Pages

Ads 468x60px

4.6.11

अब आदमपुर तुम्हारे हवाले साथियों..........















अब आदमपुर तुम्हारे हवाले साथियों..........
नम आंखों से दी भजन को विदाई
मंडी आदमपुर:पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को उनके हजारों समर्थकों ने शनिवार शाम पौने 6 बजे आदमपुर के बिजली घर के सामने स्थित मैदान में नम आंखों से विदाई दी और बिश्नोई रीति रिवाजों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया। चौ. भजनलाल की शव यात्रा हिसार के 15 सैक्टर आवास से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर चली इस यात्रा में उनके दोनों पुत्र चंद्रमोहन और कुलदीप बिश्नोई के अलावा भतीजा दूड़ाराम, देवीलाल, द्वारका प्रसाद व उनके पौत्र शामिल थे। शव यात्रा राजकीय सम्मान के साथ हलके के गांव न्यौली, मात्रश्याम, मिंगनीखेड़ा, सलेमगढ़, काबरेल व सीसवाल होते हुए 4 बजकर 40 मिनट आदमपुर की अनाज मंडी पहुंची जहां कुछ पलों के लिए उनके शव को हलके की जनता के दर्शनार्थ रखा गया। करीब दस मिनट तक लोगों ने भजनलाल अमर रहे के नारे लगाए और पुष्पांजलि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़े लोगों को देखकर कुलदीप बिश्नाई की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। बाद में यात्रा एडीशनल मंडी, सामान्य हस्पताल रोड, आदमपुर थाना के आगे से होते हुए बाईपास बिजली घर के सामने समाधी स्थल पर पहुंची। जहां राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कांग्रेस हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, राज्यसभा सांसद बीरेन्द्र डुमरखां, इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, परिवहन मंत्री ओमप्रकाश जैन, स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, लोक निर्माण मंत्री रणदीप सूरजेवाला, राजस्व मंत्री सतपाल सांगवान, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणबीर महेंद्रा, मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह, रामकिशन फौजी, प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, विनोद भ्याणा, जिलेराम शर्मा, विधायक प्रो.संपत सिंह, रामनिवास घोड़ेला, पूर्व सांसद जयप्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री प्रो.गणेशीलाल, सुभाष गोयल, पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़, रामकुमार गौतम, मांगेराम गुप्ता, कुलबीर बेनीवाल के अलावा आईजी अनंत कुमार ढुल व आयुक्त एमपी बंसल ने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चौ.भजनलाल को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजनीति के इस धुरंधर योद्धा के शव को उनके पुत्र चंद्रमोहन व कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर-अग्रोहा मार्ग पर स्थित बिजली घर के सामने बिश्नोई समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार दफना दिया। 

No comments:

Post a Comment