Pages

Ads 468x60px

11.1.11

गैस एजेंसी से शिकायत पर करें फोन
हिसार:जिला में घरेलू गैस किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिला उपायुक्त डॉ. युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि गैस उपभोक्ता हिसार शहर की काजला गैस एजेंसी 9896496210, संजय गैस एजेंसी 8930018066, 9254568985, स्वास्तिक इंडियन गैस के मोबाइल नम्बर 9416214447, 232691, 232991, दया गैस सर्विस 224381, 9416241387, 97290732, जेपी गैस सर्विस पर 9729046833, 9812674549, नवज्योति गैस पर 01662-657057, 9896061077, आर्य गैस ऐजेंसी के 9254130388, 01662-230388, साई गैस सर्विस के 9254335501,01662-235501, राजेश गैस सर्विस के 9253868382, 9255588234, नेशनल गैस सर्विस के 9896911355, 9254356573, एचएलआरडीसी 9466159666, 9466159127, हांसी की सज्जन गैस एजेंसी के 9812556908, हनुमान गैस एजेंसी के 9215165013, 9812365010, गोपाल गैस एजेंसी के फोन नम्बर 9813547332,नारनौंद के पवित्र गैस ऐजेंसी के 01663-233574,धर्मा गैस एजेंसी के 9416164078, नवभारत गैस ऐजेंसी के 9466911843, 01663-233800, आदमपुर में श्याम गैस एजेंसी के 9215242681, बरवाला में बरवाला गैस एजेंसी के 9991407770, उकलाना में उकलाना गैस एजेंसी के 9254200551, तलवण्डी राणा में पेट्रो गैस एजेंसी के 9996614421 के फोन नम्बरों पर गैस बुकिंग करवा सकते हैं। इन नंबरों पर कोई उत्तर नहीं मिले तो जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यालय के फोन नम्बर 01662-233944 पर सम्पर्क करके संबंधित गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं।


दड़ौली में 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य को जांचा
 मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :गांव दड़ौली के शहीद भगतसिंह युवा क्लब के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाइंया भी वितरित की। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एएल बजाज तथा लेडी डॉक्टर सुमन ने 200 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श देकर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला महासचिव सुखवीर डूडी ने कहा कि ग्रामीण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कम ध्यान देते हैं और इसी कारण उनकी छोटी सी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए युवा क्लबों द्वारा लगाए जाने वाले नि:शुल्क शिविर उन ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित होते हैजो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। इस मौके पर क्लब प्रधान पुनीत मंडेरना, सचिव अजय सोनी, जयवीर सिगड़, अमित शर्मा, सुरेंद्र सोनी, सुनील जांगड़ा, गोविंद, रवि जांगड़ा, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।



स्वयंसेवकों को दी योगासनों की जानकारी
मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :योग व प्राणायामों से विद्यार्थी न केवल पूर्णतया स्वस्थ रहते हैं बल्कि उनकी बुद्धि का भी विकास होता है। विद्यार्थियों को याददाश्त बढ़ाने के लिए भी योगासन करने चाहिए। यह बात भूगोल प्राध्यापक व योग शिक्षक गोपाल गिल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वयंसेवकों को योग क्रियाएं करवाते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्राणायाम एवं योग करने से विद्यार्थियों में नई मानसिक ताजगी आती है जो विद्या अध्ययन में लाभदायक है। वहीं सीसवाल के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक सुभाष चंद्र अस्तवाल ने भी स्वयंसेवकों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक नैतिक मूल्यों को समझेंगे तभी समाज जागृत होगा। स्वयंसेवकों ने इस दौरान भस्त्रिका, कपालभाती, बाह्यï प्राणायाम, अग्निसार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, उज्जाई प्रणायाम, तुलासन, हलासन, सर्वांगासन आदि योगासनों की जानकारी ली। इस मौके पर प्राचार्या आशारानी, कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद्र, महेंद्र सिंह भादू, सोमेश कुमार, अमरजीत ज्याणी, रणधीर शास्त्री, छबीलदास सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे। उधर गांव दड़ौली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश राय ने स्वयंसेवकों को एचआईवी/एडस के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्राचार्या शमशेर सिहाग व एनएसएस इंचार्ज शमशेर नहला ने भी स्वयंसेवकों को जानकारी दी।



थाना प्रभारी ने दी यातायात नियमों की जानकारी
मंडी आदमपुर,10 जनवरी, 2011 :आदमपुर पुलिस प्रभारी धर्मवीर पिलानिया ने सोमवार को सामान्य अस्पताल के पास टैक्सी संचालकों व निजी वाहनचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर टैक्सी चालक यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे तभी वो अन्य लोगों को जागरूक कर पाएंगे। इसलिए वाहनचालकों को चाहिए कि वे यातायात के सभी नियमों की पालना करते हुए एक जागरूक वाहनचालक बने। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहनचालक अपने वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगवाएं ताकि पीछे से आ रहे वाहन चालकों को आगे खड़े वाहन का पता लग जाए। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण शराब ही बनती है। वहीं धुंध के मौसम में लाइटों का तथा रात्रि को डीपर का प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment