Pages

Ads 468x60px

13.5.10

यौन शोषण में आरोपी लोगों के पक्ष में फिर उतरे ग्रामीण

हांसी, 13 मई l निकटवर्ती गांव भाटोल रांगड़ान निवासी एक महिला द्वारा पांच लोगों पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाए जाने के मामले में आज गांव भाटोल जाटान, जीतपुरा, भाटोल रांगड़ान, खरकड़ा की पंचायतों ने पुलिस उपाधीक्षक तुलाराम से मुलाकात की तथा महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। ग्रामीणों ने महिला द्वारा लगाये गए आरोपों को फर्जी बताते हुए कहा कि आरोपी बनाये गए पांचों लोग निर्दोष है तथा उन्हे द्वेष की भावना से फंसाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक तुलाराम ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके बाद इन गांवों के ग्रामीण सदर थाना में जाकर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह से भी मिले। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कहा कि मामले की छानबीन के बाद जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी के तहत कार्यवाही की जाएगी। आरोपी बनाये गए व्यक्तियों ने शपथ पत्र देकर कहा कि उक्त महिला ने जिस दौरान यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था, उस दौरान वह मौके पर मौजूद नहीं थे। इस अवसर पर जीतपुरा के सरपंच सूरजमल, भाटोल जाटान के सरपंच सतबीर सिंह, भाटोल रांगड़ान के सरपंच रामफल, खरकड़ा के पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, कांग्रेस नेता जयसिंह पाली, भाजपा नेता राजेश बामल, बाली भाटोल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment