Pages

Ads 468x60px

25.2.11


सैन्य छावनी हिसार में रंगारंग प्रतिष्ठा समारोह........  
हिसार, 26 फरवरी। 
सैन्य छावनी के योद्धा हाल में सेना का दो दिवसीय रंगारंग प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि उत्तम युद्ध सेवा मैडल व अतिविशिष्ट सेवा मैडल प्राप्त तथा दक्षिणी पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह ने तीन युद्ध सेवा पदक, नौ सेना पदक(वीरता पदक), दो सेना पदक(विशिष्ट सेवा पदक), आठ विशिष्ट सेना पदक व नौ यूनिटों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
मेजर मिताली व शहीद जगतार सिंह की वीरता को किया सलाम..........
समारोह में पंजाब रैजीमेंट के सिपाही जगतार सिंह जिनको मरणोपरांत सेना मैडल (वीरता) तथा मेजर मिताली मधुमिता को सेना मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो मुख्य आकर्षण का बिन्दु रहे। शहीद जगतार सिंह की पत्नी श्रीमती रणजीत कौर ने अपने पति का पुरस्कार ग्रहण किया। सिपाही जगतार सिंह ने 6जून 2००9 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में आतंकवादियों के विरूद्ध लड़ते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।  सिपाही पूर्ण लिम्बू को समारोह में सेना मैडल(वीरता) से सम्मानित किया गया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगांव इलाके में आतंकवादियों के विरूद्ध एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
सेना मैडल पाने वाली पहली सैन्य महिला अधिकारी बनी मेजर मिताली.......
मेजर मिताली मधुमिता ऐसी पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। जिन्हें उनके अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प व पराक्रम के लिए सेना पदक (शौर्य )से सम्मानित किया गया है। मेजर मिताली मधुमिता अफगानिस्तान के काबूल में अंग्रेजी भाषा शिक्षा दल प्रधान के रूप में वर्ष 2००9 में नियुक्त हुई थी। 26 फरवरी, 2०1०  को काबूल स्थित भारतीय आवासीय क्षेत्र पर अचानक आत्मघाती व आतंकवादी हमला हुआ। उस समय दस चिकित्सा अधिकारी व दो सेना कोर के अधिकारी इस हमले का शिकार बने। मेजर मिताली मधुमिता ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए घायलों को अस्पताल में ले जाने का बचाव कार्य किया तथा लगातार 36 घण्टे तक उन घायल अधिकारियों के दखभाल भी की। 
भारतीय सेना ने देश का सदैव गौरव बढ़ाया-एस.के.सिंह
दक्षिण पश्चिमी कमान जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके समर्पण व कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट उदाहरण देकर भारतीय सेना के उच्च परम्परा को कायम रखने में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने शांति व आपातकाल के दौरान हमेशा ही अपनी गौरवशाली परम्परा को निभाते हुए राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया है। जिसके लिए पूरा राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। भारतीय सैनिक कठिन क्षेत्र, प्रतिकूल मौसम व विपरीत परिस्थ्िितयों में देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, जिनके लिए यह सम्मान छोटा पड़ जाता है।
इनकी वीरता भी हुई सम्मानित..............
अलंकरण समाराहे में ब्रिगेडियर माहिवाल यादवेन्द्र सिंह, ब्रिगेडियर अनिल कुमार सिंह, बिग्रेडियर गुरप्रताप सिंह ढिल्लो को युद्ध सेवा मैडल, मेजर सृष्टि रमेश, मेजर उपेन्द्र पाल सिंह, मेजर अदित्य कुमार देवरानी, कैप्टन कृष्ण कांत वाजपेयी, कैप्टन भागवत निलेश मारूति, लैफ्टिनेंट राहुल राणा को सेना मैडल (विशिष्ट), मेजर जनरल अशोक श्योराण, ब्रिगेडियर रामबीर सिंह मान, नरेश कुमार महता, कर्नल सन्दीप भल्ला, कर्नल गोपाल वर्मा, कर्नल राजेश सिंह, लैफ्टिनेंट कर्नल सुमित महता, मेजर नंनगलीपम बुद्धिमंता सिंह को विशिष्ट सेवा मैडल, मेजर जनरल प्रणायक अभय त्रिविरका, कर्नल हर मजीत सिंह को सेना मैडल(विशिष्ट) से सम्मानित किया गया। 
9 यूनिटों को भी सराहा..................
इस समारोह में दक्षिणी पश्चिमी कमान द्वारा नौ यूनिटों को युद्ध तैयारी, उत्कृष्ट प्रशिक्षण व बेहतर प्रशासनिक कार्यों के लिए यूनिट प्रशंसा पत्र दिये गये, जिसमें 14 होर्स, 228 मीडियम रैजीमैंट, 60 इंजीनियरिंग रैजिमेंट, 3 गार्डस, 4 बिहार, 4 राजपूताना राईफल्स, 3 जम्मू एण्ड काश्मीर राईफल्स, 3 डोगरा, 17 इन्फैन्ट्री डिवीजन सिंगल रैजिमैंट, 60 इंजीनियरिंग रैजीमैंट शामिल हैं। समारोह में डॉट डिवीजन के जीओ सी, सैनिक व असैनिक पदाधिकारियों के साथ पदक प्राप्तकर्ताओं के परिजन तथा जिला हिसार के भूतपूर्व सैनिक विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे।
स्काई ड्राइवरों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे.....................
अलंकरण समारोह को और भी बेहतर बनाने के लिए समारोह की पूर्व संध्या पर मिल्ट्री स्टेशन के प्रेड ग्राऊंड में सैन्य साहसिक खेलों का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में दर्शकों ने सेना के स्काई डाईवरों का भरपूर आनंद उठाया। भारतीय सेना तथा वायु सेना के आठ स्काई डाईवरों ने हैलिकॉप्टर के माध्यम से सात हजार फुट की ऊंचाई से छलांगे लगाना, इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। इस समारोह में सेना के अच्छी नसल के कुत्तों व घोड़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मोटरसाईकिल की टीम ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से सबका दिल जीत लिया।

No comments:

Post a Comment