़ी के चपेट में आने से बचा लिया। विस्तृत जानकारी के अनुसार गत रात्रि करीब साढ़े आठ बजे किसान एक्प्रेस जैसे ही दड़ौली रोड़ सिथत फाटक के पास पहुंची तो एक महिला अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठाकर गाड़ी के सामने आ गई। तभी वहां से गुजर रहे बिहार निवासी पहलवान और उसके भाई बिजली प्रसाद की नजर उस महिला पर पड़ गई। पहलवान व बिजली प्रसाद ने तुरंत गाड़ी के आगे कूद कर महिला को पटरी से परे धकेल दिया। दोनों भाईयों को इस दौरान काफी चोट भी आई। वहीं रेलगाड़ी चालक ने गाड़ी को रोककर दोनों भाईयों को उनकी बहादुरी की प्रशंसा की।  



24.9.10

24 सितंबर के समाचार

मिलेगी कांग्रेस के भ्रष्ट राज से मुक्ति : बिश्नोई
हिसार लोकसभा व आदमपुर से भेदभाव करने में लगी सरकार

मंडी आदमपुर। जल्द ही पांचों विधायकों की मान्यता का निर्णय कोर्ट से आ जाएगा। इसके बाद प्रदेश की जनता को कांग्रेस के भ्रष्ट राज से मुक्ति मिल जाएगी।यह बात आदमपुर में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई ने कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो चुका है। यहां पर कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है। शासन के नाम पर कुशासन चल रहा है। प्रशासन पर शासक की कोई पकड़ नहीं है। कांग्रेस के इस राज में पार्टी के विधायक व सांसद ही विकास कार्य न होने और क्षेत्रवाद के आधार पर भेदभाव होने के आरोप सरेआम मुख्यमंत्री पर लगा रहे हैं। आज सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का आधा हिस्सा बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि आज प्रदेश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। विद्यार्थी, व्यपारी, किसान, मजदूर, क्षेत्रीय कोई भी वर्ग खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हिसार लोकसभा क्षेत्र व आदमपुर हलके पूरी तरह भेदभाव कर रही है। विकास के लिए आ रही ग्रांटों को अधिकारियों से मिलीभगत करके वापिस मंगवाया जा रहा है। हजकां सुप्रीमों ने इससे पहले क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और कई पंचायती फैसले भी करवाए। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।


शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
मंडी आदमपुर। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मंडी आदमपुर निवासी नरसी पुत्र रामभगत को धारा 107 व 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।


भाजपा ने दिया प्रदेश में सशक्त संगठन : ऐलावादी
मंडी आदमपुर।  आदमपुर भाजपा ने प्रदेश कार्यकारणी के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि नई कार्यकारणी के गठन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। यहां जारी बयान मे भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनीश ऐलावादी ने कहा कि वीरकुमार यादव व दीपक मंगला को महामंत्री, प्रो.गणेशीलाल व प्रो. रामबिलास शर्मा को प्रवक्ता, महावीर प्रसाद को मंत्री व श्रीनिवास गोयल को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य बनाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार महावीर ढांडा को युवा मोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष बनाने से युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। मुनीश ऐलावादी ने कहा कि प्रदेश की दशाहीन कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठाने के लिए एक सशक्त संगठन की आवश्यकता राज्य के वाशिंदों द्वारा महसूस की जा रही थी। ऐसे में भाजपा द्वारा घोषित की गई कार्यकारणी से हरियाणा की जनता को कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाने वाला सशक्त संगठन मिल गया है।


किसानों की नादानी से कपास में पनपने लगे रोग
मंडी आदमपुर।  मिट्टी की खराबी के चलते आदमपुर क्षेत्र में देसी कपास में पत्ता मरोड़ रोग पनपने लगा है। मोडाखेड़ा निवासी लादूराम ने बताया कि उसके 4 एकड़ जमीन में देसी कपास की फसल खड़ी है। पिछले 10-15 दिनों से फसल में पत्ता मरोड़ रोग तेजी से पनप रहा है। उसने इस बारे में बीज विक्रता से बात की तो उसने बताया की यह रोग जमीन की खराबी के कारण ही पनपता है। गौरतलब है कि कृ षि विभाग ने कपास की बिजाई के समय किसानों से बार-बार अपील की थी कि वे फसल बिजाई से पहले अपनी जमीन की मिट्टी का टेस्ट करवा लें। विभाग का कहना था कि पिछले काफी समय से लगातार आदमपुर क्षेत्र के लोग जमीन से कपास की फसल ले रहे हैं। ऐसे में यहां के कुछ क्षेत्र की जमीन की उर्वरता में कमी आई है। मिट्टी को टेस्ट करवाने से पता चल जाता है कि मिट्टी में कौन-से तत्व कम है। ऐसे में किसान उन तत्वों को जमीन में डालकर बम्पर पुसल लेने के साथ-साथ जमीन की उर्वरता शक्ति को बनाए रखने में सक्षम हो जाते हैं परंतु यहां के अधिकतर किसानों ने कृषि विभाग की इस अपील को हल्के में लेते हुए मिट्टी का टेस्ट बिना करवाए ही कपास की फसल की बिजाई कर दी। ऐसे में अब कपास की फसल में विभिन्न प्रकार के रोग पैदा होने लगे है। कुल मिलकार किसानों की अज्ञानता के चलते क्षेत्र में अच्छी बरसात के बाद भी कपास की फसल का औसत इस बार भी सामान्य रहने के उम्मीद की जाने लगी है।

23.9.10

23 सितम्बर 2010 के समाचार

आदमपुर में नकली घी पर प्रशासन नहीं कस पा रहा शिकंजा
अधिकारी डाल-डाल तो शातिर पात-पात
मंडी आदमपुर।खैरमपुर रोड स्थित गोमती सोलवेंट नामक घी बनाने की फैक्टरी में बुधवार देर सायं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने घी के सैंपल भरे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने डा. के.के.शर्मा के नेतृत्व में घी बनाने की फैक्टरी में पहुंचकर छापामार कार्यवाही की। इस टीम में डा. शर्मा के अलावा आदमपुर सामान्य अस्पताल के डॉ.सुभाष, सहायक रामेश्वर दास व स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल थे। टीम ने फैक्टरी में बन रहे घी के सैंपल भरे तथा उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिए। वहीं आदमपुर पुलिस ने नकली व घटिया घी बनाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत फैक्टरी में मौजूद ओंकार पुत्र जुगल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस फैक्टरी पर छापा लगने का यह पहला मामला नहीं है। यहां पर गत एक वर्ष में कई बार छापेमारी हुई और भारी मात्रा में नकली देशी घी व कई ब्रांड के रेपर, डिब्बे तथा अन्य सामग्री बरामद होती रही है। परंतु फैक्टरी के मालिक पैसे के दम पर हर बार कानून की आंखों में धूल फांकने में कामयाब हो जाते हैं। कुछ दिन तक जेल में रहने के बाद ये लोग फिर जमानत पर बाहर आकर इसी काम में जुट जाते हैं।


प्रमोद ज्याणी ने प्रधान पद के लिए वोट मांगे
 आदमपुर।फिरोजगांधी मैमोरियल महाविद्यालय में सोमवार को होने वाले एनएसयूआई के चुनाव को लेकर प्रधान पद के लिए खड़े प्रमोद ज्याणी गुट ने आज वोट मांगे। इस दौरान प्रमोद ज्याणी ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एनएसयूआई ही इस समय महाविद्यालय में एकमात्र छात्र यूनियन के रुप में काम कर रही है। ऐसे में यूनियन का प्रधान ऐसा व्यक्तित्व का धनी होना चाहिए जो छात्र-छात्राओं की समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के सामने उचित ढ़ंग से उठा सके और उनका हल करवा सके। इस दौरान उनके साथ डेलिगेट का चुनाव लड़ रहे साहिल एलावादी, भारतभूषण गोयल, केशव मोंगा सहित अनेक समर्थक मौजूद थे। वहीं प्रधान पद के दूसरे उम्मीदवार समीर ने महाविद्यालय परिसर में अपना चुनाव प्रचार अभियान चलाया।


शहीदों के दिखलाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता- जांगड़ा
मंडी आदमपुर।शहीदों को नमन करने मात्र से देश प्रगति की तरफ नहीं बढ़ सकता, बल्कि उनके द्वारा दिखलाए गए मार्ग पर चलने से भारत देश विश्व में अग्रणी बन सकता है। यह बात भगतसिंह युवा कल्ब द्वारा गांव दड़ौली में राज हाई स्कूल में आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि उमेद सिंह जांगड़ा ने कहे। उन्होंने कहा कि भारत को आजाद करवाने के लिए जिसप्रकार भारत माता के लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी, आज उसी प्रकार आजादी को बचाए रखने के उसी प्रकार जज्बें की आवश्यकता है। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनेक प्रस्तुतियां देकर शहीदों को अपना नमन किया। इस अवसर पर कल्ब प्रधान जयवीर सिंगड, रोशनलाल डूडी, धर्मपाल छिम्पी, गोबिंद शर्मा, सुरेंद्र सोनी, इंद्रमोहन शर्मा, विनोद जाखड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


आदमपुर के स्कूलों में मनाया गया शहीदी दिवस
मंडी आदमपुर।शहीदी दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कई स्कूलों में शहीदों की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भादरा रोड़ स्थित श्री कृष्ण प्रणामी हाई स्कूल में इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के निर्देशक गुलाब सिंह शर्मा ने कहा कि हमारी आजादी की नींव शहीदों के पवित्र रक्त पर रखी गई है। ऐसे में हमें आजादी दिलवाने वाले हमारे वीर पूर्वजों को नमन करते हुए उनके दिखलाए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए। वहीं बालभारती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाए गए। इस दौरान अपने सम्बोधन में स्कूल प्रबंधक जेपी पाहवा ने कहा कि आज का दिन प्रत्येक देशवासी के लिए फक्र का दिन है। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की वीरता की याद दिलाता है। शिव कालोनी स्थित नवयुग हाई स्कूल में स्कूल प्रबंधक इंद्रावती झुरियां ने कहा कि शहीदों के बलिदान कारण ही हम आज खुली आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। देश की आजादी में हरियाणा के महान वीर पुरुष राव तुलाराम, नवाब अब्दुरैहमान, राजा नाहर सिंह, अहमद अली जैसे अनेक क्रांतिकारियों का अह्म योगदान रहा है। ऐसे में आज के दिन उन्हें नमन करना अपने पूर्वजों की वीरता को याद करना ही है।



22.9.10

22 सितम्बर 2010 के समाचार

डीसी ने सूरा व गोदारा को दिलाई शपथ
पंचायत भवन के रजत जयन्ती हाल में जिला उपायुक्त डा. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने जिला परिषद के प्रधान डा. राजेन्द्र सूरा व उप प्रधान सिद्धार्थ सिंह गोदारा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधान व उप प्रधान द्वारा शपथ प्रतिज्ञा पत्र पढकर शपथ ली गई। उन्होंने शपथ ली कि वे सत्यानिष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे। पद के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और अन्त:कर्ण से निर्वहण करेंगे तथा सभी प्रकार के लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात स्नेह या वैमनस्य के संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रो. सम्पत सिंह, सावित्री जिन्दल, पूर्व सांसद व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश, विजय पानू, कृष्ण सिंगला, सहित कई जिला पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



आदमपुर में मलेरिया ने दी अपनी दस्तक
मंडी आदमपुर।पिछले काफी समय से आदमपुर में मलेरिया ने अपनी दस्तक दे रखी है। अब तक सैंकड़ों लोग यहां पर मलेरिया का शिकार बन चुके हैं। परंतु इस सबके बाद भी प्रशासन ने आदमपुर में अब तक न ही तो फॉगिंग करवाई है और न ही घरों में इनडोर रेजूड्यूल स्प्रे करवाया है। इसके चलते आदमपुर क्षेत्र में मच्छरों की भरमार है। सिवरेज व्यवस्था के फेल होने और रुक-रुक के बारिश होने के कारण आदमपुर के अधिकतर क्षेत्रों में गंदा पानी जमा रहता है। ऐसे में यहां पर मच्छरों का पैदा होना एक समान्य बात है। इन मच्छरों के काटने से यहां पर मलेरिया भी काफी तेजी से फैल रहा है। इस समय यहां के अस्पतालों में आने वाला प्रत्येक छठा मरीज मलेरिया से ही ग्रस्त पाया जा रहा है। समान्य अस्पताल के डाक्टर सुभाष कुमार से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय यहां पर मलेरिया से पीडि़त लोग काफी संख्या में आ रहे हैं। मलेरिया के होने का कारण मच्छर का काटना ही है। मच्छर के काटते ही मलेरिया का परजीवी आदमी के लीवर में प्रवेश करता है। तथा आक्सीजन को समाप्त कर लाल रक्त कणों से जुड़ जाता है। मच्छर के काटने के 30 मिनट के अंदर मलेरिया परजीवी लीवर पर आक्रमण कर देते हैं। मलेरिया होने पर व्यक्ति को एक दिन छोड़कर बुखार होता है। जोरदार सिरदर्द और पसीना आकर बुखार उतरता और चढ़ता रहता है। कंपकंपी के साथ एकदम से बुखार होना भी मलेरिया का ही लक्षण है। मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में गंदा पानी खड़ा न होने दे। सप्ताह बाद घड़े, कूलर आदि का पानी बदलते रहे। गंदा पानी एकत्रित हो वहां पर मिट्टी का तेल अवश्य ड़ाल दे। इसके अलावा मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए और सोने से पूर्व मच्छर भगाने की क्रीम इत्यादि लगाना भी मलेरिया से बचाव का तरीका है। वहीं मंडी आदमपुर ग्राम पंचयात के सरपंच सुभाश अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग से यहां पर फोगिंग करवाने व इनडोर रेजूड्यूल स्प्रे करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आदमपुर के जवाीर नगर में इस समय इनडोर रेजूड्यूल स्प्रे करवाने के बेहद आवश्यकता है। यदि प्रशासन ने समय रहते यहां पर इनडोर रेजूड्यूल स्प्रे नहीं करवाया तो यहां पर मलेरिया का डंक लोगों को काफी परेशान कर सकता है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित
मंडी आदमपुर।कल शाम से हो रही लगातार बारिश ने यहां के जनजीवन पर गहरा प्रभाव ड़ाला। यहां का जनजीवन थमा हुआ ही महसूस किया गया। यहां के बाजार पूरी तरह से सूने रहे और दुकानदार ताश खेलकर समय व्यतीत करते नजर आए। सड़कों पर एक-आध ही वाहन चलता हुआ नजर आया। बारिश के चलते अधिकतर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम रही। सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सब्जी विक्रेताओं ने आज सब्जी के रेट में बढ़ोत्तरी करके बारिश के मौसम का खूब फायदा उठाया। अनाज मंडी में कामकाज पूरी ठप्प दिखाई दिया। यहां पर व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर बैठकर ताश ही खेलते रहे। मेन बाजार, बोगा मंडी, क्रांति चौक पर भी यहीं नजारा देखने को मिल रहा था। शिव कालोनी, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, जवाहर नगर, बस स्टैंड़ रोड़ पर पानी जमा होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर दो दिनों से हो रही बारिश ने आदमपुर की पूरी व्यवस्था को चौपट करके रख दिया।


हत्यारा पति अदालत में पेश
मंडी आदमपुर। कृष्णा शर्मा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने वाले उसके पति सुभाष शर्मा उर्फ धोलू पंडि़त को आदमपुर पुलिस ने आज हिसार अदालत में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं अब कृष्णा शर्मा की हत्या के बाद से उसके पुरुष मित्रों की चर्चा भी अब बाजार में आने लगी है। चर्चाएं है कि कृष्णा शर्मा के परिवार के लोगों ने उसके पुरुष मित्रों को भी उसकी हत्या के केस में लपेटने की तैयारियां आरम्भ कर दी है। उनका कहना है कि सुभाष शर्मा ने कृष्णा शर्मा की हत्या उसके पुरुष मित्रों के उकसाने और ताने मारने के कारण ही गुस्से में की थी। ऐसे में सुभाष शर्मा को हत्या के लिए उकसाने वाले कृष्णा के पुरुष मित्रों के खिलाफ भी पुलिस को केस दर्ज करके उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। इनका कहना है कि यदि आदमपुर पुलिस ने कृष्णा शर्मा के पुरुष मित्रों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया तो उन्हें अदालत की शरण लेकर इस केस की कार्रवाही करवानी पड़ेगी। वहीं इस केस से कृष्णा शर्मा के पुरुष मित्रों का नाम भी जुड़ जाने से अब एक नया मोड़ आ गया है। कृष्णा की हत्या के बाद से ही उसके पास जाने वाले उसके पुरुष मित्रों की रातों की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में मतृका के परिजनों द्वारा दिए जा रहे बयानों के चलते उनकी हालत काफी पतली हो गई है।

21.9.10

21 सितम्बर के समाचार

आदमपुर डॉट इन अक्टूबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।

डॉ.विकास आनंद ने अपना कार्यभार संभाला
मंडीआदमपुर।आदमपुर के फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य के रूप में डॉ.विकास आनंद ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। महाविद्यालय में पहुंचने पर कॉलेज परिवार के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें प्राचार्य पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी। हिंदी विषय के प्रवक्ता डॉ.विकास आनंद इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय टोहाना से आदमपुर महाविद्यालय में आए हैं। नवनियुक्त प्राचार्य ने बताया कि ग्रामीण आंचल में बसे आदमपुर महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर को और ऊपर उठाने तथा विद्यार्थियों को रेगुलर कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित करना ही उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई, डॉ.डी.पी.सिंह, ओ.पी.डारा, बनारसी दास, दिनेश शर्मा, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.बलदेव सिंह, राजेंद्र गोदारा, कर्मवीर सिहाग, जरनैल सिंह, रामकुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

शहीद भगतसिंह की जयंती पर कार्यक्रम 28 को

मंडी आदमपुर।आदमपुर के शहीद भगतसिंह युवा क्लब द्वारा 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह की जयंती पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब संरक्षक राजेंद्र मोडाखेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
चूली कलां में 82 यूनिट रक्त एकत्रित
मंडी आदमपुर।गांव चूली कलां में ग्राम पंचायत के सहयोग से युवा क्लब द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए सरपंच दलीप सिंह नंबरदार ने कहा कि हम सभी को रक्तदान करते हुए संकोच नहीं करना चाहिए तथा रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया भी प्रेरित कर रहें उसी से प्रेरणा लेकर गांव में भी रक्तदान के प्रति मुहिम चलाई जा रही है। शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी की टीम द्वारा 82 ग्रामीणों को रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर डॉ.रामकुमार, डॉ.मांगेराम, सतबीर मंूड, पवन बैनीवाल, हवासिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।


हत्या मामले को पेचीदा बनाने में जुटी पुलिस
हत्यारोपी ने ही दी सूचना, पुलिस ने हिरासत में भी लिया लेकिन गिरफ्तारी नहीं
मंडी आदमपुर।  रविवार रात्रि जवाहर नगर में कृष्णा की उसके पति सुभाष उर्फ धोलू पंडित द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर की गई निर्मम हत्या की गुत्थी एकदम साफ होने के बाद भी पुलिस इस केस को उलझाने में लगी है। पुलिस इस पूरे प्रकरण को पेचीदा बनाने में जुट गई है।सुभाष उर्फ धोलू पंडित के परिवार के लोगों ने बताया कि कृष्णा की हत्या के बाद धोलू ने ही पुलिस को इसकी सूचना देते हुए स्वयं को पुलिस के हवाले रविवार की रात्रि को ही कर दिया था। पुलिस ने उसे उसी समय कुल्हाड़ी सहित हिरासत में भी ले लिया था। रविवार की रात्रि से ही वह आदमपुर थाने की हवालात में बंद है। इसके बाद भी आदमपुर पुलिस ने सोमवार को न ही तो सुभाष उर्फ धोलू पंडित को अदालत में पेश किया और न ही उसकी गिरफ्तारी दिखाई। इतना ही नहीं पुलिस ने केस दर्ज करते समय भी सुभाष उर्फ धोलू पंडित को प्रथम सूचना दाता न बनाकर उसके भाई दीनदयाल को शिकायतकत्र्ता बनाकर पूरे केस को पेचीदा बनाने की कोशिश आरम्भ कर दी है। आदमपुर पुलिस ने दीनेदयाल की शिकायत पर सुभाष उर्फ धोलू पंडित के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज करके सोमवार को उसे गिरफ्त से बाहर दिखाया है जबकि हकीकत इसके ठीक विपरीत है। धोलू पंडित के परिजनों ने बताया कि धोलू पंडित को पुलिस ने रविवार की रात्रि को ही गिरफ्तार कर लिया था परंतु इसके बाद भी पुलिस ने न तो उसे गिरफ्तार दिखाया और न ही उसके बयान दर्ज किए। पुलिस ने धोलू पंडित के बयान दर्ज करने के स्थान पर उसके भाई दीनदयाल के बयान दर्ज करके धोलू पंडित को गिरफ्त से बाहर दिखा कर इस पूरे प्रकरण को जटिल बनाने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि मूलत: सदलपुर निवासी सुभाष शर्मा उर्फ धोलू पंडित ने रविवार की रात्रि चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी कृष्णा (36)को कुल्हाड़ी से काट दिया था। उसे मारने के बाद उसने स्वयं को पुलिस के हवाले भी कर दिया था वहीं मृतका कृष्णा का अंतिम संस्कार आज आदमपुर के बैकुण्ठधाम में सुसराल पक्ष के लोगों द्वारा रिश्तेदारों की मौजूदगी में कर दिया गया।

बंद का असर नहीं दिखा
मंडी आदमपुर। जाट आरक्षण की मांग को लेकर किए गए आज के बंद का आह्वान आदमपुर में तनिक भी देखने को नहीं मिला। यहां पर न ही तो किसी ने दुकानें बंद करवाने की कोशिश की और न ही किसी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। यहां पर हालात बिल्कुल सामान्य रहे। बाजार रोजाना की तरह नियमित समय पर ही खुले और यहां पर पूरे दिन रौनक भी देखने को मिली।

 गणेश रामलीला क्लब द्वारा  ध्वजारोहण
मंडी आदमपुर।श्री गणेश रामलीला क्लब द्वारा जवाहर नगर में ध्वजारोहण किया गया। यह रामलीला 7 अक्टूबर से आरम्भ हो रही है। इससे पहले रामलीला के संचालक रामअवतार सारंगपुरिया व क्लब के सदस्यों ने सरपंच सुभाष अग्रवाल,ब्लॉक समिति के वाईस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, व्यापार मंडल प्रधान श्याम लाल जैन, रमेश ओझा,प्रिंस ब्रेन, सागर आदमपुरिया, जितेंद्र सारंगपुरिया के साथ मिलकर धार्मिक अनुष्ठान किया। इसके बाद श्रीराम के जयघोष करते हुए गणेश रामलीला मैदान में ध्वजारोहण किया।
पीपल के पेड़ों को लगी मिलीबग बीमारी
मंडी आदमपुर। क्षेत्र में इन दिनों पीपल के पेड़ों में कपास में लगने वाली मिलीबग बीमारी देखने को मिल रही है। इसके चलते पीपल के पत्ते काले पडऩे लगे है। इन पत्तों पर काले रंग का तेलिया पद्धार्थ जमा हुआ है। इस बीमारी के चलते पेड़ के पत्ते झडऩे लग गए है और टहनियां कमजोर होकर अपने-आप ही टूटने लगी है। इस समय आदमपुर क्षेत्र के दर्जनों पीपल के पेड़ इस बीमारी के चलते असमय ही मौत की कगार पर खड़े हैं। हालांकि कई पेड़ों पर लोगों ने मिलकर दवाई का छिड़काव भी करवाया है परंतु इसके बाद भी इन पेड़ों पर बीमारी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में यहां के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह तुरंत क्षेत्र में लगे पीपल के पेड़ों की सूद ले और उन्हें इस बीमारी से मुक्त करवाने का अभियान चलाए।

15.9.10

ADAMPUR

............आज कट गए थे 363 बिश्रोई
पेड़ों को बचाने के लिए शहीद हुई पुण्यात्माओं का बलिदान दिवस आज

मंडी आदमपुर। (बंशीधर):भगवान गुरु जम्भेश्वर महाराज द्वारा पेड़ न काटने के नियम पर पूर्ण रुप से खरा करने के लिए 17 सितम्बर को एक के बाद एक कुल 363 बिश्रोई सम्प्रदाय के लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। तब से लेकर आज तक बिश्रोई समाज इस दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाता आ रहा है। 'सिर सांटे रुख रहे तो भी सस्तो जाण अर्थात सिर कटाकर भी पेड़ की रक्षा की जाए तो यह काफी सस्ती है-इसी विचारधार पर चलते हुए हरे पेड़ को कटाई से बचाने के लिए एक के बाद एक करके बिश्रोई समाज के 363 लोगों ने अपना बलिदान दे दिया। विश्व के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब मनुष्यों ने पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। आज भी पूरे संसार में जब भी पर्यावरण रक्षा को लेकर विशेषज्ञों की संगोष्ठियां होती है तो वहां इस घटना का उल्लेख अवश्य किया जाता है। राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजडली गांव में महाराजा अभय सिंह का राज था। इस दौरान महराण गढ़ किले में फूल महल नाम का राजभवन का निर्माण किया जा रहा था। महल निर्माण के दौरान लकडिय़ों की आवश्यकता पड़ी तो राजा की नजर महल से करीब 24 किलोमीटर दूर स्थित गांव खेजडली पर पड़ी। इस गांव में हरे वृक्ष काफी संख्या में थे। राजा अभय सिंह ने 1787 भादवा सुदी 10वीं मंगलवार के दिन अपने सिपाहियों को गांव से पेड़ काटकर लकडिय़ां लाने का हुक्म दिया। राजा का आदेश मिलते ही लकड़ी काटने के लिए राजा के सिपहसलार खेजडली गांव में पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंचकर रामू खोड नामक बिश्रोई के घर लगे खेजड़ी के वृक्ष को काटना आरम्भ कर दिया। कुल्हाड़ी की आवाज सुनकर रामू खोड की पत्नी अमृता बिश्रोई घर से बाहर आई और बिश्रोई धर्म के नियमों का हवाला देते हुए पेड़ को काटने से उन्हें रोका। उन्होंने सिपाहियों को बताया पेड़ को काटने से मानव को क्या-क्या चुकसान हो सकता है। पेड़ मानव जीवन के लिए सबसे उपयोगी प्रकृति का उपहार है। इसके बाद भी सिपाहियों की कुल्हाड़ी पेड़ पर लगनी बंद नहीं हुई तो अमृता बिश्रोई पेड़ के साथ चिपक गई और कहा कि पहले मेरे शरीर के टुकड़े-टुकड़े होंगे-इसके बाद ही पेड़ कटेगा। राजा के सिपाहियों ने उसे पेड़ से अलग करने की काफी कोशिश की। परंतु अमृता बिश्रोई टस से मस नहीं हुई। इसके बाद सिपाहियों ने अमृता बिश्रोई पर कुल्हाड़ी चलाना आरम्भ कर दिया। अमृता बिश्रोई के अंग कट-कट का जमीन पर गिरने लगे। परंतु इसके बाद भी अमृता बिश्रोई ने गुरु महाराज की आज्ञा का पूरी तरह से पालन किया। अपनी माता के बलिदान को देखकर उसकी तीन पुत्रियों ने भी इसी प्रकार बलिदान दे दिया। इसके बाद पूरे गांव के बिश्रोई समाज ने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए चिपको आन्दोलन खड़ा कर दिया। पेड़ों को बचाने के लिए एक के बाद एक करके 363 बिश्रोईयों ने अपना बलिदान दे दिया। इन शहिदों में 71 महिलाएं व 292 पुरुष थे। इसकी सूचना जब राजा अभय सिंह को मिली तो उन्हें काफी सदमा पहुंचा और उन्होंने वहां आकर बिश्रोई समाज से माफी मांगी। तब से लेकर आज तक 17 सितम्बर को बलिदान दिवस के रुप में खेजडली गांव में बिश्रोई समाज के लोगों का मेला भरता है। इस मेले में बिश्रोई मसाज से जुड़े लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और बलिदानियों को नमन करते हैं।



रिश्वतखोर बैंक अधिकारी के हाथ हुए लाल

मंडी आदमपुर। सरकार द्वारा दिए जा रहे भारी-भरकम वेतन से गुजारा न करके रिश्वत से कोठी-कार खरीदने के स्वपन देखने वाले एक बैंक अधिकारी को रिश्वत लेते आज सर्तकता विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। विस्तृत जानकारी के अनुसार भाणा गांव के किसान औमप्रकाश ने कुछ दिन पहले आदमपुर मंडी के मेन बाजार स्थित भूमि कृषि विकास बैंक से ऋण लेने के लिए अपना आवेदन किया था। इसके चलते उसने अपनी भूमि की रजिस्ट्री भी बैंक के नाम करवा दी थी। परंतु इतना सब करने के बाद भी बैंक एलबीओ जयपाल उसे चक्कर पर चक्कर कटावाएं जा रहा था। बाद में एलबीओ जयपाल ने औमप्रकाश से 9 हजार रुपए की मांग कर ड़ाली। इस पर औमप्रकाश ने सर्तकता विभाग हिसार को इसकी शिकायत कर दी। सर्तकता विभाग ने योजना बनाते हुए पाउडर लगे 9 हजार रुपए औमप्रकाश को दे दिए। आज दोपहर बाद औमप्रकाश बैंक में उक्त नोट लेकर पुहंचा और एलबीओ जयपाल को दे दिए। एलबीओ जयपाल ने नोट गिनने आरम्भ किए तो सर्तकता विभाग के निरीक्षक रमेश कुमार व उनकी टीम ने उसे पकड़ लिया और पानी से हाथ धुलवाए तो रिश्वतखोर अधिकारी के हाथ लाल हो गए। सर्तकता विभाग ने जयपाल को अपनी हिरासत में ले लिया। वहीं बैंक में उपस्थित किसानों ने औमप्रकाश के प्रयास की सरहाना की।

आदमपुर क्षेत्र में बुखार ने पसारे अपने पैर

मंडी आदमपुर। पिछले काफी समय से आदमपुर क्षेत्र में मलेरिया बुखार ने अपने पांव पसार रखे हैं। इसके चलते निजी हस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में सिवरेज व्यवस्था ठप्प हो जाने के कारण कई स्थानों पर गंदा पानी खड़ा रहता है। इस पानी में मच्छरों का पनपना आम बात है। जनस्वास्थ्य विभाग की कमी का खमियाजा अब यहां के लोग भुगतने लगे हैं। इस समय प्रत्येक मोहल्लों और गली में बुखार से पीडि़त मरीज देखने को मिल रहे हैं। चौकान्ने वाली बात तो यह कि यहां के डाक्टर मरीजों का टेस्ट और ईलाज तो मलेरियां बुखार वाला ही कर रहे हैं, परंतु मलेरियां घोषित करने से परहेज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा मलेरियां के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के झंझट से बचने के लिए निजी अस्पताल के डाक्टर मरीजों के मलेरियां होने पर भी अपने रिकॉर्ड में मलेरियां बुखार दर्शाने से परहेज ही कर रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत आदमपुर मंडी के सरपंच सुभाष अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के आपसपास गंदा पानी खड़ा न होने दे। खड़े पानी में मिट्टी का तेल ड़ाल दे ताकि मच्छरों का लारवा उस पानी में पैदा न हो सके। पिने का पानी उबाल कर पिएं। उन्होंने कहा कि बिमारियों से बचने के लिए जनजागरण ही पहला मंत्र है।

कांग्रेस पार्टी कांग्रेस घास की तरह ही खरपतवार-यादव

मंडी आदमपुर। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इनेलो के सिर पर दोष मढ़ रही है। जबकि प्रदेश की जनता जानती है कि चेतावनी रैली के दौरान भड़की हिंसा की असली दोषी कांग्रेस सरकार ही है। यह बात प्रैस को जारी बयान में इनेलो नेता अशोक यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा सरकार से जवाब तलब करना साबित कर देता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना कत्र्तव्य निभाने में पूरी तरह से असफल रही है। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान कार्यकाल के दौरान विकास का एक भी काम नहीं किया। इस दौरान प्रदेश में विनाश के ही काम किए गए है। मिर्चपुर में दलित उत्पीडऩ, जबरन भूमि अधिग्रहण, चेतावनी रैली में हिंसा भड़काने से लेकर कांग्रेस ने ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया जिससे जनता का अहित होता हो। आज कांग्रेस की सरकार कांग्रेस घास की तरह से खरपतवार बन चुकी है। ऐसे में अब प्रदेश की जनता को एकमत होकर इस सरकार को सत्ता से बाहर का रस्ता दिखा देना चाहिए।



बगला ने जीता पहला स्थान

मंडी आदमपुर। निकटवर्ती गांव दड़ौली के समाजसेवी संगठन भगतसिंह युवा क्लब ने गोगा नवमी के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी व खेलप्रेमी सत्यवान सिहाग ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच अमरसिंह बाल्मीकि ने की। इस प्रतियोगिता में कुल 16 गांवों की टीम ने भाग लिया। रोमांचक मैच के दौरान बालक गांव की टीम ने प्रथम स्थान व चुली कलां की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर आने वाली बालक की टीम को 4100 रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर रहने वाली चुली कलां की टीम को 3100 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान क्लब के प्रधान जसवीर सिंगड़ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हंसकुमार, सुरेंद्र सोनी, गोबिंद मंडेरना, रमेश सहारण, राकेश मंडेरना, सुनील जांगड़ा, बंसीलाल, अमित शर्मा सहित सभी कल्ब सदस्य व दर्शक मौजूद थे।


.........मानवता खो गई कहीं इस शहर में 
मंडी आदमपुर,15सितम्बर। हिसार शहर में से उठी आरक्षण की आग को लेकर स्टार स्ट्रगल गु्रप ने आदमपुर की आनाज मंडी स्थित पार्क में काव्य पाठ का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए सुनील कुमार की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और एक पौधा लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। काव्य पाठ के दौरान हितैष सिंगला ने कहा कि 'समाज को जात-पात में मत बांटों तुम, आरक्षण की आग में मानवता को ना भूलो तुम, भारत मां को आश रही है सदा तुम्हीं से - क्षैत्रिय हो, अपना धर्म मत भूलो तुम। वहीं दिनेश गोयल ने दो दिन तक हिसार शहर में फैली अराजकता का भय अपनी कविता में उखेरा। उन्होंने कहा कि 'डऱ लगता है घर से बाहर निकलने में, मानवता खो गई कहीं इस शहर में। वहीं हिमांशु सिंगला ने शांतिप्रियता के लिए पहचाने जाने वाले हिसार क्षेत्र के रुद्र रुप का वर्णन कुछ इस प्रकार किया 'तुमने देख लिया रंग अब मेरा, अब बोलो क्या ख्याल है तेरा, कौन कहता है कि मैं जलता नहीं, तुमने भुगता है दो दिन क्रोध मेरा। अमन ने आरक्षण की आग के बारे में हरियाणवी कविता का पाठ करते हुए कहा कि हरियाणा में लगी आग-ईब कौन बुझावैगा,सोए हुए भूचाल ने जग्गा दिया- ईब कौन शंकर बनके दिखावैगा। वहीं मनदीप ने कहा कि 'कुछ पाने के लिए अपनों को सताना ठीक नहीं, दर्द तुम्हारा ठीक है-पर मंजिल का यह रस्ता ठीक नहीं इस दौरान रामबिलास गोयल, राजू प्रधान, रामस्वरुप, बीड़ी शर्मा, विजय ऐलावादी, निखिल सहित कई श्रोता मौजूद थे।



शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
आदमपुर,08 सितंबर, 2010 । आदमपुर के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में बुधवार को नर्सरी से पहली कक्षा तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डायरेक्टर पपेंद्र ज्याणी ने कहा कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं ही बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करती है तथा अगर इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालयों में होती रहे तो प्रतिभाएं निखर कर सामने आ ही जाती है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के ग्रुप प्रथम में नर्सरी कक्षा के छात्र लविश ने प्रथम, छात्र जतिन, छात्रा भव्या व डोल्फी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप दो में के.जी के मानव व पीयूष ने प्रथम, छात्रा प्रिंसी व आशिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में पहली कक्षा की छात्रा आस्था शर्मा ने प्रथम तथा चंचल व उज्ज्वल द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापिका कृति, ज्योति व संगीता सिंह ने निभाई। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश, करतार शर्मा, सुनीता ज्याणी, आनंद शर्मा, हरिसिंह, सुभाष, आत्माराम सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

बोगा मंडी में पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू
मंडी आदमपुर,08 सितंबर, 2010 ।आदमपुर की बोगा मंडी में पिछले कई सालों से सीवरेज मिले गंदे पानी के पेयजल सप्लाई की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है। प्रदेश सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग को दी गई साढ़े पांच लाख रुपए की ग्रांट के बाद अब बोगा मंडी में पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। जे.सी.बी. मशीन की सहायता से क्लॉथ मार्किट के साथ लगती गली में जमीन खोदने का काम शुरू हो चुका है तथा दो-तीन दिन में यह पाइप लाइन डलकर तैयार हो जाएगी। गौरतलब है कि आदमपुर की बोगा मंडी व मेन बाजार के लोगों को पिछले 40 सालों से लगी हुई पाइप लाइन के गलने के कारण सीवरेज मिला गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा था। जिसके चलते यहां के निवासियों व अनेक संगठनों ने इस पाइप लाइन को बदलवाने की मांग उठाई थी। जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाकर प्रदेश सरकार के पास भेजा। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने साढ़े पांच लाख रुपए की ग्रांट मंजूर कर जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए। बोगा मंडी निवासी नरेश सिंगला, सुरेंद्र गर्ग, गौतम अग्रवाल, अश्विनी कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार आदि ने बताया कि अब नई पाइप लाइन डलने के बाद पेयजल आपूर्ति में आ रही खामियां दूर हो जाएगी तथा उन्हें राहत की सांस मिलेगी।
शांति निकेतन कॉलेज का  परिणाम रहा शत-प्रतिशत

मंडी आदमपुर,08 सितंबर, 2010 । शांति निकेतन कालेज ऑफ एजुकेशन अग्रोहा का डी.एड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए डायरेक्टर महेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि छात्रा चंचल रानी ने 87.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, सतदेव ने 86.74 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व शलेंद्र ने 86.22 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के 40 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शानदार परिणाम के लिए हुड्डा ने प्राचार्या पूनम पवार, विभागाध्यक्ष राजबीर सिंह कड़वासरा के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्यों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी। स्टाफ सदस्य कपिल कुमार, योगेश कुमार, राजबाला, जीतबाला, संजीता, पायल, ममता, मुनीश कुमार, चतरसिंह ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।