Pages

Ads 468x60px

27.1.11

सीसवाल में 12 वर्षीय बालक ने फहराया तिरंगा
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर क्षेत्र के गांवों में भी गणतन्त्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं सीसवाल में एक नई पहल शुरू करते हुए शहीद भगतसिंह युवा क्लब के मुख्य सलाहकार व भूगोल प्राध्यापक नरेश शर्मा ने अपने आवास पर तिरंगा लगाया जिसका ध्वजारोहण उनके 12 वर्षीय पुत्र उद्धव नरेश ने किया। अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि फ्लैग फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद नवीन जिंदल ने तिरंगे के सम्मान में लंबी लड़ाई लड़कर हर भारतवासी को अपने घर पर तिरंगा फहराने की अनुमति दिलवाई है। इसलिए प्रत्येक हिंदुस्तानी का अपने घर पर तिरंगा फहराने का सपना सच हुआ है। सांसद नवीन जिंदल निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र है जो उन्होंने यह अधिकार हर भारतवासी को दिलाया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला की प्राचार्या बृजलता ने इस कार्य को समाज के प्रेरणादायी बताया। उधर गांव मोडाखेड़ा, दड़ौली, ढाणी मोहब्बतपुर, भोडिया बिश्नोईयान के भी स्कूलों में ग्राम पंचायतों की ओर से तथा महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थान में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

भ्रष्टाचार के विरोध में सांझा मंच ने निकाली जोरदार रैली
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर के सांझा मंच द्वारा देश व प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में आज गुरुवार को रैली निकाली गई। रैली के संयोजक बंसीधर शर्मा ने बताया कि इस रैली में आदमपुर के सभी राजनीतिक दलों की ईकाईयों, समाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक संगठनों व समाजसेवियों ने भाग लिया। अनाज मंडी से शुरू हुई यह रैली बिनौला मार्केट, मेन बाजार, क्रांति चौक, बस स्टैंड रोड होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। जहां तहसीलदार औमप्रकाश मांजू के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया। रैली आरंभ होने से पूर्व यज्ञ का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में रैली को सांझा मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण आर्य, ललित सदलपुरिया, मुनीश ऐलावादी, मांगेराम सिंगला, कश्मीरीलाल, बंशीधर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हुए सख्त कानून बनाए जाने की बात कही। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पांच मांगे सांझे मंच द्वारा रखी गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ गैर जमानती सख्त कानून बनाया जाने व इस प्रकार के मामलों की सुनवाई के लिए अलग से कोर्ट की स्थापना करते हुए इन मामलों की नियमित सुनवाई की जाने की मांग रखी गई। इसके अलावा भ्रष्टाचारियों की सम्पति जब्त करके देश हित में लगाई जाने, विदेशों में जमा काला धन वापिस लाया जाने व देश में व्याप्त काला धन को देश हित में लगाने की व्यवस्था की जाने की मांग भी रखी गई। ज्ञापन में कहा गया कि भ्रष्टाचार करना व सहना आज आम आदमी की मजबुरी है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानून व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन किया जाए। इस मौके पर युवा इनेलो के रामप्रसाद गढ़वाल, अशोक यादव, भाजपा के मुनीश ऐलावादी, घनश्याम शर्मा, पंच हीरालाल, ब्लॉक समिति वाइस चैयरमेन मांगेराम सिंगला, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के डॉ. हरीश कथूरिया, पंजाबी सभा के जे.पी.पाहवा, आदर्श युवा क्लब के रामचंद्र झुरिया, ब्राह्मण सभा के औमप्रकाश, शहीद भगतसिंह क्लब के सुनील सुथार, रविदास युवा क्लब के सूबेसिंह, भाविप के बलराम गोयल, निरंकारी सभा के राजेंद्र महता, मेडिकल एसोसिएशन के चंद्रशेखर शर्मा, विश्वकर्मा समिति के रामकुमार, बलदेव ऐलावादी, आर्य समाज के श्रवण आर्य, राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के रामसिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पपेंद्र ज्याणी, मदर्स प्राइड स्कूल के धर्मवीर जांगड़ा, भगवान परशुराम समिति के रमेश ओझा सहित सैंकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।


चौटाला के सम्मेलन को लेकर डाबड़ा ने ली बैठक
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में 29 जनवरी को आदमपुर में होने वाले हलका स्तरीय सम्मेलन को लेकर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पूर्णसिंह डाबड़ा ने बृहस्पतिवार को अनाज मंडी में प्रकोष्ठ की एक बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए डाबड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है तथा जनता अब इनैलो सुप्रीमो की और देख रही है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन कांग्रेस सरकार के मंत्रियों द्वारा किए जा रहे घोटालों ने कांग्रेस सरकार की पोल खोलकर जनता के सामने रख दी है। हम सभी को प्रदेश में फैली अव्यवस्थाओं से निजात पाने के लिए औमप्रकाश चौटाला के हाथ मजबूत करने होंगे तथा इसके लिए 29 जनवरी को होने वाले हलका स्तरीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवि लांबा, सुरेश गोयल, युवा हलकाध्यक्ष रामप्रसाद गढ़वाल, अशोक यादव, राजमल काजल, मांगेराम सिंगला, जंगबहादुर पचार, शमशेर सिंह, रामचंद्र, गोपीराम खिलेरी, रामपाल, करतार सिंह, जयसिंह, छोटूराम कालीराणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला संपन्न
मंडी आदमपुर, 27 जनवरी:
आदमपुर-दड़ौली स्थित महाराजा अग्रसैन शिक्षण संस्थान में चल रही थियेटर इन एजुकेशन कार्यशाला का समापन हुआ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आए रंगकर्मी एवं लेखक-निर्देशक आलोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि रंगमंच व्यक्तित्व को निखारता है व अध्यापन के समय किस तरह सहायक है। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अभिनय गीत, संगीत, नृत्य, बॉडी लैंग्वेंज, आत्मविश्वास, ध्वनि में उतार-चढ़ाव आदि के प्रशिक्षण दिए गए। आलोक शर्मा ने छात्र अध्यापकों को नाटक की बारीकियों से भी अवगत करवाया। इस मौके पर डायरेक्टर दयानंद जैन, प्राचार्य डॉ.शैलेंद्र भूषण, डॉ.शीतल ग्रोवर, प्रदीप सहारण, सुरेश दहिया, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, डॉ.सुदेश, डॉ.बिमला, अलका ऐलावादी, ममता ग्रोवर, निशा सांगवान, प्रमिला थौरी, अनीता रानी, वर्षा रेलन, बीरसिंह, हंसराज, कुलदीप, कपिल मोंगा, खुशीराम, रतनलाल, बीरबल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment