Pages

Ads 468x60px

27.9.10

27 सितंबर 2010 के समाचार

आदमपुर डॉट इन अक्टूबर में होगी लॉंच
मंडी आदमपुर। क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित वैबसाइट आदमपुर डॉट इन को अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लॉंच किया जाएगा। साइट के मुख्य प्रशासक नरेंद्र नूनियां ने बताया कि क्षेत्र से इस पहले ऑन लाइन हिंदी न्यूज पोर्टल का कार्य चल रहा है तथा साइट ट्रायल पर है। उन्होंने बताया कि इस साइट में आदमपुर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्रों के समाचार भी होंगे। यह साइट आदमपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए अहम साबित होगी। साइट में स्थानीय पत्रकारों के अलावा दिल्ली के पत्रकार भी अपनी सेवाएं देंगे वहीं एडिटोरियल टीम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने वाले युवा अपनी लेखनी से हमें रूबरू करवाएंगे। श्री नूनियां ने बताया कि इस साइट में आयु के सभी वर्गों के लिए सामग्री होगी। उन्हे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दर्शक व पाठक साइट को पसंद करेंगे तथा अपना पूर्ण सहयोग भी देंगे। यह साइट उन्हे अपडेट रखने में मील का पत्थर साबित होगी।


संतलाल करीर बने एन.एस.यू.आई अध्यक्ष
मंडी आदमपुर।आदमपुर के फिरोज गांधी मैमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एन.एस.यू.आई प्रधान पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया। प्रधान पद के तीन दावेदारों में कड़ा मुकाबला हुआ जिनमें से सदलपुर निवासी बी.ए.द्वितीय वर्ष के छात्र संतलाल करीर ने प्रधान पद पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए एन.एस.यू.आई के ब्लॉक प्रधान मेजर नरषोत्तम बिश्नोई ने बताया कि प्रधान पद को लेकर मैदान में संतलाल करीर, प्रमोद ज्याणी, समीर मेचू सहित तीन दावेदार थे जिनमें से संतलाल ने सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर प्रधान पद, समीर मेचू ने दूसरे नंबर रहते हुए उपप्रधान पद व प्रमोद ज्याणी ने तीसरे नंबर रहते हुए महासचिव के पद पर कब्जा किया। पहली बार हुए चुनावों में विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया तथा दोपहर बाद तक भी मतदान के लिए विद्यार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इसके बाद नवनियुक्त प्रधान संतलाल करीर के समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए खुशियां मनाई। संतलाल ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रधान पद की जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर सुमित बिश्नोई, अनिल फुरसाणी, कृष्ण गोदारा, ओमविष्णु बैनीवाल, विष्णुप्रसाद, महावीर थालोड़, अनिल जाजूदा, देवीलाल काकड़ सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


 

No comments:

Post a Comment