Pages

Ads 468x60px

6.1.13

गुरुजी हुए जब टल्ली और फिर क्लास में.................

छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की
टल्ली होकर हंसते  हुए  गुरुजी शराब की बोतल दिखाते हुए
आक्रोश जताकर स्कूल के बाहर  नारेबाजी करते हुए विद्यार्थी
जालोर:.सावीधर ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा तथा क्लास में पहुंचकर दसवीं कक्षा की छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा। जब क्लास के छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस बीच, मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंचे। शिक्षक ने उनसे भी दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार गुरुवार सवेरे करीब 10 बजे शिक्षक मंगेराम यादव शराब के नशे में दसवीं कक्षा में पहुंचे। छात्रा कंचन, लक्ष्मी, लता, मौरी, कमला, कैलाश, केशी व संतु के अलावा छात्र जबराराम मेघवाल, सुरेश राणा और महेंद्र गवारिया के साथ बिना वजह मारपीट करने लगे। इसका सहपाठियों ने विरोध किया तो यादव उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। अभिभावकों की सूचना पर सरपंच भंवरसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए। समझाइश के बावजूद यादव ग्रामीणों से भी दुर्व्यवहार करते रहे। भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को थाने ले आई। शिक्षक का मेडिकल करवाने पर उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने अध्यापक को सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार
कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस व ग्रामीणों के पहुंचने के बाद छात्र-छात्राओं ने आक्रोश जताते हुए शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के बाहर नारेबाजी की।  सरपंच भंवरसिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष से यहां कार्यरत अध्यापक मंगेराम यादव विद्यालय परिसर में ही एक कक्ष में रहते हैं। यहां रोज रात में वह शराब पीते हैं, कई बार स्कूल समय के दौरान भी वह शराब पीकर कक्षा में आते हैं। पूर्व में भी एक बार शराब के नशे में पाए जाने पर उसने माफी मांगी थी। इस पर उन्हें छोड़ दिया था।

No comments:

Post a Comment