Pages

Ads 468x60px

17.4.11

काजलाधाम में मेले की तैयारी पूर्ण
मंडी आदमपुर, 17 अप्रैल:काजलां धाम के प्रांगण में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इस दिन आसपास के गांवों व शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। यह जानकारी देते हुए धाम के पुजारी रमेश जोशी ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा के महामंत्रों का संगीतमय, अखंड, हवनात्मक, सवा लाख पाठ के पंचदशदिवसीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें देशभर से करीब 150 विद्वान पहुंचकर इस महायज्ञ में आहुति डाल रहे है। इसी कड़ी में धाम में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले में प्रात:काल बाला जी महाराज का विशेष स्नान व स्वर्ण श्रृंगार होगा। दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा, दोपहर 1 बजे संजय मितल कोलकाता द्वारा संकीर्तन, सांय 4 बजे बुधला संत मंदिर हिसार द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ, सांय 7 बजे वार्षिक उत्सव की विशेष आरती व छप्पन भोग लगेगा। रात्रि 10 बजे शिव कावड़ संघ सिरसा द्वारा विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। 19 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा जागरण, सांय 6 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन व रात्रि 10बजे श्री गौर हरिसंकीर्तन मंडल हिसार द्वारा जागरण किया जाएगा। 20 अप्रैल बुधवार दोपहर 2 बजे संकटमोचन हवन व रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी सेवा मण्डल हिसार द्वारा रात्रि जागरण भी किया जाएगा।


बरसात ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
मंडी आदमपुर, 17 अप्रैल:आदमपुर क्षेत्र के खेतों में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य इस समय जोरों पर चल रहा है। किसान भी धीरे-धीरे अपनी फसल मंडी में लाने लग गए है। लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बरसात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। दोपहर में हुई बरसात ने जहां किसानों की कटाई प्रभावित की वहीं अनाज मंडी में भी पड़ी गेहूं की बोरियां भीग गई। हालांकि समय रहते इनको शैड के नीचे कर दिया गया। भीगा हुआ गेहूं बोरियों से निकाल कर शैड के नीचे सुखाया गया। ढाणी मोहब्बतपुर के किसान नत्थूराम पूनियां, छाजूराम नैन, ईश्वर सिंह, लीलूराम खिचड़, सदलपुर के बैनीप्रसाद, सुशील जाजूदा, चूली बागडिय़ान के शीशपाल, पवन ज्याणी, कोहली के अमरचंद, भीमसिंह, नरेंद्र नूनियां, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश श्योराण आदि का कहना है कि उन्होंने गेहूं की अगेती बिजाई की थी, जिसकी फसल पककर बिल्कुल तैयार हो चुकी है तथा उन्होंने इसकी कटाई का कार्य भी शुरू कर दिया। इनका कहना है कि मौसम का अब कोई भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने गेहूं के पकते ही कटाई शुरू कर दी है ताकि मौसम की मार से फसल को बचाया जा सके। इसके अलावा गांव सीसवाल के देवीलाल, सुरेश कुमार, महलसरा के हनुमान बिश्नोई, दिनेश गोदारा आदि ने बताया कि गेहूं की पकी हुई फसल की तुरंत कटाई में ही अब फायदा है बारिश से एक तो गेहूं की पैदावार कम होगी तथा फसल गिरने के कारण उसकी कटाई कंबाइन की बजाय हाथों से करनी पड़ सकती है। वहीं किसानों की फसल काटने को लेकर जल्दी ने मजदूरों की पौ बारह कर दी है। एक तो जहां मजदूर मिलते ही कम है वहीं अब मजदूर पहले की बजाय ज्यादा मजदूरी लेकर भी नहीं मिल पा रहे है। किसानों को बाहर से मजदूर बुलवाकर काम चलाना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों के खेतों में जुटे होने के कारण बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है तथा दुकानदारों का धंधा भी मंदा पड़ गया है।

No comments:

Post a Comment