Pages

Ads 468x60px

16.9.11

संसद में पहुंचकर लोकपाल पास करवाना प्राथमिकता : चौटाला
मंडी आदमपुर, 16 सितंबर:कांग्रेस सरकार एड़ी से लेकर चोटी तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की जनता के दुख-दर्द व समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि देश व प्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव साबित होगा। देश में हुए इतने बड़े आंदोलन के बाद यह पहला चुनाव है जो आने वाले राजनैतिक दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह बात इनेलो के प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने चुनावी अभियान के तहत दूसरे दिन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज सता में बैठे लोग दोनों हाथों से जनता को लुटकर अपनी तिजोरी भरने का कार्य कर रहे है। कांग्रेस के राज को आपने पिछले सात वर्षों से देखा है, पूरी तरह से इस क्षेत्र की अनदेखी की गई। क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए तरसती रही, बिजली के हाहाकार मचा रहा, पर कांग्रेस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे अन्ना के जनलोकपाल बिल को पास करवाने में अहम भूमिका निभाएगें। चौटाला ने अरविंद केजरीवाल के हिसार दौरे पर बोलते हुए कहा कि वे उनकी कही हुई हर बात को सर माथे लेकर पुष्ष चढ़ाने का कार्य करेगें। शुक्रवार को गांव पीरांवाली, जाखोद, मलापुर, न्यौली, काजला, असरावां, मोठसरा, महलसरा, कोहली, फ्रांसी, चिकनवास, जगाण, दुर्जनपुर, झीरी, ठसका, ढंढूर, बीड़ बबरान आदि गांवों का दौरा किया। जनसभाओं को पूर्व मंत्री कंवल सिंह, रामपाल माजरा और राजेश गोदारा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उमेद लोहान, रमेश गोदारा, यशपाल गोदारा, मांगेराम सिंगला, सिद्धार्थ गोदारा, रणपतराम नूनियां, राजकुमार सलेमगढ़, अशोक यादव, रामप्रसाद गढ़वाल, नरेंद्र सिंह, मुंशीराम बेनीवाल, भरतसिंह बेनीवाल, महावीर सुंडा, अजमेर, सुरेश गोयल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो:आदमपुर के गांव कोहली में अजय चौटाला को पगड़ी भेंट करते रणपतराम नूनियां।
फोटो:आदमपुर के गांव जाखोद में लोगों को संबोधित करते अजय चौटाला।

 वनवास को 16 महीने में समाप्त कर देंगे- कुलदीप बिश्नोई 
हिसार, 16 सितंबर : हजकां-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के लोगों से मिल रहे अपार समर्थन व प्यार ने साबित कर दिया कि यह अकेली मेरी नहीं बल्कि हम सबकी सांझी लड़ाई है। लोग अपने मान-सम्मान को अनदेखा करने वाले लोगों को घर बिठा देंगे। उन्होंने कहा कि हम यह उपचुनाव ही नहीं बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से सरकार बनाकर आपके 16 साल के वनवास को 16 महीने में समाप्त कर देंगे। वे आदमपुर हलके के गांव आदमपुर, कोहली, कालीरावण, खासा महाजन, खासा ढाणी, सारंगपुर, खैरमपुर, भाणा, भोडिया, दड़ौली, चुली खुर्द, कला व बागडिय़ान, किशनगढ़, खारा-बरवाला, चबरवाल, सदलपुर, आदमपुर लाईनपार एवं मंडी आदमपुर आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करके जनसंपर्क अभियान की विधिवत शुरूआत की। लोगों ने गठबंधन प्रत्याशी का ढोल-नगाड़ों, पगडिय़ों एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है क्योंकि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों एवं हिसार क्षेत्र के साथ बरते गए भेदभाव से लोगों में भारी रोष है। आए दिन पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ाकर बेलगाम महंगाई से जनता की कमर तोडऩे वाली कांग्रेस आखिर किस मुंह से लोगों से वोट मांगेगी। उन्होंने कहा अकेले पेट्रोल ही नहीं बल्कि रासायनिक खादों के मूल्य में भी भारी-भरकम बढ़ातेरी करके कांग्रेस ने फिर से अपना किसान विरोधी चेहरा दिखा दिया है। यह उपचुनाव भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुकी प्रदेश कांग्रेस सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि अजय चौटाला कहते हैं कि जनता साफ छवि के नेताओं को इस उपचुनाव में वोट दें, इसके लिए वे उनके आभारी हैं तथा अजय चौटाला अपना सही बायोडाटा जनता के समक्ष रखें। उन पर आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप माननीय हाईकोर्ट में तय हो चुके हैं। जनता अच्छी तरह से जानती है कि साफ-सुथरी छवि और दागदार छवि किसकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सात साल में हिसार क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है और इसका सूद समेत बदला चुकाने का समय अब आ गया है। इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रेणुका शर्मा ने लोगों से कुलदीप बिश्नोई के पक्ष में भारी मतदान करके स्वर्गीय चौ. भजनलाल को सच्ची श्रद्घांजलि देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव आप लोगों तथा क्षेत्र का भविष्य तय करेगा। अब कुलदीप बिश्नोई को भारी मतों से जीताना आप लोगों की जिम्मेदारी है। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि लूट, झूठ और लठ-तंत्र का दौर अब बीत चुका है तथा जनता साफ-सुथरी एवं ईमानदार छवि की सरकार चाहती है। यह उपचुनाव प्रदेश से इनेलो व कांग्रेस का सफाया करने की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र स्वर्गीय चौ. भजनलाल का घर है और क्षेत्र का भला केवल उन्होंने ही किया है। इस क्षेत्र का भला और उनके अधूरे कामों को पूरा अब कुलदीप बिश्नोई ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साफ छवि के संघर्षशील नेता कुलदीप बिश्नोई का हमें हर हाल में साथ देना चाहिए। जनसंपर्क अभियान में उनके साथ भाजपा नेता पवन खारिया, मनीष ऐलावादी, घनश्याम शर्मा, रामचन्द्र बिसला, सुखबीर डूडी, जयपाल बैंदा, हजकां हलकाध्यक्ष विनोद ऐलावादी व जयबीरगिल, मानसिंह दहिया, प्रहलाद राय, ठाकरदत, ओम भिज्जर, दीपू ग्रोवर, कृष्ण भांभू आदि सहित भारी संख्या में हजकां-भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

फोटो:आदमपुर हलके के गांव में सदलपुर में लोगों को संबोधित करते कुलदीप बिश्नोई।

No comments:

Post a Comment