Pages

Ads 468x60px

19.10.11

डा. अजय सिंह चौटाला ने खोला अब तक का सबसे बड़ा भेद
हुड्डा व कुलदीप बिश्रोई की बंद कमरे में हुई बातचीत जगजाहिर हो चुकी है
हिसार, 19 अक्टूबर। हिसार संसदीय उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कुलदीप बिश्रोई की मिलीभगत की पोल खोलते हुए इनेलो के प्रधानम महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हिसार उपचुनाव इनेलो बनाम सत्तारूढ़ कांग्रेस, हजकां व भाजपा ने मिलकर लड़ा। इस संबंध में अर्बन स्टेट स्थित अपने आवास नंबर 222 में पत्रकारों के समक्ष सिलसिलेवार मिलीभगत की परतें खोलते हुए कई साक्ष्य प्रस्तुत किए। उन्होंने पत्रकारों के बताया कि 10 अक्टूबर को जिंदल गेस्ट हुाउस में सीएम हुड्डा व कुलदीप बिश्रोई की बंद कमरे में 11 बज कर 23 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक हुई बातचीत अब जगजाहिर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएम हुड्डा ने इनेलो की जीत से बौखलाकर कुलदीप बिश्रोई से इसलिए हाथ मिलाया कि बिश्रोई तो स्वयं कांग्रेस की बी टीम का मुखिया है। डा. चौटाला ने प्रमाण प्रस्तुत करते हुए बताया कि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के बूथ नंबर 103 पर कांग्रेस को मात्र 57 मत मिले जबकि हजकां 211 मत मिले। यहां यह बताना भी जरूरी है कि सीएम हुड्डा लगातार एक पखवाड़े तक जिंदल गेस्ट हाउस में रूक कर कांग्रेस प्रत्याशी की जीताने की रणनीति बना रहे थे। तो फिर बिना कांग्रेसी विधायक की मिलीभगत के  कांग्रेसी विधायक के बूथ में हजकां कैसी जीती जबकि जिंदल ग्रुप हिसार की फैक्टिरियों में दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों के मत हैं। बरवाला के विधायक रामनिवास घोड़ेला के बूथ नंबर 78 पर कांग्रेस को जहां मात्र 29 मत मिले वहीं हजकां को 385 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार व्यापारियों के स्वयंभू नेता एवं कान्फेड के चैयरमेन बजरंग दास गर्ग के बूथ नंबर 7-ए व बी पर हजकां को जहां 744 मत मिले वहीं कांग्रेस को सिर्फ 116 मत मिले। कांग्रेसी विधायक संपत सिंह सेक्टर 15-ए के बूथ नंबर 38 पर हजकां 353 व कांग्रेस 104, नारनौंद के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम के बूथ नंबर 90 पर कांग्रेस 163 तथा हजकां को 218 मत मिले। इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के गांव प्रभुवाला में कांग्रेस जहां 211 मत प्राप्त कर सकी वहीं हजकां को 1292 मत मिले। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री के हिसार स्थित आवास के बूथ नंबर 93 पर कांग्रेस को सिर्फ 34 वोट मिले जबकि हजकां को 354 प्राप्त हुए है। इनेलो के प्रधान महासचिव ने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याणा के आवास के बूथ नंबर 60 पर हजकां 471 तथा कांग्रेस को मात्र 108 मत मिले। कांग्रेस के अपने आप को राष्ट्रीय नेता बताने वाले बीरेंद्र सिंह के पैतृक गांव के बूथ नंबर एक कांग्रेस जहां केवल 53 प्राप्त कर पाई वहीं हजकां इस बूथ पर 237 वोट कांग्रेस व हजकां मिलीभगत से हासिल करने में सफल रही। यहां बता दें कि बीरेंद्र सिंह डूमरखां परिवार के ही 106 मत हैं। इससे साफ जाहिर हो गया है कि इनेलो की जीत को रोकने के लिए कांग्रेस ने हजकां-भाजपा गठबंधन को पूरा साथ दिया। अजय चौटाला ने कहा कि इस मिलीभगत के बावजूद कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, परिश्रम व हिसार संसदीय क्षेत्र की जागरूक जनता के स्नेह व समर्थन से इनेलो जीत के  दहलीज तक पहुंची। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में फिर से जनता ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस का विकल्प सिर्फ इनेलो ही है और आने वाली सरकार चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में बनेगी।इनेलो नेता ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि यदि कृष्ण पाल गुर्जर अपने विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा देकर आदमपुर से चुनाव लडऩे की घोषणा करते हैं तो मैं भी आदमपुर से चुनाव लडऩे को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इनेलो को इस उपचुनाव में शहरी मतदाताओं ने भारी सहयोग दिया है और इस सहयोग व साथ बढ़ाने के लिए वे शहर में मतदाताओं के साथ संपर्क साधेंगे। उन्होंने बताया कि हिसार संसदीय क्षेत्र हलकावार मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे। इसी कड़ी में 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नारनौंद, एक बजे बवानीखेड़ा तथा सायं चार बजे हांसी हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 24 अक्टूबर को प्राप्त 10 बजे बरवाला, एक बजे उचाना , 4 बजे हिसार तथा 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नलवा, एक बजे उकलाना व सायं चार बजे आदमपुर हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि नंवबर माह में पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं को आभार व्यक्त करेंगे।
मकान नंबर 222--
इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अब वे हिसार में रह कर जनता के सुख-दुख के भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि अर्बन स्टेट स्थित मकान नंबर 222 उनका स्थायी आवास है और वे भविष्य में इसी आवास पर जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में करीब दो वर्ष हैं और उनका प्रयास अब शहरी मतदाताओं को अधिक से अधिक जोडऩा रहेगा।

कांग्रेस दिग्गजों के हलकों में भी बुरी तरह हारे जयप्रकाश
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर। हिसार लोकसभा उपचुनाव के नतीजों से जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को गहरा झटका लगा है वहीं पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त होने के बाद अब वे हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ते हुए अपना चेहरा छुपाते घूम रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश व केंद्र में कांग्रेस की सरकारें होने और हिसार संसदीय क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस के छह विधायक होने के बावजूद पार्टी प्रत्याशी न सिर्फ सभी नौ हलकों में तीसरे स्थान पर रहा बल्कि वहां कांग्रेस की जमानत भी जब्त हो गई। इस संबंध में आंकड़े काफी चौकाने वाले रहे हैं। उचाना विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बिरेंद्र सिंह 621 वोटों के अंतर से इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से चुनाव हार गए थे। उस चुनाव में हजकां प्रत्याशी बालमुकुंद शर्मा 1323 वोट लेकर पांचवें स्थान पर और भाजपा प्रत्याशी 1525 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहा था। उस चुनाव में इनेलो प्रमुख को 62669 वोट मिले जबकि बिरेंद्र सिंह को 62048 वोट मिले थे। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को उचाना में मात्र 12880 वोट मिले जो कि बिरेंद्र सिंह को मिले वोटों के मुकाबले न सिर्फ 50 हजार कम वोट हैं बल्कि ये वोट जयप्रकाश की जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं थे। पिछले विधानसभा चुनाव में हजकां को जहां मात्र डेढ हजार से भी कम वोट मिला था वहीं इस बार बिरेंद्र सिंह का ज्यादातर वोट कुलदीप बिश्नोई के खाते में गया और उन्हें 33678 वोट हासिल हुए। अजय को जहां ओमप्रकाश चौटाला के मुकाबले साढे पांच हजार वोट ज्यादा मिले वहीं अजय ने कांग्रेस प्रत्याशी पर करीब 55 हजार वोटों की और हजकां प्रत्याशी पर करीब 35 हजार वोटों की बढ़त बनाई।नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रामकुमार गौतम और पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा कांग्रेस के लिए जोर मार रहे थे। पिछले चुनाव में इनेलो के मुकाबले गौतम दस हजार वोटों से हार गए थे। इस बार प्रो. रामभगत शर्मा का साथ लेकर कांग्रेस बड़े-बड़े दावे कर रही थी और मुख्यमंत्री व उनके सांसद बेटे ने भी अपना सबसे ज्यादा जोर नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में ही लगाया था। इस हलके से इनेलो के अजय चौटाला ने जहां कुलदीप बिश्नोई के मुकाबले 23 हजार की बढ़त हासिल की वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले अजय चौटाला को 29 हजार की बढ़त मिली व कांग्रेस बुरी तरह से पिछडक़र तीसरे स्थान पर रही।उकलाना विधानसभा क्षेत्र से शैलजा के खासमखास नरेश सेलवाल कांग्रेस के विधायक हैं और पिछली बार उन्हें करीब 46 हजार वोट मिले थे और वे इनेलो प्रत्याशी सीमा देवी से करीब पौने चार हजार मतों के अंतर से विजयी हुए थे। इस बार इस हलके से अजय चौटाला को 53 हजार से ज्यादा वोट मिले और उन्होंने हजकां प्रत्याशी को जहां 22 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले अजय चौटाला का जीत का अंतर करीब 33 हजार वोटों का रहा। कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 20 हजार वोट ही ले पाया।हिसार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज और स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल व कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का गढ़ रहा है। हिसार में पिछले चुनाव में सावित्री जिंदल को 32866 और हजकां प्रत्याशी रामनिवास राड़ा को 14437 वोट मिले थे जबकि इनेलो के हनुमान ऐरन 6527 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मात्र 7488 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे वहीं कुलदीप बिश्नोई को 50947 व अजय चौटाला को 16556 वोट हासिल हुए। हिसार विधानसभा क्षेत्र से जयप्रकाश को अपनी जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं मिल पाए। नलवा विधानसभा क्षेत्र से इस समय सम्पत सिंह कांग्रेस के विधायक हैं पिछले विधानसभा चुनाव में सम्पत सिंह को 38 हजार से ज्यादा वोट मिले थे और इनेलो के रणबीर गंगवा 21 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार नलवा से अजय चौटाला को 30 हजार व हजकां के कुलदीप बिश्नोई को 41 हजार वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मात्र 14 हजार वोट लेकर न सिर्फ तीसरे स्थान पर रहा बल्कि उसे अपनी जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं मिल पाए।बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रामनिवास घोड़ेला विधायक हैं और पिछले चुनाव में उन्हें करीब 30 हजार वोट मिले थे और वे इनेलो की शीला भ्यान से नौ हजार से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी हुए थे।  इस बार बरवाला से अजय चौटाला को 30 हजार से ज्यादा व कुलदीप बिश्नोई को 42 हजार वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 14 हजार वोटों पर सिमटकर रह गया और उन्हें जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं मिल पाए। हांसी विधानसभा क्षेत्र से हुड्डा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव विनोद भ्याना विधायक हैं। पिछली बार वे हजकां की टिकट पर चुने गए थे और चार अन्य विधायकों के साथ हजकां छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पिछली बार विनोद भ्याना को करीब 37 हजार और कांग्रेस प्रत्याशी को 30 हजार वोट मिले थे जबकि इनेलो के धारा सिंह मात्र 19 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार भ्याना व कांग्रेस के वोट मिलकर कांग्रेस को 67 हजार वोट मिलने का दावा किया जा रहा था।  हांसी में अजय को 33 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि जेपी उनसे आधे से भी कम मात्र 16 हजार वोट ही हासिल कर पाया। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से इस समय हुड्डा सरकार के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी कांग्रेस के विधायक हैं। वे इस क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं। इस क्षेत्र को हरियाणा की केबिनेट मंत्री किरण चौधरी और सांसद श्रुति चौधरी के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है। इस बार इस सीट से इनेलो के अजय चौटाला ने न सिर्फ कुलदीप बिश्नोई को बढ़त हासिल की बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले भी उन्होंने 12 हजार 355 वोटों की बढ़त हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया।आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को काफी झटका लगा। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयप्रकाश को जहां 42 हजार से ज्यादा वोट मिले थे वहीं इनेलो के राजेश गोदारा मात्र साढे आठ हजार वोट ही ले पाए थे। इस बार अजय चौटाला को जहां कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले 13 हजार ज्यादा वोट हासिल हुए और इनेलो के वोटों की संख्या आठ हजार से बढक़र 28 हजार हुई वहीं जयप्रकाश न सिर्फ तीसरे नम्बर पर रहे बल्कि उन्हें जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं मिल पाए।  कुल मिलाकर जयप्रकाश जहां कांग्रेस विधायकों व दिग्गजों के विधानसभा क्षेत्रों में न सिर्फ तीसरे स्थान पर रहे बल्कि उन्हें ज्यादातर विधानसभा सीटों पर भी जमानत बचाने लायक वोट नहीं मिल पाए और ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए मुख्यमंत्री व उनके सांसद बेटे द्वारा एक महीने तक चुनाव प्रचार करने और इस क्षेत्र के नौ में से छह विधायक कांग्रेस के होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है। इस झटके से कांग्रेस न सिर्फ गहरे झटके में है बल्कि कांग्रेसी नेता अब मुंह छुपाते घूम रहे हैं। इनेलो प्रत्याशी चाहे मामूली अंतर से चुनाव हार गए लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इनेलो को मिले वोटों में 45 फीसदी की बढ़ौतरी से न सिर्फ इनेलो के हौसले बुलंद हैं बल्कि अजय चौटाला का कद भी पहले से कहीं ऊंचा हो गया है क्योंकि अजय चौटाला के दमदार चुनाव अभियान ने ही कांग्रेस को सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे नंबर पर जाने के लिए मजबूर किया और कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई।


बेंगलूर में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे प्राध्यापक राकेश शर्मा 
मंडी आदमपुर, 19 अक्टूबर।राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक राकेश शर्मा का 63वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस 2011 में प्रस्तुती के लिए रिसर्च पेपर का चयन हुआ है। शर्मा ने फार्मास्युटिकल साइंसिज से संबंधित क्षेत्र में अपना यह शोध कार्य किया। प्राध्यापक शर्मा 16 से 18 दिसंबर को बेंगलूर में आयोजित होने वाली कॉन्फें्रस इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस 2011 में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने इस शोध कार्य के सहयोगी रहे अरूण गुप्ता व कपिल सोनी का आभार प्रकट किया है। साथ ही शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए संस्थान के प्राचार्य अश्विनी शर्मा व विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने समय-समय पर उनका प्रोत्साहन किया। गौरतलब है कि शर्मा शैक्षणिक क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों में अपना अभूतपूर्व योगदान देने के साथ-साथ समाज कल्याण की भी गतिविधियों से जुड़े हुए है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए इस गणतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से हिसार जोन के कमिश्नर बलबीर सिंह द्वारा प्रस्तति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया। अब तक शर्मा का विभिन्न कॉन्फे्रंसों में करीब एक दर्जन शोध पत्रों के लिए चयन हो चुका है। प्राचार्य शर्मा, इलेक्ट्रोनिक्स विभागाध्यक्ष एमएल गोदारा, फार्मेसी के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। प्राचार्य ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य प्राध्यापक भी शर्मा की तरह रिसर्च गतिविधियों में भाग लेकर संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे।

गीता मिस व आशीष मिस्टर फ्रेशर बने
मंडी आदमपुर , 19 अक्टूबर।फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमए हिंदी विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समां बांध दिया। समारोह का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ओपी डारा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको आगे बढऩे की प्ररेणा दी। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल चेयर रेस सहित अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। वन मिनट गेम में आशीष, नीतू, मधु व संजू प्रथम रही। समारोह में प्रथम वर्ष की को मिस फ्रेशर व को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। मंच संचालन अंतिम वर्ष की शिल्पा और रेणु ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. सुनील वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सतीश कुमार, आजाद कुमार, बीडी पंवार, डॉ. रमेश चाहर, स्नेहलता, रूबी चौधरी, निर्मल राठी, मंजीत कौर, पूजा बत्रा, सुमन, आंचल गर्ग, कंचन शर्मा, प्रोमिला, पूनम, सुमन, मानता, शारदा, गीता, नीतू, अल्पना, मधु, रेखा, ज्योति, संध्या, पूजा, संजू, सविता, मोनिका, दिनेश शर्मा, जगदीश, आशीष, नवीन, राजबीर, सज्जन, विजय, भगतसिंह, अनिल, सुनील  सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

अजय 25 को लेंगे आदमपुर कार्यकर्ताओं की बैठक
मंडी आदमपुर, 19 अक्टूबर।हिसार संसदीय क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी रहे डॉ. अजय सिंह चौटाला हलकावार मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे। जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नारनौंद, इसी दिन एक बजे बवानीखेड़ा तथा सायं चार बजे हांसी हलके के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 24 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे बरवाला, एक बजे उचाना, 4 बजे हिसार तथा 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नलवा, एक बजे उकलाना व सायं चार बजे आदमपुर हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि नंवबर माह में पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं को आभार व्यक्त करेंगे।

No comments:

Post a Comment