Pages

Ads 468x60px

23.9.11

गोदारा ने दिया सम्मान रैली का निमंत्रण
मंडी आदमपुर,23 सितंबर: 25 सितंबर को हिसार में होने वाली सम्मान रैली के लिए जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सिद्वार्थ गोदारा ने शुक्रवार को आदमपुर हलके के कई गांवों का दौरा कर लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। गांव कोहली, लाडवी, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा आदि गांवों में ग्रामीणों को रैली में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह रैली अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से आजिज आ चुकी है और इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सरकार के शासन में समाज के सभी वर्ग तंग आ चुके हैं, किसानों को बिजली व पानी नहीं मिल रहा, व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहे तथा आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को होने वाले हिसार लोकसभा उपचुनाव के परिणाम तय कर देंगे कि प्रदेश की जनता क्या चाहती है। श्री गोदारा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता इनैलो शासन को याद कर रही है जब चौधरी औमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनैलो सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ था और प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल था। इस दौरान इनैलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान रणपतराम नूनियां ने कहा कि आज देश व प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, बेरोजगारी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार किसानों के हितों के लिए कुछ भी नहीं कर रही जबकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों व आम वर्ग का भला चौधरी औमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनैलो सरकार ही कर सकती है। इस मौके पर औमप्रकाश श्योराण, अर्जुन सिंह, सोहनलाल, भरतसिंह, निहाल सिंह, बलजीत कुल्डिय़ा, जगदीश श्योराण, इंद्रसिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

सांसद बाहरी व्यक्ति को क्यों बनाएं- कुलदीप 
हिसार, 23 सितंबर : हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष एवं गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हम अपने गांव का सरपंच किसी दूसरे गांव के व्यक्ति को नहीं बना सकते, तो फिर हमारा सांसद बाहरी व्यक्ति क्यों बनाएं। स्वर्गीय चौ. भजनलाल का बेटा होने के साथ ही मैं आपके परिवार का सदस्य और आपके सुख-दुख का साथी हूं। आज अकेले मेरी नहीं बल्कि समूचे हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों के मान-सम्मान की लड़ाई है। यह आपने तय करना है कि अपने घर की चौधर अपने ही परिवार के सदस्य को सौंपते हैं या फिर किसी बाहरी को अपने घर का चौधरी बनाते हैं। वे शहर के सैनियान मौहल्ला व चंदन नगर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन के बाद प्रदेश में एक तरफा लहर है और इनेलो-कांग्रेस तो दूसरे नंबर पर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह उपचुनाव प्रदेश के भविष्य की राजनीति तय करेगा। मुझे सांसद बनाना आपका काम है और आपकी सरकार लाने का काम मेरे जिम्मे छोड़ दो। उन्होंने कहा कि अजय चौटाला व जयप्रकाश को क्षेत्र की जनता मुंह नहीं लगाएगी। लोग भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुके हैं। इनेलो व कांग्रेस नेताओं की बौखलाहटपूर्ण बयानबाजी साबित करती है कि हजकां-भाजपा गठबंधन से उनमें बेचैनी है। कांग्रेस से जहां जनता पिछले 7 सालों का हिसाब मांग रही है, वहीं इनेलो राज के आतंक को लोग आज तक भूले नहीं है। इनेलो नेताओं की भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर न्यायालय में आरोप तय होने से लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि हिसार क्षेत्र के लोगों की खून-पसीने की कमाई को रोहतक में लगाने वाले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को हिसार में वोट मांगने का हक नहीं है। क्षेत्र के लोग अपने साथ हुए इस भेदभाव का बदला चुकाने के लिए बेकरार हैं। कार्यक्रम में हजकां नेता रामनिवास राड़ा, गुलजार सिंह काहलो, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, सुजीत कुमार, मंदीप मलिक, एसएस पानू एवं डॉ. संतलाल सैनी, सैनी सभा ट्रस्ट के पूर्व प्रधान हरिसिंह खंडेलवाल, अमित सैनी, अरविंद सैनी, नरेन्द्र राजौतिया, सत्यनारायण गुर्जर, कर्नल सुंदर सिंह, अंगूरी सैनी भी उपस्थित थे।

हिसार को नंबर एक बनाएंगें- हुड्डा
जयप्रकाश का नामांकन भरवाने उपरांत जनसमूह को संबोधित कर रहे थे

हिसार, 23 सितंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विकास व हर मामले में हिसार को नंबर एक बनाएंगें।श्री हुड्डा आज हिसार में लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का नामांकन भरवाने उपरांत अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।हिसार उपचुनाव को धर्मयुद्ध की संज्ञा देते हुए श्री हुड्डा ने हिसार की जनता से सच्चाई व ईमानदारी का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि वे यहां वायदा कर रहे हैं कि हिसार को हर मामले में नंबर एक बनाएंगें। जनता से दिल छूने वाले अंदाज में कहा कि वे उन्हें एक मौका दें और यदि वे उनकी उम्मीदों पर पूरी न उतर पाएं तो चाहे वे साढे तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में उनके विधायकों को समर्थन  न करें। भपेंद्र सिंह हुड्डा आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है के नारों के बीच श्री हुड्डा ने कहा कि जनता को नेता, नीति और नियत देखकर निर्णय लेना है। उनको ये फैसला लेना है कि विकास चाहते हैं या फिर उन लूटेरों को सत्ता देना चाहते हैं जिन्होंने अपने शासनकाल में पूरे प्रदेश को लूटा। उन्होंने कहा कि हिसार से उनका पारिवारिक रिश्ता है, उनका आधा परिवार हिसार में रहता है। ‘मेरा अर हिसार का तो संझला काम सै’।एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक ऐसा कठोर कानून बनाया जाएगा जिसमें रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कामयाबी तभी मिल सकती है जब जनता इसमें सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी एक आदमी भ्रष्टाचार पर काबू नहीं ला सकता। इसके लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है जिसे हम ही खत्म करेंगें।  मुख्यमंत्री ने दूसरे दलों पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि दूसरे लोग भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर चुनाव लडने की बात करते हैं लेकिन यदि चौटाला और कुलदीप बिश्रोई भी अगर भ्रष्ट नहीं है तो हरियाणा में कोई एक व्यक्ति भी भ्रष्टाचारी नहीं हैं। उपस्थित जनसैलाब से सीधा संवाद साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को भली भांति पता है कि उनका भला कौन कर सकता है और विकास किस पार्टी के शासनकाल में हुआ है। सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम करें। ‘फेर चाहे आगे मेरा बलद बणा लियो’। जयप्रकाश ने विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे भोगी व विलासी है, जनता की भलाई का उनका दूर-दूर तक का वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता जात-पात की राजनीति करने वालों को अब मुंह नहीं लगाएगी। ऐसी राजनीति करने वालों के दिन अब लद चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे तो हिसार की जनता के भली भांति परिचीत है, परंतु विरोधी प्रत्याशी मात्र चुनावों में ही नजर आते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि वे विकास का साथ दें। इस अवसर फुलचंद मुलाना, गोपाल कांडा, प्रो. संपत सिंह, विधायक सावित्री जिंदल, मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याना, रामकिशन फौजी, विधायक रामनिवास घोड़ेला, नरेश सेलवाल,पूर्व मंत्री रणजीत सिंह, छत्रपाल सिंह, रामभगत शर्मा, कुलबीर बैनीवाल, बजरंग दास गर्ग, हरि सिंह सैनी , सांसद डा. रामप्रकाश शर्मा, शादीलाल बतरा, डा. अशोक तंवर, श्रुति चौधरी, जितेंद्र मलिक, अरविंद शर्मा, मंत्री कैप्टन अजय यादव, रणदीप सिंह सुरजेवाला, महेन्द्र प्रताप सिंह, सतपाल सांगवान, गीता भुक्कल,परमवीर सिंह,गोपाल कांडा, विधायक विनोद शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह, ओमप्रकाश जैन, शकुंतला खटक, युवा प्रदेश अध्यक्ष चिरंजीवी राव, धर्मवीर गोयत, रजत गोतम, रमेश गोदारा, राकेश अग्रवाल सहित पार्टी के विधायक, मंत्री और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
और दिग्गज नहीं पहुंचे रैली में...............
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज अपना नामांकन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दाखिल कर दिया और एक रैली भी हुई मगर इसके बीच कांग्रेस नेताओं की नाराजगी भी दिखाई दी। नामांकन भरने या रैली में कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेता नहीं पहुंचे जिस कारण कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस रैली से केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत, किरण चौधरी जैसे दिग्गज नहीं आए। राजनीतिक हलकों में उनके न आने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिग्गजों का रैली में न आना कांग्रेस प्रत्याशी को भारी पड़ सकता है। हालांकि उनके न आने की अभी तक बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।

कुलदीप खुद भ्रष्टचार में डूबे हुए है: सांगवान
मंडी आदमपुर,23 सितंबर:जिस व्यक्ति का जन्म भ्रष्टचार रूपी जनक के घर हुआ हो और खुद भ्रष्टाचारी हो ऐसे व्यक्ति को दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना शोभा नहीं देता। यह बात केबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान ने आदमपुर हलके के गांव सुंडावास ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई राजनितिज्ञ नहीं बल्कि एक सौदागर है जिसने हमेशा अपने फायदे के लिए सौदे किए है। सांगवान ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई हम पांचों विधायकों पर बिकने का आरोप लगा रहे है। जबकि असलियत तो यह कि कुलदीप कभी चौटाला तो कभी कांग्रेस से हमारा मोलभाव कर रहे थे। कुलदीप की असलियत का पता उन्हें लगा तो हलके के विकास की खातिर दो तिहाई बहुमत के साथ हजकां का कांग्रेस का विलय कर दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांगवान ने कहा कि कुलदीप बताए कि उसके पास 250 एकड़ जमीन कहां से आई। इस मौके पर सरंपच साधुराम, हंसराज बेनीवाल, भूपेंद्र कासनिया, सुनील लौरा, कमल नैन, विपीन किशनगढ़, अशोक बंसल, धर्मपाल आदि मौजूद थे।

सुदेश अग्रवाल ने  उपचुनाव के लिये नामांकन भरा 
हिसार,23 सितंबर:समस्त भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल ने आज हिसार लोकसभा उपचुनाव के लिये नामांकन भरा और लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 हलकों से आए हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव हरियाणा एवं देश की राजनीति के लिये एक अहम चुनाव है। अन्ना हजारे जी के भ्रष्टाचार के विरूद्ध आंदोलन के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है और इस चुनाव के परिणाम दर्शाएंगे कि क्या जनता भ्रष्टाचारी पार्टियों व नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के लिये तैयार है या इसे अभी और समय लगेगा। जनता के लिये कांग्रेस, लोकदल, जनहित कांग्रेस जैसी भ्रष्टाचारी पार्टियों को सबक सिखाने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि स.भा.पा. भ्रष्टाचार मुक्त व सिद्धांतवादी पार्टी है और वह जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद की राजनीति नहीं करेगी। अग्रवाल ने कहा कि जनता सभी पार्टियों व प्रत्याशियों की ईमानदारी, ईमानदार पार्टी, योग्यता, शिक्षा, लीडऱशीप योग्यताएं, संघर्ष, त्याग, इतिहास के आधार पर समीक्षा करे और जो इन मापदंड़ो पर अव्वल आएं उसे जिताकर लोकसभा में भेजे। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के विचार जनता तक पह़ुंचाए और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के लिये पार्टी के लिये मतदान की अपील करें। इस अवसर पर समस्त भारतीय पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, प्रदेश महासचिव दीपक गुप्ता, तेजपाल सोलंकी, चेतराम बेरवाल, सतपाल पान्नू, अमरदेव रंगा, सुरेश अठवाल, सतपाल कुचराना, मुकेश मांझू, मनोज नैन, बजरंग बिश्नोई, ड़ा. चमन मान, अनवर खुर्शीद, अरूण शर्मा, वेद प्रकाश यादव, गौरव कौशिक व गौतम स्वामी, योगेन्द्र कौशिक सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment