Pages

Ads 468x60px

12.4.11

 राम नाम की धुन पर झूमे श्रद्धालु

 आदमपुर, 12 अप्रैल: श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड प्रचारणी सभा के तत्वावधान लखीराम धर्मशाला में नवरात्रों पर चल रहे सुन्दरकांड पाठ का समापन मंगलवार को हुआ। अंतिम दिन श्रीराम जन्मोत्सव झांकियों के साथ धूमधाम से नाच-गाकर मनाया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुलवीर बेनीवाल, विनोद गोयल, प्रमोद भोडियावाले, आनंद मित्तल, रमेश मित्तल, मधु गोयल, मंजू मित्तल ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी भी हमें अन्य त्योंहार की तरह श्रद्धा व उल्लास के साथ मनानी चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र भारती, राजकुमार, किरण एलावादी, पवन गर्ग व कश्मीरीलाल आदि ने अपने भजनों के माध्यम से माता व भगवान श्रीराम का गुणगान किया तो वहीं उपस्थित साधकों ने सामुहिक रूप से सुन्दरकांड पाठ किया। समारोह में रामनवमी पर भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का आयेजन किया गया। सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सतपाल कोहलीवाले, प्रेम बंसल, मुकेश सिवानी, एचसी गोयल, दिनेश गर्ग, रामनारायण ग्रोवर, सतीश गोयल, रमेश मल्होत्रा, रजनीश गर्ग, उमेश, हरीश, अनिल मास्टर, मुकेश, शकुंतला गोयल, सविता सिंगला, बेबी, मंजू, सुमन गोयल, ममता आदि उपस्थित थे।

सीसवाल में हुआ महामाई का गुणगान
मंडी आदमपुर, 12 अप्रैल: गांव सीसवाल स्थित दुर्गा माता के मंदिर में बीति रात्रि 12वां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में कलाकारों द्वारा पेश किए गए भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। जागरण का शुभारंभ हजकां सुप्रीमो व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बिश्नोई ने कहा कि धर्म भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और यहीं धर्म हमें एकसूत्र में पिरोने का काम करता है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से ढाई लाख रुपए की राशि भेंट की। जागरण में  वीना सोनी, राजू रंगीला, बिट्टू चंचल, जसवाल जस्सा आदि अनेक गायक कलाकारों ने महामाई का गुणगान करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। मां दूर्गा, बाबा हनुमान, राधा-कृष्ण आदि मनमोहक झांकियों के अलावा विशाल एवं भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। 

No comments:

Post a Comment