Pages

Ads 468x60px

9.4.11

बाल कलाकारों ने बांधा समां
 मंडी आदमपुर,9अप्रैल:लखीराम धर्मशाला में श्री रामचरितमानस सुन्दरकाण्ड प्रचारिणी सभा द्वारा चल रहे नवरात्रा महोत्सव के पांचवें दिन बाल कलाकारों ने भजन व मनमोहक झांकियां दिखाकर समां बांध दिया। समारोह में बाल कलाकारों ने बाबा हनुमान के भजन सुनाए। वहीं कृष्ण सुदामा की झांकी पेश कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एचसी गोयल, प्रवीण गोयल, केदारनाथ, सुशील गर्ग, गंगाराम, मुकेश सिंगला, संदीप बिल्लेवाल, पर्वत सोनी ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। सभा के प्रधान राजेंद्र भारती ने बताया कि 12 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर इंद्रसेन गर्ग, कमल गोयल, सतीश गोयल, शिव कुमार, किरण एलावादी, पवन गर्ग, सज्जन बसंल, कश्मीरी लाल, दिनेश गर्ग, राजकुमार ऐलावादी, मुकेश गर्ग, अशोक गोयल आदि उपस्थित थे।


झूरिया बने तीसरी बार आदर्श क्लब के प्रधान
मंडी आदमपुर,9अप्रैल:आदर्श युवा क्लब की एक बैठक शनिवार को आदर्श सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक में क्लब की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया तथा पिछला लेखा जोखा पेश किया गया। चुनाव अधिकारी डीपी बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित किए गए चुनावों में सर्वसम्मति से रामचंद्र झूरिया को तीसरी बार प्रधान चुना गया। जबकि हीरालाल  को सचिव, विजय सिगड़ को कोषाध्यक्ष, विनोद तनेजा को उपप्रधान, विनोद वर्मा को समन्वयक, ताराचंद को संरक्षक, नरषोत्तम को सहसचिव, रामरत्न को प्रचार सचिव बनाया गया। इसके अलावा 2 नए सदस्यों को क्लब में शामिल किया गया। नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि पिछले कार्यकाल की तरह आगे भी सभी सदस्यों को साथ लेकर समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लिया जाएगा। इस मौके पर हरभगवान भारद्वाज, हंसराज खिचड़, महेंद्र भादू, सुशील जाजूदा, मदन फुरसानी, चेतन भादू, मास्टर रामकुमार, गुलशन, कृष्ण शर्मा, सुरेश भादू सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment