Pages

Ads 468x60px

26.1.11

आदमपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
आदमपुर क्षेत्र में बुधवार को गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। आदमपुर में मुख्य समारोह आदर्श युवा क्लब की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। यहां ध्वजारोहण पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल ने किया वहीं अध्यक्षता पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार ऐलावादी ने की। सबसे पहले आदमपुर पुलिस के साथ-साथ एन.सी.सी.कैडेटस ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, सांस्कृतिक, हरियाणवीं, राजस्थानी नृत्यों के साथ-साथ पेश की गई कोरियोग्राफी ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधान रामचंद्र झूरिया, हरभगवान भारद्वाज, डी.पी.बिश्नोई, विजय सिगड़ आदि ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकुमार ऐलावादी, विनोद गोयल, श्यामलाल जैन, घीसाराम जैन, तरसेम गोयल, पपेंद्र ज्याणी, डॉ.श्याम बिश्नोई, मा.वजीर सिंह, गोलूराम मिस्त्री, प्रीतम भादू, रामरतन बिश्नोई, विनोद खन्ना, महेंद्र भादू, हंसराज खिचड़, नरषोत्तम, ओमविष्णु, मदनलाल फुरसाणी, सुशील जाजूदा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।

हुड्डा स्कूल में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
हुड्डा सीनियर सैकेंडरी स्कूल अग्रोहा में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर महेंद्र हुड्डा व उनकी धर्मपत्नी दयावंती हुड्डा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया जबकि अध्यक्षता प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि हमें अपने संविधान निर्माताओं व देशभक्तों के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। हम किसी भी धर्म, जाति, संप्रदाय व राज्य से संबंध रखते हो। सबसे पहले हम भारतवासी हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मेरा देश रंगीला नामक देशभक्ति नाटक पेश किया। छात्रा कविता काजला ने नागरिक के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। पूजा, संजू, अनुराधा, पुष्पा, पूनम, अन्नु ने दहेज प्रथा पर कटाक्ष किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक शमशेर सिंह ने मंच संचालन किया। इस मौके पर मनीष कुमार, चतरसिंह, कपिल कुमार, राजेंद्र बैनीवाल, पूनमचंद, योगेश कुमार, नरेंद्र हुड्डा, राजमहेश्वरी, रामसुंदरा, पूनम, ममता, हर्षा, चारू, सुरेश कुमारी, नीतू, ज्योति, कविता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार के विरोध में रैली आज
मंडी आदमपुर, 26 जनवरी:
आदमपुर के सांझा मंच द्वारा देश व प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में आज गुरुवार को रैली निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए रैली के संयोजक बंसीधर शर्मा ने बताया कि यह रैली अनाज मंडी से शुरू होगी तथा इसमें कस्बे की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

No comments:

Post a Comment