काजलाधाम में मेले की तैयारी पूर्ण
मंडी आदमपुर, 17 अप्रैल:काजलां धाम के प्रांगण में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। इस दिन आसपास के गांवों व शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ेगा। यह जानकारी देते हुए धाम के पुजारी रमेश जोशी ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा के महामंत्रों का संगीतमय, अखंड, हवनात्मक, सवा लाख पाठ के पंचदशदिवसीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। जिसमें देशभर से करीब 150 विद्वान पहुंचकर इस महायज्ञ में आहुति डाल रहे है। इसी कड़ी में धाम में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले में प्रात:काल बाला जी महाराज का विशेष स्नान व स्वर्ण श्रृंगार होगा। दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा, दोपहर 1 बजे संजय मितल कोलकाता द्वारा संकीर्तन, सांय 4 बजे बुधला संत मंदिर हिसार द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ, सांय 7 बजे वार्षिक उत्सव की विशेष आरती व छप्पन भोग लगेगा। रात्रि 10 बजे शिव कावड़ संघ सिरसा द्वारा विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। 19 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे श्रीहनुमान चालीसा महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। दोपहर 1 बजे प्रियंका एंड पार्टी द्वारा जागरण, सांय 6 बजे शक्ति प्रसन्नता हवन व रात्रि 10बजे श्री गौर हरिसंकीर्तन मंडल हिसार द्वारा जागरण किया जाएगा। 20 अप्रैल बुधवार दोपहर 2 बजे संकटमोचन हवन व रात्रि 9 बजे श्रीबालाजी सेवा मण्डल हिसार द्वारा रात्रि जागरण भी किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment