Pages

Ads 468x60px

14.10.11

इनेलो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे- चौटाला
हिसार, 14 अक्टूबर। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने हिसार उपचुनाव मे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने के लिए लोगों का आभार जताया है। विरोधियों ने औछे हथकंडे अपना कर शांति भंग करने के लिए मतदाताओं को उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी परन्तु जागरूक मतदाताओं ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भाईचारा व शांति बनाए रखी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भ्रष्ट कांग्रेस व हजकां गठबंधन को नकारते हुए इनेलो के पक्ष में मतदान किया और इनेलो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। वे आज हिसार के सेक्टर-13 स्थित रमेश गोदारा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हजकां प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई ने जात-पात का जहर घोलकर प्रदेश के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाडऩे का प्रयास किया। परन्तु मतदाताओं ने जात-पात से उपर उठ कर धर्म-निरपेक्षता भंग करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के विरोध के बावजूद जेपी को चुनाव मैदान में उतारा और इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है। भाजपा हजकां के गठबंधन के सवाल पर इनेलो प्रमुख ने कहा कि भाजपा की स्थिति बेहद हास्यास्पद हो चुकी है और अपना कोई प्रत्याशी चुनाव में उतारने की स्थिति में न होने के कारण भाजपा ने हजकां के ऐसे प्रत्याशी का साथ दिया जिसे कोई राजनीतिक सूझ-बूझ नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कुलदीप बिश्नोई में राजनीतिक सोच होती तो वह पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यह बयान नहीं देते कि वह सरकार बनाने वालों का साथ देंगे। इसका नतीजा यह हुआ कि वह पांच दिन तक भी अपने पांच विधायकों को अपने साथ नहीं रख पाया और वे कुलदीप का साथ छोड़ गए।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इनेलो ने हिसार की जनता की भावनाओं और उनकी मांग पर अजय सिंह चौटाला को चुनाव मैदान में उतारा और जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है और वे इनेलो प्रत्याशी यहां से भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने वायदा किया कि इनेलो प्रत्याशी के यहां से सांसद बनने पर जनता के हकों के लिए उनके बीच रह कर काम करेगा और उनके हकों के  संघर्ष में आगे खड़ा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर हिसार को उनका पूरा हक मिलेगा और समान रूप से पूरे प्रदेश का विकास किया जाएगा। इनेलो नेता ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार के गठन के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा की मिलीभगत है और इसका प्रमाण है कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में तत्कालीन उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने पलवल समेत हरियाणा में अपने दौरे के दौरान मंचों से कहा था कि यदि भाजपा को वोट न दें तो कांग्रेस को वोट दो। इसी कारण कांग्रेस सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट कुशासन से छुटकारे के लिए मध्यावधि चुनाव ही एकमात्र समाधान है। तीसरे मोर्चे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अतीत में उन्होंने इस बारे में प्रयास किए परन्तु वे किन्हीं कारणों से सफल नहीं हो सके पर हम निराश नहीं है। राजनीति में जनभावनाओं को देखते हुए फिर तीसरे मोर्चे के गठन की दिशा में प्रयासरत हैं। भाजपा की रथ यात्रा के हरियाणा के सिरसा में आने के सवाल पर इनेलो प्रमुख ने कहा कि मेहमान का अपमान करना हमारी संस्कृति नहीं है और हम इस यात्रा का विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने दो दिन पूर्व अन्ना टीम के सदस्य व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने हुड्डा सरकार पर इस उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आखिरी दिन तक मतदाताओं से सौदेबाजी करते दिखे। सात वर्षों तक हिसार की तरफ आंख उठा कर न देखने वाले सीएम हुड्डा ने रह रह कर सत्ता में भागीदारी का लालच दिया। श्री चौटाला ने कहा कि इससे पिछले कार्यकाल में जेपी यहां से सांसद थे, तब यहां के लोगों के लिए हुड्डा ने कुछ नहीं किया। इस उनचुनाव में मुकाबले के सवाल पर श्री चौटाला ने कहा कि उनका मुकाबला कांगे्रस से था और कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नजर ही नहीं आई।कि इस जीत के साथ क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य फिर से चालू हो पाएंगे और लोगों ने इनेलो में आस्था जताकर यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से इनेलो के साथ है।

इनेलो समर्थित टेकचंद प्रधान व ओमप्रकाश उपप्रधान बने

सांसद व विधायक ने भी डाला वोट
डबवाली, 14 अक्टूबर। लंबे समय से रिक्त डबवाली नगरपालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर आज इनेलो समर्थित टेकचंद छाबड़ा को प्रधान तथा ओमप्रकाश बागड़ी को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। यह चुनाव डबवाली के एसडीएम डॉ. मुनीष नागपाल की देखरेख में हुआ जिसमें डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला तथा सांसद अशोक तंवर भी मौजूद थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। प्रधान पद के लिए टेकचंद छाबड़ा व बिंदिया दावेदार थे। उनके लिए हुए चुनाव में 20 में से 11 वोट टेकचंद के पक्ष में तथा 9 वोट बिंदिया के पक्ष में पड़े। इस तरह टेकचंद को प्रधान चुन लिया गया। उपप्रधान पद के लिए ओमप्रकाश व सरोज रानी मैदान में थे। दोनों के पक्ष में 10-10 वोट पड़े। इस तरह से बराबर-बराबर मत पडऩे पर उपाध्यक्ष का फैसला पर्ची निकालकर किया गया। चुनाव में स्थानीय पार्षदों के अलावा सांसद अशोक तंवर तथा विधायक अजय सिंह चौटाला ने भी भाग लिया। नगरपालिका डबवाली में कुल 19 वार्ड है। जिनमे इनेलो के 8, कांग्रेस के 10, व भाजपा का 1 पार्षद है। इनमें से वार्ड नंबर 7 के पार्षद एवं तत्कालीन उपाध्यक्ष हरनेक सिंह की मृत्यु हो गई थी, लिहाजा उपाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था और पार्षदों की संख्या घटकर 18 रह गई थी। एक-एक वोट सांसद व विधायक का होने के कारण मतदाताओं की संख्या 20 हो गई थी। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चुनाव के बाद पार्षदों ने सिम्पा जैन प्रधान व हरनेक सिह को उपाध्यक्ष चुना था। बाद में कुछ पार्षदों ने सिम्पा जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया था जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस बीच चुनाव कराने के लिए इनेलो पार्षदों ने कई बार उपायुक्त से मुलाकात की थी। उपायुक्त की ओर से ही चुनाव के लिए आज की तिथि निर्धारित की गई थी।



इस बार लंदन में बजाएंगे राष्ट्रगान की धुन: जयभगवान
हिसार 14 अक्तूबर।बीजिंग ऑलम्पिक में हरियाणा के बॉक्सर विजेंद्रने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। मगर, अब 2012 में लंदन में होने वाले ओलम्पिक गेम्स में पदक का रंग बदलकर वहां पर भारत के राष्ट्रीय गान की धुन बजाएंगे। यह कहना है ओलम्पिक 2012 के लिए क्वालीफाई करने वाले हिसार के पहले बॉक्सर जयभगवान का। जयभगवान अजरबायजान के बाकू में आयोजित वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ 8 बॉक्सर में जगह बनाकर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार हिसार पहुंचें थे और गोविंद पैलेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वल्र्ड चैम्पियनशिप में यूथ ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व में चौथे नंबर के बॉक्सर को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज जयभगवान ने कहा कि उन पर तथा उनके जैसे दूसरे बॉक्सरों पर अब एक पागलपन सवार है कि उन्हें देश के लिए बॉक्सिंग के क्षेत्र में कुछ कर दिखाना है। अब वह कड़े से कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ताकि ओलम्पिक में स्वर्ण पदक हासिल कर सकें। 60 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले जयभगवान ने कहा कि अब उनके पूरा आत्मविश्वास है और वह अपने वर्ग में किसी भी खिलाड़ी के साथ खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनके कोच सूबे ङ्क्षसह बैनीवाल, भारतीय टीम के कोच गुरबख्श ङ्क्षसह संधू और सी फर्नानडिस की मेहनत शामिल है। फिलहाल वह पटियाला में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो जाती है। बॉक्सिंग मैचों में स्कॉरिंग पैटर्न में हुए बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद बॉक्सिंग मुकाबले पहले से कड़े हो गए हैं। नये नियम के चलते बॉक्सर को पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ती है और अधिक स्टेमिना की जरूरत होती है। विजेंद्र कुमार और कुछ दूसरे बॉक्सर द्वारा वल्र्ड चैम्पियनशिप में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं करने के बारे में पूछने पर जयभगवान ने बताया कि वल्र्ड चैम्पियनशिप ओलम्पिक खेलों से ज्यादा मुश्किल होती है। वल्र्ड चैम्पियनशिप में 113 देशों से बॉक्सर आते हैं, जबकि ओलम्पिक में चुनिंदा बॉक्सर भाग लेते हैं। पिछली बार वल्र्ड बॉक्सिंग में एक भारतीय ने क्वालीफाई किया था, जबकि इस बार 4 बॉक्सर ने क्वालीफाई किया है। देश की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है। बॉक्सिंग में 111वें स्थान पर रहने वाला भारत आज 10वें स्थान पर है और भिवानी जिला छोटे क्यूबा के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है। सरकार की तरफ से मुक्केबाजों को पूरा प्रोत्साहन मिल रहा है। अच्छी नौकरी और प्रसिद्धि मिलने के कारण अब नए-नए बॉक्सर इस क्षेत्र में आ रहे हैं। जयभगवान ने कहा कि सरकार को मुक्केबाजों को दी जाने वाली चिकित्सय सुविधाओं में इजाफा करना चाहिए ताकि वह और भी अच्छे से प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर बॉक्सिंग में भी वल्र्ड सीरीज बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें तीन के बजाए मैच पांच राउंड का होगा और हैड केयर भी नहीं लगाया जाएगा। एक प्रोफेशनल प्रतियोगिता की तरह इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इंडिया की तरफ से इस प्रतियोगिता में मुम्बई फाइटर्स के नाम से टीम हिस्सा लेगी और इस टीम का हिस्सा बनने के लिए फैडरेशन की तरफ से उन्हें भी ऑफर मिला है। अब वह पुलिस विभाग से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति लेंगे।



भ्रष्टाचार मुक्त बने भारत: भगवान देव
मंडी आदमपुर, 14 अक्तूबर।अखिल भारतीय धर्मसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी भगवान देव परमहंस ने कहा कि देश को बचाने एवं आगे लाने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त चिंतन की आवश्यकता है। अगर इस दानव को जल्दी नष्ट नहीं किया तो यह पूरे राष्ट्र को निगल जाएगा। परमहंस शुक्रवार को लेडीज मार्केट में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह बड़े-बड़े घोटाले हो रहे है। जिससे देश धरातल की ओर जा रहा है। भ्रष्टाचार का आधार भ्रट विचार बताते हुए स्वामी ने कहा कि ऐसे मनुष्य का आचार, व्यवहार व चरित्र भी बुरा ही होगा। जिस व्यक्ति के विचार शुद्ध होंगे वह सुसंस्कारी होगा तथा देश को आगे ले जाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि आज देश के 60 लाख करोड़ रुपए भ्रष्टाचारियों के पास जमा है। भ्रष्टाचार करने व करवाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून पास होना चाहिए तभी जाकर देश सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी रिश्वत लेता पकड़ा जाता है उसकी तुरंत जांच कर दोषी पाए जाने पर नौकरी से निकाल कर जेल भेजा जाना चाहिए और उसकी संपत्ति कुर्क करके देश के खजाने में डाल देनी चाहिए। उन्होंने गौवंश पर बोलते हुए कहा कि आज देश में सैकड़ों गाय प्रतिदिन काटी जा रहीं है। नेपाल की तर्ज पर गौहत्या करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसी तरह जनलोकपाल बिल को संसद में पास कर देश में सशक्त कानून बनाना चाहिए। 


आदमपुर की एनसीसी छात्राएं छाई
मंडी आदमपुर, 14 अक्तूबर।फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी गल्र्ज विंग ने दस दिवसीय लाईन एरिया कंपटीशन एटीसी कैंप में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि हिसार के ठाकुर दास भार्गव सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित इस कैंप में एनसीसी ऑफिसर डॉ. स्नेहलता के नेतृत्व में 34 कैड्टस ने भाग लिया। कैंप में छात्राओं को अनुशासन, भाईचारा, देश-प्रेम, विश्व-बंधुत्व, फायरिंग करना व परेड़ आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधयों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय की टीम ने एटीसी ट्राफी पर दूसरी बार कब्जा किया। रंगोली में गीता पूनियां व पूजा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को कमाडिंग आफिसर विशाल चौधरी की तरफ से सम्मानित किया गया। कैंप में सिरसा, हिसार, सफीदों, हांसी, नलवा, आदमपुर महाविद्यालय के कुल 534 छात्राओं ने भाग लिया। 


खारा बरवाला में शेरांवाली का जागरण  शनिवार को
मंडी आदमपुर,14 अक्तूबर।गांव खारा बरवाला श्री विष्णु युवा क्लब की ओर से शनिवार को मां शेरांवाली का तीसरे विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रधान विनोद चावला ने बताया कि जागरण का शुभांरभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल प्रधान प्रहलाद राय गोयल करेंगे जबकि उपप्रधान प्रदीप बेनीवाल अध्यक्षता करेंगे। जागरण में फतेहाबाद से राकेश जांगड़ा, गोपाल साहिब, राजू फुटेल व भटिंडा से डोली डिप्स महामाई का गुणगान करेगी। 
मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू
हिसार, 14 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. अमित अग्रवाल ने हिसार लोकसभा उप चुनाव 2011 की मतगणना को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के मद्देनजर 17 अक्टूबर को सभी मतगणना केन्द्रों पर धारा 144 लगा दी है। इस दिशा में जारी आदेशानुसार 37-उचाना कला विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र रैसलिंग हाल महाबीर स्टेडियम, 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र पंचायत भवन डायनिंग हाल, 48-उकलाना(आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र जूडो हॉल महाबीर स्टेडियम,49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र एस.डी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी, 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र एस.डी महिला महाविद्यालय विद्यालय हांसीउत्तरी विंग, 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र बॉक्सिंग हाल महाबीर स्टेडियम, 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र की मतों के मतगणना केन्द्र सिल्वर जुब्ली हाल पंचायत भवन हिसार पश्चिमी विंग, 53-नलवा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र सिल्वर जुब्ली हाल पंचायत भवन पूर्वी विंग तथा 59-बवानी खेड़ा(आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र हाल एस.डी महिला महाविद्यालय हांसी दक्षिणी विंग की 500 मीटर की परिधि के अन्दर 17 अक्टूबर को मतगणना सम्पन्न होने तक कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है।इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों, उनके चुनाव एजेंटों तथा मतगणना एजेंटों द्वारा इन मतगणना केन्द्रों में किसी भी प्रकार का हथियार तथा वस्तु जिससे किसी को चोट पहुंचाई जा सके, ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ये व्यक्ति इन केन्द्रों के अन्दर माचिस, लाईटर, सिगरेट, ब्लेड, चाकू अथवा किसी भी प्रकार का रासायनिक द्रव्य, मोबाईल फोन, सैल्यूलर फोन, कोडलैस फोन, वॉकि टॉकी, वायरलस सैट, वॉच पेजर, अतिरिक्त कपड़ा, बैल्ट, चाबी का छल्ला, पैन-पैन्सिल, किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक उपकरण अथवा कोई अन्य उपकरण जिससे सुरक्षा को खतरा हो सके, के ले जाने पर पाबंदी रहेगी। इन मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना ड्यूटी में लगे स्टाफ, पुलिस, पैरामिल्ट्री कर्मचारियों, उम्मीदवारों, चुनाव एजेंंट, मतगणना एजेंट तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित मतगणना केन्द्रों के निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत प्रैस रिपोर्टर तथा मीडियाकर्मी भी जिनके पास भारत निर्वाचन चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा तथा प्रैस इन्फारमेंशन ब्यूरो द्वारा जारी अधिकृत पहचान पत्र होगा, भी इन मतदान केन्द्रों में जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment