Pages

Ads 468x60px

10.10.10

आदमपुर डॉट इन नवंबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को नवंबर में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।


अब तो बस करो PM साहब.....

'दागी' राजा के सामने पीएम ने क्यों जोड़े हाथ!

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का कंधा क्या थपथपाया कि नया विवाद खड़ा हो गया। मुख्य विपक्षी दल भाजपा की त्यौरियां चढ़ र्गई। पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस कदम से गलत संदेश जाएगा।पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत मुरासोली मारन की सातवीं बरसी थी। इस सिलसिले में संसद भवन स्थित द्रमुक कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने पर राजा ने द्रमुक के अन्य नेताओं के साथ उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने मारन को श्रद्धांजलि देने के बाद लौटते वक्त राजा के कंधे को थपथपा दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी की भी मौजूदगी थी।
उधर, कांग्रेस ने भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि राजा ने प्रधानमंत्री के साथ छह साल काम किया है। व्यक्तिगत संबंध और भावनाएं ‘स्विच ऑन’ और ‘स्विच ऑफ मोड’ में काम नहीं करते। प्रधानमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया है।


 रंगारंग कार्यक्रम के साथ फार्मेसी वीक का समापन
मंडी आदमपुर, 25 नवंबर:आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे नेशनल फार्मेसी वीक का जोरदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस फार्मेसी वीक के दौरान विद्यार्थियों ने फार्मेसी क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना लोहा मनवाया है। इसका श्रेय विभाग के प्राध्यापकों के सटीक मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है। समारोह का आगाज किरण एंड ग्रुप ने राजस्थानी नृत्य के साथ किया जिसमें छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति की एक झलक पेश की। आशीष ने जहां अपने नृत्य के माध्यम से नशे से बचने का संदेश दिया वहीं हरसिमरन एंड ग्रुप ने भंगड़ा पेश कर पंजाबी संस्कृति की याद दिला दी। हरियाणवीं नृत्य के साथ ठुमके लगाते हुए छात्रा बबिता ने खूब तालियां बटोरी। फार्मासिस्ट का समाज में क्या रोल हो सकता है यह सब बताया समीर एंड ग्रुप ने एक स्कीट के माध्यम से। वहीं विद्यार्थियों ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों को अनेकता में एकता के माध्यम से मंच पर दर्शाया। कपिल कुमार द्वारा पेश की गई पैरोडी भी काफी सराहनीय रही। विद्यार्थियों ने मेडिसीन के विभिन्न प्रारूपों के गुण व अवगुणों को भी दर्शाया। जिसमें नीतू ने टेबलेट, आशीष ने कैप्सूल, समीर ने इंजेक्शन, रीतिका ने सीरप, किरण ने आई ड्रोप, मेघा ने हर्बल बनकर अपनी-अपनी उपयोगिता दर्शकों के सामने रखी। कार्यक्रम के अंत में हेमलता एंड ग्रुप ने बिगड़े बना दे मेरे काम मां शेरांवाली पर डांडिया पेश कर समां बांध दिया। मंच संचालन करते हुए विभाग की तरफ से प्राध्यापक राकेश शर्मा ने अंत में फार्मेसी वीक के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी वीक के उद्देश्य दवाइंयों के सुरक्षित उपयोग फार्मासिस्ट की सलाह के द्वारा इस पर समाज में समय-समय पर लोगों को जागरूक करते रहेंगे।



वोट बनाने की प्रक्रिया जारी
मंडी आदमपुर, 25 नवंबर:चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदमपुर क्षेत्र के सभी बूथों पर वोट बनाने की प्रक्रिया जारी है जो 30 नवंबर तक चलेगी। चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पात्र व्यक्ति की 1 जनवरी 2011 तक उम्र 18 वर्ष होती है वही नए वोट बनवा सकता है। आदमपुर में हर बूथ पर नए मतदाताओं की सूची में शामिल होने के लिए युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। 

 
भारत जानो प्रतियोगिता में सरस्वती  मंदिर ने मारी बाजी

मंडी आदमपुर, 24 नवंबर:गांव सीसवाल में भारत विकास परिषद् द्वारा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ में बुधवार को भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि ढाणी सीसवाल रोहताश सैनी ने किया जबकि अध्यक्षता मोहर सिंह ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजसेवा के बल पर ही समाज का विकास संभव है। अगर समाज से सेवा की भावना को निकाल दिया जाए तो हम प्रगतिशील समाज का निर्माण कभी नहीं कर पाएंगे। आदमपुर भाविप के प्रधान एच.सी.गोयल ने सीसवाल परिषद् के सेवा भाव कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में समाजसेवा का और अधिक विस्तार करना होगा। प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमे सीनियर वर्ग में लगातार दूसरी बार बाजी मारते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी ज्योति यादव व संदीप की टीम ने प्रथम तथा सरस्वती पब्लिक स्कूल ढाणी सीसवाल की टीम ने द्वितीय तथा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ व शिवालिक पब्लिक स्कूल काबरेल की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के दीपक सांवक व संदीप सुथार की टीम ने पहला, सरस्वती पब्लिक स्कूल ढाणी सीसवाल की टीम ने दूसरा तथा श्री सतगुरु जंभेश्वर विद्यापीठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्वीज मास्टर की भूमिका सतीश गोयल, टाइम कीपर की भूमिका डॉ.सुरेश व स्कोरर की भूमिका कमल भाटी व मुख्याध्यापिका कृष्णा ने निभाई। जबकि मंच संचालन दलीप बैनीवाल ने किया। परिषद् अध्यक्ष देवीलाल सांवक व प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश भादू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीण विकास सेवा समिति ने विजेता टीमों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बलवंत जौहर, हरीश बंसल, सचिव सुनील दत्त शर्मा, आत्माराम भाटी, मंजीत छिंपा, बिल्लु भुटानी, रघुवीर सैनी, ओमप्रकाश गोदारा, सुनील राठी, अनिल गोस्वामी, विक्रम, विजय लोयल, महेंद्र नैण सहित अनेक विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित थे।



नेशनल फार्मेसी वीक के दौरान आयोजित

क्वीज कंपीटीशन में आदमपुर पोलिटेक्निक ने मारी बाजी

मंडी आदमपुर, 24 नवंबर:
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दौरान बुधवार को अंत: बहुतकनीकी क्वीज कंपीटीशन का आयोजन किया गया। कंपीटीशन का शुभारंभ नरेंद्र आहुजा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्वीज कंपीटीशन से विद्यार्थियों में छुपा ज्ञान उजागर होता है वहीं उनकी जनरल नॉलिज भी बढ़ती है। इसलिए हार-जीत की परवाह किए बिना ही हर विद्यार्थी को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि जब तक हम कुछ सीखेंगे नहीं तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन करते हुए प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। क्वीज मास्टर की भूमिका अरूण गुप्ता व कपिल सोनी ने निभाई जबकि टाइम कीपर की भूमिका प्राध्यापक कपिल भूरिया ने निभाई। प्रतियोगिता में आदमपुर बहुतकनीकी संस्थान की टीम ने प्रथम व बहुतकनीकी संस्थान रतिया की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि व प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।


लंबी दौड़ में राममेहर व मंजू ने मारी बाजी
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
गांव खारिया के विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य कृष्ण बैनीवाल ने रिबन काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गावों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा अनेक ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी शुरूआत गांव की मिट्टी से की है। इस दौरान लंबी दौड़, खो-खो, ऊंची कूद, कबड्डी, टोकणी दौड़, लंगड़ी दौड़, केला खाओ कंपीटीशन आदि अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लड़कों व लड़कियों की खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा को हराया। लंबी दौड़ में राममेहर ने प्रथम व राजकुमार ने द्वितीय स्थान पाया। लड़कियों की लंबी दौड़ में मंजू प्रथम व कविता द्वितीय रही जबकि टोकणी दौड़ में कविता ने प्रथम स्थान पाया।


आदमपुर में  अतिक्रमण की भरमार
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
आदमपुर में जहां देखो वहीं अतिक्रमण की भरमार लगी हुई है तथा किसी भी बाजार में दुकानों के आगे से गुजरने में वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण कस्बे का स्वरूप ही बदल गया है और हर तरफ जाम ही जाम की स्थिति बनी रहती है। दिलचस्प बात यह है कि आदमपुर में पिछले काफी समय से प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों ने जहां चाहा वहीं अतिक्रमण कर लिया। एक तरफ जहां कस्बे की बिनौला मार्किट, एडिशनल मंडी, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड व हाई स्कूल रोड पर अतिक्रमणों की बाढ़ सी आई हुई है वहीं इन अतिक्रमणों के चलते क स्बे में यातायात व्यवस्था भी ठप ही रहती है। इसके अलावा क्रांति चौक से लेकर भादरा फाटक तक तो फाटक बंद होने की स्थिति में ऐसा जाम लगता है जिसमें से पैदल चलने वालों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण के दायरे में न आने वाले लोग कस्बे में इसके खिलाफ अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि अतिक्रमण करने वालों को यूं ही ढील दी जाती रही तो इस प्रवृति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण कई बार यह मामला दबा दिया जाता है जो बिल्कुल भी उचित नहीं हैं। वहीं इस संबंध में दुकानदारों की प्रतिक्रिया जानी तो यह आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि अधिकाश् दुकानदार अतिक्रमण करना नहीं चाहते, परंतु पड़ोसी दुकानदार के कारण यह मजबूरी में करना पड़ता है। दुकानदारों में प्रतिस्पर्धा के चलते ये अतिक्रमण हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण रोकने के लिए अतिक्रमण करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना ठोंकने का नियम बनाना चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर प्रशासन द्वारा बाजारों का निरीक्षण भी करना चाहिए। वहीं लोगों ने ग्राम पंचायत से भी इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर कोई ठोस नियम बनाने की मांग की है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था ठप ना हो पाए तथा बाजारों में भी सुंदरता का माहौल बन सके।


फार्मेसी वीक में 178 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
मंडी आदमपुर, 23 नवंबर:
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार के फार्मास्यूटिकल विभाग के डीन डॉ. डी.एन.मिश्रा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य अश्विनी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रीडर डॉ.एस.के.सिंह व टी.पी.ओ अजीत सिंह उपस्थित थे। डॉ.मिश्रा ने फार्मेसी वीक की महता को बताते हुए कहा कि फार्मासिस्ट अपनी गुणवता को सुधारते हुए देशहित में कार्य करें। रक्तदान शिविर में दिल्ली से पधारी रॉटरी ब्लड बैंक के कैंप कोर्डिनेटर विमल यादव के नेतृत्व में टीम ने प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों सहित 178 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। वहीं पोस्टर प्रदर्शनी में हेमलता के डी.एन.ए.फिंगर प्रिंटिंग के पोस्टर को प्रथम, मेघा के ऑस्टियो पोरेसिस के पोस्टर को द्वितीय और सुधा शर्मा के सिंथेसिस ऑफ एड्रेनेलिन के पोस्टर को तृतीय स्थान मिला। प्राध्यापक राकेश शर्मा ने कहा कि फार्मासिस्ट रोग निदान में डॉक्टर व मरीज के बीच कड़ी का काम करता है। उन्होंने दवाईयों का किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए इस बारे में भी प्रकाश डाला। बुधवार को इंटर कॉलेज क्वीज कंपीटीशन का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment