Pages

Ads 468x60px

22.10.11

हिसार के मतदाताओं के आभारी हैं- चौटाला
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से आने वाले चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश के हालात बेहद खराब हैं जिसके चलते कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इनेलो राज्य कार्यकारिणी की शनिवार को 11 मीना बाग, नई दिल्ली में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि हिसार के लोकसभा उपचुनाव में लोगों ने जात-पात का जहर फैलाने वालों को पूरी तरह से नकारते हुए इनेलो प्रत्याशी को जो सहयोग, समर्थन और प्यार दिया है उसके लिए वे हिसार के मतदाताओं के आभारी हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को भी हिसार में जी तोड़ मेहनत करने और इनेलो को पहले के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा वोट दिलाने के लिए आभार जताते हुए पार्टी संगठन में जल्द ही व्यापक फेरबदल किए जाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मेहनती, लगनशील व समर्पित कार्यकत्र्ताओं को संगठन में अहम् पद दिए जाएंगे। उन्होंने पार्टी की युवा शाखा और छात्र शाखा (इनसो का भी) पुनर्गठन किए जाने और इसे मजबूत बनाए जाने पर भी जोर दिया। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला, ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी, रामपाल माजरा, सांसद रणबीर प्रजापत, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह, आरएस चौधरी, विधायक सरोज मोर व शीला भ्यान, पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू, विधायक हरिचंद मिड्ढा, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह बरवाला, पूर्व मंत्री जगदीश नैयर, विधायक बिशन लाल सैनी व पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल सहित पार्टी के सभी विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला हलका व शहरी अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश व जिला संयोजकों ने भी हिस्सा लिया। श्री चौटाला ने कहा कि इनेलो जात-पात की राजनीति में यकीन नहीं रखती और हिसार लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को 36 बिरादरी का सहयोग मिला है। इस उपचुनाव में सही मायने में कांग्रेस की हार और इनेलो की जीत हुई है और हिसार में कांग्रेस का दोगला चरित्र भी सामने आ गया है। इनेलो ने अपने पार्टी संगठन के बलबूते न सिर्फ हिसार में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि लोगों के दिलों में भी विशेष जगह बनाई। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से 31 अक्तूबर तक मतदाता सूची संशोधन कार्य की तरफ विशेष ध्यान देने और जिन लोगों के अभी तक वोट नहीं बन पाए हैं, उनके वोट बनवाने और गलत वोट कटवाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी देश के सामने अहम् मुद्दे हैं और कांग्रेस पार्टी जिसकी प्रदेश व केंद्र में न सिर्फ सरकार है बल्कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के छह विधायक होते हुए पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश की जमानत जब्त होना यह दर्शाता है कि लोग कांग्रेस के कुशासन से बेहद दुखी और परेशान हैं और जल्द से जल्द कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जिस तरह के मौजूदा हालात हैं उनमें अगले ढाई सालों तक सरकार नहीं चल सकती और इसी के चलते मध्यावधि चुनाव की सम्भावना बन रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकत्र्ताओं व प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभ कामनाएं भी दी। हिसार के इनेलो प्रत्याशी डॉ. अजय चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं व हिसार वासियों का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र को लोगों ने देख लिया है और अगले चुनाव में कांग्रेस की हालत इससे भी ज्यादा खराब होगी। इनेलो के वोट प्रतिशत में ओवरआल दस फीसदी की बढ़ौतरी होना और पिछले चुनाव के मुकाबले एक तरफ इनेलो को 45 फीसदी वोट ज्यादा मिलना और दूसरी तरफ कांग्रेस की जमानत जब्त होना यह दर्शाता है कि लोगों ने इनेलो को आने वाली सरकार के लिए चुन लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सांसद बेटे व पूरी केबिनेट सहित 20 दिन तक हिसार में डेरा डाले रहे, उसके बावजूद भी कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत नहीं बचा पाए, इससे साफ है कि उन्हें प्रदेश की सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं रह गया है।इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने लोगों को जात-पात का बंधन तोड़ इनेलो के झण्डे तले एकत्रित करके हिसार उपचुनाव में जो अहम् भूमिका निभाई उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो के पक्ष में हवा चल रही है। श्री अरोड़ा ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान पार्टी प्रत्याशी अजय चौटाला ने कांग्रेस-भाजपा और हजकां के नापाक गठजोड़ की जो पोल खोली थी उस पर कल चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस की बैठक में पुष्टि कर दी गई है जिसमें कांग्रेस ने माना है कि कांग्रेस के अनेक नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी की बजाय भाजपा-हजकां गठबंधन के पक्ष में वोट डलवाए। इनेलो कार्यकारिणी की बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए। रादौर के विधायक बिशनलाल सैनी ने सरकार द्वारा बाजरे की खरीद के लिए उचित प्रबंध न करने और उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद न किए जाने पर दुख जताते हुए सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने सरकार द्वारा बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किए जाने और धान के लिए 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने सहित बासमती का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने और इसके लिए सरकार से नीति बनाए जाने की भी मांग की। सफीदों के विधायक कली राम पटवारी ने डीएपी व यूरिया खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने और इसे 467 से बढ़ाकर 905 रुपए किए जाने की निंदा करते हुए डीएपी व यूरिया खाद की कीमतों में की गई बढ़ौतरी वापिस लिए जाने की मांग की। दोनों प्रस्तावों को बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। पार्टी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में रतिया से इनेलो विधायक रहे ज्ञानचंद ओढ व मशहूर पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए गए।


समारोह में गुरु और शिष्यों को किया सम्मानित
आदमपुर, 22 अक्टूबर।भारत विकास परिषद् शाखा आदमपुर द्वारा शनिवार को मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कस्बे के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के श्रेष्ठ 30 शिक्षकों व 60 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाविप के प्रांतीय सचिव महिपाल यादव ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों का अहम योगदान है एवं राष्ट्र के भावी निर्माता के रूप में अध्यापक ही विद्यार्थी को तराशने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में हर क्षेत्र में प्रतिभा होनी चाहिए ताकि वह आगे जाकर अच्छे समाज का निर्माण कर सके। सरपंच सुभाष अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक स्कूल को प्रण लेना चाहिए कि वह एक कक्षा में एक निर्धन विद्यार्थी को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाए। सरपंच की बात को स्वीकारते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि वे प्रत्येक कक्षा में एक निर्धन विद्यार्थी को निशुल्क शिक्षा व सामग्री मुहैया करवाएगें। समारोह को परिषद् के अध्यक्ष एचसी गोयल, पपेंद्र ज्याणी, ज्योति बैंदा, धर्मबीर जांगड़ा, राकेश शर्मा, सतीश गोयल व बलराम गोयल ने संबोधित किया। विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रिटायटर्ड डीईओ रणपतराम नूनियां, गुलाब शर्मा, मांगेराम सिंगला, जेपी पाहवा, रजनीश गर्ग, इंद्रवती झूरिया, विनोद चावला, पवन गर्ग, मुनीष ऐलावादी, राजीव शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, शमशेर सिंह, अशोक कथूरिया आदि मौजूद थे।    

रंगोली में नंदिनी ग्रुप रहा अव्वल 
आदमपुर, 22 अक्टूबर।एवर ग्रीन हाई स्कूल में शनिवार को दीपावली पर रंगोली व दीपक सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक अपनी सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभारंभ करते हुए निदेशक सुरेंद्र नागपाल ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में छुपी हुए भावनाए उजागर होती है तथा उलकी कला में भी निखार आता है। रंगाली में नंदिनी सलोनी व मनीषा की टीम ने प्रथम, एकता, शशि व गरीमा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीपक सजाओं के सीनियर वर्ग में पूजा जांगड़ा प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व ज्ूनियर वर्ग में पूजा ने प्रथम तथा समरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रचार्य सज्जन गर्ग ने सम्मानित किया।

खाद के लिए मचाया बवाल
आदमपुर, 22 अक्टूबर।अनाज मंडी स्थित हैफेड के सहकारी बीज केंद्र पर डीएपी को लेकर किसानों ने जमकर बवाल काटा तथा अधिकारियों पर सस्ते रेट की खाद पर अधिक पैसे लेने का आरोप लगाया। वहीं केंद्र पर बैठे कर्मियों ने किसानों के आरोपों को बेबुनियाद  बताया। केंद्र पर डीएपी लेने आए किसान आदमपुर गांव निवासी जगदीश, इंद्र सिंह, रामस्वरूप, सदलपुर निवासी कैलाश, भादर, जवाहरलाल, कालीरावण निवासी भलेराम, मांगेराम, बंसीलाल, प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले तो उन्हें राशन कार्ड को लेकर अधिकारी बरगलाते है राशन कार्ड  दिखाने के बाद उनकी कितनी एकड़ जमीन है पूछी जाती है।  इसके बाद भी उनसे कम कीमत की खाद के ज्यादा पैसे वसूलते है। समिति के पास 600 रुपए वाले बैग भी पड़े लेकिन वे किसानों से 910 रुपए वसूल रहे है। यहीं नही पुराने रेट की खाद का स्टॉक उपलब्ध होने के बावजूद नई खाद दी जा रही है। इसी बात को लेकर कार्यालय में शनिवार को लेकर किसानों व वहां बैठे कर्मियों तू तड़ाक हो गई। जब इस संबंध में समिति के सेल्जमेन ओमप्रकाश से बात की तो ओमप्रकाश ने बताया कि नियमानुसार एक राशन कार्ड पर पांच बैग दिए जा रहे है। जो बैग दिए जा रहे है उन्ही के प्रिंट रेट के हिसाब से पैसे लिए जा रहे है किसानों का आरोप गलत है।

माइनर में मिले शव की हुई पहचान
अवैध संबधों के चलते की गई हत्या 
आदमपुर, 22 अक्टूबर।गांव सारंगपुर-कालीरावण मार्ग पर स्थित खैरमपुर माइनर में बह कर आए युवक शव की पहचान हो गई है। युवक नरवाना के गांव अमरगढ़ निवासी कृष्ण पुत्र महेंद्र है जो 16 अक्टूबर से घर से लापता था। जिसकी नरवाना पुलिस ने गुमशुदगी की रपट भी दर्ज कर रखी। मृतक के पिता महेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके लडक़े कृष्ण का गांव के ही राजकुमार के घर आना-जाना था। महेंद्र ने बताया कि कृष्ण 16 अक्टूबर को घर से गया था तथा वापस नहीं आया जिस पर उन्होंने नरवाना थाने में इसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शनिवार सुबह नरवाना पुलिस से उन्हें सूचना मिली की युवक की लाश आदमपुर के गांव सारंगपुर की एक माइनर में मिली है। जब वे हिसार पहुंचे तो उनके पुत्र के शव की शिनाख्त की।
अवैध संबंधों के कारण की गई थी कृष्ण की हत्या
नरवाना के कृष्ण के माइनर में मिले शव को पुलिस पहले ही हत्या मानकर चल रही थी। जब कृष्ण के परिजनों ने पुलिस को पूरी मामले की जानकारी दी तो यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण के पिता महेंद्र के अनुसार गांव के ही राजकुमार के घर कृष्ण का आना-जाना था। कृष्ण पर राजकुमार के लडक़ों को गलत शक हो गया इसी आधार पर राजुकमार के पुत्रों अनिल व सुनील ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कृष्ण की हत्याकर कर उसके शव को कंबल से लपेट कर प्लास्टिक के कट्टे में रस्सी से बांधकर नहर में फैंक दिया। पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया।
आदमपुर में दीवाली मेला रविवार को
आदमपुर, 22 अक्टूबर।फ्रेंडस युवा क्लब के तत्वावधान में मॉडल टाऊन स्थित ग्रीन पार्क में रविवार को दीवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब प्रधान पीयूष गोयल ने बताया कि  मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीण बेनीवाल, अंजू मित्तल, सुनीता ज्याणी करेगी। समारोह में डांस कंपटीशन, मिस एंड मिसेज दीवाली, बेस्ट डे्रस, म्यूजिकल चेयर रेस, तंबोला सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी दिन चार दिवसीय डांस प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment